शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चन्नप्प ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर ‘‘पेंशनर दिवस’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ विकास भवन सभागार में किया। इस मौके पर जिलाधिकारी 100 वर्ष की हाफिज फातिमा को अंग वस्त्र व कुरान देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कोषागार के पेंशनर कक्ष मंे सुझाव पेटिका लगाने के निर्देश दिये जिसमें आने वाले सुझाव व शिकायतों की मानीटरिंग प्रत्येक माह विकास कार्यों की होने वाली बैठक के एजेण्डा बिन्दु में शामिल कर किया जा सके। जिलाधिकारी ने शस्त्र लाइसेंसे की विरासतों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और अन्त में श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह वरिष्ठ कोषाधिकारी ने पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण हेतु पेंशनर से शालीनता बनाते हुए कार्य सम्पादित करने को आश्वस्त किया। कार्यक्रम संचालक एवं प्रदेश सचिव श्री प्यारे मोहन सक्सेना एवं श्री अजय सिंह वर्मा ने कार्यालयाध्यक्षों को एक सेवारत कार्मिक की एक पंजिका बनाने का सुझाव दिया जिस पर जिलाधिकारी ने प्रत्येक कर्मचारियों हेतु एक रजिस्टर बनाने के निर्देश दिये जिसमें उनके सेवा सम्बन्धी समस्त विवरणों का अद्यतन अंकन हो। श्री जे0डी0 सक्सेना ने जिला अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों हेतु आरक्षित एक अलग कक्ष के दुरूपयोग पर क्षोभ प्रकट किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा 100 डायल के स्थान पर 112 डायल मंे दी गयी सुविधाओं पर अंकित कर तीन श्रेणियों में विभक्त करने के निर्देश दिये तथा यथा सम्भव उनका निराकरण कराने का आश्वासन दिया। श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह वरिष्ठ कोषाधिकारी ने कोषागार के माध्यम से पेंशन व पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरों के बारे में जानकारी दी कि कुल 11297 पेंशनर कोषागार से अपनी पेंशन प्राप्त कर रहे हैं जिसमें कुल 4978 पेंशनरों के पुनरीक्षित प्रकरण प्राप्त हुए हैं जिनमें से 4813 पेंशनरों की पेंशन पुनरीक्षित कर भुगतान कर दिया गया है तथा 165 शेष प्रकरणों का भुगतान इसी माह कर दिया जायेगा। इस हेतु प्रत्येक दिन लगभग 25 पुनरीक्षित प्रकरणों के भुगतान किये जा रहे हैं। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने दावा किया कि पेंशनरों के कार्यों के निस्तारण में कोषागार शाहजहाँपुर प्रदेश में शीर्ष स्थान रखता है। इस कार्यक्रम में पेंशनर समस्या व निदान पर गोष्ठी में परिचर्या में श्री प्यारे मोहन सक्सेना, सर्व श्री श्याम मोहन मिश्रा, अजय सिंह वर्मा एवं वयोबृद्ध पेंशनर श्री जे0डी0 सक्सेना ने अपने-अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम के सफलता पूर्वक सम्पादन में श्री रविशंकर शर्मा, श्री राजेश कुमार गिरी एवं श्री विजय कुमार मिश्रा, सहायक कोषाधिकारी श्री चन्दपाल सिंह, श्री सीमान्त मिश्र, श्री हेमन्त कुमार, कोषागार लेखाकार तथा श्रीमती नीरजा मिश्रा एवं श्री प्रशान्त बाबू, सहायक कोषागार लेखाकार तथा श्री राजकमल मिश्रा, कनिष्ठ सहायक का सहयोग रहा।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र