Translate

Sunday, December 15, 2019

नमामि गंगे सहयोग करता तो गंगा घाटों पर नहीं हो सकती गंदगी

बिठूर तीर्थ पर वर्षों से निस्वार्थ सेवा कर रहे गंगा सुरक्षा दल के सदस्य

कानपुर।। बिठूर तीर्थ पर जलीय जीवो की सुरक्षा मां गंगा की स्वच्छता ही सेवा के तहत प्रत्येक रविवार की तरह आज गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने बिठूर के गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महा अभियान में ब्रह्मा वर्त घाट सीता घाट भैरव घाट कौरव पांडव पांडव घाट रानी लक्ष्मीबाई घाट छप्पर घाट गऊघाट शहित गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा पॉलिथीन मूर्ति आदि को बाहर निकाला गया वहीतीर्थ पर मौजूद तीर्थ यात्रियों व पंडा समाज के लोगों से गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की गई इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा गोलू सिंह लालजी अवस्थी शशांक शुक्ला शिव कुमार पांडे अखिलेश सक्सेना क्षमा पिंकी गोलू अनिल रामविलास निषाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे राजू दीक्षित ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी कानपुर सी एस ए आए और शहर के घाटो का निरिक्षण किया इस आदि तीर्थ  पर आते तो यहाँ के घाटो का भी अवलोकन हो जाता है।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्री राम शोभायात्रा के साथ सन्त सम्मेलन का हुआ शुभारम्भ


उन्नाव । उनवां गाव मे आयोजित सन्त सम्मेलन  का आगाज हुआ श्री राम शोभायात्रा के साथ ,,भव्यता के साथ नारी शक्ति की जबरदस्त उपस्थित के बीच सम्पन्न सम्पन्न हुआ रामशोभा यात्रा एवम कम्बल वितरण का कार्यक्रम ,,,सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर ने भी  राम शोभायात्रा में पूजन कर बहन सन्ध्या बाजपेयी जी,,अवध क्षेत्र संयोजक महिला किसानमोर्चा द्वारा किये जा रहे कम्बल वितरण में  उपस्थिती दर्ज करवाई,,महिलामोर्चा मंत्री ममता सिंह भी रामशोभयात्रा में हुई शामिल,, सभी माँ थानापति मंदिर से भुवनेश्वर महादेव जी के मंदिर तक हजारों भक्तजनों एवम जयश्रीराम के गगनभेदी शंखनाद स्वरों के मध्य नाचते गाते  महादेव जी का आशिर्वाद अर्जित किया,,इसी मध्य सत्संग स्थल से भुवनेश्वर महादेव मंदिर तक कम्बलों का वितरण किया गया,, डॉक्टर सुरेश शर्मा,पिलचंद जी,विधिचन्द जी,रजनीकांत जी,मंगल जी,नीरज तिवारी ,अभिषेक श्रीवास्तव, सुरेश मिश्रा, बद्रीनारायण ,सर्वेश, मेवालाल, शिवाधार आदि सैकड़ों भक्तजन रहे। इस अवसर पर सहयोगी पत्रकार भैया प्राचीन्द्र जी, आंनंद जी,लालता जी,राघवेंद्र जी,,अनुकूल जी, अनुराधा, आदि रहे 

उन्नाव से कुन्दन कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एस पी जी के अधिकारियो की सजगता मे चूक


कानपुर । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी जी शहर के अटल घाट की सीढियां चढता वक्त थोडा चूक गए और उनका पैर फिसल गया फलस्वरूप गिरते गिरते बचे हाला कि सुरक्षा मे साथ चल रहे एसटीडी के अधिकारीयो ने उन्हे तत्परता से सम्भाल लिया बताया गया घाट की सीढियों मे ही कुछ डिस्बैलेस था। 

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पी एम स्पेशल प्लेन से सीएसए मे आयोजित कार्यक्रम मे पहुचे स्वागत हुआ


कानपुर । कानपुर के चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय मे आयोजित गंगा नेशनल काउंसिल की पहली बार अधिकारिक बैठक मे सामिल होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी अपने स्पेशल प्लेन से कानपुर के चकेरी विमान स्थल पर पहुचे यहाँ पहले से मौजूद उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ,बिहार उप मुख्यमंत्री शुसील मोदी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्रम सिंह ने उनका संयुक्त रूप से स्वागत किया मोदी जी यहाँ से हेलीकाप्टर द्वारा सी एस ए पहुचे यहाँ पहुचने पर सबसे पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया बाद बैठक मे उपस्थित अधिकारियो का उन्होने अभिवादन भी स्वीकार किया गंगा को स्वच्छ और निर्मल अविरल प्रवाहित रखने पर चर्चा की बाद यहाँ से वे शीशमऊ के बन्द किए गए नाला निरिक्षण करने पहुचे यहाँ से वे अटल घाट पहुचे उनके लिए विशेष रूप से सजाए गए मोटर बोट पर सवार हो गए घाटो पर नजारा देख रहे शहर वासियो को हाथ हिला कर उन्होने अभिवादन स्वीकार किया लगभग पौन घन्टे उन्होने गंगा की बह रही अविरल बह रही जल की धारा को निहारा उनके मुख पर संतुष्ट के भाव झलके उन्होने साथ चल रहे उ प्र के सी एम से अपेक्षा जताई कि जैसी धारा बह रही है ऐसी ही बहती रहे उनके बोलने का आशय था जो विभाग इस कार्य को देख रहा है कोताही न बरते। यहाँ से चार द्वारा पुन्हः चकेरी एरोड्रम पहुचे और जिस यान से आए थे पुनः दिल्ली वापस चले गए । 

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश ने वितरित किये कम्बल, कपडे

समिति के सदस्यों व आर.पी.एफ टीम ने चुन चुन कर ठण्ड से ठिठुरते व्यक्तियों को, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, बाबा बनखंडी नाथ मंदिर आदि प्रमुख स्थानों पर किया वितरण 

शाहजहाँपुर।। युवा सर्व कल्याण समिति की ओर से ठण्ड से राहत पहुचने के उदेश्य से मीडिया प्रभारी कुलदीप कनौजिया व सदस्य सोनू मौर्या के संयुक्त नेतृत्व में युवाओ ने बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, बाबा बनखंडी नाथ मंदिर, में जाकर ज़रुरतमंद व्यक्तियों को कम्बल, कपडे, भोजन, लकड़ी, आदि का वितरण किया युवा सर्व कल्याण समिति के युवा रात्रि को अपने-अपने घरो से निकले व चुन चुन कर ठण्ड से ठिठुरते व्यक्ति को कम्बल उढ़ाकर, गर्म कपडे आदि भेट किये, मंदिर, बस अड्डा होते हुए सहायता दस्ता रेलवे स्टेशन पंहुचा, जहाँ पर आर पी. एफ़ इंस्पेक्टर मीना, ए.एस.आई अफजाल अहमद कांस्टेबल बलवंत सिंह, गजेन्द्र सिंह ने ज़रूरतमंद व्यक्तियों को चिन्हित कर कार्यक्रम को और ज्यादा सुरक्षित व सार्थक बनाया, जिससे पात्र व्यक्तियों को उचित सहायता मिली, सदस्य उपदेश गुप्ता ने कहा कि ज़रूरतमंद व्यक्तियों को सहायता पहुचना ही सच्ची सेवा है समिति इसके लिए वचनबद्ध है, महामंत्री मनीष वर्मा व सदस्य कपिल अरोरा के आयोजन में हुए कार्यक्रम का संयोजन सदस्य सत्यम रस्तोगी व सदस्य सागर रस्तोगी ने किया, समिति के विशाल कार्यक्रम का संरक्षण कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक वर्मा समेत समिति की ईकाई लक्ष्य फाउन्डेशन के अध्यक्ष श्री रजनीश प्रसाद कश्यप, सचिव शिवम् शर्मा, मीडिया प्रभारी अर्चित गुप्ता समेत दस सदस्यीय सदस्य प्रकुल सिंह ‘मंगल’, आईं टी सह प्रमुख हर्षित रामदास गुप्ता, सदस्य अमित वर्मा, सदस्य राजीव रस्तोगी, सदस्य शैलेन्द्र अवस्थी उर्फ़ पंडित जी, सदस्य संदीप अवस्थी, सदस्य हर्षित वर्मा, सदस्य शुभम रस्तोगी,सदस्य नमन रस्तोगी, सदस्य हेमंत रस्तोगी आदि ने किया, सभी के प्रति आभार सदस्य श्री शिवम् जौहरी, सदस्य श्री अभिषेक गोयनका व सदस्य श्री श्वेत रस्तोगी ने दिया| कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष डॉ. रूपक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्री निखिल कपूर, प्रभारी श्री प्रांजल मिश्रा, नगर अध्यक्ष संजीव वर्मा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा श्रीमती खुशबू रानी राठौर, उपाध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी राय तिलहर नगर अध्यक्ष, अमित खत्री, ज़िलाध्यक्ष विकास वर्मा हेमंत सैनी, शशांक श्रीवास्त,अनुज सक्सेना, राहुल कन्नौजिया, सरफ़राज़ अहमद, शिवकुमार प्रजापति, आशीष सिंह समेत सभी अद्रश्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

इस्लामगंज मे एन आर सी के विरोध मे बाजार बन्द


हरदोई । पिहानी नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी के विरोध में बाजार इस्लामगंज में जमीयत उलेमा ए हिंद और आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन का हजारों की भीड़ के साथ प्रदर्शन, नारेबाजी के साथ बिल वापसी की मांग, एसडीएम को सौंपेगे ज्ञापन। एसडीएम अतुल श्रीवास्तव, सीओ नागेश मिश्रा और कोतवाल सूर्य प्रकाश शुक्ला समेत भारी पुलिस बल मौजूद  

हरदोई से ताहिर की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सांकेतिक कलश यात्रा सम्पन्न हुई


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर स्थित गिरिराज मैरिज लान में विश्व मंगल परिवार द्वारा दीदी श्री माहेश्वरी जी के श्री मुख से प्रारम्भ होने वाली श्रीमद्भागवत कथा का प्रारंभ आज कथा से एक दिन पूर्व कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ । कलश यात्रा प्रभारी रजनी सैनी के भाई के निधन के चलते सांकेतिक कलश यात्रा सम्पन्न हुई । जिसमे भारी संख्या में श्रवणकर्ता मौजूद रहे । श्रीमद्भागवत कथा कल 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक चलेगी ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ  लखीमपुरखीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, December 14, 2019

नगर निगम के अभियन्ता जुटे सफाई मे ट्रक भी हटाए


कानपूर।। हाल ही मे ते अखबार मे जनमानस की सिकायत पर आक्रास टाइम्स मे खबर छपी थी बताते चले कि शहर के वार्ड नं 20 की सडक पर इकट्ठा कूडा और लाइन से खडे ट्रक हालाकि बीते24नवम्बर को छपी खबर के चलते एक सप्ताह पहले ट्रक हटा लिये थे बताते चले आज से दो दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी जी का दौरा होने वाला फलस्वरूप कूडा उठाना  नगरनिगम ने आज चालू कर दिया है मौके पर मिले अवर अभियन्ता आलोक सक्सेना व शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया जल्दी ही पूरी गन्दगी साफ कर दिया जाएगा।

कानपुर से विकास कुमार की रिपोर्ट

चार माह से लापता युवक का शव पड़ोसी के घर में मिलने से कोहराम


बिसौली,बदायूं।।चार माह पहले घर से दूध लेने गए अपह्रत छात्र विवेक का शव गांव के ही एक घर में गड़ा निकला। छात्र विवेक का कंकाल मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव निज़ामुद्दीन शाह की है। चार माह गाव का छात्र विवेक गुप्ता घर से दर शाम दूध लेने के लिए पैदल निकला था। वह रास्ते से लापता हो गया। इस मामले में विवेक के पिता ने 11 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने 6 सितंबर को गुमशुदगी अपहरण में तरमीम कर ली.इस बीच परिजन बदायूं व बरेली उच्च अधिकारियों तक अपने बेटे की बरामदगी की फरियाद लिए चक्कर लगाते रहे.बताया जाता है कि मुख्यमंत्री दरबार तक फरियाद की.पीड़ित पिता की माने तो उक्त गांव निवासी आरोपी पर कई बार पुलिस से संदेह ज़ाहिर करते हुए कार्यवाही करने की फरियाद की थी परन्तु पुलिस ने एक न सूनी.काश पुलिस ने पीड़ित परिवार की ात मानी होती तो शायद विवेक आज जिंदा होता.मगर अब जब पीड़ित परिवार ने थक हार कर कोर्ट में अपने बेटे की बरामदगी की फरियाद की तो पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सर्विलांस की मदद से विवेक हत्याकांड का खुलासा कर दिया। बीते दिन युवक के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस हुई । जिस पर पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली.फिर जो सामने आया तो गांव में कोहराम मच गया । एसपी देहात डॉ। एसपी सिंह के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस बल का भारी अमला गांव निज़ामुद्दीन शाह निवासी विशेष सिंह के घर पहुंचा और परिवार के पांच लोगों को हिरासत में लेते हुए घर के एक कमरे की खुदाई कर दी जहां घरवालों ने कमरे में नया प्लास्टर कराया हुआ था । जब पुलिस ने ढाई घंटे लगभग चार फीट तक कमरे की खुदाई की तो अपह्रत छात्र विवेक का कंकाल निकला। कंकाल निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और विवेक की मां सुदबुध खो बैठी। पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम घर के सभी कमरों में जाकर साक्ष्य जुटाने में और पुलिस मकान के मालिक विशेष सिंह की तलाश में जुट गई है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही हत्याकांड का सच सामने आ सकेगा।फिलहाल गांव में तनाव देखते हुए भारी संख्या में पी ए सी तैनात कर पूरे गांव को छावनी में बदल दिया है।

बदायूं से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ताजनगरी में लगेगा क्रिसमस कार्निवल, लाजपत कुंज पाक में बच्चे करेंगे धमाल


आगरा।। ताजनगरी में क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। 15 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से लाजपत कुंज कॉलोनी पार्क में इस कार्निवल की शुरुआत होगी। कार्यक्रम का शुभारंभ ऐफमैक अध्यक्ष एवं समाज सेवी पूरन डावर करेंगे।शुक्रवार की सुबह हरीपर्वत स्थित किचन आन फायर रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेसवार्ता में पैशन एक्सपीरियंस के अक्षत नागिया एवं स्पलैश इवेंट की पूजा कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में बच्चों के अलावा बड़ों के लिए भी तमाम आकर्षण रहेंगे। इस कार्निवल में तमाम संस्थाओं और ब्रांडेड खानपान के स्टॉल भी रहेंगे। जीडी गोयनका टोडलर स्कूल के बच्चे भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।सेंट पीटर्स कॉलेज के म्यूजिकल बैंड रियाज को कार्यक्रम में लांच किया जाएगा। भाजपा के शहर अध्यक्ष भानु महाजन द्वारा इस बैंड की लॉन्चिंग होगी। कार्यक्रम में लकी ड्रा का आयोजन भी किया जाएगा। कार्निवल के दौरान बुक स्टॉल भी रहेगा। पत्रकारवार्ता के दौरान प्रियंका बहल, श्लोक मित्तल, मान्या शर्मा आदि उपस्थित रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र