Translate

Sunday, December 15, 2019

इस्लामगंज मे एन आर सी के विरोध मे बाजार बन्द


हरदोई । पिहानी नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी के विरोध में बाजार इस्लामगंज में जमीयत उलेमा ए हिंद और आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन का हजारों की भीड़ के साथ प्रदर्शन, नारेबाजी के साथ बिल वापसी की मांग, एसडीएम को सौंपेगे ज्ञापन। एसडीएम अतुल श्रीवास्तव, सीओ नागेश मिश्रा और कोतवाल सूर्य प्रकाश शुक्ला समेत भारी पुलिस बल मौजूद  

हरदोई से ताहिर की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सांकेतिक कलश यात्रा सम्पन्न हुई


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर स्थित गिरिराज मैरिज लान में विश्व मंगल परिवार द्वारा दीदी श्री माहेश्वरी जी के श्री मुख से प्रारम्भ होने वाली श्रीमद्भागवत कथा का प्रारंभ आज कथा से एक दिन पूर्व कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ । कलश यात्रा प्रभारी रजनी सैनी के भाई के निधन के चलते सांकेतिक कलश यात्रा सम्पन्न हुई । जिसमे भारी संख्या में श्रवणकर्ता मौजूद रहे । श्रीमद्भागवत कथा कल 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक चलेगी ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ  लखीमपुरखीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, December 14, 2019

नगर निगम के अभियन्ता जुटे सफाई मे ट्रक भी हटाए


कानपूर।। हाल ही मे ते अखबार मे जनमानस की सिकायत पर आक्रास टाइम्स मे खबर छपी थी बताते चले कि शहर के वार्ड नं 20 की सडक पर इकट्ठा कूडा और लाइन से खडे ट्रक हालाकि बीते24नवम्बर को छपी खबर के चलते एक सप्ताह पहले ट्रक हटा लिये थे बताते चले आज से दो दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी जी का दौरा होने वाला फलस्वरूप कूडा उठाना  नगरनिगम ने आज चालू कर दिया है मौके पर मिले अवर अभियन्ता आलोक सक्सेना व शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया जल्दी ही पूरी गन्दगी साफ कर दिया जाएगा।

कानपुर से विकास कुमार की रिपोर्ट

चार माह से लापता युवक का शव पड़ोसी के घर में मिलने से कोहराम


बिसौली,बदायूं।।चार माह पहले घर से दूध लेने गए अपह्रत छात्र विवेक का शव गांव के ही एक घर में गड़ा निकला। छात्र विवेक का कंकाल मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव निज़ामुद्दीन शाह की है। चार माह गाव का छात्र विवेक गुप्ता घर से दर शाम दूध लेने के लिए पैदल निकला था। वह रास्ते से लापता हो गया। इस मामले में विवेक के पिता ने 11 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने 6 सितंबर को गुमशुदगी अपहरण में तरमीम कर ली.इस बीच परिजन बदायूं व बरेली उच्च अधिकारियों तक अपने बेटे की बरामदगी की फरियाद लिए चक्कर लगाते रहे.बताया जाता है कि मुख्यमंत्री दरबार तक फरियाद की.पीड़ित पिता की माने तो उक्त गांव निवासी आरोपी पर कई बार पुलिस से संदेह ज़ाहिर करते हुए कार्यवाही करने की फरियाद की थी परन्तु पुलिस ने एक न सूनी.काश पुलिस ने पीड़ित परिवार की ात मानी होती तो शायद विवेक आज जिंदा होता.मगर अब जब पीड़ित परिवार ने थक हार कर कोर्ट में अपने बेटे की बरामदगी की फरियाद की तो पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सर्विलांस की मदद से विवेक हत्याकांड का खुलासा कर दिया। बीते दिन युवक के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस हुई । जिस पर पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली.फिर जो सामने आया तो गांव में कोहराम मच गया । एसपी देहात डॉ। एसपी सिंह के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस बल का भारी अमला गांव निज़ामुद्दीन शाह निवासी विशेष सिंह के घर पहुंचा और परिवार के पांच लोगों को हिरासत में लेते हुए घर के एक कमरे की खुदाई कर दी जहां घरवालों ने कमरे में नया प्लास्टर कराया हुआ था । जब पुलिस ने ढाई घंटे लगभग चार फीट तक कमरे की खुदाई की तो अपह्रत छात्र विवेक का कंकाल निकला। कंकाल निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और विवेक की मां सुदबुध खो बैठी। पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम घर के सभी कमरों में जाकर साक्ष्य जुटाने में और पुलिस मकान के मालिक विशेष सिंह की तलाश में जुट गई है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही हत्याकांड का सच सामने आ सकेगा।फिलहाल गांव में तनाव देखते हुए भारी संख्या में पी ए सी तैनात कर पूरे गांव को छावनी में बदल दिया है।

बदायूं से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ताजनगरी में लगेगा क्रिसमस कार्निवल, लाजपत कुंज पाक में बच्चे करेंगे धमाल


आगरा।। ताजनगरी में क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। 15 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से लाजपत कुंज कॉलोनी पार्क में इस कार्निवल की शुरुआत होगी। कार्यक्रम का शुभारंभ ऐफमैक अध्यक्ष एवं समाज सेवी पूरन डावर करेंगे।शुक्रवार की सुबह हरीपर्वत स्थित किचन आन फायर रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेसवार्ता में पैशन एक्सपीरियंस के अक्षत नागिया एवं स्पलैश इवेंट की पूजा कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में बच्चों के अलावा बड़ों के लिए भी तमाम आकर्षण रहेंगे। इस कार्निवल में तमाम संस्थाओं और ब्रांडेड खानपान के स्टॉल भी रहेंगे। जीडी गोयनका टोडलर स्कूल के बच्चे भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।सेंट पीटर्स कॉलेज के म्यूजिकल बैंड रियाज को कार्यक्रम में लांच किया जाएगा। भाजपा के शहर अध्यक्ष भानु महाजन द्वारा इस बैंड की लॉन्चिंग होगी। कार्यक्रम में लकी ड्रा का आयोजन भी किया जाएगा। कार्निवल के दौरान बुक स्टॉल भी रहेगा। पत्रकारवार्ता के दौरान प्रियंका बहल, श्लोक मित्तल, मान्या शर्मा आदि उपस्थित रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा और सूरत के सेवा प्रकल्पों को मिली राज्यपाल की सराहना

समाजसेवी अशोक गोयल ने उनको भेंट की सेवा दीप पुस्तक

आगरा। ताज नगरी को विद्युत शवदाह गृह, पोस्टमार्टम गृह, चैरिटेबल डायलिसिस सेंटर, आकस्मिक दुर्घटना वाहन सेवा,  अज्ञात मृतकों के दाह संस्कार व अस्थि विसर्जन जैसी अद्भुत सेवाओं के बाद सूरत में सेवा फाउंडेशन की स्थापना करने वाले प्रमुख समाजसेवी अशोक गोयल ने उत्तरप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से सपरिवार मुलाकात की। उनको आगरा और सूरत में चलाए जा रहे विभिन्न सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी। उन्होंने अपने सेवा कार्यों पर आधारित पुस्तक सेवा दीप भी भेंट की। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने वंचितों, जरूरतमंदों और असहायों की सेवा को पुण्यदाई कार्य बताते हुए समाजसेवी अशोक गोयल के सेवा कार्यों की सराहना की। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ब्रज लता गोयल, सुपुत्र और आईडीटी के निदेशक अनुपम गोयल और पुत्रवधू श्रीमती अंकिता गोयल को भी राज्यपाल महोदया का गरिमामयी सान्निध्य मिला।  गौरतलब है कि श्रीमती आनंदीबेन पटेल एक कला प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि पधारी थीं। समाजसेवी अशोक गोयल ने उनको आगरा में  सामाजिक कार्यक्रम में आने का आमंत्रण भी दिया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हॉटेल ताज एन्ड कंवेंशन सेंटर में 25 दिसंबर को होने वाले “Taj India Vogue & kids and Mom Fashion Runway” का पोस्टर हुआ लांच


आगरा।।  विश्वप्रशिद्ध ताजनगरी के हॉटेल ताज एन्ड कंवेंशन सेंटर में 25 दिसंबर को होने वाले “Taj India Vogue & kids and Mom Fashion Runway” का पोस्टर विमोचन संजय प्लेस स्थित लाइट्स ऑउट कैफ़े में हुआ। रिदम इंटेरटैंर्स द्वारा किये जा रहे इस आयोजन में संस्था के निर्देशक सतेन्द्र यादव ने बताया की इस शो में बॉलीबुड अभिनेत्री अदिति गौटिकर, स्टार प्लस फेमस पारुल चौहान (विदाई और ये रिश्ता क्या कहलाता है) और कुल्फी कुमार बाजे वाला की माहेरा सिंह अन्य और भी स्टार प्लस के फेमस नन्हें कलाकार प्रनिल, मनहा खान, 25 दिसंबर को होटल ताज में इस ग्रैंड शो का हिस्सा बनेंगे।स्टाइल फिएस्टा के निर्देशक कुमार जय, अक्षय कुमार पांडेय एवं लव कपूर ने बताया इस शो के माध्यम से शहर के किड्स एंड मॉम को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इससे शहर की किड्स एंड मॉम को दिल्ली और मुम्बई में भी अपनी प्रतिभा दिखाने को मौका भी मिल सकता है।इसी शो में विभिन्न शहरों से प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर एवं मॉडल्स हिस्सा ले रहे है।इस शो का फाइनल ऑडिशन 15 दिसंबर को लाइट्स ऑउट कैफ़े संजय पैलेस में 12 बजे से 04 बजे तक होगा। इस अवशर पर समाजसेवी बबिता चौहान, हरदेश चौधरी, रोली सिन्हा, दीक्षा असवानी, डॉ. पायल सेठ, पूनम सचदेवा, कुसुम मिड्डा, नीतू धनवानी, लव अग्रवाल, महेश धाकड़, देवेंद्र धाकरे, शौक़ीन पवार, पवन आगरी, डॉ सचिन मल्होत्रा, डॉ सुनीता मल्होत्रा, नितिन गुप्ता, पूजा सक्सेना आदि मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्लाँक प्रमुख ने बाल पंचायत का मनोबल बढाते हुए संविधान में अधिकारों और कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करने के लिए कहते हुए सभी को जीत के लिए बधाईयाँ दी


आगर।।  विकास खण्ड बिचपुरी में  कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन व ओबराय ग्रुप व क्योर इंडिया द्वारा चयनित 09 बाल मित्र ग्रामों में बाल प्रधान के गत माह चुनाव सम्पन्न. कराये  गये है।  विकास खण्ड बिचपुरी परिसर पर बाल पंचायत चुनाव में विजयी हुए बाल प्रधानों उप प्रधान सचिव और सभी सदस्यों को ब्लाॅक प्रमुख माननीय यशपाल राणा   कार्यवाहक खण्ड विकास अधिकारी पी. एस.आनन्द , एडीओ हर नारायण, सी एच सी से डा. सुनील गौतम , ए बी आर सी श्री राजबहादुर जी व सी डी पी ओ कार्यालय से रीता ने बाल पंचायत प्रधानों और अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई एवं उनके कार्य निर्वाहन के बारे में ज्ञानोपार्जन किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाँक प्रमुख ने बाल पंचायत का मनोबल बढाते हुए संविधान में अधिकारों और कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करने के लिए कहते हुए सभी को जीत के लिए बधाईयाँ और शुभकामनाएं दी। कार्यवाहक खण्ड विकास अधिकारी पी. एस. आनंद ने बाल पंचायत को बधाईयाँ और शुभकामनाएं देते हुए कहा की हमको अपने अधिकारों के साथ साथ अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हमको कुड़ा कचरा को ऐसे ही ना डाले उसको कूड़ेदान मे ही डाले। वही सहायक खण्ड विकास अधिकारी पंचायत ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों को मोबाइल का प्रयोग कम से कम प्रयोग करने के लिए जागरूक किया। वही शिक्षा विभाग से सह समन्वयक राजबहादुर ने सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के कार्यकर्ता पुष्पेन्द्र कुमार ने सभी को बाल पंचायत के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कैलाश सत्यार्थी जी के बच्चों के प्रति विचारों को बताया। कार्यक्रम मंच का संचालन क्योर इंडिया के परियोजना समन्वयक श्री राजीव कुमार  ने किया। कार्यक्रम में जानवी अग्रवाल, कस्तूरी, रेखा, दुर्गेश, दिव्या भारद्वाज हरेन्द्र कुमार, मंजेश, मीनू, त्रिलोकी नाथ आदि मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पेनोरमा 2019 का संसद सत्यदेव ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ किया


कानपुर । दिल्ली पब्लिक स्कूल मे बीते वर्षो की तरह इस बार भी पैनोरमा 2019 का आगाज बडे ही धूमधाम और जोसो क्रोस के साथ हुआ देश भर के कोने कोने से 75 स्कूलों से आए लगभग एक हजार छात्र छात्राओं ने बढ चढ कर खेल कूद एव अन्य अनेक स्पर्धा मे अपनी प्रतिभा का जबर दन्त प्रदर्शन किया। कार्यक्रम मे सास्कृतिक सन्ध्या का शुभारंभ भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने दीप प्रज्वलित कर किया उनका साथ दिया विद्यालय के चेयरमैन मुख्तारूल अमीन एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना निगम मौजूद थी। फैस्टीबल कोआडिनेटर के रूप मे विद्यालय की विद्यार्थी कल्याणी वत्सला,देवांश कपूर,रवीजा मलिक,अर्पणा सिंह आदि ने बताया जलसंरक्षण के लिए जागरूक करते हुए सन्देश दे रहे है।छात्रों ने अपनी नयी परिकल्पनाओं का विग्यान माडल बनाए जिसकी प्रदर्शनी भी प्रांगण मे लगाई गयी थी।               

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सराय हरदो ग्राम के प्रधान की भ्रस्टाचार की खुलीपोल



ऊँचाहार ।। देश के गरीबों को आवास मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई, जो योजना ही नही बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक सपना है कि हर गरीब के पास घर और शौचालय होना चाहिए। लेकिन अधिकारियों व ग्राम प्रधानों के भ्रष्टाचार के चलते अब शायद यह लगता है कि प्रधानमंत्री का सपना सपना ही राह जाएगा और ये आवास विहीन गरीब परिवार अपने हालातों पर ही जियेंगे। क्योंकि अधिकारी समेत प्रधान उनके सपनो को पलीता लगाने में मशगूल है।मामला ऊँचाहार के सराय हरदो ग्राम के महिपत का पुरवा का है हालात यह हैं कि प्रधानमंत्री आवास चाहिए तो पहले 10 हजार देना पड़ेगा। गांव के लोगो ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना था कि हर गरीब को आवास मिले, शौचालय हो लेकिन अब शायद यह सपना उन के लिए सच मे सपना ही रह जाएगा। क्योंकि उन के सपनो और इस योजना को प्रधान व उच्चाधिकारियों की मिलीभगत से पलीता लगाया जा रहा है। जब आवास के नाम पर प्रधान ने ग्रामीणों से 10-20हजार तक रुपये लिए गए है और यही नही यहां सरकारी योजनाओं का लाभ भी नही दिया जा रहा है कुछ लोगो को न ही राशन मिलता है और न ही किसी गरीब वृद्ध को वृद्धावस्था पेंशन दिया जाता है और न ही विधवा पेंशन का लाभ मिल पाया महिपत का पुरवा निवासी केशपाल मौर्य ने प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे नाम की कालोनी आयी है लेकिन अभी तक मुझे कालोनी नही मिली इस गाँव मे न ही नाली है और ना ही विकास कार्य कराया गया। वही प्रधान के भतीजे छेदीलाल से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस गाँव की समस्या न हम सुलझा पाएंगे और न ही आप।
अब देखना यह है कि ऐसे प्रधान पर सक्षम अधिकारी क्या। कार्यवाही करते है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र