नाजिर सदर को दियें साफ-सफाई व्यवस्था एवं पुताई कराये जाने के निर्देश
फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न पटलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया उनके द्वारा राजस्व अभिलेखागार, न्याय सहायक, नजारत, चकबंदी कक्ष, संयुक्त कार्यालय कक्ष, राजस्व सहायक, भू लेख कार्यालय, पंचस्थानीय निर्वाचन कार्यालय आदि का निरीक्षण किया गया। संयुक्त कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजिका का अवलोकन करने पर उन्होने पाया कि एलबीसी अरविन्द कुमार शुक्ला, राजस्व सहायक संजय कुमार, नाजिर सदर रमेश चंद्र, लोकवाणी सहायक सतेंद्र कुमार, आशुलिपिक एडीएम अकील अहमद अनुपस्थित मिलें। उन्होने उक्त कर्मचारियों द्वारा उपस्थित पंजिका पर किस कारण हस्ताक्षर नही कियें गये है तथा उनकी आज के दिन की बायोमैट्रिक मशीन पर उपस्थित सम्बन्धी सूची, स्पष्टीकरण सहित उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दियें। एक अन्य कर्मचारी एसीआरए भानु प्रताप सिंह के आकस्मिक अवकाश के प्रार्थना पत्र को अवकाश सम्बन्धी पंजिका पर अंकन नही किये जाने पर टंकक सामान्य सहायक ब्रजेश कुमार द्वारा दर्ज न करने पर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दियें, पंच स्थानीय निर्वाचन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अनिल मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय एवं लिपिक अनिल अग्रवाल के बिना अवकाश स्वीकृत करायें अनुपस्थित रहने पर उनके आज के दिन का वेतन आहरित न किये जाने के निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान बंदोबस्त अधिकारी के कक्ष में बैठने की व्यवस्था व अलमारियों के रख-रखाव सही न पाये जाने पर गहरी नाराजगी प्रकट की गयी, उन्होने कहा कि इसी हाॅल में अधिकारी के बैठने हेतु उपलब्ध कक्ष को खुलवाया जायें तथा अधिकारी के बैठने एवं अलमारियों एवं पटल सहायकों के बैठने हेतु रखी मेज कुर्सियों को सुव्यवस्थित रखा जायें।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र