Translate

Thursday, December 5, 2019

सतीश चन्द्र गुप्ता नेशनल एचीवर एवार्ड से किये गये सम्मानित


कानपुर।। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब, डिप्टी स्पीकर हाल ,विट्ठल भाई पटेल हाउस ,रफी मार्ग, नई दिल्ली में एसोसिएशन के महामंत्री,प्रबंधक प्रगमा पब्लिक स्कूल, यशोदा नगर के सतीश चंद्र गुप्ता को ,"नेशनल अचीवर्स अवॉर्ड फॉर एजुकेशन एक्सीलेंट बिद मेडल," से सम्मानित किया जा रहा है, सोशल सेक्टर व शिक्षा क्षेत्र में किए गए योगदान से सम्मानित होकर वापस शताब्दी एक्सप्रेस से 6 दिसंबर को प्रातः11:15 बजे, कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर, स्वागत किया जाना है। कार्यक्रम के बारे में कमल कांत तिवारी, अध्यक्ष, रोटरी क्लब,कानपुर त्रिमुर्ति ने बताया।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डा0 प्रियंका हत्या काण्ड को लेकर छात्राओं ने निकाली रैली


कानपुर।। बंसी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जन जागरूकता रैली निकाली। हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध व निर्मम हत्या के विरोध में बिठूर के बंशी कॉलेज आफ एजुकेशन महाविद्यालय की ओर से देश और समाज में बढ़ रहे बेटियों के प्रति अपराध को रोकने के लिए और अपराधियों को शीघ्र कठोर से कठोर दंड देने के प्रावधान के पक्ष में जागरूकता रैली निकाली गई या जागरूकता रैली महाविद्यालय प्रांगण से शुरू होकर बिठूर कस्बे के मोहम्मदपुर बिठूर मुख्य बाजार होते हुए नाना राव पेशवा स्मारक पहुंची जहां रानी लक्ष्मी बाई स्टेचू के पास कैंडल जलाकर समाप्त हुई वही महाविद्यालय सभी विभाग छात्र-छात्राओं ने इस अपराध पर भारी आक्रोश जताते हुए कैंडल जलाकर वेटरनरी डॉक्टर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी । बताते चलें बीते दिनों हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध व निर्मम हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है जिसको लेकर जगह-जगह प्रदर्शन कैंडल मार्च व धरने दिए जा रहे हैं इसी क्रम में गुरुवार को बिठूर के बंसी कॉलेज एजुकेशन महाविद्यालय के बीएड डीएलएड बीपीएड बीबीए बीसीए के 206 छात्रों ने जन जागरूकता रैली निकाली और बिठूर की जनता को बेटियों के साथ हो रहे अपराध के प्रति जागरूक किया रैली को विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य संजय सिंह ने महाविद्यालय प्रांगण से रवाना किया रैली में प्रमुख रूप से शिक्षक रामकुमार प्रदीप तिवारी देव दत्त तिवारी दुर्गेश शुक्ला ज्योति कुशवाहा मधुलिका कटिहार रानी देवी रश्मि सिंह दिव्या सिंह नीतू सिंह आकांक्षा बाजपेई ज्योति पांडे अनु शुक्ला मोनिका राठौर के साथ-साथ महाविद्यालय परिवार के समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री का स्वच्छता अभियान देश के लिए होगा पर इस इन्द्रानगर के लिए नही : ज्ञान प्रकाश


कानपुर । दिसम्बर २०१९ के प्रथम सप्ताह में कानपुर में महामहिम राष्ट्रपति जी ने इंदिरानगर का हालचाल लिया और कहा अब पहले से सब अच्छा हो रहा है। बहते सीवर व टूटी-फूटी सड़क के नागरिक के दर्द को किसी ने नहीं समझा। १४ दिसम्बर को गंगा संरक्षण कार्यक्रम में हमारे ह्रदय स्वामी और  देश के प्रधानमंत्री माननीय श्रीमान नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जी के आगमन के लिए प्रशासन ने जोर दार प्रकार से तैयारी प्रारम्भ कर दी है। गंगा किनारे ५०० शौचालय निर्माण के साथ सरकारी अमला कानपुर को चमकाने में लग गया है। मोदी जी ने भी कानपुर को ढेरों सौगात देने की घोषणा कर दी है। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम पर करोड़ों की राशि दी जाएगी। सवा करोड़ की लागत से सड़क सफाई की मशीन भी सौगात में शामिल हैं। प्रशासन की तो लाटरी खुल गई है, पर राष्ट्रपति निवास के निकट इंदिरानगर निवासियों की पीड़ा के लिए मोदी जी का स्वच्छता अभियान एक स्वप्न बन कर रह गया है। वार्ड १७ नारामऊ  के अन्तर्गत आने वाले इंदिरानगर के लिए नगर निगम के पास न कोई सफाई कर्मी है न ही सफाई के कोई संसाधन। महीनों यहां की रोड़ों की सफाई नहीं होती है न ही कूड़ा उठाया जाता है। नगर निगम के एक उच्चाधिकारी का स्पष्ट कहना है कि कूड़ा उठाने के लिए उनके  वार्ड  में हाथ वाली ठिलिया नहीं है। वार्ड में १२० आवश्यक सफाई कर्मियों के लिए शासन से कई बार कहा गया है पर मात्र ३५ सफाई कर्मियों की भर्ती हैं।  वार्ड के लिए २० ठिलिया की मांग की गती है मात्र चार गाडियां हैं। सफाई संसाधनों का नितांत अभाव है। मोदी जी ने अपने स्वच्छता अभियान में इंदिरानगर वासियों के हाथ में झाड़ू तो पकड़ा दिया है पर सभी सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिया है। नवम्बर २०१४ के मोदी जी के स्वच्छता भागीदारी में कानपुर जिला प्रशासन से पुरस्कृत इंदिरानगर निवासी ज्ञान प्रकाश अग्रवाल का कहना है कि मोदी जी का स्वचछता अभियान भारत के लिए हो सकता है पर हम इंदिरानगर वासियों के लिए बहते सीवर, टूटी सडके व गन्दगी के अलावा कुछ नहीं है।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, December 4, 2019

पत्रकार समाज कल्याण समिति ने संपादक के भाई व पत्रकार की भाभी के निधन पर शोक व्यक्त किया

शाहजहाँपुर।। पत्रकार समाज कल्याण समिति शाखा शाहजहांपुर के जिला प्रभारी ज्ञान प्रकाश सक्सेना के आवास पर एक शोक सभा का आयोजन हुआ जिसमें शहीदों की नगरी शाहजहांपुर से प्रकाशित अमर असर टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के संपादक व पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला महासचिव गुलमोहम्मद के बड़े भाई मोहम्मद यामीन की रुद्रपुर में ट्रक के नीचे आने के उपरांत हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई और एच एन एन न्यूज़ चैनल के संवाददाता रोहित पांडे की भाभी का आकस्मिक स्वर्गवास हो जाने के कारण जनपद के समस्त पत्रकार और पत्रकार समाज कल्याण समिति के सभी सदस्यों ने शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। वही शोक सभा में गौरव शुक्ला ,नीरज शर्मा ,आशीष कुमार वैश्य, अर्जुन श्रीवास्तव, संजीव मोहन सक्सेना,आदर्श सक्सेना, अरविंद कुमार कनौजिया, राहुल शुक्ला, तारेश, आलोक शुक्ला,ज्ञान प्रकाश,उमाकांत सक्सेना सहित तमाम पत्रकार गण मौजूद रहे।

Sunday, November 24, 2019

राइस मिल से निकलने वाले धुएँ से आसपास के लोगों को हो रही परेशानी, प्रदूषण अधिकारी को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग


बंडा,शाहजहांपुर।। गुरुद्वारा मझरिया घाट निवासी सुखविंदर सिंह, हरपाल सिंह, अंग्रेज सिंह,अमरीक सिंह भजन सिंह ,हरजीत सिंह, हरपाल सिंह ,परमजीत कौर, समेत डेढ़ दर्जन लोगों ने प्रदूषण अधिकारी को पत्र भेजकर बताया कि उनके यहां पर गुरुद्वारा व मंदिर भी है । जहां पर हर समय भक्तगण पूजा अर्चना के लिए आते जाते रहते हैं । कुछ दिन पूर्व ही वहीं पर एक व्यापारी ने राइस मिल लगाया था जो लापरवाही से मिल का संचालन कर रहा है । मिल से भारी मात्रा में धुआं व उसकी राख निकल कर गुरुद्वारा, मंदिर व आसपास के लोगों के घरों में गिर रहा है। जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और कई तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही है । जब लोगों ने मिल मालिक से धूल और धुएँ को लेकर विरोध किया तो मिल मालिक गाली गलौज करते हुये मारपीट पर उतारू हो गया । पीड़ित लोगों ने प्रदूषण अधिकारी को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र 

स्कूल में निकला अजगर छात्र छात्राएँ डर कर दुबके


कानपुर । पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाराप्रतापपुर में निकला अजगर ।स्कूली बच्चे भयभीतअध्यापकअजीत दुबे  ने बरती सतर्कता ।अधिकारियों को दी घटना की जानकारी ।अभी तक मौके पर नही पहुचा वन विभाग का कोई कर्मचारी ।      

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो अलग अलग विभागों के सरकारी कर्मचारी आपस में भिड़े


बण्डा,शाहजहाँपुर।। कस्बा बण्डा में दो अलग-अलग विभागों में तैनात सरकारी कर्मचारी आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गए । जिससे दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी । एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते हुए चश्मा तोड़ने, मोबाइल छीनने व मारपीट करने का आरोप लगाया है । तो वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि वह अस्पताल परिसर में अपना ब्लड टेस्ट कराने गया था । ब्लड टेस्ट कराने के लिए जब लैब टेक्नीशियन से कहा गया तो लैब टेक्नीशियन जिसने हद से ज्यादा शराब पी रखी थी ब्लाक के कर्मचारी से भिड़ गए ।  थानाध्यक्ष बण्डा का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है।आगे की कार्यवाही जाँच करने के बाद ही की जाएगी ।फिलहाल प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में सुलह समझौता करा दिया गया है ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र 

बड़े धूमधाम से मनाया गया साईं बाबा का जन्मदिन


बिलारी ।। बिलारी क्षेत्र के सबसे बड़े आबादी के ग्राम रुस्तम नगर सहसपुर के दुर्गा मंदिर सहसपुर में बड़ी धूमधाम से साईं बाबा का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में मौजूद रहे साईं बाबा की आरती के साथ महिलाओं ने भजन कीर्तन कर माहौल को भक्ति में में बना दिया। सबसे पहले मंदिर के पुजारी डॉक्टर भूपेंद्र कुमार श्रोत्रीय ने विधि विधान से साईं बाबा का स्नान कराया। मंदिर परिसर की सजावट भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर भूपेंद्र कुमार श्रोत्रीय, संगीता श्रोत्रीय, महक श्रोत्रीय, राकेश कुमार गुप्ता, सीताराम पाल, अनिल कश्यप अशोक कश्यप, कपिल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह द्वारा कलैक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न पटलों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

नाजिर सदर को दियें साफ-सफाई व्यवस्था एवं पुताई कराये जाने के निर्देश

फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न पटलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया उनके द्वारा राजस्व अभिलेखागार, न्याय सहायक, नजारत, चकबंदी कक्ष, संयुक्त कार्यालय कक्ष, राजस्व सहायक, भू लेख कार्यालय, पंचस्थानीय निर्वाचन कार्यालय आदि का निरीक्षण किया गया। संयुक्त कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजिका का अवलोकन करने पर उन्होने पाया कि एलबीसी अरविन्द कुमार शुक्ला, राजस्व सहायक संजय कुमार, नाजिर सदर रमेश चंद्र, लोकवाणी सहायक सतेंद्र कुमार, आशुलिपिक एडीएम अकील अहमद अनुपस्थित मिलें। उन्होने उक्त कर्मचारियों द्वारा उपस्थित पंजिका पर किस कारण हस्ताक्षर नही कियें गये है तथा उनकी आज के दिन की बायोमैट्रिक मशीन पर उपस्थित सम्बन्धी सूची, स्पष्टीकरण सहित उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दियें। एक अन्य कर्मचारी एसीआरए भानु प्रताप सिंह के आकस्मिक अवकाश के प्रार्थना पत्र को अवकाश सम्बन्धी पंजिका पर अंकन नही किये जाने पर टंकक सामान्य सहायक ब्रजेश कुमार द्वारा दर्ज न करने पर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दियें, पंच स्थानीय निर्वाचन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अनिल मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय एवं लिपिक अनिल अग्रवाल के बिना अवकाश स्वीकृत करायें अनुपस्थित रहने पर उनके आज के दिन का वेतन आहरित न किये जाने के निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान बंदोबस्त अधिकारी के कक्ष में बैठने की व्यवस्था व अलमारियों के रख-रखाव सही न पाये जाने पर गहरी नाराजगी प्रकट की गयी, उन्होने कहा कि इसी हाॅल में अधिकारी के बैठने हेतु उपलब्ध कक्ष को खुलवाया जायें तथा अधिकारी के बैठने एवं अलमारियों एवं पटल सहायकों के बैठने हेतु रखी मेज कुर्सियों को सुव्यवस्थित रखा जायें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वरिष्ठ पत्रकार गीतेश अग्निहोत्री फिर किये गये सम्मानित


कानपुर । मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाईजेशन के 11 वे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के आयोजन में शिवली निवासी जिले के वरिष्ठ पत्रकार गीतेश अग्निहोत्री को सामाजिक कार्यों के लिए अपना अहम योगदान देने के लिए उनको संस्था ने 24 नम्वबर दिन रविवार को सम्मानित करने का फैसला लिया है। सम्मान कानपुर में आयोजित एक समारोह दिया जाएगा । इस ख़बर को सुनते ही कस्बे के सम्मानित लोगो मे खुशी की लहर दौड़ उठी । एसडीएम राम शिरोमणि,बृजबिहारी  द्विवेदी,सोनू तिवारी,आशुतोष त्रिवेदी,अन्नू बाजपेयी, प्रदीप बाजपेयी ने बधाई देकर खुशी जताई है।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र