नही थम रहा अवैद्य बालू खनन
सेंचुरी प्रतिबंधित ऐरिया से हो रहा है खनन
पीछा कर दबोचा चालक
पिनाहट,आगरा।। प्रशासन चाहे लाख कोशिश कर ले लेकिन अवैद्य बालू खनन का खेल रुकना तो दूर थमाता हुआ भी नजर नही आ रहा है।जिसका एक सुबूत पुलिस को खुद ही मिल गया। चंबल नदी सेंचुरी ऐरिया है।यहां घड़ियाल पालन के लिये नदी को संरक्षित किया गया है।यहां से किसी तरह का खनन करना कानूनन अपराध है।जा सके लिये सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है।लेकिन इतने सबके बाद भी अवैद्य बालू खनन थमने का नाम नही ले रहा है। शासन प्रशासन चाहे लाख दावे करे कि खनन बंद है।लेकिन खनन बंद होना तो दूर कम तक नही हुआ जिसका एक सुबूत शुक्रवार को पुलिस के हाथ लग गया।थाना मनसुखपुरा पुलिस ने शुक्रवार को एक अवैद्य खनन कर लाते बालू को खाली करता हुआ ट्रैक्टर ट्रोली समेत चालक को दबोच लिया। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे थाना मनसुखपुरा पुलिस को सूचना मिली की राजस्थान की ओर से अवैद्य रूप से खनन कर लायी गयी एक ट्रैक्टर ट्रोली थाना क्षेत्र के गांव अनिरुध्द पुरा मी खलाई जा रही है।सूचना पर पहुँच कर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रोली को पकड लिया व चालक लोकेन्द्र निवासी बसई राजाखेडा को भी पकड लिया और थाने ले आये वही थानाध्यक्ष मनसुखपुरा मनोज कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रोली को सीज कर दिया गया है।
विष्णु परिहार बाह तहसील संवाददाता,आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र