Translate

Wednesday, October 16, 2019

पुरूषोत्तम श्री राम की बड़ी धूमधाम से बारात निकाली गई


एत्मादपुर,आगरा।। कस्वा ऑवल खेड़ा में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की बरात बड़े हर्ष उल्लास व बैंड बाजों के साथ निकाली गई जिसका उद्दघाटन    आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल जी विधायक राम प्रताप जी ने फीता काटकर राम बरात का उद्दघाटन किया तथा पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह ब्लाक प्रमुख जगवीर सिंह तोमर एवं अन्य लोग भी मौजूद रहे सभी राम भक्त ने नाच गानों के साथ श्री राम बरात का आनंद लिया जिसमें सबसे पहले हनुमान जी की झांकी व काली की झांकी व सबसे बाद में चल रही राम जी की झांकी लोगों का मुख्य आकर्षण रही सभी महापुरुष  ने बड़े श्रद्धा भाव से राम बरात को निकालने में खुशी जाहिर की और पुलिस विभाग ने भी मौके पर रहकर  शान्ती व्यवस्था को बनाए रखा तथा पूरा आॅवल खेड़ा रोशनी से जगमगा रहा था सभी लोग कह रहे थे राम बरात का यह आयोजन हमारे यहां हर साल अधिकारियों के सहयोग से किया जाता है।

एत्मादपुर,आगरा से अनिल सत्संगी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

काग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर को जनता ने जीत का भरोसा दिया


कानपुर से भारत भूषण सिह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । करिश्मा ठाकुर बतौर काग्रेस प्रत्याशी के पीछे मजा देख विरोधियो की सांसे थम्ब सी गयी है। करिश्मा का बेबाक अन्दाज़ और लोगो की समस्याओं को सुनने की मुद्दा के चलते वे जिस दर पर जाती है लोग पल पावडे बिछाएगा मानो उनका इन्तजार करते रहते है मिलाओ से उन्हे लाद दिया जाता है। आर्डीनेस फैक्ट्री के निजीकरण के विरूद्ध मोर्चा खोले जाने पर बल दिया उन्होने कहा देश की सुरक्छा के मामले मे कोई समझौता नही किया जा सकता वो अपने चुनाव क्षेत्र अम्बेडकर नगर पनकी पडा फजलगंज हसनपुर  अगर मै विधान सभा पहुंची तो क्षेत्र विकास के अलावा आर्डीनेस के मद्दे को ब्यक्ति गत तरीके से हेण्डिल करूंगी इस मौके पर विधायक भूधर नारायण मिश्रा ,सोहिल अन्सार, छबीलाल ,मनीष शर्मा वीरेन्द्र कपालिया, देवेन्द्र सिंह, पप्पू सिंह, धर्मेन्द्र दीक्षित आदि मौजूद थे

बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद ने सौपा ज्ञापन


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 10 अक्टूबर को हुई बंधु प्रकाश पाल व उनकी गर्भवती धर्मपत्नी 8 वर्षीय बेटे की जघन्य तरीके से हत्या किये जाने से आक्रोशित बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद मोहम्मदी इकाई ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से तहसीलदार मोहम्मदी को सौंपा । ज्ञापन में कहा गया इस घटना से संपूर्ण राष्ट्र का हिंदू समाज आहत हुआ है । बंगाल में चल रही हिंदू विरोधी गतिविधियों व हिंदू समाज के लिए बंगाल आतंक का पर्याय बन चुका है । बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों की अत्याधिक संख्या के कारण उनके वोटों की लालची ममता सरकार भी ना केवल उनके संवैधानिक दुष्कृत्यों की अनदेखी कर रही है , बल्कि उनको हिंदू समाज पर और अत्याधिक अत्याचार करने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है । पिछले अनेक वर्षों से पश्चिम बंगाल के हिंदू समाज को षड्यंत्र पूर्वक आतंकित व प्रताड़ित किया जा रहा है । आतंकियों को राज्य सरकार का पूर्ण रूप से समर्थन प्राप्त है । साथ ही बजरंग दल आज 16 अक्टूबर को प्रदर्शन कर राष्ट्रपति से यह मांग करता है , कि पश्चिम बंगाल सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए । बंधु प्रकाश पाल व परिवार हत्याकांड की सीबीआई जांच करवा कर मृतयुदण्ड दिया जाए । पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू किया जाए तथा बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों को वापस बांग्लादेश भेजा जाए । नागरिकता बिल में संशोधन कर बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर आए हिंदुओं को भारत में नागरिकता दी जाए व उनका संरक्षण कर सुरक्षा प्रदान की जाए । पश्चिम बंगाल में रहने वाले राष्ट्र विरोधी व सामाजिक तत्वों की पहचान कर उन सभी पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए । ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से जिला सह संयोजक रवि जिद्दी हिन्दू , नगर अध्यक्ष(विहिप) सज्जन कुमार बजरंगी , नगर संयोजक(बजरंग दल) अरुण राठौर के साथ कई बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के लोग मौजूद रहे ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्री रामलीला के सांस्कृतिक मंच पर बीती रात स्कूली बच्चों द्वारा समसामयिकी व्यवस्थाओं नीतियों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया


लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी खीरी मेला श्री रामलीला के सांस्कृतिक मंच पर बीती रात स्कूली बच्चों द्वारा समसामयिकी व्यवस्थाओं नीतियों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे नागरिकों ने स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने की। नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा द्वारा इस बार स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की नीतियों के तहत स्कूली बच्चों द्वारा पर्यावरण जल संरक्षण कन्या भ्रूण हत्या जैसे ज्वलंत विषयों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा कन्हैया प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी पूर्व पालिका अध्यक्ष दुर्गा मल्होत्रा द्वारा फीता काटकर किया गया कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने जल संरक्षण पर एकांकी प्रस्तुत कर लोगों को जल संरक्षण के विषय में सोचने पर मजबूर कर दिया वही शिशु मंदिर की ही दो बालिकाओं ने कन्या भ्रूण हत्या पर मार्मिक गीत प्रस्तुत कर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया यूडी चिल्ड्रंस अकैडमी के बच्चों द्वारा अंग्रेजों का ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से भारत में प्रवेश से लेकर आजादी पाने के लिए जिन अमर शहीदों ने बलिदान दिया है इस कालखंड का एकांकी प्रस्तुत कर भारत के इतिहास की लोगों को याद दिलाई इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण कन्या भ्रूण हत्या बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित तमाम नाटक और एकांकी प्रस्तुत कर बच्चों ने लोगों को अपनी अभिनय प्रतिभा का लोहा मनवाया बच्चों की प्रतिभा देखकर उपस्थित हजारों दर्शकों ने जमकर बच्चों की हौसला अफजाई की इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष सभासद मीना देवी सभासद संजीव गुप्ता सभासद अनुपम गुप्ता सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य यूडी चिल्ड्रेंस एकेडमी की प्रधानाचार्य प्रबंधक यूडीसीए के मैनेजिंग डायरेक्टर सनी गुप्ता रितेश शुक्ला उदित सैनी शिवम राठौर सहित नगर के तमाम गणमान्य पुरुष महिलाएं बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत परिवहन विभाग द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ


लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी नगर में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत परिवहन विभाग द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम शाहजहांपुर मार्ग लकी स्टार ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के सामने आयोजित हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार विकास धर दुबे विशिष्ट अतिथि इंस्पेक्टर संजय त्यागी पूर्व बार अध्यक्ष समाजसेवी शिवम राठौर योगेश दिलीप परिवहन विभाग अधिकारीगण सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा में होने वाले विवाह समारोह में होगा निर्धन कन्याओं का विवाह


बंडा,शाहजहांपुर।। विश्व सेवा चेरिटेबल फाउण्डेशन व केसरिया हिन्दू युवा वाहिनी परिवार द्वारा 101निर्धन गरीब कन्याओं का विवाह 8नवम्बर को आगरा में कराया जाएगा। केसरिया हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अरविंद भारती ने बताया कि किसी भी जाति,धर्म के गरीब निर्धन ऐसे लोग जो अपनी कन्याओं का विवाह इस समारोह में कराना चाहते हैं।वह 25अक्टूबर तक वह उनके निवास फुल्लर माधोटांडा पर सम्पर्क कर लड़का लड़की उनके माता-पिता के आधार कार्ड व पांच पांच फोटो जमा कर दें।लड़के की आयु 21वर्ष व लड़की की आयु 18वर्ष से कम न हो।

बण्डा, शाहजहाँपुर से अनन्त राम की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संपूर्ण समाधान दिवस में 166 शिकायतों में से 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण



फिरोजाबाद।। शासन के निर्देशानुसार जनसमस्याओं की सुनवाई के लिए प्रत्येक माह के प्रथम और तृतीय मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में तृतीय मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस उत्तर प्रदेश सरकार के आयुक्त आवास व निदेशक नगर भूमि सीमारोपण एवं नोडल अधिकारी अजय चौहान की अध्यक्षता में तहसील सदर में आयोजित किया गया। विभिन्न समस्याओं को लेकर प्राप्त 166 में से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्रमाणित तथ्यों, फोटो और शिकायतकर्ता की संतुष्टि की पुष्टि के लिए आवेदक के हस्ताक्षर सहित एक सप्ताह में किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को जारी किए हैं।आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता प्रवीन कुमार शर्मा निवासी मौहल्ला अटटावाला ने अपनी शिकायत में कहा है कि पूर्व में की गई शिकायतों पर कार्यवाही न किये जाने के कारण पुनः 3 अक्टूबर की रात्रि में निगम द्वारा कराये गये पेच वर्क के दौरान वार्ड नम्बर 51 के पार्षद पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल द्वारा प्रार्थी की दीवार का एक हिस्सा तुड़वा दिया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को जांच कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश जारी किये हैं। जबकि निगम द्वारा पार्षद पति को कोई भी अधिकार नहीं दिये गए हैं। इस दौरान शिकायतकर्ता अशोक कुमार निवासी ग्राम रैपुरा ने कहा कि वह प्रशासन को कई बार अवगत करा चुका है कि ग्राम रैपुरा की राशन दुकान पर घपला करके गरीब जनता के माल की काला बाजारी हो रही है। किसी भी स्तर पर शिकायत का अभी तक संज्ञान नहीं लिया गया है। अधिकारियों की मिलीभगत के कारण कोटा निलंबित करने के बाद पुनः बहाल कर दिया जाता है। इस शिकायत को जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुये एसडीएम सदर को स्वयं जांच कर एक सप्ताह में आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किये हैं। इसी प्रकार शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत शंकरपुर ममता ने अपनी शिकायत में कहा कि ग्राम पंचायत के अलादीपुरा निवासी निरंजन सिंह, राम स्वरूप, सोनपाल, आदि लोगांे ने वन विभाग की सरकारी जमीन सैकडों बीघा पर फसल उगा रहें है और उस पर खडे पेड-पौधों को काटकर बाजार में बिक्री कर रहें हैै। जिससे वन विभाग को लाखों रूपये की प्रतिवर्ष क्षति होती चली आ रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने एडीएम वित्त राजस्व को पूरे प्रकरण की जांच कर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराकर दोषियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दियें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर नोडल अधिकारी अजय चौहान एवं जिलाधिकारी फिरोजाबाद चन्द्र विजय सिंह सहित शिकोहाबाद विधायक डा0 मुकेश वर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल, नगर आयुक्त विजय कुमार, एसडीएम सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल, बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नौबस्ता तालाब पर बन गए मकान ,दंबगो का कारनामा


विकास कुमार कठेरिया क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । दबंगों ने नौबस्ता स्थित तालाब को बेचा कानपुर के नौबस्ता पुरानी बस्ती स्थित पुराना तालाब का पूर्व मे रकबा लगभग 4 बीघे का था जिसे दबंगों ने  बेच दिया जिसमें आज पक्के मकान खड़े सवाल यह उठता है एक तरफ सरकार बेनामों सम्पति पर कब्ज़ा कार्यवाही करेगी दूसरी तरफ नगर महानायिका और विकास प्राधिकरण कामना तेल डाले बैठे है।

अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा

बंगाल सरकार को किया जाए बर्खास्त

शाहजहांपुर ।बंगाल में हिंदुओं की योजनाबद्ध तरीके से हत्याएं हो रही हैं जिससे हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त है अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को संबोधित अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा गया बंगाल सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए वह हिंदुओं की रक्षा करने में सक्षम नहीं है बंगाल में अमन चैन स्थापित करना है तो ममता बनर्जी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए । ज्ञापन देने के दौरान तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकार को प्रिंटिंग पेपर से जीएसटी हटाने चाहिए: श्याम सिंह पवार


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक केंद्रीय कार्यालय मेकराबर्ट में आज आयोजित की गई।बैठक में लघु एवं समाचार पत्रों के सामने आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चंदोला ने कहा कि लघु एवं मझोले समाचार पत्रों की हर समस्या का समाधान करवाने के लिये एसोसिएशन सदैव प्रयासरत रहता है। उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्याम सिंह पंवार ने बैठक में जी एस टी का मुद्दा उठाते हुए कहा न्यूज प्रिंट कागज से जी एस टी हटनी चाहिये इस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि लघु एवं मझोले समाचार पत्रों की समस्या को देखते हुए न्यूज प्रिंट कागज से जी एस टी हटाई जाए। बैठक का संचालन सेक्रेटरी लांग सिंघ टेरन ने किया।बैठक में पिछली कार्यवाहियों पर चर्चा की गई और उनकी पुष्टि भी की गई। बैठक में कोषाध्यक्ष भगवती चंदोला, उड़ीसा से रबीरथ, भजाराम, आंध्र प्रदेश से के वेंकट रेड्डी, कमल कुमार, के परशुराम, एस कोंडलाराव, एम अरुणा, महाराष्ट्र से प्रवीण पाटिल, गोरख तावड़े, अजिल्क मात्रे, राजस्थान से अशोक चतुर्वेदी, डॉ अनंत शर्मा, गुजरात से शंकर कतीरा, जे मनियार, मयूर बोरिया, धन राजानी, असम से लांग सिंघ टेरन, उप्र से अतुल दीक्षित, उमा मिश्रा, गगन श्रीवास्तव, के के साहू, सुनील साहू, गुलनाज रशीद, राजीव मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।