शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन, लखनऊ का जनपद खीरी में भ्रमण कार्यक्रम रहा। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक खीरी, अपर पुलिस अधीक्षक खीरी, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष के साथ त्योहारों के दृतिगत सुरक्षा व्यवस्था, महिला अपऱाधों के पंजीकरण, पुलिस वेलफेयर के संबंध में पुलिसकर्मियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण तथा पुलिसकर्मियो को तनाव मुक्त करने हेतु योगा/मेडिटेशन कैम्प के आयोजन पर गोष्ठी की गयी।तत्पश्चात रिक्रूट आरक्षियों के साथ सम्मेलन कर संवाद स्थापित किया गया।