Translate

Monday, August 19, 2019

पालिका परिषद में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर के 8 नागरिकों को विशिष्ट नागरिक के सम्मान से अलंकृत किया गया


मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।। गरपालिका परिषद के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर 8 लोगो को विशिष्ट नागरिक सम्मान प्रदान किया गया। श्रीमती पुष्पा वर्मा एडवोकेट को विधि व्यवसाय व समाज सेवा जवाहर लाल शर्मा को खेलकूद ओंकारनाथ रस्तोगी को शिक्षा के क्षेत्र में डॉक्टर सुरेंद्र कुमार शुक्ला को आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में बीपी सिंह एडवोकेट को विधि व्यवसाय व पत्रकारिता के क्षेत्र में नजमा खातून को बालिका शिक्षा के क्षेत्र में सिराज अली सिराज को साहित्य क्षेत्र में तथा श्रीकांत निश्चल को साहित्य के क्षेत्र में शाल ओढ़ाकर स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर विशिष्ट नागरिक सम्मान से अलंकृत किया गया इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ने लोगों से अपील की कि नगर को अतिक्रमण मुक्त करने में पालिका का सहयोग करें उन्होंने कहा कि अब नगर में पानी की बर्बादी नहीं होने दी जाएगी जिन घरों के सामने पानी की टोटी  लगी हैं।वहाँ से यदि पानी बहता पाया गया तो उन्हें बंद करा दिया जाएगा।उन्होंने नगर की जनता से स्वच्छता तथा विभिन्न सामाजिक कार्यों में सहयोग की अपील की कार्यक्रम को अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ला अमित भसीन गोविंद गुप्ता सियाराम दास हरिशंकर गुप्ता सूरज मिश्रा ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन रवि प्रकाश शुक्ला एडवोकेट ने किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लोगो क़ो फिल्म शो के माध्यम से जल संरक्षण हेतु जागरूक किया


आगरा।। जल शक्ति अभियान आगरा में जल संरक्षण के प्रयासों क़ो गति दे रहा है अभियान जल निधियों के संरक्षण से लेकर जल बचाव व वर्षा जल पुनः भरण क़ो प्रोत्साहित कर रहा है इसी क्रम में संस्था क्योर इंडिया व आगरा नगर निगम के सयुक्त प्रयास से जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत जल जागरूकता व जल निधियों क़ो साफ करने का कार्य किया जा रहा है।क्योर टीम के द्बारा यह कार्यकम नगला मोहन लाल नारायच आगरा में समाज के लोगो क़ो फिल्म शो के माध्यम से जल संरक्षण हेतु जागरूक किया गया तथा लोगो द्वारा जल बचाव व संरक्षण हेतु शपथ ली गईं कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गो के लोगो क़ो भागीदारी रही  युवाओ ने दिखया वॉटर हार्वेस्टिंग क़ो लेकर कहा की हम लोग वॉटर हार्वेस्टिंग भी करेगे और कई घरो कार्यक्रम में क्योर इंडिया से  राजीव कुमार  मुकुट सिंह व शेलेन्दर जी उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसायटी की यमुना आरती का एक वर्ष पूरा होने पर मनाया कृष्ण जन्मोत्सव


आगरा। राधा संग कान्हा के स्वरूपों ने यमुना मैया की आरती की,श्री प्राचीन कैलाश मंदिर में यमुना घाट पर श्री बांंके बिहारी वेलफेयर सोसायटी ने यमुना मैया की आरती के साथ ही कृष्ण जन्मोत्सव का आगाज किया। जन्माष्टमी तक हर रोज कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्री बांंके बिहारी वेलफेयर सोसायटी द्वारा पिछले साल जन्माष्टमी पर यमुना मैया की आरती का सिलसिला शुरू किया था,एक साल से हर रोज सोमवार को श्री प्राचीन कैलाश मंदिर के यमुना घाट पर यमुना मैया की आरती की जा रही है। एक साल पूरा होने पर श्री कैलाश मंदिर की दूसरी तरफ वाले यमुना घाट मथुरा क्षेत्र में घाट की सफाई की,चौक पूजन किया। राधा संग कृष्ण के स्वरूपों ने यमुना मैया की आरती की। श्री कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरि, प्रकाश गिरि ने आरती कराई। सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी तक हर रोज कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्री कृष्ण रुप सज्जा सहित अलग अलग क्षेत्रों में कार्यक्रम होंगे। इस दौरान युवराज गोस्वामी पावनी सारस्वत जेडी चाहर  सुषुमलता सारस्वत नकुल सारस्वत अमन सारस्वत अभिषेक गर्ग सागर गिरी उमाकांत सारस्वत मदन गुप्ता मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सहायक संभागीय परिवहन विभाग (ARTO) में जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षक


फिरोजाबाद।। दरअसल ARTO आरटीओ कार्यालय में छः दिन से BSNL नेट कनेक्टिविटी ना आने की वजह से वहां की जनता चक्कर पर चक्कर लगा रही थी  जिसकी शिकायत जिलाधिकारी महोदय के पास पहुंची और वही अचानक जिलाधिकारी ARTO दफ्तर पहुंचे तो वहां बैठे अधिकारी और बाबू दंग रह गए पहले तो जिलाधिकारी महोदय ने जनता से उनकी समस्याओं को जाना फिर ARTO कार्यालय निरीक्षण किया। बताते चले कि विभाग में तितर बितर पड़ी फ़ाइलें को देख कर भी सही सही रखरखाव का आदेश दिया वहीं साफ सफाई के भी निर्देश दिए और जल्द से जल्द नेट कनेक्टिविटी चालू कराने के आदेश दिए आरटीओ कार्यालय की खामियों को देखते हुए भी जिलाधिकारी महोदय ने  बाबू और अधिकारी की जमकर फटकार लगाई और निर्देश दिए कि अगर कमियों को दूर नहीं किया गया तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा


आगरा।। जनपद में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा  को समूचे देश के सभी जिला मुख्यालयों पर माननीय प्रधानमंत्री जी, मानव संसाधन विकास मंत्री, मुख्यमंत्री जी, शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिए जाने का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया था। जिलाध्यक्ष मुकेश डागुर के नेतृत्व में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंंघ, आगरा के जिला व ब्लॉक पदाधिकारियों के साथ पूरे जनपद-आगरा से आये शिक्षक साथियों ने बडी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचकर माननीय प्रधानमंत्री, मानवसंसाधन विकास मंत्री, माननीय मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री को  संबोधित करते हुए आगरा जिलाधिकारी श्री एन जी रवि कुमार जी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन की प्रमुख मांगे रही कि नवीन पेंशन योजना शिक्षकों के लिए अहितकारी है अतः नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना पुनः प्रतिस्थापित की जाये, शिक्षा में तदर्थवाद समाप्त किया जाये। शिक्षकों का चयन व नियुक्त स्थाई आधार पर हो, प्रारंभिक शिक्षा का स्वरुप यथावत रखा जाये।। अव्यवहारिक प्रयोग बंद किये जायें व संपूर्ण देश में सेवानिवृत्त की आयु, सेवा शर्तें, वेतनमान एवं भत्ते आदि केन्द्र के समान रखे जायें।।और शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से पूर्णतः मुक्त रखा जाये, प्राथमिक विद्यालयों में कक्षावार शिक्षक दिये जायें, केन्द्र सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षा के लिए दिया गया बजट प्राथमिक शिक्षा पर ही व्यय किया जाये एवं प्राथमिक शिक्षा के शिक्षकों के लिए पदोन्नति के अवसर नगन्य हैं, यही नहीं सेवाकाल में अतरिक्त योग्यता/विशिष्ट योग्यता हासिल करने वाले शिक्षकों के लिए career Advancement Scheme का अभाव है अतः प्रारंभिक शिक्षा क्षेत्र में पदोन्नति एवं समुचित प्रोत्साहन योजना/प्रणाली विकसित की जाये  और MDM का संचालन से शिक्षकों को मुक्त रखा जाये तथा बेसिक शिक्षकों को विधान परिषद में प्रतिनिधित्व दिया जाए । वही ज्ञापन में इन मांगों के अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदु  भी शामिल किए गए।प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रुप से मुकेश डागुर जिलाध्यक्ष, अभय यादव जिला महामंत्री, हरेश चौहान, मनोज परिहार, कीर्ति पाल, सतेंद्र चाहर, दिलावर चौधरी, मुकेश चौधरी, डॉ रानी परिहार, अजीत नौहवार, मुकेश वर्मा, भवदीय त्यागी, विवेकानंद शर्मा, भारती होल्कर, हरेंद्र इन्दौलिया, रंजना सोलंकी, दिग्विजय पचौरी, नूपुर दीक्षित, गुड्डू कुमार, सत्यवीर चाहर, रामवीर सिंह, किशन गुप्ता, भूपेंद्र, यतेंद्र पाल आदि  शिक्षक साथी मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गांव के बाहर पेड़ पर लटके मिले युवक युवती के शव,पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जिला अस्पताल

थाना मटसेना क्षेत्र के गाँव आकलपुर दामोदरपुर की घटना

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में थाना मटसेना क्षेत्र के गांव अकलपुर में बेरिया के बाग में एक युवक और युवती का शव आज पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिलने से सनसनी मच गई। जब ग्रामीण शौच को निकले तब देखा तो मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पुलिस भी पहुँच गई। दोनो के शवों को फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। युवक का नाम थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र आलमपुर कनेटा निवासी अनिल पुत्र राजवीर और युवती का नाम इसी गांव की ललिता पुत्री राजवीर है। दोनो के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग होने की चर्चाएं लोगों के बीच चल रही हैं। युवती के भाई जयपाल का कहना था 16 तारीख को घर से निकल गई थी कोई बाइक पर लेने आया था आज सुबह पेड़ पर लटके मिले। फिलहाल दोनो शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकारों की हत्या और जानलेवा हमले बर्दाश्त नहीं


ब्यूरो समाचार लखनऊ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक सोमवार को गोमतीनगर स्थित प्रांतीय कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें पत्रकार उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गई और सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष सियाराम पांडेय 'शांत' ने कहा कि पत्रकार विषम परिस्थितियों में अपने दायित्व का निर्वहन करते हैं। जनहित में समस्याओं को उठाते हैं। आर्थिक कदाचार और सामाजिक विसंगतियों पर प्रहार करते हैं। ऐसे में अराजक तत्वों की उनसे नाराजगी स्वाभाविक है। जिस तरह से पत्रकारों पर आए दिन हमले हो रहे हैं, उनकी हत्या की जा रही है, वह बेहद शर्मनाक है। इस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। सहारनपुर में पत्रकार की गोली मारकर हत्या और पीलीभीत में पत्रकार सुधीर दीक्षित पर ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की गई। इन दोनों ही घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए, कम है। प्रांतीय महामंत्री रमेश शंकर पांडेय ने कहा कि पत्रकारों का संरक्षण सरकार और प्रशासन का नैतिक कर्तव्य है। पत्रकार समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं। देश और प्रदेश को आगे बढ़ाने में पत्रकारों के योगदान को कमतर नहीं आंका जा सकता। पत्रकार ही अगर असुरक्षित हो गए तो लोकतंत्र का क्या होगा ? पत्रकारों को डराने और उनका मनोबल गिराने की कोशिशों को पत्रकार समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद पांडेय ने कहा कि सरकार, पुलिस और प्रशासन के दावों के बाद भी पत्रकारों पर जानलेवा हमले चिंताजनक हैं। इस प्रवृत्ति पर रोक लगनी चाहिए। सहारनपुर में पत्रकार की हत्या और पीलीभीत में पत्रकार की हत्या का प्रयास करने वालों को अभी तक गिरफ्तार न किया जाना व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। पत्रकार जनता की आवाज हैं। इस आवाज का दबाया जाना किसी भी रूप में जनहित में नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार नहीं किया गया तो उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी। बैठक में प्रभाशंकर अस्थाना, अशोक सिंह, सलीम खान, एस.के गोपाल,जादूगर सुरेश, अवनीश सागर  रविकांत दीक्षित, निर्मलकांत शुक्ला,रोहिताष मिश्र,आसिफउल्ला खान, जमाल मिर्जा, अतहर सलीम खान आदि उपस्थित रहे।

डीएम-एसपी ने आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याए सुनी, सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण करने के दिये निर्देश

15 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक पशुओं के टीकाकरण व खुरपका, मुंहपका रोगों से मुक्ति दिलाने का चलेगा अभियान


रायबरेली।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने विकास खण्ड छतोह की 6 ग्राम पंचायत कांटा, हाजीपुर, बनी, सराय, कुढ़ा एवं तारापुर में चौपाल लगाकर जन समस्याओं का मौके पर निस्तारण व विकास कार्यो को त्वरित गति प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी ने आयोजित चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से किसानों की कल्याणकारी योजनाओं कार्यक्रमों आदि की जानकारी दिलवाई ताकि किसान व आमजन लाभान्वित होकर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ग्राम पंचायत कांटा में कन्या इण्टर कालेज बनाने की मांग पर सम्बन्धित अधिकारी कों निर्देश दिये कि जो भी कार्यवाही हो उसे तत्काल कराकर शासन को भेजकर कालेज बनवाने की कार्यवाही करें।  इसी प्रकार ग्राम पंचायत हाजीपुर में आयुवेदिक अस्पताल एवं आगनबाड़ी केन्द्र बाने के लिए भूमि चयन होने पर अस्पताल एवं आगनबाड़ी केन्द्र बनाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को स्वीकृति प्रदान कराने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्रामीण चौपाल में कहा कि उनके यहां यदि कोई ट्रान्सफार्मर खराब हो तो इसकी जानकारी विद्युत विभाग को दें। इसके अलावा वरास्त के मामलें में यदि किसी परिवार के नाम छुट गये हो तो उसेसम्बन्धित अधिकारी को अपनी समस्या से अवगत कराकर ठीक करा लें। उन्होंने एएनएम 
और आशा को निर्देश दिये कि ग्राम में भ्रमण करके सरकार की योजनाओं का लाभ दें ताकि ग्रामीण उन योजनओं के बारे में जान सके। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ग्रामीणों को प्रदेश व केन्द्र सरकार की लाभ परक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया उनसे कहा कि ग्रामीण इनकों जाने और लाभ लेकर ग्राम व अपना विकास करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विशेष आयोजन के माध्यम से आय, निवास, जाति लाभार्थियों के प्रमाण-पत्र, वृद्धावस्था पेशन, विकलांग पेंशन के ऑनलाइन फार्म आदि की जानकारी दें तथा सरकार की लाभ परक योजना, आयुषमान भारत गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, कौशल विकास योजना, पेंशन योजना आदि योजनाओं का लाभ लें सके। उन्होंने कहा गांव में वृक्षारोपण, टीकाकरण, निःशुल्क बोरिंग आदि का लाभ देने के निर्देश दिये। नहर के किनारे जहां सिंचाई का साधन पर्याप्त मात्रा में हो तो वहां बोरिंग न कराकर अन्य जगह पर बोरिंग कराये। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि वे बिजली के सम्बन्ध में ग्रामीणों की समस्याओं को सुने और कैम्प का आयोजन कर समस्याओं का निराकरण भी करें। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गजेन्द्र सिंह को निर्देश दिये कि सरकार द्वारा गौ संरक्षण व आवारा पशुओं पर कैसे नियंत्रण कैसे किया जाये इसी जानकारी विस्तार पूर्वक ग्रामीणों को बताया कि आवारा पशुआें पालने के लिए 30 प्रतिदिन व 900 रूपये प्रतिमाह एक पशु पर दिया जायेगा। इसके अलावा 15 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक पशुओं का टीकाकरण व खुरपका, मुंहपका रोगों के लिए अभियान को भी चलाया जायेगा। अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण को निर्देश दिये कि जो सम्पर्क मार्ग गढ्ढा युक्त हो उन्हें ठीक कराये। उन्हे शीघ्र ही गढ्ढा मुक्त करें तथा सम्पर्क मार्ग को देख लें। इस मौके विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, नियमित शौचालय आदि की भी जानकारी भी ली ग्रामीणों से उसके भौतिक लाभों का स्थलीय सत्यापन भी किया। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने आयोजित ग्राम पंचायतों की चौपालों में सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसी प्रकार अन्य ग्राम में चौपाल लगाई और विकास कार्यो की जानकारी ली और ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, डीसी मनरेगा पवन कुमार, विद्युत, लोक निर्माण, सिचांई, कृषि, आदि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षित करने के लिए सरकार की महत्वपूर्ण योजना


रायबरेली।। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कन्या सुमंगला योजना कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करने, समान लैगिंक अनुपात स्थापित करने, बाल विवाह की कुप्रथा रोकने,  बालिका के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देने एवं स्वावलम्बी बनाने में सहायता प्रदान करने हेतु विगत 1 अप्रैल से लागू कर दी गयी है। इस योजना के कार्यान्वयन के सम्बन्ध में समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियां को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। योजना के अनिवार्य पात्रता के लिए लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का पूर्ण निवासी हो, लाभार्थी की पारिवारिक आय अधिकतम रू0- 3 लाख हो, परिवार की अधिकतम 02 बालिकाओं को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा, लाभार्थी के परिवार में अधिकतम 02 बच्चें हो,यदि किसी महिला को पहले प्रसव से बालिका है व द्वितीय प्रसव से 2 जुड़वा बालिकायें ही होती है, केवल ऐसी अवस्था में ही तीनों बालिकाओं को लाभ मिल सकेगा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी ने अनाथ बालिका को गोद लिया है तो उसकी जैविक संतान तथा गोद ली गयी संतान को सम्मिलित करते हुए अधिकतम 02 बालिकाओं को लाभ मिल सकेगा। अभिलेख में बैंक पासबुक, आधार कार्ड की छायाप्रति परिवार की वार्षिक आय के सम्बन्ध में स्व0-सत्यापन, बालिका की फोटो, आवेदक व बालिका का नवीनतम संयुक्त फोटो अभिलेख आवेदन हेतु आवश्य हो। लाभार्थी को धनराशि का श्रेणीवार वितरण प्रथम श्रेणी- बालिका के जन्म होने के उपरांत रू0 2000 एक मुश्त, द्वितीय श्रेणी- बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरांत रू0 1000 एक मुश्त, तृतीय श्रेणी- कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरांत रू0 2000 एक मुश्त, चतुर्थ श्रेणी- कक्षा नौ में बालिका के प्रवेश के  उपरांत रू0 3000 एक मुश्त एवं षष्टम श्रेणी- स्नातक अथवा 02 वर्षीय अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के उपरांत रू0 5000 एक मुश्त। प्रथम श्रेणी के अंतर्गत  नवजात बालिका जिसका जन्म 01.04.2019 या उसके पश्चात हुआ है। योजना क्रियान्वयन के स्तर में द्वितीय श्रेणी के अंर्तगत वह बालिका जिनका 01 वर्ष के अंदर सम्पूर्ण टीकाकरण हो चुका हो तथा उसका जन्म 01.01.18 से पूर्व न हुआ हो, तृतीय श्रेणी के अंर्तगत वह बालिकायें जिन्होनें चालू शैक्षणिक सत्र में प्रथम कक्षा में प्रवेश लिया हो, चतुर्थ श्रेणी के अंर्तगत वह बालिकायें जिन्होनें चालू शैक्षणिक सत्र में छः कक्षा में प्रवेश लिया हो, पंचम श्रेणी के अंर्तगत वह बालिकायें जिन्होनें चालू शैक्षणिक सत्र में नौ कक्षा में प्रवेश लिया हो, षष्टम श्रेणी के अंर्तगत वह बालिकायें जिन्होनें चालू शैक्षणिक सत्र में स्नातक अथवा 02 वर्षीय अवधि के डिप्लोमा केर्स में प्रवेश लिया हो। ऑन लाइन आवेदन हेतु आवेदन पत्र विभागीय पोर्टल से तथा ऑफ लाइन आवेदन पत्र जिला प्रोबेशन कार्यालय विकास भवन, रायबरेली अथवा विकास खण्ड, उप जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर भरकर जमा किया जा सकता है। लाभार्थी को देय धनराशि पी0 एफ0 एम0 एस0 के माध्यम से उसके बैंक खाते में हस्तांतरित की जायेगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पिछले एक महीने में हो चुकी है कई चोरिया कोतवाली में तैनात दो दरोगा भी सवालो के घेरे में

रायबरेली के अलिमियाँ कालोनी में अब लगने लगा है अराजकतत्वों का जमावड़ा

यहीं जमती है दोनों दरोगाओं की महफ़िल फिर भी लगातार हो रही है चोरियाँ

रायबरेली ।। अली मियां कॉलोनी में लगता है अराजकतत्व का जमवाड़ा  और उनके साथ सम्मिलित होते हैं कोतवाली पुलिस के दो होनहार दरोगा या वही दरोगा जिन्हें कुछ महा पूर्व एक युवक की सरे शाम पिटाई करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया लेकिन खाऊ कमाऊ नीति के चलते इनका 48 घंटे के अंदर बहाली का भी आदेश हो गया सवाल उठता है कि अगर निलंभन हुआ तो बहाली 48 घंटे के अंदर उसी थाने में नियमानुसार गलत है यह हम नहीं कह रह है पुलिस विभाग की नियमावली साफ दर्शाती है कि अगर किसी पुलिसकर्मी का निलंबन उस थाने से किया जाता है उसकी बहाली उसी थाने में नहीं की जाती पुलिस अधीक्षक महोदय जरा इस ओर ध्यान आपका को भी केंद्रित करना चाहिए क्योंकि आपकी ही कलम से निकले आदेश के बाद दरोगाओं को बहाली मिली  है फिलहाल बात कुछ माह पूर्व की है तो चलिए अध्याय दूसरा भी  लिया जाए उसके बाद हरकत में आए दोनों दरोगा ने लगातार कई मुजरिमों को पकड़ा और उन्हें जेल भी भेज दिया लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है  इस पर नजर किसी की नहीं पड़ी क्योंकि यह दोनों दरोगा अपने आप को फेसबुक और व्हाट्सएप पर दबंग घोषित कर चुके हैं या हो सकता है कि यह सलमान खान के फैन या उनकी पिक्चर देखने के बाद यह उनके तरहा काम करना चाहते हो तो बताना जरूर चाहेंगे कि उन पिक्चरों में सलमान खान ने पैसा लेकर काम किया है और उसी नीति पर उतारू है दोनों दरोगा पैसे की धन उगाही कर रहे अब इनका ठिकाना बन चुका है अली मियां  कालोनी चंपा देवी मंदिर के सामने क्योंकि यहां के एक  प्रतिष्ठित व्यक्ति  जो की प्रॉपटी डीलिंग और ज़मीन का काम भी करते है और उनको ज़रूरत भी थी इन्ही जैसे कर्मियों की और इसका फायदा भी उठाया और इन भ्रष्ट दरोगाओं की पूर्ण रूप से मदद भी कर रहे हैं जिसकी तस्वीरें इन्हीं दरोगाओं ने फेसबुक पर अपलोड भी की है अब सवाल यह उठता है कि पुलिस अधीक्षक महोदय को क्यों नहीं नही दिखाई देता कोतवाली पुलिस किस तरह से लोगों का उत्पीड़न कर रही और इसे देख नहीं पा रहे हैं जिले के आला अधिकारी जिसका पूरा फायदा उठा रहे यह दरोगा पुलिस की वर्दी पहनकर सार्वजनिक जगह पर बैठकर लोगों के साथ बिरयानी और क्या-क्या लुफ्त ले रहे हैं या तो सोचने वाला विषय है फिलहाल जिले की कमान संभाल रहे पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह  को इस ओर ध्यान देना होगा की पनिशमेंट के बाद भी अगर यह पुलिस की किरकिरी करा रहे तो जवाब तो साहब आप ही को देना होगा फिलहाल कोतवाली नगर में जिस तरह से सुबह से दलालों का जमावड़ा लगता है या किसी को बताने की जरूरत नहीं  है लेकिन अगर यहां पर गरीब व्यक्ति पहुंच जाता है तो उसको बताया जाता है कि अंदर बिना पूछे कैसे आ गए हो यह कोतवाली है तुम्हारा घर नहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालते ही पुलिस मित्र  के लिए पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया था की किसी भी फरयादी या किसी भी परेशान व्यक्ति अगर अपनी फरियाद लेकर आपके पास आता है तो उसको सुने और उस पर कार्यवाही करें लेकिन कोतवाली पुलिस इस पर गंभीर नहीं 27 अगस्त को सूबे के मुख्यमंत्री रायबरेली दौरे पर होंगे शायद फरियादी भी उनसे मिलना जरूर चाहेंगे अगर इस दौरान कोई भी  फरयादी माननीय मुख्यमंत्री के चरणों में गिर गया तो समझ लीजिए कार्यवाही संभव  है पुलिस अधीक्षक को ध्यान केंद्रित करना ज़रूर होगा इन बेलगाम हुए दरोगाओं पर और लापरवाह अधिकारियों पर क्या कार्रवाई होती है यह तो माननीय मुख्यमंत्री के आगमन से पहले ही सुनिश्चित कर पाते हैं या नहीं या एक बड़ा सवाल है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र