Translate

Saturday, August 17, 2019

राना बेनी माधव चौक, सड़क, फिरोजगांधी आडिटोरियम व हेली पैड का निरीक्षण करते हुए डीएम व एसपी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के 27 अगस्त के आगमन को लेकर डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण व तैयारियों का लिया जायजा कार्यक्रम की भव्यता में किभी प्रकार की कमी न होने पाये, साफ-सफाई स्वच्छता, पानी आदि की व्यवस्था रखे दुरूस्त - डीएम


रायबरेली।। उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के 27 अगस्त को रायबरेली आगमन पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया व मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया तथा कलेक्ट्रेट कक्ष में अधिकारियों की बैठक करके निर्देश दिये कि 27 अगस्त को मा0 मुख्यमंत्री जी का आगमन को देखते हुए विभागीय कार्यो दुरूस्त रखने के साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखे। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि जनपद में विद्युत के ढीले तारों को कसवा दें तथा जर्जर तारों व खम्बों को बदलने के साथ ही खराब ट्रान्सफार्मर को दुरूस्त करवां दें। नेहरू नगर कार्सिंग चौराहा पर स्थित अमर सेनानी राना बेनी माधव बख्श सिंह की मूर्ति के इर्द-गिर्द बिजली के खम्बों, तारों, सड़क, दीवालों आदि कार्यो को सम्बन्धित अधिकारी तत्काल दुरूस्त 
करवा दें। ज्ञात्वय है कि मा0 मुख्यमंत्री जी अमर सेनानी राना बेनी माधव बख्श सिंह की मूर्ति पर माल्यापर्ण आदि कार्यक्रम किया जाना है। इसके अलावा मा0 मुख्यमंत्री जी फिरोजगांधी कालेज के आडिटोरियम में होने वाले कार्यक्रम को सम्बोधित भीकरेंगे। बैठक में विकास कार्यो के अलावा अन्य बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने मा0 मुख्यमंत्री जी के आगमन कार्यक्रम स्थल फिरोजगांधी आडिटोरियम व हेली पैड स्थल कई सड़कों, अमर सेनानी राना बेनी माधव बख्श सिंह मूर्ति स्थल का संघन निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी लोक सभा सामान्य निर्वाचन के बाद पहला कार्यक्रम है जो जनपद रायबरेली में भव्य तरीके से किया जा रहा है। कार्यक्रम की भव्यता में किसी भी प्रकार की कमी न होने पाये। इसकी समुचित तैयारियां पूर्ण कर ली जाये क्योकि अब समय कम है। समुचित कार्यक्रम स्थल सहित पूरे जनपद व उसके इर्द-गिर्द जनपदों में साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी चाक चौबन्द दिखें। पार्किग स्थल जहां बनाया जाये वहां पर भी साफ - सफाई के साथ ही पानी शौचालय आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद प्रदेश व देश को विकास की ऊँचाई पर पहुचाना है। कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कमी न होने पाये। पानी व चाक-चोबन्द की व्यवस्था रहे। कार्यक्रम स्थल में कार्यक्रम के बाद भी साफ-सफाई पूरी तरह से सुनिश्चित की जाये। एसपी ने कहा कि पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय व चुस्त रहे। आने वाले जनों से पूरी तरह संवेदनशीलता बनाये रखें तथा व्यवहार सहज व सरल सहयोगात्मक रहे। उन्होंने कहा कि आने वाले जन भी ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी की गरिमा को किसी भी प्रकार से कम न करें। ट्राफिक व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाये। सुरक्षा व्यवस्था व शान्ति व्यवस्था पुरी तरह से दुरूस्त रहे। अवांछित तत्वों व समाज विरोधी असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, एसडीएम सदर शशाक त्रिपाठी, एडीएम डा0 राजेश कुमार प्रजापति, राम अभिलाष, सिटी मस्ट्रिट जयचन्द्र पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी0के0 सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार, एफजीआईटी कालेज के प्रचार्या डा0 अनिल कुमार व सहायक प्रोफेसर डा0 संजय सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, आदि सहित जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शमीम के आंखों का सफल ऑपरेशन नसीराबाद RBSK टीम B : डॉ अनुज कुमार कुशवाहा


नसीराबाद,रायबरेली।। रायबरेली राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम द्वारा विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण चिन्हित कर   रिफर कर जिलाअस्पताल में दिखाकर बच्चों का सफल इलाज कराती है जो उसी प्रकार शमीम पुत्र जमील ,प्राथमिक विद्यालय पूरे अंबार ब्लॉक क्षतोह, 10 वर्ष, कक्षा 3 का छात्र है। जो उसे दोनों आंखों में जन्म से मोतियाबिंद था जब आरबीएसके की टीम द्वारा विद्यालय में भ्रमण कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही थी तभी नेत्र परीक्षण अधिकारी अशीष कुमार राव ने शमीम की आंख में मोतियाबिंद को बताया और फिर टीम द्वारा बच्चे को बुलाकर 17 अगस्त को जिलाअस्पताल रायबरेली में डॉ अनुज कुमार कुशवाहा नेत्र सर्जन, स्टाफ नर्स सुमन , राम प्रसाद द्वारा सफल ऑपरेशन कराया गया ।जिसमें RBSKटीम प्रभारी डॉ अजय राजपूत ,डॉ ज्योत्सना त्रिपाठी, नेत्र परीक्षण अधिकारी आशीष कुमार राव, एनम समर जहां की मेहनत रंग लाई। डीआईसी मैनेजर नीतेश जायसवाल ने बताया की 6 हफ्ते से लेकर 6 साल तक के बच्‍चों की आंगनवाड़ी में जांच 6 हफ्ते से लेकर 6 साल की उम्र तक के बच्‍चों की जांच (RBSK Team ) द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र में की जाती है।और 6 से 18 साल की उम्र तक के बच्‍चों की जांच की जाती है । इसके तहत हर ब्‍लॉक में  कम से कम 2 टीम RBSK बच्‍चों की जांच करती है। जिसमें आंगनवाड़ी केंद्रों की संख्‍या, इलाकों तक पहुंचने की परेशानियों और स्‍कूलों में पंजीकृत बच्‍चों के आधार पर टीमों की संख्‍या भिन्‍न हो जाती है। आंगनवाड़ी में बच्‍चों की जांच साल में दो बार होता है और स्‍कूल जाने वाले बच्‍चों की एक बार। ब्‍लॉक टीम सीएचसी चिकित्‍सा अधिकारी के संपूर्ण माग्रदर्शन और निरीक्षण के तहत काम करता है। जिन संभावित बच्‍चों और विद्यार्थियों में किसी रोग/कमी/अक्षमता/दोष के बारे में पता चला है और जिनके लिए प्रमाणित करने वाले परीक्षण या अतिरिक्‍त परीक्षण की आवश्‍यकता होता है तो उन्‍हें शुरूआती जांच केंद्रो (डीईआईसी)के जरिए तृतीय स्‍तर के नामित सार्वजनिक क्षेत्र के स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं के लिए रेफर किया जाता है।डीईआईसी ने बताया की सुनने संबंधी त्रुटि, दृष्टि विकलांगता, न्‍यूरो-मोटर विकार, बोलने  और भाषा संबंधी देरी, ऑटिज़म से संबंधित सभी मुद्दों के प्रबंध के लिए तत्‍काल रूप से कार्य करते है। इसके अतिरिक्‍त डीईआईसी में दल, जिला स्‍तर पर नवजात शिशओं की जांच में भी शमिल होता है इस केंद्र में श्रुवण, दृष्टि, तंत्रिका संबंधी परीक्षण और व्‍यवहार संबंधी आकलन के लिए मूल सुविधाएं होंती है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद न्यायालय फिरोजाबाद में मनाया गया वन महोत्सव

 परिसर में कई स्थानों पर किया पौधरोपण

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद।। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार शनिवार को जनपद न्यायालय फिरोजाबाद के आवासीय परिसर व अन्य स्थानों पर कार्यक्रम वन महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर न्यायालय परिसर में जगह जगह रंगोली सजाई गई। वन महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जिला जज माननीय सतीश कुमार, सचिव माननीय बटेश्वर कुमार, नोडल अधिकारी माननीय महेश नोटियाल, डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर, D.I.O.S. रीतू गोयल व अन्य अधिकारियों सहित विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तीन सौ छायादार व फलदार वृक्ष लगाये। कार्यक्रम में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, जनआधार कल्याण समिति, सेवा पथ जन कल्याण समिति, भारतीय लोक कल्याण समिति व अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया।वन महोत्सव में मुख्य रूप से विश्व मोहन कुलश्रेष्ठ, नीतेश अग्रवाल जैन, प्रवीन कुमार शर्मा, गौरव वर्मा, सुनील दत्त गुप्ता, अनिल कुमार झा, विकास गुप्ता, पूनम सविता, सीमा गुप्ता, राधा शंखवार व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अम्बेडकर की टूटी मूर्ति को रातों रात ठीक करवाया

पुलिस प्रसाशन के हाँथ पांव फूले,रातभर सुरक्षा में लगी रही पुलिस

सौरिख,कन्नौज।।अज्ञात कारणों से भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का हाथ चटक गया जिसको रात में ही प्रशासन द्वारा ठीक करवाकर पूरी रात सुरक्षा में डटी रही पुलिस। सौरिख थाना क्षेत्र की सकरावा चौकी अंतर्गत ग्राम ददयोनी बाजार में स्थित अम्बेडकर पार्क में रखी भीमराव अंबेडकर मूर्ति का हाथ अज्ञात कारणों से चटक गया था।जिसकीसूचना ग्रामीणों द्वारा  सौरिख पुलिस को दी सूचना मिलते ही थाना पुलिस व चौकी पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मूर्ति को ठीक करवाया और घटना की छानबीन की वंही चौकी पुलिस रातभर सुरक्षा में लगी रही।ग्रामीणों का कहना है।मूर्ति के पास एक झण्डा बाँस में लगा हुआ था ।तेज हवा के चलते वह मूर्ति के ऊपर गिर गया जिससे मूर्ति का हाथ चटक गया था। वही भीमराव अंबेडकर की टूटी मुर्ति प्रसाशन द्वारा ठीक कराई गई मूर्ति।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्लेटफॉर्म की पाठशाला के 6 मेधावी बच्चो को डीआर एम द्वारा पुरस्कृत किया



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। सेन्ट्रल स्टेशन रेलवे चाइल्ड लाइन एवं जीआरपी आरपीएफ एवं रेलवे प्रशासन के सहयोग से प्लेटफॉर्म की पाठशाला के अंतर्गत चल रहे प्लेटफॉर्म की पाठशाला मैं चित्रकला प्रतियोगिता  रखी गई जिसमें करीब 20 बच्चों से ज्यादा अधिक मर्लिन बस्ती रेलवे स्टेशन परिसर पर रह रहे गरीब बच्चे ने भाग लिया जिसमें 6 बच्चों को पुरस्कृत किया गया अतिथि अंजू गुप्ता एवं विनीता विनीता अवस्थी ने रूबी ,रिहाना ,आरिफ ,नाजिया ,रोहित ,रोशन को पुरस्कृत किया गया  जिसमें  मुख्य अतिथि डी.आर.एम. इलाहाबाद अमिताभ कुमार व विशिष्ट अतिथि उप मुख्य यातायात प्रबंधक एस एच उपाध्याय द्वारा पेंटिंग बनाए गए बच्चों को पुरस्कृत किया गया जिसमें बच्चों को सील एवं अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही मुख्य अतिथि अमिताभ कुमार संबोधित करते हुए बच्चों को आशीर्वाद एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने का एवं शिक्षा से जुड़ने के बारे में जागरूक किया साथ ही बच्चों की  एवं चाइल्डलाइन की  हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया एवं विशिष्ट अतिथि स्टेशन निदेशक एच. एस. उपाध्याय जी ने बताया की प्लेटफॉर्म की पाठशाला का आयोजन किया गया है जिसमें करीब 20 बच्चे  निरंतर  शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं  और इन बच्चों को जल्द ही  किसी  प्राथमिक पाठशाला में  एडमिशन करवाया जाएगा  और  संचालक मंडल में रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम शिक्षा दे रही है  और बताया कि स्टेशन पर रह रहे  यह बच्चे  शिक्षा से वंचित हैं  इसलिए  डीआरएम  इलाहाबाद के निर्देश पर  यह मुहिम चलाया जा रहा है। रेलवे चाइल्ड लाइन निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया  की रेलवे चाइल्ड लाइन में हर महीने लगभग 100 से अधिक बच्चे  भागे हुए बिछड़े हुए  अनाथ  बेसहारा एवं जरूरतमंद बच्चे आते हैं जिनकी मदद रेलवे लाइन द्वारा  निरंतर  किया जाता है व स्टेशन अधीक्षक आर.एन.पी. त्रिवेदी ने बताया कि  रेलवे चाइल्ड लाइन  द्वारा किए गए कार्य सराहनीय है  एवं  रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम  24 घंटे  रेलवे स्टेशन पर कार्यरत है  और  समय-समय पर हमारे द्वारा इनका निरीक्षण किया जाता रहा है  और भूले भटके बच्चे रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा पुनर्वासी किए जाते रहे और प्लेटफार्म की पाठशाला का आयोजन निरंतर रेलवे प्रशासन के सहयोग से  रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा किया जा रहा है।इस मौके पर डीआरएम इलाहाबाद अमिताभ कुमार एवं उप मुख्य यातायात प्रबंधक  एसएस उपाध्याय स्टेशन अधीक्षक  आरएनपी त्रिवेदी रेलवे चाइल्ड लाइन डायरेक्टर कमल कांत तिवारी रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा काउंसलर मंजू लता दूबे सुषमा शुक्ला दिनेश सिंह रीता सचान संगीत सचान उमाशंकर सिंह  चौहान रूमान जावेद अमिता तिवारीआदि लोग मौजूद रहे।

जल संस्थान के अफसर हो गए फेल इन्द्रानगर वासी परेशान


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। योगी सरकार के अधिकारी अपने कर्तव्य के प्रति कितने उदासीन असहाय और लापरवाह हैं यह तो आक्रास टाइम्स मे लगातार छपने वाली जनता प्रकाशित हो रही खबरों से लगाया जा सकता है । बताते चलें कि इंदिरानगर में राष्ट्रपति आवास के निकट जनमानस पिछले तीन माह से सीवर लाइन मे भराव से पीड़ित हैं। जल संस्थान द्वारा पिछले १० साल से इस पुरानी सीवर की सफाई नहीं कराए जाने से यह समस्या आई है। अधिशासी अभियंता जल संस्थान का स्वयं को असहाय बता  समस्या समाधान का विकल्प जनता से पूछा जाना संस्थान की कमजोरी दर्शाता है। और पूरा दोष जल निगम पे लगाना कि जल निगम नयी सीवर लाइन दयानन्द बिहार के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से नहीं जोड़ रहा है। जल निगम का स्पष्ट कहना है उनकी योजना २०२० में समाप्त होगी समयान्तर्गत लाइन जोड़ देंगे। आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री ज्ञानप्रकाश अग्रवाल का कहना है जल संस्थान की लापरवाही से जन मानस को समस्या समाधान के लिए सन २०२० तक यूं ही सीवर भराव में रहना होगा। समझने वाली बात यह है कि तकनिकी कार्यो की डिगरी लिए अभियन्ता विभाग से किस बात की तनख्वाह लेते है। जब सरकार मेन्टनेस को लेकर हर प्रकार की शूविधा उपलब्ध कराने प्रतिबद्ध है ताकि निरीह जनता को परेसानी का सामना न करना पडे।

तहसील एत्मादपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत खाड़ा के नगला दलाली में हुई मिनी मैराथन


एत्मादपुर,आगरा।। नगला दलाली में युवा सेवा समिति के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  जिसमें रेस के योद्धा ने बड़ी संख्या में भाग लिया और कोविजेताओं को युवा सेवा समिति के द्वारा प्रथम द्वितीय व तृतीय को शील्ड पानी की टंकी स्टील की एवं‌मेडल से पुरस्कृत किया युवा सेवा समिति के अध्यक्ष माननीय पत्रकार कान्हा बघेल व शास्त्री जी समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

 आगरा अनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सी.एम.एस. के सभी कैम्पस में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस


ब्यूरो समाचार लखनऊ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखनऊ । सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सभी 18 कैम्पसों में बड़ी धूमधाम व उत्साह से स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया। मुख्य समारोह सी.एम.एस. प्रधान कार्यालय पर सम्पन्न हुआ, जहाँ बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच सी.एम.एस. की संस्थापिका-निदेशिका डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने ध्वाजारोहण किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी, इंग्लैण्ड से पधारे शिक्षाविद् डा. रोजर डेविड किंगडन, सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी समेत विद्यालय के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में इंग्लैण्ड से पधारे शिक्षाविद् डा. रोजर डेविड किंगडन ने कहा कि हमें अपनी जिम्मेदारियों व कर्तव्यों से भी परिचित होना चाहिए एवं उसी के अनुरूप आचरण करना चाहिए, तभी हम वास्तविक अर्थों में स्वतन्त्रता का आनन्द उठा पायेंगे। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि यह आजादी हमें बड़े संघर्षों के बाद मिली है, अतः हमें स्वयं इसके महत्व को समझना चाहिए एवं भावी पीढ़ी का भी समझाना चाहिए। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस उन महान आत्माओं के प्रति नमन व उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेने का दिन है। अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन कर हम आजादी के उद्देश्यों को स्थापित कर सकते हैं। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को देशहित व विश्वहित का चिंतन दे रहा है और यह पुनीत कार्य विद्यालय के शिक्षकों की बदौलत ही संभव हो सकता है। उन्होंने सी.एम.एस. के सभी शिक्षकों, कार्यकर्ताओं व छात्रों को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

अमेरिका की पेस यूनिवर्सिटी द्वारा सी.एम.एस. छात्र को 72,000 अमेरिकी डालर की स्काॅलरशिप

ब्यूरो समाचार लखनऊ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखनऊ । सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के मेधावी छात्र गोपाल कृष्ण शुक्ला को अमेरिका की पेस यूनिवर्सिटी द्वारा 72,000 अमेरिकी डालर की स्काॅलरशिप से नवाजा गया है। गोपाल को यह स्काॅलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। इसके अलावा, अमेरिका के पाँच और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा गोपाल को स्काॅलरशिप के साथ उच्चशिक्षा का आमन्त्रण प्राप्त हुआ है, जिसमें फ्लोरिडा इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी, यूनिवर्सिटी आॅफ सिनसिनाटी, यूनिवर्सिटी आॅफ इलिनोईस, यूनिवर्सिटी आॅफ यूटाह एवं वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी शामिल है। इस प्रकार, सी.एम.एस. के इस होनहार छात्र ने अपनी लगन, प्रतिभा व शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर अमेरिका के छः विश्वविद्यालयों में चयनित होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस प्रतिभाशाली छात्र की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 80 छात्र अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आॅस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में चयनित हो चुके हैं, जिनमें से अधिकतर को स्काॅलरशिप प्राप्त हुई है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी में छात्रों को भारत में एवं विदेशों में उच्चशिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है। सी.एम.एस. प्रदेश में एकमात्र एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्काॅलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद कर रहा है। इससे पहले, विदेश में उच्चशिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक प्रदेश के छात्रों को सैट परीक्षा के लिए दिल्ली जाना पड़ता था।

शाहजहांपुर डीएम का शर्मनाक वीडियो वायरल गर्भवती महिला से अभद्र टिप्पणी


शाहजहाँपुर।। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के डीएम का शर्मनाक वीडियो वायरल हुआ वीडियो में डीएम ने गर्भवती महिला पर अभद्र टिप्पणी करते हुए बोले चौथा बच्चा पैदा करते हुए शर्म नहीं आ रही इस बात को लेकर डीएम के खिलाफ सामाजिक संगठनों और किसान यूनियन ने मोर्चा खोला।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र