Translate

Saturday, August 17, 2019

राष्ट्रीय भावना से प्रेरित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें : जिलाधिकारी


शाहजहाँपुर।। जनपद में 73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के संसदीय कार्य,नगर विकास,शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री मा0 श्री सुरेश कुमार खन्ना व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव एंव  जिलाधिकारी इन्द्र बिक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक डा0 एस चन्नप्पा एंव अन्य अधिकारी गण ने संयुक्त रूप से महात्मा गांधी जी,लाल बहादुर शास्त्री जी ,सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा गांधी भवन एवं नगर पालिका परिसर व शहीद उद्यान ( टाउन हाल) तथा तिलक पार्क में बाल गंगाधर तिलक जी की आदि प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। जिलाधिकारी द्वारा प्रातः 8ः00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजा रोहण किया गया। ध्वज प्रणाम और राष्ट्रगान के पश्चात स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय एकीकरण की प्रतिज्ञा उपस्थित सभी अधिकारियों एंव कर्मचारियों को दिलाई गई।जिलाधिकारी ने आयोजित गोष्ठी के संबोधन में बताया कि देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए तथा शहीदों की नगरी शाहजहाँपुर के पं0रामप्रसाद विस्मिल, अशफाकउल्ला खाँ,ठाकुर रोशन सिंह के शहादत को याद करतें हुए बताया कि हमारा देश आज ही के दिन 15 अगस्त सन् 1947 में आजाद हुआ, इसलिए यह दिन हम सभी भारतीयों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दिन हमें मौका देता है उन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने का जिन्होने हमें एक शान्तिपूर्ण और खूबसूरत जीवन देने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, हमारी सच्ची श्रद्धांजली उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति तभी होगी जब हम राष्ट्र-भावना से प्रेरित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तद्उपरान्त जिला सैनिक कल्याण परिषद में नायक श्री जदुनाथ सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । भुतपूर्व सैनिकों को संबोधित किया।तदपश्चत जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गौवंश आश्रय स्थल सिमरा वीरान विकास खण्ड खुटार के लिए पौष्टिक आहर की गाडी को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक डा0 एस चन्नप्पा एवं मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने शहीद मौलवी अहमद उल्ला षाह की मजार (लोधीपुर) पर पुष्पांजलि एवं चादरपोशी की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री नरेन्द्र कुमार सिंह,नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर, अपर जिलाधिकारी (वि/रा0) श्री अमर पाल सिंह नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती विनीता सिंह सहित अन्य अधिकारीगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, August 16, 2019

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ पर सरकारी, अर्थ सरकारी कार्यालय और विद्यालयों सहित अनेकों जगहों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ,तथा उसके उपरांत स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसमें लोगों ने देश की आजादी के गीत गाऐ तथा अपने अपने बिचार रखे , उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने तहसील मे वार एसोसिऐशन ने वार मे ,कोतवाली ,नगर पालिका मे अध्यक्ष सदीप महरोत्रा ने ,एम,बी,ए,मे मो.अब्बास नकवी ने ,जेपी ,इनटर कालेज मे अवनीश गुप्ता ने ,दून पब्लिक मे डा,गुरूमेजर सिह ,महाविद्यालय मे मजी उल्ला खा कृष्णा महाविद्यालय  मैं कमलेश दीक्षित शिशु निकेतन मे कमल गुप्ता ने आरबीएस  मेमोरियल स्कूल में रवि शुक्ला ,इकरा पब्लिक मे एस,एम,जावेद ने ,टीपी,आरएस मे आनंद गुप्ता ,वयापार मडल मे रुपेश गुप्ता ने सपा कार्यालय पर नगर अध्यक्ष इकरार खा, पूर्व नगर अध्यक्ष सगीर आलम सिद्दीकी अपने प्रतिष्ठान पर झंडारोहण किया ,उमा देवी मे सनी गुप्ता ने झडा रोहण किया वही झडा रोहण के बाद तहसील सभागार.,बार एसोसिएशन मे प्रदुमन मिश्रा,सिबिल वार मे अध्यक्ष विवेक शुक्ला,नगर पालिका परिषद और जे पी इंटर कॉलेज में स्वतंत्रा  दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसमें बच्चों ने गीत और कविताओं से सभी का मन मोह लिया, वही तहसील और जेपी कालेज मे बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए हैं इस मौके पर अपरमुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट परशुराम ,जिला अपर सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र पाल सिंह , उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ,पालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा ,पूर्व पालिकाध्यक्ष दुर्गा मेहरोत्रा, तहसीलदार विकास धर दुबे बार एसोसिएशन  अध्यक्ष  प्रदुमन मिश्रा  सिविल वार  कुमार शुक्ला ,अधिशासी अधिकारी डीके मिश्रा ,युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास नकवी ,अवर अभियंता आफताब अहमद, जे पी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज खरे, प्रवक्ता ज्ञानेंद्र सिंह , रवि प्रकाश शुक्ला पूर्व महामंत्री मोहम्मद हसन नकवी ,वीपी सिंह, शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी,शिवम राठौर सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अध्यापिका व बच्चों ने बांधी जवानों की कलाई पर राखी


लखीमपुर खीरी।। जनपद के विकास खण्ड मोहम्मदी की ग्राम सभा असौवा के प्राथमिक विद्यालय की अध्यपिका मोनिका शर्मा व बच्चें नाव्या सिंह, चांदनी आदि ने जवानों व अधिकारियों की कलाई पर बांधी राखी। साथ ही उन्हें लम्बी उम्र की दुआएं दी इसी तरह बहन भाई के रिस्ते त्यौहार को बड़े ही स्नेह के साथ मनाया बहनों ने अपना और भाईयों ने अपना फ़र्ज़ निभाने की खाई कसमें इसी तरह पूरे जनपद में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ राखी का पर्व मनाया गया।

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

देश भक्तों की कुर्बानी के बाद हमारा भारत अग्रेंजो से मुक्त हुआ था : प्रद्युम्न कुमार ओझा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रद्युम्न कुमार ओझा ने सुभाष चिल्ड्रन होम के अनाथ एवं बेसहारा बच्चों को चिप्स बिस्किट टॉफी चॉकलेट मिठाइयां आदि वितरण किया एवं 15 अगस्त रक्षाबंधन के बारे में उन्हें विस्तारपूर्वक समझाया और बच्चों को पढ़ लिख कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी साथ ही रेलवे चाइल्ड लाइन के डायरेक्टर  कमल कांत तिवारी ने बच्चों को पढ़ने एवं आगे बढ़ने के बारे में समझाया और साथ ही यह भी सभी बच्चों को बताया कि  पढ़ने और आगे बढ़ने में जो भी कठिनाइयां आएंगी उसमें हरसंभव उनकी मदद करेंगे और पढ़ाई का सारा जिम्मा वह स्वयं अपने खर्चों से उठाएंगे इस अवसर पर आरपीएफ प्रभारी प्रद्युम्न कुमार ओझा एवं एस आई बाल कल्याण अधिकारी मुकेश कुमार गुप्ता कॉस्टेबल बृजेश कुमार रेलवे चाइल्ड लाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा टीम सदस्य दिनेश कुमार सिंह प्रदीप पाठक सुभाष चिल्ड्रन होम कि अधिछीका आशा सचान पम्मी देवी मुन्नीआदि लोग मौजूद रहे।

कई स्थानों पर एनएचआरए चेयरमैन उस्मान अली ने ध्वजारोहण मे हिस्सा लिया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । देश का 73 वां स्वतंत्रता दिवस कानपुर शहर के बहुतेरे स्थानो मे बडे ही हर्षोल्हास के साथ मनाया गया इस पर्व की लोगो दश गुना खुशी महज जम्बू कश्मीर की आजादी को लेकर देखने को मिली लोगो को कहते सुना गया मोदी है तो मुमकिन है। एन एच आर ए के चेयरमैन उस्मान अली रामूदेव थाने पै इंस्पेक्टर रणजीत राय के साथ ध्वजारोहण मे , राष्ट्रीय प्रेस परिषद के सदभावना मंच पर श्याम जी अन्य पत्रकारों द्वारा उन्हे सम्मानित किया गया,हलीम मुस्लिम कालेज मे एन एच आर ए सी की टीम के मध्य सलीम मो,मो नसीम के साथ तिरंगा को सलामी दी सभी ने बाबा को से भारत माता की जय जय हिन्द के नारे लगाए इसी क्रम मे रायपुरवा मे एससी-एसटी आयोग के सदस्य छवि लाल सुदर्शन व निगरानी समिति के सदस्य सी एल बडे के साथ संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया सभी स्थानो पर राष्ट्रीय गीत गाये गये।मिठाईयाँ बाटी गयी परस्पर एक दूसरे के गले मिले बधाइयाँ दी।

चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगित में विजयी छात्र एवं छात्राओं को पुरुस्कार से नवाजा गया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। समाजसेवी संस्था दीक्षाक  के तत्त्वाधान में किदवई नगर ई ब्लॉक स्थित प्राथमिक / माध्यमिक विद्यालय में चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में चित्रों व स्लोगनों के माध्यम से जल संरक्षण व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान पर जोर दिया गया।चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कोमल, द्वितीय स्थान हर्ष व तृतीय स्थान रागिनी ने प्राप्त किया। जबकि स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिवांशी, द्वितीय स्थान आलोक व तृतीय स्थान चिरंजीव ने प्राप्त किया।मेधावी छात्र/ छात्राओं को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्याम सिंह पंवार व क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी के कर कमलों द्वारा पुरस्कार भेंट किये गए। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश चन्द्र व पीसीआई मेम्बर श्याम सिंह पंवार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने शिक्षा के स्तर को सुधारने में हर सम्भव मदद करने की बात कही, वहीं पीसीआई मेम्बर ने शिक्षक शिक्षिकाओं से अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा के साथ अदा करने की अपील की। इस मौके पर "एक भारत" नाटक का मंचन कर देश की एकता को मजबूत करने का सन्देश दिया। समाज सेवी संजय कटियार ने भी शिक्षा के स्तर को सुधारने पर जोर देते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा देश व समाज के लिये बहुत जरुरी है। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष शशांक दीक्षित ने किया। इस मौके पर प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापक किरण खरे, माध्यमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापक पूजा चौहान, शिक्षिका इरफाना करीम, भारतीय स्वरूप के सम्पादक अतुल दीक्षित, अनीता दीक्षित, उदय नारायण त्रिपाठी, प्रीती, ब्रजेश यादव, शिवेंद्र वर्मा, रूचि गुप्ता, आशू यादव, अनित कुमार, राजेश सिंह, सलोनी व हेमा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मन्दिर प्रांगण मे नई परम्परा के तहत तिरंगा फैराया गया : अजय मिश्रा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सनातन मंदिर चेतना सोसायटी के सदस्यों ने भारी संख्या में बडे उत्साह से साथ में सनातन मंदिर बिठूर में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर  एक नई परम्परा की शुरुआत की। यह नई परंपरा है मंदिरों में राष्ट्रीय पर्व मनाने की शुरुआत। संस्था के सदस्य अजय मिश्र ने बताया कि भारत के १८५७ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में बिठूर के क्रांतिकारियों ने  अग्रणी भूमिका निभाई।नाना साहब पेशवा, तात्या टोपे आदि वीरों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिया तब जाकर हमें यह आजादी मिली। उस समय भी बिठूर पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व का स्थान रहा है। यहां के पुराने मंदिरों में क्रांतिकारी बैठक कर अंग्रेजों के खिलाफ योजनाये बनाते थे। सनातन मंदिर चेतना सोसायटी के सदस्यों ने इस मंदिर के जिर्णोद्धार के समय ही इस क्रांति की अलख जगाए रखने एवं राष्ट्र को धर्म के जोड़ने के लिए यहां राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने का निर्णय लिया था।जिसे वह लोग पिछले तीन सालों से मना रहे हैं। संस्था अन्य सभी मंदिरों केसंचालको से यह अपील करती हैं वह लोग  भी राष्ट्रीयं र्पव को धूमधाम से मनाये जिससे हम अपनी भावी पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति जागरूक कल सके और एवं सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सके।भारी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ संस्था के सदस्य अजय क्षण मिश्र अनिल पांडेय विनय मिश्र कृष्ण कांत शुक्ल प्रमोद कुमार शुक्ल अमित मिश्रा बृजेश कृष्ण रंजन राकेश आदि उपस्थित रहे।

सडकों पर गढ्ढ़े और प्रशासन कर रहा अनदेखी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपूर । सन्त नगर चौराहा , दामोदर नगर ,वार्ड 65 का मुख्य चौराहा, बरसात में गूजरने वाले वाहन चालकों के लिए वाहन को चलाना मुश्किल लगता है। फिर पैदल चलने वाले राहगीरों को कितनी असुविधा होती होगी यह तो राह से गुजरने वाला ही बता सकता है लोगो की माने तो क्षेत्रीय लोगो की माने तो इस संदर्भ मे नगर निगम को दर्जनो बार शिकायत की गयी है पर लगता है किसी के भी कान पर जू नही रेगती है। हमारे सवाददात विकास कुमार के मुताबिक अगर लोगो के प्रति प्रशासन को जरा भी संवेदना होती तो सडक बरसात से पहले ठीक कराने का प्रयास किया जाता। अजय सक्सेना, संयोजक, वार्ड 65 हेल्पलाइन, कानपुर का कहना है प्रशासन इस ओर से ना वाकिफ रहना चाहता है ।

पुलिस ने 3 शातिर मोबाइल चोर दबोचे,8 मोबाइल और एक लैपटॉप हुआ बरामद,मोबाइल चोरी कर आईएमईआई नंबर बदलकर बेचने का कार्य करते थे पकड़े गए शातिर चोर


फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना पचोखरा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, पचोखरा पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में गांव कोटकी से तीन शातिर चोरों को पकड़ा है, जिसमें से दो शातिर चोर मोबाइल चोरी करके लाते थे और तीसरा शातिर चोर लैपटॉप के माध्यम से आईएमईआई नंबर बदलकर उसे बेच दिया करता था,इस गिरोह से पुलिस को 8 मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद हुआ है,सीओ टूंडला डॉ अरुण कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, August 15, 2019

स्वतंत्रता के इतिहास की यात्रा (1857 से 1947 तक)


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।नगर के प्रतिष्ठित उमा देवी चिल्ड्रेन्स अकादमी के बच्चों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस 14 अगस्त 2019 पर विद्यालय के सभी कक्षाओं के बच्चों द्वारा स्वतंत्रता के इतिहास पर आधारित 1857 से 1947 तक की विभिन्न घटनाओं को झांकियों एवं मंचन द्वारा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिलाधिकारी मोहम्मदी श्रीमती स्वाति शुक्ला द्वारा किया गया। जिसमें कक्षा 4 के बच्चों ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक मंगल पाण्डे का दृश्य प्रस्तुत किया। कक्षा 5 के बच्चों द्वारा भारतीय कांग्रेस निर्माण सभा का दृश्य, कक्षा 6 के छात्रों द्वारा असहयोग आन्दोलन, कक्षा 7 के छात्रों द्वारा जलियावाला  बाग काण्ड, कक्षा 8 के छात्रों ने काकोरी काण्ड, कक्षा 9 के छात्रों द्वारा सविनय अवज्ञा एवं दांडी मार्च का दृश्य, कक्षा 10 के बच्चों ने भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव की फाँसी का दृश्य, कक्षा 11 के छात्रों ने देश के विभिन्न वीरों एवं वीरांगनाओं की छवियों का सुन्दर प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। इसी तारतम्य में किड यू0 डी0 मेन ब्रान्च के बच्चों ने  विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जिसका संचालन श्री राममूर्ति शुक्ला जी ने किया। कार्यक्रम के अन्त में कक्षा 12 के छात्रों द्वारा स्वतंत्रता की घोषणा का दृश्य नेहरू, पटेल एवं माउंट बेटन आदि की छवियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। नगर के प्रमुख गणमान्य जनों ने इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की जिसमें श्री संतोष पांडे जी, श्री अतुल रस्तोगीजी, श्री रमाकान्त द्विवेदी, श्री सत्यबन्धु गौण आदि ने निर्णायक भ्मंडल की भूमिका मे सहयोग देकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा गुप्ता, प्रवक्ता श्री राममूर्ति शुक्ला ने भी निर्णायक भूमिका निभायी। कार्यक्रम के अन्त में अध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता एवं प्रबंधक श्री शुभम गुप्ता (सनी) ने सभी आगन्तुकों, एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुये कहा कि इतने कम समय में बच्चों द्वारा की गई समस्त प्रस्तुतियाँ आकर्षक रहीं।उपजिलाधिकारी श्रीमती स्वाति शुक्ला ने विद्यालय सराहना एवं कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि समय समय पर ऐसे शैक्षिक कार्यक्रम विद्यालयों में कराये जाने चाहिए जिससे छात्रों का ज्ञानवर्धन होता रहे।