मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम व पुलिस ने की पूँछ तांछ

सौरिख,कन्नौज।। चोरो का आतंक छाया हुआ है।उनके अंदर कानून नाम का कोई खौफ नही है।आये दिन कंही न कंही घटनाओ को अंजाम देते रहते इसी के चलते चार घरो सफाया करदिया है।गांव में सन्नाटा फैला हुआ है।वंही दहशत का।माहौल बना हुआ है। सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम सराठेकू रहने वाली गीता देवी पत्नी ब्रजनन्दन ने बताया कि हमारे घर से एक सोने का हार ,सोने की जँजीर एक,6अंगूठी,मंगलसूत्र 1,बृजबाला1 जोड़ी4 कंगन,10,000 रुपये नगद जो कि मेरी बेटी राखी जो कि अपनी ससुराल से 12 दिन पूर्व हमारे इलाज करवाने के लिए आई थी जिसका बेग वंही कमरे में रखा था।उसी बेग को ले गए। वंही हमारे बक्से में एक मंगल सूत्र, एकजोडी बाला ,एक अंगूठी सोने की,एक जोडी पायल व 5000 रुपये नगद चुराकर ले गए ।बृजनंदन ने बताया कि हम लोग परिवार के साथ बाहर लेटे थे ।सुबह 3बजे जानवरों कोचारा Dडालने के लिये उठे तब देखा सारा सामान बिखरा पड़ा घर बालो को जगाया पुलिस को सूचना दी।जिनसे लगभग 100 मीटर दूर स्थित लवली पत्नी दिलीप सिंघ के मकान में चोर घुस गए इनके पति गाजियाबाद में प्राइवेट नौकरी करते जिन्होंने 2 दिन पहले गांव के ही एक खाते में 15000 रुपये डालेथे।जिनको कल ही बैंक से निकाल कर लायी थी।घर मे बक्से रखे 1सोने की चैन,1मंगलसूत्र ,1ओम,तीन जोड़ी चांदी की तोड़िया बक्सा तोड़कर चुरा लेगये वह अपने बच्चों रिया,आशु,रश्मि के साथ बाहर लेटी थी ।पुलिस के पहुंचने पर वह जागी अन्दर जाकर देखा तो ताला पड़ा था।जब एक घण्टे बाद वह दुबारा किसी काम से अंदर गयी तो ताला अलग था।और कमरे के दरवाजा खुला हुआ अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए सामान बिखरा हुआ पड़ा था।जिसकी सूचना दौड़कर पुलिस को दी।गाँव मे ही सर्वेश कुमार पुत्र लल्लन ने तीन जोड़ी तोड़िया, एक चांदी का जूड़ा, टॉप्स एक जोड़ी,लड़की की शादी की रुकाई के लिये रखे 50,000 रुपये,जो शादी टूटने पर वह बैंक में जमा करते तब तक मेरा बेटा सुभाष बीमार पड़ गया जिसका इलाज करवाने लगे जिसके कारण वह घर पर ही थे। नगला प्रेमा में पूर्व माध्यमिक बिद्यालय के चपरासी नरेंद्र कुमार पुत्र गजेंद्र सिंह के यंहा से सोने का हार 1, बेना सोने 1,मतरमाला 1,सोने कंगन 2 जोड़ी1चांदी हाफ पेटी, 2 सोने अँगूठी,व ,मामा को म देने केलिए रखे 50,000 रुपये पार कर दिया सुबह जब जानी तो उनकी पत्नी रीता व माँ सुशीला देवी का रो रो कर बुरा हाल ।मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने वँहा पहुंच नामूने लेलिये पुलिस जांच में जूटी हुई है।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र