शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आगामी आने वाले त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था (पीस कमेटी) की बैठक गाँधी भवन प्रेक्षागृह में आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की कि आगामी आने वाले त्यौहारों को शांति एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से मनायें, ताकि जनपद में अमन और खुशहाली के साथ समस्त त्यौहारों को मिलकर मनाया जा सके। उन्होंने कहा कि आगामी आने वाले त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा, कानून व्यवस्था को लेकर समस्त प्रकार की तैयारियाॅ पूर्ण कर ली गयी हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद में सफाई व्यवस्था अच्छी कर ली गयी है। त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए और अधिक साफ-सफाई व्यवस्था सुदृढ़ कर ली जाए। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि जनपद में जहाँ कहीं नाले-नालियों की सफाई करानी बाकी है उसे तत्काल कर लिया जाए। उन्होंने उपजिलाधिकारियों व सी0ओ0 को निर्देश दिये कि तहसील व थाने स्तर पर पीस कमेटी की बैठक कराई जाए। श्री सिंह ने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि जहाँ कहीं पोलों का झुकाव हो उन सभी पोलों को ठीक कर लिया जाए। निष्प्रयोज्य खम्भों को हटा दिया जाए। त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत से सम्बन्धित समस्त प्रकार की कमियों को ठीक कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि गड्ढा युक्त सड़कों को चिन्हित कर गड्ढा मुक्त किया जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सावन माह में निकलने वाले काँवड़ियों को समस्त प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाए। उन्होंने कमेटी के सदस्यों से कहा कि काँवड़ियों की देख-रेख हेतु जिला प्रशासन का सहयोग करें। ताकि काँवड़ियों के लिए हर सम्भव मदद की जा सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा, नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री नरेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र