Translate

Friday, May 24, 2019

गुरु के प्रति अत्यंत श्रद्धा रखें


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । कुश्तियाँ लड़ने, लड़ने- झगड़ने से शरीर का बल बढ़ता है, मुश्किल सवाल हल करने से बुद्धि का बल बढ़ता है, वैसे ही प्राप्त परिस्थिति से संघर्ष करते हुए भी शांत रहने से आत्मबल बढ़ता है। सदगुरू ब्रह्म चैतन्य गोद ले महाराज कहते थे आत्मबल बढ़ना यानी देहबुद्धि का प्रमाण कम होना है। और ऐसा हमारा मनोबल, आत्मबल बढ़े इसलिये ईश्वर संकट भेजते हैं। लेकिन हम संकटों से घबराते हैं। तो क्या करें? ऐसी स्थिति में संकट वापस लेने में हमारा ही अहित हैं। भगवान को तुम्हारा हित किस में है यह ठीक समझ में आता है। संकट अविचल होकर भोगने में पुरुषार्थ है। बीमारी आने पर दवा जरुर लें लेकिन दवा से लाभ या हानि परमात्मा की कृपा से होती है। दवा से एक को लाभ होता है दूसरे को नहीं होता। जिससे जिसका हित होने वाला है वह परमात्मा करता है इसे याद रखें। तुम एक ही काम करो, परमात्मा की शरण में जाकर उससे प्रार्थना करो कि ‘मुझे संकट सहने की शक्ति दो, मेरी शांति भंग मत होने दो। तुम्हारा स्मरण मुझे निरंतर होता रहे।‘ बीमारी सहनी ही है तो उसे शांति से क्यों न सहें? उससे तुम्हारे सिरपर प्रारब्ध का जो बोझ है वह उतनी मात्रा में क्या कम नहीं होगा? बीमारी आने पर उसकी उपेक्षा करें, तब वह अपने आप कम हो जाएगी। मैं यानी कोई हूँ यह जैसे हमें अपने अस्तित्व के बारे में आत्मविश्वास होता है वैसा विश्वास हमें भगवान के बारे में होना चाहिये कि भगवान हैं। हमारे सद्गुरु भगवान ही हैं। जब हमारा ऐसा दृढ़ विश्वास होगा तब हम कह पाएँगे कि हमारी सद्गुरु के प्रति श्रद्धा है। मेरी सेवा जो तुम करते हो वह अपनी देहबुद्धि की करते हो, तुम्हें जो पसंद आता है वह तुम करते हो। वास्तव में मेरी सेवा करने का मतलब होता है जो मुझे पसंद है वह करना, मेरी आज्ञा में रहना, नाम-स्मरण करना, सभी प्राणियों में भगवान ही है ऐसा मानकर किसी को भी पीड़ा न देना, और जो सब होता है वह सब ईश्वर की शक्ति से होता है ऐसा मानना। मेरे कहने का तुमपर जो असर नहीं होता उसके दो कारण हो सकते हैं  --  एक यह कि तुम्हारे भीतर परिवर्तन कराने की शक्ति ही शायद मुझमें नहीं होगी या दूसरा कारण यह भी हो सकता है, तुम अपने में परिवर्तन कराने का अभ्यास ही नहीं करते। जो भी हो परमार्थ के लिये एकदम परिवर्तन हो जाना भी अच्छा नहीं है। मानो किसी को आज १०५° बुखार है और कल अचानक ९५° बुखार हो जाए तो वह भी अच्छा नहीं है।  वैसे ही मनुष्य स्वभाव से बड़ा क्रोधी है और कब एकदम शांत हो जाए तो वह भी अच्छा नहीं है। हम में धीरे धीरे परिवर्तन होना चाहिेए और वह भी विवेक से होना। 

भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर जनता में खुशी की लहर



मोहम्मदी खीरी।। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर जगह-जगह जनता में खुशी की लहर चल रही है।इसी क्रम में नगर के व्यवसाई पूर्व सभासद रामसिंह राठौर ने एक दूसरे को मिठाई बांटकर पुनः मोदी सरकार की ऐतिहासिक जीत पर खुशी का इजहार किया।उन्होंने बताया सबका साथ सबका विकास मूल मंत्र देते हुए निराशा छोड़कर राजनीत लड़ाई के बाद सभी एक हैं।इसी को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार का आगमन हुआ है।इस खुशी के मौके पर गोकन प्रधान नरसिंह गुड्डू साबिर साजिद अमृत सिंह उदय पाल गुरदीप कुलदीप रजनीश छोटू विनयशील सहित तमाम मोदी के प्रेमी मौजूद रहे।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कस्बा बरहन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की खुशी में मिष्ठान वितरण किया गया



आगरा।। तहसील एत्मादपुर के कस्बा बरहन में भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ा पर भारतीय जनता पार्टी के  कार्यकर्ताओं ने आज कस्बा बरहन के पुराना थाने पर नाच कूद कर भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की केंद्र मैं सरकार बनने की खुशी में पूरे कस्बा बरहन में जश्न का माहौल रहा और भारतीय जनता पार्टी  के  कार्यकर्ताओं कस्बा बरहन के  पुराने थाने पर मिष्ठान वितरण किया गया इस मौके पर हरिओम भारद्वाज रवी त्यागी उमाशंकर त्यागी अजय धाकरे सत्यदेव त्यागी शिव शंकर  भोला त्यागी प्रशांत त्यागी लल्ला दिवाकर पारस दिवाकर अंकित गौतम प्रियाकांत सिसोदिया जिला उपाध्यक्ष प्रचार प्रसार श्री निवास मंडल महामंत्री रवि त्यागी मीडिया प्रभारी हुकम सिंह चाहर रेलवे  बोर्ड सदस्य गंगा प्रकोष्ठ प्रभारी वीरेंद्र कुमार जैन किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भारी संख्या संख्या में भारती जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर आगरा के सराफा बाजार में दिखा हिन्दू मुस्लिम एकता का भाई चारा



आगरा।। सराफा बाज़ार नमक की मंडी में भारतीय जनता पार्टी की जीत की खुशी में सभी व्यापारियों में एक अलग ही उत्साह दिखा। सभी का कहना था हमारी जाति , धर्म से पहले हम सभी भारतीय है। और हम सभी को कोई भी पक्षपात या ऊँचनीच से नहीं तोड़ सकता है। इस बात का उदाहरण भारतीय जनता पार्टी द्वारा 254 सीट जीत कर दिखा दिया है । दिवाली और ईद की खुशियां मनाते हुए सराफा व्यवसायियों ने एक दूसरे के साथ गले मिले और लड्डू खिलाए  जिसमे भारतीय जनता पार्टी के गोपेश्वर मंडल के दीपू वर्मा ने कहां हम सभी भारतीय एक है। हमको कोई नहीं तोड़ सकता है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

मोदी लहर में ढह गया सपा का किला भाजपा ने सैफई परिवार के चाचा भतीजे को चटाई धूल



फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में बीजेपी के आम कार्यकर्ता डॉ चंद्रसेन जादौन के सिर पर जनता ने बांधा सांसद का ताज,सैफई परिवार के दो सूरमाओं को चटाई धूल,आम कार्यकर्ता ने फ़िरोज़ाबाद में 1999 के बाद खिलाया कमल फ़िरोज़ाबाद-फिरोजाबाद में आज एक बहुत बड़ा उलटफेर देखने को मिला शुरू से ही रेस से बाहर बताए जा रहे बीजेपी के आम कार्यकर्ता डॉ चंद्रसेन जादौन ने 28781 वोटों से गठबंधन प्रत्याशी अक्षय यादव को पटखनी दी है,आपको बता दें कि बीजेपी के आम कार्यकर्ता डॉ चंद्रसेन जादौन ने सैफई परिवार के दो सुरमाओं को धूल चटा कर सांसद का चुनाव जीत लिया है,1999 से खाली चल रही फ़िरोज़ाबाद की लोकसभा सीट पर आज आम कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी में काफी सालों से जुड़े डॉ चंद्रसेन जादौन ने 2019 में कमल खिलाकर इतने सालों तक रहे सूखे को खत्म कर दिया है,उत्तर प्रदेश की सबसे अहम सीटों में से एक फिरोजाबाद सीट पर मोदी की आंधी में सपा का गढ़ ढह गया और फ़िरोज़ाबाद की जनता जनार्दन ने बीजेपी के एक आम कार्यकर्ता को सांसद का ताज पहना दिया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, May 22, 2019

सोने चांदी के जेबर सहित दस हजार रुपये की नकदी लेकर चोर लेकर चम्पत


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। सिटी पुलिस के अधिकांश समय लापतागंज में रहने, मौजूदा समय मे लोकसभा चुनाव में डयूटी बजाने तथा कार सरकार में व्यस्त रहने के कारण नगर में अपराधिक, असामाजिक तत्वो के हौसले बुलन्द थे ही अब चोरो ने दो माह की शान्ति के बाद फिर हमले शुरू कर दिये। बीती रात चोरो ने नगर के मोहल्ला शुक्लापुर निवासी एक चाट वाले के मकान में धावा बोलकर सोने-चंादी के जेबर सहित दस हजार नकद लेकर चम्पत हो गये और परिवार जन गहरी नींद ही सोते रहे। नगर के मोहल्ला शुक्लापुर निवासी सुधीर त्रिवेदी के मकान पर चोरो ने या चोर ने धावा बोला। उस समय परिवार जन गहरी नीद में स्वपन लोक की सैर कर रहे थे जिसका लाभ उठाकर चोरो या चोर ने घर में रखे बक्सो को खंगाल डाला और दस हजार रूपयो की नकदी सहित सोने के टाप्स, चांदी की पायले आदि चोरी कर ले गये। इस चोरी का पता प्रातः उस समय लगा जब परिवार जन जागे। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी लेकिन हमेशा की भाति पुलिस ने मुकदमा दर्ज न कर ‘‘देखते है’’ तुम भी सुराग लगाओ कौन हो सकता है चोर’’ कह कर टरका दिया। बताते चले कि पुलिस के द्वारा चोरी की घटनाओ का मुकदमा दर्ज न किये जाने तथा उपेक्षा पूर्ण रवैय्या अपनाने के कारण 90 प्रतिशत पीड़ित लोग पुलिस को सूचना ही नही देते।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

धड़ल्ले और निडरता के साथ किया जा रहा अवैध खनन


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। क्षेत्र में धड़ल्ले और निडरता के साथ किया जा रहा अवैध खनन रात भर धड़ल्ले से चलाई जाती है जेसीबी मशीनें मोहम्मदी ब पसगवां क्षेत्र में रात भर धरती का सीना चीरती है जेसीबी खनन विभाग ब अन्य विभागों की सहमति से चल रहा है खनन बीती रात एक पत्रकार की सूचना पर हुई कार्यवाही सीईओ श्रेष्ठा ठाकुर ने मोहम्मदी शाहजहांपुर मार्ग पर एक भट्टे के निकट अवैध मिट्टी खनन कर रही और जेसीबी को पकड़ा चल रही है जेसीबी को सीज करने की कार्रवाई सरकार की छवि खराब करते अवैध खनन करने वाले है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने सभी मतगणना कर्मियों को दिलाया प्रशिक्षण


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कैलाश भवन सभागार में ईवीएम काउंटिंग सुपर वाइजर, ईवीएम काउंटिंग असिटेंट, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी,  etpbs - सुपर वाइजर, काउंटिंग असिटेंट, वी वी पैट काउंटिंग सुपर वाइजर ,  काउंटिंग  असिटेंट,पोस्टल बैलेट काउंटिंग सुपर वाइजर ,काउंटिंग असिटेंट का प्रशिक्षण कराया गया

पटवारी बन एक लाख खा चूना लगाया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।  बिठूर के राम धाम आश्रम ब्रह्मा व्रत बिठूर के महंत अशोक कुमार दीक्षित से लेखपाल बनकर आए युवक ने 100000 रुपए की की टप्पे बा जी l बिठूर कस्बा स्थित राम धाम आश्रम में करीब आठ रोज पहले शैलेंद्र राजपूत युवक आश्रम के महंत अशोक कुमार दीक्षित के पास आया उसने अपना परिचय देते हुए बताया कि मैं लखनऊ मुख्यालय से आया हूं मेरा नाम शैलेंद्र राजपूत है मैं लेखपाल हूं आपके आश्रम में शासन की तरफ से एक गौशाला खोला जाएगा जिसके कागजात आप हमें उपलब्ध कराएं और रहने के लिए एक कमरा दे कथित लेखपाल की बातों में आकर आश्रम के महंत ने उसे रहने के लिए कमरा दे दिया रोज सुबह युवक कानपुर तहसील जाने के बाद क्या कर चला जाता था और शाम को पुनः आश्रम आ जाता था लेखपाल के मांगने पर आश्रम के महंत में एक बीघा जमीन की रजिस्ट्री की फोटो कॉपी इंतखाब एवं आधार कार्ड पैन कार्ड पहचान पत्र बैंक की पासबुक की फोटो कॉपी तथा 100000 रुपये नगद कथित लेखपाल को दे दिया जो कि गत कल  21-5- 2009 को सुबह 10:00 बजे यह कह कर चला गया कि यह सारा पैसा तहसील में जमा कर शाम को गौशाला खुलवाने का आदेश लेकर आऊंगा महंत उनका कल शाम तक इंतजार करते रहे वह व्यक्ति वापस नहीं आया तब आज रामधन आश्रम के महंत को अपने साथ ठगी व टप्पे बाजी  होने का एहसास हुआ महंत ने थाना बिठूर में कथित लेखपाल के खिलाफ अपने साथ ठगी होने की तहरीर दी है  बिठूर थानाध्यक्ष ने बताया तहरीर मिली है जांच करने के उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी ।

शान्ति के लिए आन्तरिक शान्ति जरूरी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिठूर के ज्योति बधिर विद्यालय  में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया यह शिविर हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट  एवं  ज्योति बधिर स्कूल बिठूर के माध्यम से आयोजित किया गया जिस का समापन आज हो गया इस शिविर में 3 विद्यालयों के शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें प्रमुख रुप से राउंडटेबल गया प्रसाद जूनियर हाई स्कूल सर्वे सद्गुरु जूनियर हाई स्कूल और फूल सिंह मेमोरियल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं प्रधानाचार्य और प्रबंध मंडल ने सहभागिता निभाई l समापन अवसर पर हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट के संकाय सदस्यों का स्वागत ज्योति बधिर विद्यालय के प्रबंधक रमेश  चंद्र दीक्षित द्वारा किया गया । इस प्रशिक्षण शिविर के चलाए जाने का उद्देश्य हार्टफुलनेस के पाठ्यक्रमों के द्वारा विद्यालयों में हृदय पर आधारित शैक्षणिक वातावरण का निर्माण करना है हृदय केंद्रित शिक्षा हार्टफुल शिक्षक और इंस्पायर्ड लिविंग जैसे विषयों को प्रशिक्षित संकाय सदस्यों द्वारा बहुत प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया गया रिलैक्सेशन  प्राणहुति के साथ ध्यान सफाई के द्वारा स्वयं का नवीनीकरण और स्व के सात प्रार्थना में जुड़ाव का अनुभव हार्टफुलनेस शिक्षकों के द्वारा सभी को कराएगा कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्था पूर्णतया गैर-लाभकारी संस्था है इन कार्यक्रमों को किसी भी विद्यालय में निशुल्क कराया जा सकता है विद्यालय संरक्षक और हार्टफुलनेस प्रशिक्षक मुख्य अतिथि विशाल गर्ग ने कार्यक्रम की उपयोगिता बताते हुए कहा कि विश्व में एक दूसरे के साथ शांतिपूर्वक रहना सीखने के लिए सबसे पहले आंतरिक शांति की खोज आवश्यक है हार्टफुलनेस ध्यान पद्धति द्वारा यह संभव है कार्यक्रम में डॉ शिल्पी कायस्थ दीपा आनंद अंजू श्रीवास्तव प्रमुख रूप से मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन आर के चौधरी ने किया ।