Translate

Thursday, February 28, 2019

3 मार्च को बरेली में आयोजित होगा कश्यप वैवाहिक सम्मेलन

शाहजहांपुर। कश्यप परिवार बरेली द्वारा कश्यप वैवाहिक परिचय सम्मेलन रविवार 3 मार्च 2019 प्रातः 10 बजे से बरेली बार सभागार कचहरी बरेली में आयोजित किया जा रहा है। अखिल भारतीय कश्यप निषाद महासभा के जिला प्रभारी रामदास कश्यप ने कहा कि समस्त कश्यप स्वजातीय बन्धु विवाह योग्य लड़के एवं लड़कियों को साथ में लेकर उक्त कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करें। जिससे उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन हो सके।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।। कोतवाली क्षेत्र के शंकरपुर पसगवा मार्ग पर बेहटी अफगान के निकट बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। पसगवा मार्ग पर ग्राम बेहटी अफगान के निकट प्राइवेट बस जेबी गंज की तरफ से मोहम्मदी के लिए आ रही थी। अभी रास्ते में संजीव उम्र 20 वर्ष निवासी हेतमपुर थाना शाहजहांपुर अपनी हीरो सुपर मोटरसाइकिल से जा रहा था। आमने-सामने की टक्कर होने से गंभीर रूप से घायल होकर संजीव मौके पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड व समाजसेवी शिवम राठौर में तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी भर्ती कराया। डॉक्टर ने हालत ठीक न देख कर जनपद शाहजहांपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।घायल के साथ कोई भी साथी न होने पर समाजसेवी शिवम राठौर स्वयं 108 एंबुलेंस के साथ जाकर जिला शाहजहांपुर में भर्ती कराया।जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताइए।इस संबंध में कोतवाली निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह से जानकारी चाही तो बताया बस को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

वीर सैनिकों की आत्मशान्ति हेतु 13 दिन पूर्ण होने पर स्वामी विवेकानंद मानव सेवा समिति एवं जनआधार कल्याण समिति के तत्वावधान में एक यज्ञ का आयोजन



फिरोजाबाद।। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में मारे गए वीर सैनिकों की आत्मशान्ति हेतु 13 दिन पूर्ण होने पर स्वामी विवेकानंद मानव सेवा समिति एवं जनआधार कल्याण समिति के तत्वावधान में एक यज्ञ का आयोजन शहीद स्मारक सिविल लाइन फिरोजाबाद में किया गया। यज्ञ में सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित गणमान्य नागरिकों ने भी हवन - कुंड में आहुति दी और 2 मिनट का मौन रखकर गायत्री मंत्र के साथ उनकी आत्मशान्ति के लिये प्रार्थना की। इस दौरान उपस्थित सभी देशभक्तों ने 40 फुट लहराते हुए तिरंगे के नीचे देश के अमर शहीदों की जय, देश के वीर जवानों की जय, भारत माता की जय, वन्देमातरम आदि नारे लगाते हुए पुलवामा का बदला ले लेने की खबर के बाद एक बार फिर से सर्जीकल स्ट्राइक करने की मांग भारत सरकार से कर रहे थे जिससे कि हिंदुस्तान के किसी भी नागरिक या सैनिकों के साथ इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो सके। यज्ञ में प्रमुख रूप से जनपद फिरोजाबाद स्वीप की ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजौरिया, शिवराज आर्य (आचार्य), डॉ. ए के आहूजा, डॉ. पी एस राणा, डॉ. डी पी यादव, डॉ. रजनी यादव, शंकर गुप्ता, प्रवीन अग्रवाल (सेवा सदन), रवि सक्सेना, आदेश यादव, शशिप्रभा, सविता तिवारी, प्रिया गुप्ता, जूली शर्मा, शालू शंखवार, ललिता, दीपक तिरंगा (सचिव- स्वामी विवेकानंद मानव सेवा समिति) सहित जनआधार कल्याण समिति के प्रांतीय सचिव प्रवीन कुमार शर्मा एवं विजय वर्मा, नाज़िम रसूल, कश्मीर सिंह, विवेक शर्मा व कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिकों ने हवन कुंड में आहुति और शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धान्जली अर्पित की।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपा व बसपा का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया


आगरा।। फतेहपुर सीकरी लोकसभा के आगरा ग्रामीड विधानसभा के दहतोरा में सपा  व बसपा का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अथिति के रूप में माननीय रामवीर उपाध्याय जी पूर्व मंत्री व श्रीमती सीमा उपाध्याय जी पूर्व  सांसद रही कर्यक्रम की अध्यक्षता श्री भगवान सिंह लोधी जी ने की एवम संचालन विश्वनाथ लोधी ने किया रामवीर उपाध्याय जी ने कहा कि आपकी पूर्व सांसद ने फतेहपुर  सीकरी लोकसभा में सर्व समाज के सम्मान की लड़ाई लड़ी है सर्व समाज के लिए वीकास कार्य कार्य कराए गए और बड़े पैमाने पर विधुत विभाग की करोड़ो रूपये की परियोजना लागू कराने का कार्य किया इस समय की समय की bjp सरकार ने कोई भी वायदा पूरा नही किया यह bjp की सरकार ने ही वायदा किया था कि किसानों की आय दुगुनी होगी ,दो करोड़ बेरोजगारों को हर साल नौकरी देंगे ,15 लाख रुपये हर खाते में जमा होंगे पूर्व सांसद ने कहा में आपके मान सम्मान की लड़ाई लड़ूंगी जो भी दहतोरा और छेत्र की जो भी समस्या होंगी में उनका निराकर्ड करने का काम करूँगी उन्होंने भारी मतों से जिताने की अपील की लालसिंह लोधी पूर्व प्रत्याशी ने पूर्व मंत्री एवं पूर्व साँसद को भरोशा दिलाया कि दहतोरा और ग्रामीड विधानसभा मे लोधी समाज और सर्व समाज की जनता ने गटबंधन की प्रत्याशी को जिताने की कमर कस ली है लालसिंह लोधी ने पूर्व मंत्री जी को छेत्र की समस्याओं से अवगत कराया टोरंट ,ADA ,व  ,जलभराव की समस्या है साथ मे मुख्य रूप से कालीचरण सुमन पूर्व विधायक ,धर्मेंद्र यादव वरिष्ठ सपा नेता,अमित जैन, डॉ कमल लोधी, डॉ उदल लोधी ,प्रेम सिंह लोधी, कुलवंत लोधी, प्रदीप मुखिया,गौरव माहौर, रजत लोधी, तेजेन्द्र लोधी, अंकित बघेल, श्याम सिंह प्रधान ,केशव लोधी ,डॉ रुमाल सिंह ,कैलाश प्रधान मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

मातृ मण्डल सेवा भारती के साथ सैकड़ों स्कूली बच्चों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भारत माता चौक में सभी शहीदों को श्रद्धान्जली अर्पित की






फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के कस्बा टूंडला में मातृ मण्डल सेवा भारती के साथ सैकड़ों स्कूली बच्चों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भारत माता चौक में सभी शहीदों को श्रद्धान्जली अर्पित करते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायु सेना के द्वारा की गई कार्यवाही का स्वागत किया और ढोल नगाड़ों की धुन पर जमकर आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया। भारत सरकार के आदेशोपरांत वायु सेना द्वारा की गई कार्यवाही के समर्थन में शिवप्रसाद इण्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी जमकर नारेबाजी की और खुशियां मनाई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से एस. एस. पी. इंटर कालेज के छात्र छात्राओं सहित आशा सिंह, बीना बघेल, लक्ष्मी शर्मा, सीमा शर्मा, दया जादौन व अन्य मौजूद रहे।।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अनाथ बच्चो को सम्बल देना ही मानवता


मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। सुभाष अनाथालय कानपुर में अनाथ बच्चों के बीच में खाद्य सामग्री का वितरण हुआ तथा छोटे बच्चों के लिए जोकि 1 वर्ष के अंदर के बच्चे थे उनके लिए लैक्टोजेन मिल्क, पैंपर ,शहद बॉर्नविटा तथा 1 वर्ष से 10 वर्ष के बच्चों के लिए अलग से खाद्य सामग्री वितरित की गई तथा बच्चों के बीच में गाने का आयोजन डांस आयोजन तथा शिक्षा का आयोजन किया गया जिन बच्चों ने ज्यादा अच्छे से प्रतिस्पर्धा में भाग लिया उनको उत्साहित करने के लिए इनाम भी दिया गया उनके चेहरे की मुस्कान सशक्त फाउंडेशन बना जिसकी हमें सबसे ज्यादा खुशी है क्योंकि उन बच्चों के लिए हम खड़े हैं जिन बच्चों को मां-बाप पैदा करने के बाद सड़क किनारे या नाली में या कूड़ेदान में फेक देते हैं यह पूरा कार्यक्रम सुभाष अनाथालय श्रीमती आशा जी तथा कानपुर जिला अध्यक्ष सशक्त फाउंडेशन श्री अंकुर चौधरी जी के तथा कानपुर टीम के सारे सशक्त कार्यकर्ता के सानिध्य में हुआ तथा लखनऊ जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार राय जी तथा प्रदेश उपाध्यक्ष रमाकांत तथा सशक्त टीम के सारे कार्यकर्ता तथा उन लोगों का बहुत ज्यादा आभार जिन्होंने बच्चों के प्रति प्यार दिखाते हुए उनके लिए कुछ ना कुछ दान किया हम कभी भीख नहीं मांगते हम सिर्फ उनकी खुशियों के लिए आपसे निवेदन करते हैं आप हमारा साथ दें हम समाज के लिए एक मिसाल बनेंगे क्योंकि इंसान तो मर जाता है लेकिन उसकी इंसानियत कभी नहीं मरती है हम सारे सदस्य इसी जोश के साथ समाज सेवा करेंगे तथा एक बार फिर से इंसानियत सशक्त फाउंडेशन के द्वारा जन्म लेगी कानपुर के नियुक्त सदस्य को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं तथा हम उम्मीद करेंगे कि आप अपने उद्देश्यों तथा समाज सेवा के लिए हर तरह से पूरे जीवन तत्पर रहें।

सम्मेलन में बाटे धनगर जाति प्रमाण पत्र प्रमाण पत्र पाकर खिल युवाओं के चेहरे

सभा में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह एससी आयोग के अध्यक्ष सांसद राम शंकर कठेरिया को माला पहनाकर समानित करते

आगरा ।। खंदौली क्षेत्र के ग्राम मुढ़ी चौराहे पर बुधवार को पाल बघेल गड़रिया धनगर समाज की सभा का आयोजन के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप उर्फ राकेश बघेल के नेतृत्व में किया गया शुभारंभ एससी आयोग के अध्यक्ष व सांसद राम शंकर कठेरिया ने मां अहिल्याबाई होल्कर की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर किया जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप उर्फ राकेश बघेल ने सभा में ही तीन युवाओं को अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र सौपे सांसद राम शंकर ने कहा कठेरिया ने कहा आम लोगों और किसानों के हित में सरकार काम करे रही है। एससी आयोग अध्यक्ष  राम शंकर कठेरिया ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी किसान सम्मान निधि योजना का ज़िक्र किया उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने पुलवामा में होए शहीद जवानों की शहादत का बदला लिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप उर्फ राकेश बघेल ने बसपा के आगरा लोक सभा प्रभारी मनोज सोनी पर काफी  प्रभार भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश बघेल ,हरिओम धनगर, मुकेश बघेल, सत्यवीर बघेल , अर्जुन सिंह, डॉ रमा सिंह संजय बघेल, रमेश चंद्र बघेल, चतुरी सिंह बघेल ,लक्ष्मी नारायण बघेल प्रधान, आदि मौजूद रहे थे।अध्यक्षता बनवारी लाल धनगर ने की।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

प्रवाह मे दीखा बच्चो का सास्कृतिक प्रवाह


मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार
कानपुर। यशोदानगर के प्रेग्मा पब्लिक स्कूल व अमरीकन मान्टेसरी प्री स्कूल के वर्षिकोत्षव मे लाजपत भवन को बच्चो के प्रस्तुत सास्कृतिक कार्यक्रम ने गुलजार कर दिया। विभिन्न विषयों को माध्यम बना नाटिका गीतों एवं  न्रत्य ने देखने वालो का मन मोह लिया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथी स्वामी विद्या चैतन्य जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारभ्म किया।स्कूल के बच्चो ने सास्कृतिक प्रस्तुती दे लोगो का मन मोह लिया। प्रस्तुती मे एकता और एक जुटता के महत्व को बडे अनोखे अन्दाज़ मे दर्शाया। बाहुबली एक्ट से अभिब्यक्ति को लोगो ने सराहा दिया। 

Wednesday, February 27, 2019

समाजवादी पार्टी विधानसभा इकाई की एक बैठक संपन्न हुई


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। समाजवादी पार्टी विधानसभा इकाई की एक बैठक न्यू ग्रीन मैरिज लान में संपन्न हुई जिसमें पूरे विधानसभा से सेक्टर प्रभारी सह प्रभारी और बूथ अध्यक्षों में भाग लिया जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष दिलीप यादव ने की बैठक में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया गया तथा बैठक को संबोधित करते हुए एमएलसी शशांक यादव ने कहा देश एक नाजुक दौर से गुजर रहा है यह चुनाव देश की तकरीर और दिशा तय करेगा चुनी हुई सरकार संविधान के साथ खिलवाड़ कर लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम कर रही है , जिला अध्यक्ष कयूम खान ने कहा जनपद मैं समाजवादी पार्टी का मजबूत संगठन है राष्ट्रीय नेतृत्व ने गठबंधन किया है गठबंधन का जो भी प्रत्याशी उतारा जाएगा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जी जान से उसकी मदद कर लोकसभा में पहुंचाने का काम करेंगे समाजवादी पार्टी ने बूथ स्तर पर अपने कमेटी को मजबूत करने का काम किया है अब समय आ गया है कि जब फासीवादी ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देना है जनपद लखीमपुर खीरी कि दोनों सीटें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के माध्यम से जीती जाएगी और देश मे जो भय और नफरत की राजनीति की जा रही है उस को करारा जवाब दिया जाएगा बैठक में पूर्व मंत्री हाजी आर,ए,उस्मानी ने कहा समाजवादी संघर्ष की कोख से पैदा हुए हैं तथा संघर्ष का समय आ गया है सभी लोग जी जान से गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधान सभा अध्यक्ष दिलीप यादव,पूर्व जिला उपाध्यक्ष क्रांति कुमार सिंह ,जिला कार्य कारणी डा.जुबैर खा ,मीडिया प्रभारी मोहम्मद अब्बास नकवी मुलायम यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव  सहवाज अली ,नगर अध्यक्ष इकरार खा,तहसीन हैदर, पूर्व नगर अध्यक्ष सगीर सिद्दीकी जिला कार्यकारिणी सदस्य सुरेश गुप्ता सुरेश यादव  लक्ष्मण गुप्ता अकरम सिद्दीकी उमेश भार्गव योगेश श्रीवास्तव ,मो.मोवीन खा,अनसार खा ,तहजीब. सिददीकी,राम प्रकाश सिंह मकरंद यादव प्रदीप यादव सिराज अली एडवोकेट सहित हमें लोगों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया संचालन मूईज खान ने किया ।

वायु सेना द्वारा एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान की जमीन पर स्थित आतंकी कैंप तबाह किए जाने पर भाजपाइयों व भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने द्वीप जला एवं मिठाई खिलाकर कर मनाई खुशी

देश सुरक्षित हाथों में- विधायक व जिलाध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।।भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान की जमीन पर आतंकवादियों के खिलाफ की गई एयर स्ट्राइक तथा सैकड़ों आतंकवादियों के मारे जाने की खबर पर भाजपा जिला अध्यक्ष तथा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय पर जमकर आतिशबाजी की गई तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सेना के शौर्य व साहस की प्रशंसा की गई।भारतीय सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक तथा उस में सैकड़ों आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सुनने के बाद दर्जनों भाजपाई रामलीला चौराहा स्थित कार्यालय पर एकत्र हुए जहां क्षेत्रीय विधायक व जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जमकर आतिशबाजी की गई तथा भारत माता की जय पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि देश सुरक्षित हाथों में है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था पुलवामा के शहीदों के रक्त की एक एक बूंद का हिसाब लिया जाएगा मात्र 12 दिनों में उन्होंने बह करके दिखाया है उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य पराक्रम को नमन करते हैं तथा सेना को कार्रवाई करने की खुली छूट देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बधाई के पात्र हैं इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता दिनेश गुप्ता मनोज गुप्ता रवि शुक्ला रामजी रस्तोगी नीरज रस्तोगी ,आलोक कुमार सिंह ,राम प्रताप वर्मा ,हरभजन सिंह सज्जन सैनी रितेश शुक्ला हनी मेहरोत्रा पुनीत बाजपेई इरफान अहमद बृजेश गुप्ता गिरिराज राठौर सहित तमाम भाजपाई मौजूद रहे।