Translate

Saturday, February 23, 2019

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक द्वारा समीक्षा गोष्ठी


लखीमपुर खीरी।। पुलिस महानिरीक्षक महोदय, लखनऊ परिक्षेत्र,लखनऊ द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस लाइन सभागार खीरी में समीक्षा गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के साथ-साथ समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण व समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षकगण सम्मिलित हुए। गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा लोकसभा चुनाव को भारतीय निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर आवश्यक सूचनाएं संग्रहित करने, चुनाव के दृष्टिगत आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करने,अवैध शराब व अवैध शस्त्र के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने, शस्त्रों का सत्यापन करने,चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने आदि के विषय में निर्देशित किया गया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाइक व कार की टक्कर में कई दिनों के इलाज के दौरान महिला की मौत


बंडा, शाहजहांपुर।। बंडा थाना क्षेत्र के ढका मोड़ पिपरिया में 12 फरवरी को सुबह करीब 8:00 बजे बाइक व कार की जोरदार भिड़ंत हुई जिसमें एक महिला की मौके पर मौत हो गई थी तथा एक महिला सहित दो व्यक्ति बुरी तरह घायल थे जिनको प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया था । ग्राम ढुकरी बुजुर्ग की रुचि देवी पत्नी संजय सिंह उम्र  20 वर्ष का दिल्ली में सफदरगंज अस्पताल में कई दिनों से इलाज चल रहा था लेकिन इलाज के दौरान 19 फरवरी को रुचि ने अंतिम सांस ली जिसका दाह संस्कार शुक्रवार की शाम को किया गया एक्सीडेंट में घायल सुमित कुमार का भी बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है वह भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है इस भयानक सड़क दुर्घटना में एक परिवार की दो महिलाओं की मृत्यु हो चुकी है व एक व्यक्ति का अभी भी इलाज चल रहा है।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी


लखीमपुर खीरी ।। पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा पुलिस लाइन सभागार में सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी की गयी। सैनिक सम्मेलन में जनपद के समस्त थानों से अधिकारी/कर्मचारीगण सम्मिलित हुए जिनसे उनके विभागीय व व्यक्तिगत समस्याओं के बारे जानकारी प्राप्त की गयी तथा संज्ञान में आये प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को कड़े निर्देश दिये गये। मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान थानो पर पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा की गयी तथा जघन्य अपराधों के लंबित अभियोगों के शीघ्र अनावरण के सम्बंध में कड़े निर्देश दिए गए। साथ ही मा० न्यायालय तथा उच्चाधिकारियों से प्राप्त आदेश-निर्देश के विषय में अवगत कराते हुये उनका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने, आई०जी०आर०एस० प्रार्थना पत्रों की निष्पक्ष समयबद्ध जांच व विधिक कार्यवाही करने तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जनपद स्तर पर चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों में और बेहतर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बुरखे पहनकर लूट करने वाले 4 शातिर बदमाश पुलिस ने दबोचे,22 मोबाइल 3 तमंचा,2 लाइटर नुमा पिस्टल भी की बरामद,2 बदमाश अभी फरार


फ़िरोज़ाबाद।। थाना दक्षिण पुलिस ने किया खुलासा,2 दिन पूर्व बुरखे में पकड़े गए युवक निकले शातिर बदमाश,लूट समेत कई घटनाओं को पहले भी दे चुके है अंजाम,एक सर्राफ के यहाँ लूट करने जा रहे थे पकड़े गए शातिर बदमाश,इनके कब्जे से 3 तमंचा,2 लाइटर नुमा पिस्लल,22 मोबाइल विभिन्न कंपनी के और ज़िंदा कारतूस और 3 बुरखे भी मिले है पुलिस ने कुल 4 बदमाश पकड़े है अभी दो बदमाश फरार बताये जा रहे जिनमें 4 शातिर बदमाशों पर पूर्व के कई मुकदमे का अपराधिक इतिहास भी मिला है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहम्मदी खीरी के जीरा बोझी मे दो नाबालिग बच्चियों की निर्मम हत्या के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना

मामले की सीबीआई से जाँच हो : जितिन प्रसाद


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। कोतवाली पसगवां के गांव जीरा बोझी मे फरवरी माह में दो नाबालिग बच्चियों के साथ में घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी का आज धरना प्रदर्शन हुआ जिसने कांगेस द्वारा 6 बिंदुओं पर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी वीडी वर्मा के माध्यम से राज्यपाल को दिया गया ज्ञापन के माध्यम से यह कहा गया कि पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर आनन फानन में पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार करा दिया गया तथा फर्जी तरीके से मृतक लड़कियों के भाई और परिवारजनों को जेल भेज दिया गया तथा छोटे बच्चों को पुलिस द्वारा प्रताड़ित कर उनको बिजली के झटके लगाकर जुर्म कुबूल आया गया जिससे मृतक के परिवार जनों और जनपद वासी पूरी तरह से असंतुष्ट है तथा इस घटना के कारण बच्चियां घर से नहीं निकल नही पा रही हैं तथा यह भी कहा गया पुलिस द्वारा जो वर्क आउट किया गया वह मृतक परिवार सहित आम जनता भी शिकार नहीं कर पा रही है  पुलिस ने जिस तरीके से झूठे तथ्यों और मनगढ़ंत तरीके से पेश कर अपनी कर्तव्यों की इतिश्री की है जो बेहद निंदनीय एवं घटित कार्य है ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया गया हैकि इस मामले की छानबीन किसी स्वतंत्र एजेंसी अथवा सीबीआई द्वारा मामले की जांच कराई जाए तथा   परिवारजनों को बचाया जाए और असली गुनहगारों को सजा दिलाई जाए ज्ञापन में मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ,ब्लॉक अध्यक्ष सत्य बधु गौड ,नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता पूर्व चेयरमैन संजय शर्मा वार अध्यक्ष पिकू मिश्रा,कोषाध्यक्ष मोनू सिंह,मीडिया प्रभारी शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी,अशफ़ाकउल्ला खा,अजीज अहमद सिद्दीकी , शिबू सिद्दीकी, श्रीमती सीमा गुप्ता , सुमन सिंह , सनी गुप्ता बलराम, रतन सिंह सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राइनों का शव मिलने से मचा हड़कम्प


लखीमपुर खीरी।। दुधवा टाइगर रिजर्व के साउथ के सोनारीपुर रेंज के ककराहा ऐरिया  में राइनों का शव मिलने से वन विभाग में हड़कम्प मचा। दूसरे राइनो से आपसी टकराव में पंद्रह वर्षीय भीम सेन नाम के राइनो की हुई मौत की आशंका जताई जा रही है। टाइगर रिजर्व के साउथ के सोनारीपुर रेंज के ककराहा ऐरिया में राइनों का शव मिला।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र


पुलिस ने सीआरपीएफ जवान और उसकी बेटी सहित कुल 9 लोगों पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया


कन्नौज।। पुलवामा हमले में शहीद हुए देश के 40 वीर जवानों की शहादत की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई की कन्नौज पुलिस का गजब कारनामा सामने आया यहां पुलिस ने दिल्ली में ड्यूटी कर रहे सीआरपीएफ के जवान को कन्नौज क्षेत्र की छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में एक फर्जी मुकदमा दर्ज कर उसको अपराधी बना डाला जबकि सीआरपीएफ जवान की बेटी को उसके ससुराल वालों ने दहेज की लालच में घर से निकाल दिया था जिसके चलते ससुरालियों से जवान लगातार बेटी को घर ले जाने की बात कर रहा था जिसके बाद ससुराल वालों ने ना जाने किस तरह उल्टा सीआरपीएफ जवान और उसकी बेटी सहित कुल 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज करा दिया मुकदमा दर्ज होने के बाद अब पीड़ित जवान बृजभान सिंह न्याय की गुहार लगा रहा है कि मैं तो ड्यूटी कर रहा था मेरे खिलाफ यह मुकदमा कैसे हो गया जबकि मेरी बेटी ही उल्टा पीड़िता है उल्टा  उसी को ही अपराधी बना डाला। बताते चले दिल्ली निवासी ब्रजभान सिंह सीआरपीएफ में बतौर कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है ब्रजभान सिंह ने सन 2017 अप्रैल में अपनी बेटी की शादी कन्नौज जिले के छिबरामऊ क्षेत्र निवासी देवेंद्र नाम के युवक से बड़े ही धूमधाम से की थी और बेटी को शादी में काफी दान दहेज भी दिया था करीब 1 वर्ष बाद बेटी को एक पुत्र की प्राप्ति हुई पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि मेरे ससुराल वाले आए दिन और दहेज की मांग करते थे और मेरे साथ मारपीट भी किया करते थे मैंने यह बात अपने घरवालों को भी बताई थी घरवालों ने समझौता करवाने की बात कही फिर अभी कुछ दिनों पहले मेरे ससुराल वालों ने मुझे बुरी तरह से मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया जिसके बाद मैंने कई बार घर के अंदर आने की कोशिश की लेकिन मुझे घर के अंदर नहीं घुसने दिया गया वही जब मामले की जानकारी पीड़ित महिला ने अपने पिता को दी तो सीआरपीएफ जवान ब्रजभान सिंह ने 19 तारीख को छुट्टी लेकर वह यहां आया और ससुरालियों से मामले में समझौता करने की बात कही लेकिन तब तक ससुरालियों ने उल्टा ब्रजभान सिंह पर मुकदमा दर्ज करा दिया था वहीं मामले पर बृजभान सिंह का कहना है कि एक तो मेरी बेटी को ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान कर रहे थे और मैं तो दिल्ली में अपनी ड्यूटी कर रहा था और पुलिस ने मुझे यहां पर फर्जी मुकदमे में फंसा दिया है अब मैं देश के लिए कैसे लडूंगा और यह मुकदमा भी मैं कैसे लडूंगा मेरी सुनने वाला कोई नहीं मुझे पूरी तरह से गलत मामले में फंसाया जा रहा है और मेरी बेटी पर अन्याय हो रहा है वहीं मामले पर पुलिस ने कुछ सभासदों का भी नाम मुकदमे में लिख दिया है जिसके चलते सभासदों में भी आक्रोश है। वही जब मिडिया ने मामले में पुलिस कप्तान से बात की तो उन्होंने मामले में आनन फानन में आदेश देते हुए जाँच कराई और महज कुछ घंटो के अंदर ही मुकदमे को झूठा बताकर ख़ारिज भी करा दिया वही अब पुलिस का कहना है की मामले में अब झूठा मुकदमा करवाने वालो पर धारा 182 के तहत कारवाही की जाएगी। 


अक्राॅस टाइम्स से मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट कन्नौज

Friday, February 22, 2019

नगर निगम का लगा बोर्ड प्रचार की होर्डिंग लगाने के काम आ रहा


ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। हरदोई बाईपास चौराहे पर नगर निगम का लगा बोर्ड प्रचार की होर्डिंग लगाने के काम आ रहा है। जिस ओर से नगर निगम के अधिकारी भी ध्यान नही दे रहे है। जबकि नगर निगम ने शहर के चौराहों आदि पर लगे होर्डिंगों को हटवा दिया है। लेकिन नगर निगम की सीमा पर स्वागत बोर्ड को छिपाकर प्रचार सामग्री लगी हुई है। उसको नही हटाया जा रहा है।

देश और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट करने वाला हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने मौलाना बलीहसन, आफताब और इमरान को किया कोर्ट मे पेश करने के बाद भेजा जेल

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
खुटार। देश और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट डालने वाले पूरनपुर पीलीभीत निवासी मौलाना बलीहसन, उनके संरक्षणकर्ता खुटार के मोहल्ला गांधीनगर निवासी आफताब खां ऊर्फ  भूरे, नगरा गांव निवासी इमरान ऊर्फ हसरूद्दीन के खिलाफ विहिप नेता संतोष वाजपेई ने आईटी एक्ट की धारा 67, देशद्रोह की धारा 124ए व फेसबुक पर कमेंट कर जान से मारने की धारा 507 मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार देर रात पुवायां इंस्पेक्टर जसवीर सिंह के नेतृत्व मे खुटार थाने के दरोगा प्रभारी थानाध्यक्ष रतिराम गुप्ता, दरोगा सोमपाल सिंह, दरोगा गुड्डू सिंह ने तीनों आरोपियों को नगरा गांव स्थित मदरसे से किसी प्रकार की नई योजना के लिए षणयंत्र बनाते हुए पकड़ लिया। तीनो को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हे पुवायां कोतवाली ले गई, जहां तीनो से पूछताछ की गई। शुक्रवार को पुलिस ने तीनो पर षणयंत्र रचने की धारा लगाने के बाद उन्हे कोर्ट मे पेश किया। जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।

सभी मतदाता फोटो पहचान पत्र धारक अपना नाम चेक करे -अमृत त्रिपाठी

अगर आपका नाम नहीं ,तो यह कैम्प आपके लिए है खास 
 23 व 24 को विशेष कैम्प का आयोजन

रिपोर्ट : आशीष कुमार वैश्य 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । अगर आपके पास फोटो वाला पहचान पत्र है ,तो आप इस दो दिवसीय कैम्प में जाए ।कैम्प में मौजूद  निर्वाचक नियमावली में चेक कर लें यदि किसी वजह से आपका उसमे नाम नहीं है तो बी0एल0ओ0 से फार्म 6 भरवा कर मतदाता बनने का मौका पाए। इसके साथ ही आपका नाम लिस्ट में मौजूद है और आपका फोटो-युक्त पहचान पत्र नहीं है ,तो जिला अधिकारी को जानकारी अवश्य दे। किसी भी हाल में मौका हाथ से मत जाने दे ।जिला निर्वाचन अधिकारी  अमृत त्रिपाठी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेश पर के क्रम में 23 फरवरी व 24 फरवरी, रविवार) को जनपद के सभी पोलिंग स्टेषनों पर विशेष कैम्प का आयोजन कराने के निर्देष प्राप्त हुए हैं इसके तहत कैम्पों में सम्बन्धित पोलिंग स्टेषन के बी0एल0ओ0 को निर्देष दिये हैं कि वह पोलिंग स्टेषन पर 05, 06, 07, 08 व 08ए की उपलब्धता के साथ उपस्थित रहेेंगे। कैम्प के दौरान बी0एल0ओ0 सार्वजनिक रूप से निर्वाचन नियमावली को पढ़कर सुनायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपेक्षा की है कि सभी मतदाता फोटो पहचान पत्र धारक अपना नाम निर्वाचक नियमावली में चेक कर लें यदि किन्ही कारणवष उनका नाम नहीं है तो बी0एल0ओ0 उनसे फार्म 6 भरवाकर नियमानुसार आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों से भी अनुरोध किया है कि इन कैम्प दिवसों में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा नामित बी0एल0ए0 को उपस्थित रहने के आदेश दिए गए है । यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने जानकारी दी।