Translate

Friday, February 15, 2019

बसन्त कालीन गन्ना बुवाई में उचित दरों एवं उन्नतशील बीज का चयन कर अधिक पैदावार की जा सकती: गन्ना अधिकारी खुशीराम


शाहजहाँपुर। जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम ने बताया कि बसन्त कालीन गन्ना बुवाई में उचित दरों एवं उन्नतशील बीज का चयन कर अधिक पैदावार की जा सकती है। जनपद के कृषकों को उन्नतशील बीज उपलब्ध कराने हेतु 234.73 हेक्टेयर में प्राथमिक पौधशालायें स्थापित हैं जिसमें लगभग 1.40 लाख कु0 बीज उपलब्ध होगा। इसमें मुख्य रूप से अगेती प्रजाति में कोषा 08272, सीओ-0238, सीओ-0118 व मध्य देर से पकने वाली प्रजातियों में कोषा 8279, कोषे 08452 का बीज उपलब्ध है। बीज प्राप्त करने के लिए किसान भाई गन्ना विकास परिषद रोजा, तिलहर, निगोही एवं पुवायाँ से सम्पर्क कर उन्नतषील प्रजाति का बीज प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनपद को बसन्त कालीन बुवाई हेतु 13800 हेक्टेयर से ट्रेंच विधि से सह फसली खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गन्ने के साथ दलहनी एवं तिलहनी फसलों की खेती करने पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अन्र्तगत किसान भाईयों को 9000/- रूपये प्रति हेक्टेयर अनुदान भी दिया जायेगा, जिसके लिए उन्हें गन्ना विकास विभाग की वेबसाइट पर आॅनलाइन पंजीकरण कराना होगा। बसन्त कालीन गन्ने के साथ में दलहनी फसलों में मुख्य रूप से उर्द, मूँग, लोविया आदि की खेती की जा सकती है। दलहनी फसलों को गन्ने के साथ बोने से उर्द, मूँग, लोविया आदि की खेती की जा सकती है। दलहनी फसलों को गन्ने के साथ बोने से किसानों की आमदनी तो बढ़ती ही है साथ में मृदा की उत्पादकता, जल धारण क्षमता एवं मृदा की भौतिक दशा में भी सुधार होता है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु विशेष जानकारी करने के लिए अपनी जोन के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अथवा सर्किल के गन्ना पर्यवेक्षक से सम्पर्क कर सकते हैं। गन्ने का बीज हमेशा कवकनाशी (वाबिस्टीन) से उपचारित कर तीन फिट की दूरी पर ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई से बुवाई करनी चाहिए। हमेशा दो आँख के टुकड़े का ही प्रयोग करें, ऐसा करने से जमाव ठीक होता है तथा पैदावार अच्छी होती है। ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई करने में पानी की बचत होती है तथा मिट्टी चढ़ाने, निराई, गुड़ाई आदि समस्त क्रियायें भी आसानी से की जा सकती हैं।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलवामा में शहीद जवानों को कानपुर जर्नलिस्ट क्लब दी श्रद्धांजलि, चारों ओर गम और गुस्से की लहर


मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले से शहर में गम और गुस्से की लहर दौड़ गई। सबने आतंकियों की इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही कहा कि अब आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है। कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के भी पत्रकारों ने अशोक नगर स्थित पत्रकार भवन में मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। तथा आतंकी घटना में शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई और दो मिनट का मौन रखा, साथ ही शहीदों के परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष अनुज शुक्ला ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कहा कि अब आतंक पर करारा प्रहार की जरूरत है। घटना की पुरजोर निंदा करते हुए सरकार से मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। महामंत्री ओमबाबू मिश्रा ने कहा कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले की जितनी निंदा की जाए, कम है। मांग की कि केंद्र सरकार आतंकियों के खिलाफ कठोर और प्रभावी कार्रवाई करे और पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही है।उपाध्यक्ष अभय त्रिपाठी ने कहा कि मोदी सरकार से अपेक्षा है कि सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला ले। ऐसा नहीं हुआ तो 56 इंच का सीना किस काम का अब जरूरत पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। आखिर कब तक देश के जवान शहीद होते रहेंगे, अब बदला लेने का वक्त आ गया है। केंद्र सरकार को चाहिए कि सेना को कार्रवाई के लिए आजाद कर दे। आतंकी और उनके मददगार अपने आप ठीक हो जाएंगे। इस अवसर पर जर्नलिस्ट क्लब के सँयुक्त मंत्री तरुण अग्निहोत्री, नीरज तिवारी वरिष्ठ पत्रकार आलोक अग्रवाल, रितेश शुक्ला,दिलीप अंशवानी आदि दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

शहीदो को नमन कर पुलिस विभाग ने दी श्रद्धाजली


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । पुलवामा में भारतीय जांबाजो पर हुए कायराना हमले में शहीद हुए जवानो को एसएसपी कार्यालय के साथ सभी थानो में दो मिनट का मौन रख श्रृद्धांजली दी गयी। पाकिस्तान समर्थित आतंकियो के पुलवामा में हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के नौजवानो के लिए देश का दर्द छलक उठा और सभी इस कृत्य की निंदा करते हुए अपनी भांवनाये शहीदो के प्रति व्यक्त की। पुलिस विभाग में सुबह साढे दस बजे सभी कर्मियों ने दो मिनट का मौन रख शहीदो को नमन किया और अपनी श्रृद्धांजली दी। एसएसपी कार्यालय में साढे दस बजे सभी कर्मी प्रांगण में उपस्थित हुए और दो मिनट का मौन रखा। सभी इस घटना की निंदा करते नजर आये और सबके मन में घटना के बाबत आक्रोश दिखायी दिया।

बीपीएमजी मे पुलवामा मे शहीद हुए सपूतो को श्रद्धांजलि दी गयी


 

मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कल पुलवामा मे पाकिस्तानी आतंकियो द्वारा भारत के सीआरपीएफ के जवानों पर घात लगा जिस प्रकार हमला किया और एक तालाब जवानों की हत्या कर दी उसकी जितनी भी निन्दा की जाए कम है।आज मन्धना के बीपीएमजी इन्टर कालेज मे शोक सभा आयोजित कर शहीद हुए सपूतो के लिए संवेदना ब्यक्त की और दो मिनट का मौन रख कर वीर सपूतो की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की। विद्यालय के असंख्य छात्र छात्राओं समेत शिक्षक व विद्यालय प्रबंधक आदि शोक संवेदना में मौजूद रहे।

पुलवामा में शहीद हुए जवानों की स्मृति में पुलिस लाइन में 2 मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की





दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की स्मृति में पुलिस लाइन खीरी सहित जनपद के समस्त थानों व कार्यालयों में 2 मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

युवा प्रेस क्लब ने की शोक सभा


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। कश्मीर में हुए आत्मघाती हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत पर युवा प्रेस क्लब की एक आपातकालीन बैठक अध्यक्ष अब्बास नकवी की अध्यक्षता में महामंत्री सुखविंदर सिंह के प्रतिष्ठान पर हुई, जिसमें उपस्थित सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने गहरा दुख व्यक्त किया है तथा इस हमले की तीव्र शब्दों में निंदा की तथा हर कीमत पर सरकार से इसका बदला लेने की मांग की पता जम्मू कश्मीर के पुलवाया में काफिले में शामिल 40 जवानों की खबर बेहद दुखद है आतंकी संगठन हमारे जवानों पर किए गए हमलों की हम सभी घोर निंदा करते हैं ,क्लब के सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर मृतक शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा ईश्वर से परिवार वालों को यह दुख सहने की प्रार्थना भी की इस शोक सभा में प्रमुख रूप से सुखविंदर सिंह ,कमल गुप्ता,  रवि शुक्ला , मोहम्मद इरफान शिबलू, हरविंदर सिंह, दिलीप शुक्ला , आकाश सैनी ,अमित कुशवाहा ,जेड खान.,सदाकत मंसूरी, मोहम्मद आरिफ ,अजय कुमार अग्निहोत्री ,सावेज खान मुन्ना ,सैयद सिराज अली सुचित ठाकुर.दिनेश सोमबशी ,महेश श्रीवास्त आदेश गुप्ता सहित जावेद खा ,सभी क्लब के सदस्य मौजूद रहे ।

मोबाईल की दुकान पर काम करने वाले युवक पर हुआ चाकू से हमला


आगरा।।थाना खंदौली क्षेत्र के खंदौली चौराहे पर मोबाइल की दुकान पर काम करने वाले युवक रामकुमार पुत्र मनोहर सिंह वैध कॉलोनी खंदौली पर दबंगों ने जान लेवा हमला किया युवक के गले पर चाकू मारकर घायल किया व्यक्ति से कहा अगर तुने मेरे खिलाफ थाने ने मुकदमा लिखाया तो दी जान से मारने की धमकी।दबंगो के खिलाफ पहले से ही थाने में कई मुक़दमा चल रहे है। दबंग लोग खंदौली चौराहा पर रोजाना दारू के नशे में करते है। लूट पाट और मार पीट और फ़ोन पर दी धमकी जान से मारने की Ado रिकॉर्ड हुई मौके पर पहुँची पुलिस घायल व्यक्ति ने खंदौली थाने में दी तहरीर घायल व्यक्ति का पुलिस ने कराया मेडिकल होने के बाद पुलिस लगी जानकारी करने में मामला गुरुवार की शाम की 6बजे थाना खंदौली का है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

आकाशीय बिजली गिरने से गई भाई बहन की जान


आगरा।। बाह तहसील के गाँव विक्रमपुर निवासी भाई बहन के आकाशीय बिजली काल बनकर आई गुरुवार की दोपहर बिजली गिरने से दोनों बुरी तरह झुलस गए दोनों की मौके पर ही मौत हो गई भाई बहन पशुओं से खेतों की रखवाली करने गए थे। थाना बाह  क्षेत्र के गाँव विक्रमपुर निवासी12 बर्षीय पुत्री रोशनी और छह वर्षीय पुत्र सूरज मकान के पीछे अपने खेत पर आवारा पशुओं से फसल की रखवाली करने गया था।दोपहर को मौसम खराब हो जाने के कारण बारिश के साथ ओले गिरने लगे ऐसी दौरान आकाशीय बिजली दोनों के ऊपर गिर गई भाई-बहन बुरी तरह झुलस गए बिजली गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े परिवारीजन भी मौके पर पहुंच गए दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाह लाया गया यहा डॉक्टरों ने दोनों को म्रत घोषित कर दिया भाई बहन की मौत से पुरे गाँव में मातम छा गया बाह तहसीलदार हेमचन्द्र शर्मा मौके पर पहुंचे गये उन्होंने परिवारीजनों को आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा

अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुआ आगरा का लाल मां बाप का रो-रो कर हुआ बुरा हाल


आगरा।। ताजनगरी का लाल कौशल कुमार रावत भी पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हो गया है। शहादत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। परिचित और रिश्तेदारों का घर में तांता लगा हुआ है। बेटा कौशल कुमार की शहादत की खबर सुनकर वृद्ध मां और पिता का रो-रोकर हाल बेहाल है। तीन दिन पहले ही शहीद कौशल कुमार रावत अपनी छुट्टी बिताकर घर से वापस नौकरी पर गए थे।
शहीद के छोटे भाई का कहना है।कि कहरहे निवासी कमल किशोर रावत ने बताया कि 47 वर्षीय बड़े भाई कौशल कुमार रावत 1991 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे।उनके दो बेटे और एक बेटी है।बेटी की शादी हो चुकी है। बड़े भाई कौशल कुमार रावत गुड़गांव में अपनी पत्नी ममता और छोटे बेटे विशाल के साथ रहते हैं। उनका बड़ा बेटा अभिषेक एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है।जनवरी के अंत में भाई कौशल रावत का तबादला सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) से जम्मू कश्मीर में हुआ था। वह ट्रांसफर के बाद 15 दिन की छुट्टी काटकर गुडगांव से 12 फरवरी को नई जॉइनिंग के लिए रवाना हुए कमल किशोर ने बताया कि बुधवार शाम को उसकी बड़े भाई कौशल कुमार रावत से बात हुई थी।तब उन्होंने कहा था कि मैं अभी रास्ते में हूं।अभी में अपने जॉइनिंग पॉइंट पर नहीं पहुंचा हूं। क्योंकि आगे बर्फबारी हो रही है। इसलिए गाड़ियों को रास्ते मे रोक दिया है। वैसे सब ठीक-ठाक है।वही गुरुवार की शाम 7:30  बजे के करीब 24 घंटे बाद उन्हें भाई कौशल कुमार रावत की शहादत की खबर मिली इस पर तत्काल गुडगांव में रहे रहीं भाभी ममता और भतीजे अभिषेक को जानकारी दी भाभी और भतीजे के साथ अन्य रिश्तेदार भी गुड़गांव से आगरा आने के लिए रवाना हो चुके हैं।इसके साथ ही भाई कौशल कुमार रावत की बटालियन के लोगों ने भी उनके शहीद होने की जानकारी दी है। इधर बड़े बेटे कौशल कुमार रावत के शहीद होने से होने की खबर मिलते ही वृद्ध मां धन्नो देवी और वृद्ध पिता सीताराम रावत का हाल बेहाल हो गया है। वह दोनों समझ नहीं पा रहे हैं। ऐसा आखिर कैसे हो गया कि उन्होंने भी कल बेटे से बात की थी।तब सब कुछ ठीक-ठाक था।।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

जिलाधिकारी के जन्म दिन पर आयोजित की गई प्रतियोगिताएं व मतदाताओं को किया जागरूक


फिरोजाबाद।।  नेहा शर्मा (जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी फिरोजाबाद) के जन्मदिन के अवसर पर गांधी पार्क में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कई विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी फिरोजाबाद ने भारत माता पार्क में उपस्थित सभी को मतदान के लिए जागरूक करते हुए शपथ दिलाई और लोकतंत्र के महोत्सव में मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील की। स्वीप की ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजौरिया सहित उपस्थित अन्य सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं व बच्चों के बीच नेहा शर्मा (I.A.S.) ने बर्थ डे केक काट कर अपना 34वां जन्मदिन मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ देवेन्द्र सिंह (उपजिलाधिकारी सदर) ने दीप प्रज्वलित कर किया और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया। इस अवसर पर सामाजिक संस्था जनआधार कल्याण समिति के सदस्यों ने भी जिलाधिकारी नेहा शर्मा को जन्मदिन की बधाई देते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किया। 

चर्चा का बिषय बनी ब्रांड एंबेसडर 

फिरोजाबाद।। कार्यक्रम की भव्यता पर लगने वाला दाग उस समय धुल गया जब रंगोली प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों के बीच कचरा बीनने वाली एक छोटी सी बच्ची बहुत ही ध्यान से रंगोली बनाते हुए बच्चों को उत्सुकता से देख रही थी जिसने कभी भी इस प्रकार के कार्यक्रम नहीं देखे थे।सामाजिक कार्यकर्ताओं, मीडिया कर्मियों व गणमान्य नागरिकों के मध्य मौके पर उपस्थित ब्रांड एंबेसडर फिरोजाबाद नंदिनी यादव की नजर जैसे ही उस बच्ची पर पड़ी तो उन्होंने बहुत ही प्यार से उसे रंगोली के सभी रंग दिखाये और मतदान के प्रति भी जागरूक करते हुए मीठी चाकलेट देकर उत्साहित किया और स्वयं भारत माता पार्क के गेट तक सम्मान के साथ पहुंचाया जो कि दिन भर चर्चा का विषय बना रहा। इस अवसर पर मुख्य रूप से नेहा जैन (मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद), प्रभात मिश्र (सहायक निदेशक बचत फिरोजाबाद/नोडल अधिकारी स्वीप), देवेन्द्र सिंह (उपजिलाधिकारी सदर/ सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी), प्रसून कश्यप (तहसीलदार सदर), कल्पना राजौरिया (ब्रांड एंबेसडर स्वीप), सौरभ उपाध्याय (जिलाध्यक्ष: उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन फिरोजाबाद), नंदिनी यादव (ब्रांड एंबेसडर विधानसभा क्षेत्र फिरोजाबाद), प्रतिभा उपाध्याय (ब्रांड एंबेसडर टूंडला), विवेक अग्रवाल (सचिव: विश्व भारती जनकल्याण समिति) मनोज गुप्ता,(सचिव: भारतीय जन अधिकार सेवा समिति) सीमा गुप्ता (सचिव: सेवापथ - जन कल्याण समिति), माया जैन (सचिव: भारतीय महिला बाल कल्याण समिति) अखिलेश शर्मा (सचिव: चाणक्य फाउंडेशन), अश्विनी कुमार राजौरिया (अध्यक्ष: कोमल फाउंडेशन), रिक्कीराज (अध्यक्ष: छोटू फाउंडेशन) व *जनआधार कल्याण समिति के प्रांतीय सचिव प्रवीन कुमार शर्मा सहित पूजा बंसल, कश्मीर सिंह, विवेक शर्मा, योगेन्द्र प्रकाश जैन, वैभव मुरवारिया, अंजली गुप्ता, भावना, सोनिया शर्मा, अमृत कौर, पूनम सविता, सतेन्द्र जैन सौली एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र