Translate

Wednesday, September 26, 2018

डकैती की योजना बना रहे 6 अभियुक्तों को थाना भदोखर पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायबरेली।। जिले की भदोखर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लग गई।डकैती की योजना बना रहे 6 डकैतों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।मौके से 4 आरोपी फरार हो गए।गिरफ्तार अभियुक्तों में से दो इनामी बदमाश है।इनके पास से पुलिस ने लाखों का माल व असलहे भी बरामद किए गए है। जानकारी के अनुसार जिले में लगातार डकैती की  कई वारदातों से परेशान पुलिस के आला अधिकारियों ने स्वाट टीम को इन अपराधियो को पकड़ने का जिम्मा दिया।आज सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग भदोखर थाने के बाईपास ईदगाह के पास मौजूद है।मौके पर जब भदोखर पुलिस व स्वाट टीम पहुची तो पांच लोगों को धर दबोचा लेकिन चार लोग मौके से फरार हो गए।गिरफ्तार आरोपियों से जब पूंछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूलने के साथ ही हाल ही में हुई कई घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की।साथ ही चोरी का माल बेचने वाले सुनार का पता भी बता दिया जंहा से पुलिस ने लाखों का डकैती का  माल बरामद कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन अवैध तमंचे भी बरामद किए।
अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि की 4,5 सितम्बर की रात महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में डकैती की घटना हुई थी तब से हम इन्हें तलाश रहे थे ।सूचना मिलीं की ये लोग मुंशीगंज बाईपास पर डकैती की योजना बना रहे थे।मौके से 6 लोगो को दबोच लिया गया।इनके पास से लुटे गए जेवरात व नगद रुपये व अवैध तमंचे बरामद किए गए है।इनमे सो दो लोगो पर पच्चीस पच्चीस हजार का इनाम भी घोषित था।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्राइवेट नर्सिंगहोम पर मेहरबान है सीएमओ साहब नही होती इन नर्सिंगहोमो पर कोई कार्यवाही भुक्तभोगी को नहीं मिल रहा न्याय

इस नर्सिंगहोम में कई मामले होने के बाद भी  आखिर क्यों नही होती कोई कार्यवाही और क्यों आंख मूंद लेते है रायबरेली के सी एम ओ साहब

रायबरेली ।। शहर के मशहूर राधा कृष्णा नर्सिंग होम का जहां पर डॉक्टर राकेश राजपूत द्वारा अशोक कुमार उम्र लगभग 30 वर्ष का ऑपरेशन किया गया। जहां पर उसका पैर और उसके गुप्तांग काट डाले गए अशोक के माता पिता द्वारा उच्चाधिकारियों से इस मामले की शिकायत भी की गई परंतु नतीजा शून्य रहा। शासन और प्रशासन में रसूख रखने वाले डॉक्टर राकेश राजपूत पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई। राधा कृष्णा नर्सिंग होम में यह मामला कोई नया मामला नहीं है यहां पर ऐसी अनेकों घटनाएं घटित हो चुकी है परंतु किसी जिम्मेदार द्वारा अब तक अस्पताल पर कार्यवाही नहीं की गई जिससे साफ पता चलता है कि डॉक्टर द्वारा सभी उच्चाधिकारियों से अच्छे संबंध हैं। सीएमओ साहब तो राकेश राजपूत पर पूरी तरह मेहरबान है, उन्हीं की बदौलत राधा कृष्णा नर्सिंग होम पर कोई आंच नहीं आती है, जो जांच आती है वह ठंडे बस्ते में डलवा दी जाती है। अब पीड़ित क्या करें कहां जाए वह परेशान हैं। पीड़ित की पत्नी सुनीता देवी की हादसे को देखकर सदमे में पहले ही मौत हो चुकी हैl पीड़ित के माता-पिता नर्सिंग होम पर मुकदमा लिखवाने के लिए अधिकारियों के ऑफिस में माथा टेककर परेशान हो चुके हैं, परंतु आज तक उक्त डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा नहीं लिखा गया हैl पीड़ित अनुसूचित जाति का व्यक्ति है वह निहायत गरीब है वहीं पीड़ित की पत्नी की मृत्यु हो जाने से उनकी तीन संताने अनाथ हो गई हैl पीड़ित की माली हालत ठीक ना होने से घर की रोजी-रोटी चलाना भी मुश्किल हो गया हैl पीड़ित के माता पिता का कहना है कि अब तक इलाज में लाखों रुपये खर्च हो गए हैंl वहीं पीड़ित ने जिलाधिकारी और एसपी सुजाता सिंह से मिलकर न्याय की लगाई गुहार  अब देखना यह है कि क्या जिले के आलाधिकारियों द्वारा पीड़ित को न्याय दिया  जाता है या फिर यहां भी पीड़ित को सिर्फ और सिर्फ मायूसी ही हाथ लगेगीl यह एक चर्चा का विषय बन गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर पंचायत फतेहाबाद को नगरपालिका का दर्जा दिया जाए

आगरा।। मुख्यमंत्री से मिलकर फतेहाबाद नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा दिए जाने की मांग फतेहाबाद 25 सितंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर भाजपा नेता विकास सैनी एयरपोर्ट पर उनसे मुलाकात के दौरान फतेहाबाद नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा दिए जाने की मांग की भाजपा नेता विकास ने मंगलवार को एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की उनसे मांग करते हुए कहा कि नगर पंचायत फतेहाबाद को नगरपालिका का दर्जा दिए जाने की अत्यंत आवश्यकता है क्योंकि यहां की आबादी काफी अधिक है तथा मूलभूत सुविधाओं का अभाव है मुख्यमंत्री ने उनके सुझाव पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

मानकों को ताक पर रखकर ग्राम पंचायतों में कराया जा रहा शौचालय निर्माण

मोहम्मदी ।। तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामपंचायतो मे बने शौचालय अपनी बदहाली पर आॅसू बहा रहे है ।मानको को ताख पर रखकर कराया गया कार्य यह दर्शता है कि अधिकारी / कर्मचारियो की सहमति से कार्य कराया गया है ।ग्रामीणो की शिकायतो को भी अनदेखा कर कोई कार्यवाही नही की जाती है ।सूत्रो की माने तो शौचालय मे टैकं, टायल्स , सरिया आदि मे मानक को दरकिनारकर कार्य कराया गया है ।जिसके चलते ग्रामीणो को काफी परेशानी उठानी पड रही है ।अधिकारियो द्वारा जो जाँच की जाती है वो भी महज एक खानापूर्ति मात्र प्रतीत होती है ।इस सम्बन्ध मे एडीओ पंचायत अभय प्रकाश बाजपेई से जानकारी चाही गयी तो उन्होने बताया कि जिन जिन ग्रामपंचायतो से शिकायत मिल रही है उसमे जाँच की जा रही है ,दोषी कर्मचारियो को बक्शा नही जाएगा ।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कन्चौसी को दिया नगर पंचायत का दर्जा अब होगा विकास

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।  कानपुर देहांत के कनचौसी पहुचे मुख्यमंत्री पहुंचे  याणकारी योजनाओं को  घर घर पहुंचाकर लाभ दिया जा रहा है  गुंडई कतई नही चलेगी ।लूटपाट छेड़छाड़ गुंडा गर्दी पर लगा विराम । उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी शक्ति के रूप में दिख रहा है। भाजपा सरकार मे देश व प्रदेश में गुंडागर्दी और आतंकवादको पनपने नही दिया जाएगा शिक्षकों की भर्ती पूर्ण तरीके से  पारदर्शिता पूर्वक होगी। किसी के साथ नही होगा भेद भाव।सम्मान के लिए जनता के बीच में शौचालय दिए जा रहे है।कोइ भी  पात्र व्यक्ति बिना आवास के नही रहेगा।आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत 6 करोड़ लोगो को सीधे  योजना का लाभ दिया गया।10 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। और 5 लाख की बीमा राशि भी मिलेगी।कंचौसी कस्बे की सारी सड़कों का होगा सौंदर्यीकरण कर किया जाएगा चौड़ा।कंचौसी कस्बे की अर्से से चल रही मांग को भी मुख्यमंत्री ने पूरा कर कस्बे को टाऊन एरिया की भी सौगात दे दी। रनिया कानपुर देहात को भी नगर पंचायत का दर्जा मिल गया कंचौसी कस्बे में 132 केवीए विधुत सब स्टेशन की भी सीएम आदित्य नाथ योगी जी ने  घोषणा की ।सी एम् योगी के उड़न खटोला  उतरते ही जनता द्वारा जय श्री राम के नारे लगाए गए।हैलीपेड से फ्लीट द्वारा सांसद देवेंद्र सिंह भोले के माता पिता को श्रद्धाजलि दी ।उसके बाद विद्यालय परिसर में सांसद की माता कनक रानी पिता दर्शन सिंह की मूर्ति का अनावरण कर सीधे सीएम योगी जनसभा को संबोधित किया । मुख्यमंत्री कस्बे में 5 बजे पहुंचे।और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के चित्र पर पुष्प अर्पित किये।।अकबरपुर सांसद द्वारा स्वागत भाषण भी किया गया और सांसद व् उनके परिवारीजनों ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भी भेट किये। और सांसद देवेंद्र सिंह भोले की भूरि भूरि प्रशंसा भी की।मुख्यमंत्री मंच पर जैसे चढ़े और विशाल भीड़ को देखा तो सांसद की प्रशंसा भी मंच से कर दी ।उन्होंने कहा कंचौसी जैसे कस्बे में उनके माता पिता द्वारा एक विशाल महाविद्यालय व् बालिका इंटर कालेज दिया ।माता पिता को कैसे भुलाया जा सकता है।शिक्षा के क्षेत्र में कंचौसी में जो नींव डाली गई है इससे विद्यार्थियों का भविष्य संवरेगा।प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि हमारे लोकसभा के साथी देवेंद्र सिंह भोले द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किया गया कार्य बहुत ही सराहनीय है ।इस विशाल आयोजन को देखकर मुझे व् मुख्यमंत्री जी को बेहद प्रसन्नता हो रही है।।उन्होंने अकबरपुर सांसद को बधाई भी दी। और कहा कि औरैया इटावा ,कनौज  तीन जिलों का संगम है।।पंडित दीन दयाल उपाध्याय के सपनो को साकार कर विकास किया जा रहा है।औरय्या, कानपुर देहात ,कानपुर महानगर के सभी विधायक, जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से सांसद के परिवारीजनों में हाकिम सिंह , राजेंद्र सिंह राजू  त्रिभुअन सिंह प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह ने भी प्रतीक चिन्ह भेंट कर मुलाक़ात की।

विघालयो मे शौचालय,नल आदि की असुविधा के चलते,बच्चो की शिक्षा हो रही बाधित

लखीमपुर खीरी।।  जनपद के विकास खण्ड मोहम्मदी क्षेत्र के अन्तर्गत प्राथमिक विघालय बैदा एवं उच्च प्राथमिक विघालय रछेलावाजिदपुर आदि कई विघालयो मे नल ,शौचालय व भवन की स्थिति खराब बनी है , जिसकी लिखित शिकायत विघालय के प्रधानाध्यापक द्वारा उच्चाधिकारियो को की जा चुकी है ,अभी तक कोई सुधार नही हो सका है।विघालय की छतो से पानी टपकता रहता है ।साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नही है ।इन कारणो के चलते बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है ।प्रधान द्वारा भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है ।जब कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार पूरी तरह से प्रयास कर रही है कि शौचालय की व्यवस्था विघालयो मे सही होनी चाहिए ।बच्चो के पानी पीने के लिए नल भी नमूना बनकर रहगया है ।नल के पास गन्दगी का अम्बार लगा रहता है ।गाॅव के निवासियो का कहना है कि इस विघालय मे तो बरसात मे इतना पानी भर जाता है कि बच्चे तो बच्चे अध्यापक भी निकल नही पाते है ।ग्रामीणो ने  कहना है कि इन समस्याओ से निजात मिलनी चाहिए ताकि बच्चो की शिक्षा सुचारू रूप से हो सके ।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भैंस चोरी करते हुए एक चोर गिरफ्तार ,दो फरार

आगरा।। खंदौली कस्वा पोईया क्षेत्र  में तीन भैंस चोर चोरी करने का मामला सामने आया है जहां कुछ बदमाश भैंस चुरा कर ले जा रहे थे इस बात की भनक ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों ने भैंस चोरों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन भैंस चोर पल्सर गाड़ी लेकर भाग रहे थे तो ग्रामीणों ने एक भैंस चोर को पकड़ लिया और उनमें से दो भैंस चोर भागने में सफल रहे ग्रामीणों ने भैंस चोर को जमकर पीटा और थाना खंदौली पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची थाना खंदौली पुलिस ग्रामीणों की शिकायत पर खंदौली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

सौभाग्य योजना के अंतर्गत कैंप लगाकर लोगों को दी गई जानकारी

लखीमपुर खीरी।। जनपद की तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सब स्टेशन बराबर में कैंप लगाकर सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युत उपभोक्ताओं को जानकारी दी गई । लगभग ₹2,25000 हजार बकाया वसूला गया ,16 कनेक्शन काटे गए ,11 कनेक्शन बिल सही किए गए 3 मीटर लगाए गए  ।इस दौरान विद्युत उपखंड अधिकारी संजय कुमार ,जे.ई. राम कुमार वर्मा, संविदा कर्मी आशिफ, tg2 राज कुमार ,संजय कुमार मिश्रा, शिवम सिंह मीटर रीडर, कर्मवीर सिंह मौके पर उपस्थित रहे ।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नवनिर्वाचित प्रधान को दिलाई शपथ

आगरा ।। एत्मादपुर विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगला महा सिंह में उप चुनाव में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को ब्लॉक प्रमुख ने पद और गोपनीय की शपथ दिलाई मंगलवार को विकास खंड कार्यालय सभागार में ब्लाक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष जगवीर सिंह तोमर की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह हुआ ग्राम पंचायत नगला महासिंह के नवनिर्वाचित प्रधान गिर्राज किशोर को ब्लॉक प्रमुख जगवीर सिंह तोमर ने ग्रहण काराई।इस दौरान दिनेश धाकरे भूप सिंह महेंद्र कुमार मुंनेश बाबू देवेंद्र सिंह कृष्णवीर सिंह त्यागी रामपाल पुढीर नरेंद्र बघेल गौरव पाठक आशुतोष कुमार रमा कांत शर्मा उपेन्द्र सिंह यह मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बरहन में झोलाछाप के इलाज से प्रसूता की मौत हो गई

आगरा ।। थाना बरहन में मंगलवार देर रात झोलाछाप के इलाज से प्रसूता की मौत हो गई बरहन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बेटी को जन्म देने के बाद घरवाले उसे घर पर ले आए थे।बाद में तबीयत बिगड़ने पर उसको झोलाछाप के क्लीनिक पर ले गए थे।मंगलवार सुबह रेनू पत्नी विपिन निवासी गाँव जमुनीपुर को प्रसव पीड़ा हुए प्रसव पीड़ा होने पर परिवार के सदस्य उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे वहां पर प्रसूता ने बेटी को जन्म दिया दोपहर को प्रसूता को घर भेज दिया गया बताया गया है।की घर पर प्रसूता की तबीयत बिगड़ गई उसको रक्त भाव होने पर परिवार के लोग आनन फानन में प्रसूता को एक स्थानीय महिला झोलाझाप के क्लीनिक पर ले गए। वहा उपचार के दौरान प्रसूता को कोई फायदा नहीं होआ उलटे उसकी तबीयत और बिगड़ गई तबीयत बिगड़ता देख झोलाछाप ने मना कर दिया आगरा ले जाने की तैयारी करने लगें तब तक प्रसूता की मौत हो गई परिवार के लोगों ने झोलाझाप के खिलाफ थाना बरहन में तहरीर देने की बात कही है।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र