Translate

Tuesday, September 25, 2018

बन्दरों के आतंक से स्थानीय लोग परेशान

आगरा।। खंदौली थाने में बंदरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है थाना खंदौली कोने कोने में स्वतंत्र रूप से घूमते देखे जा सकते हैं बंदरों द्वारा कांटे जाने के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं इतना ही नहीं स्थानीय लोगों का अपने बच्चों को स्कूल भेजना मुश्किल हो गया है

आगरा से धर्मपाल सिंह बघेल के रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

बरहन में पुलिस ने पकड़े प्रेमी युगल

बरहन,आगरा।। थाना बरहन में सोमवार पुलिस ने प्रेमी युगल को पकड़ा युवक प्रीतिदिन कस्बा बरहन बरहन में आता जाता रहता था उसका प्रेम प्रसग एक युवती से हो गया दोनों अलग अलग जाति होने के कारण भागने की फिराक में थे। ग्रामीणों ने युवक और युवती को देख लिया इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिसने युवक और युवती को मोटरसाइकिल सहित हिरासत में ले लिया गया युवती को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

आगरा यमुना ब्रिज मालगोदाम पर ट्रक ने माल गोदाम में काम करने बाले को कुचला, मौत

आगरा। यमुना ब्रिज के माल गोदाम के पास सोमवार को लोडेड ट्रक ने मालगोदाम में काम करने वाले व्यक्ति को  कुचल दिया।  इससे मौके पर उसकी मौत हो गई। यमुना ब्रिज गांधी स्मारक निवासी मो, सुल्तान परिवार में इकलौता कमाऊ सदस्य था। उसके कंधे पर पाँच बच्चों, पत्‍‌नी, भाई की जिम्मेदारी थी। घटना के बाद चालक व खाली ट्रक का छोड़कर भाग निकले। ट्रक किसी विकाश का बताया जाता है। उग्र लोगो ने ट्रक को कब्जे में लेकर माल गोदाम जाम कर हंगामा किया  मौके पर थाना एत्माउददोल्ला डिवीजन प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह, उग्र लोगों को समझाकर शांत कराया गया। उचित मुआवजे व कार्रवाई के आश्वासन पर लोग शांत हुए थाने के प्रभारी कमलेश सिंह  ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई  है।

बारिस से बजरी पर फिसलने से गई जान

सीमा विवाद में न उलझी पुलिस ,मालगोदाम और एत्माउदोल्ला थाने के बॉर्डर पर घटी। इसे लेकर दोनों थानों के बीच सीमा विवाद का पेच फंस न जाये। थाना यमुना ब्रिज RPF पुलिस मौके पर पहुंचकर पुलिस अफसरों को फोन मिलाती रही, लेकिन मिनटो  तक कोई नहीं पहुंचा। आखिरकार थाना एत्माउदोल्ला डिवीजन प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने जानकारी होते ही मोके पर पहुँच कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।परिवार पर टूटा मुसीबत का पहाड़: मृतक के पत्नी ने बताया कि हमारे चार बच्चे है परिजन की रोने-बिलखने से मातमी माहौल बना था। पति के शव से लिपटकर पत्‍‌नी व बच्चे रोते-बिलखते रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पशु चराने गए युवक को हत्यारों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी

बदायूँ।। थाना बिनावर क्षेत्र के ग्राम रहमा निवासी वीरपाल दलित (30) पुत्र नत्थू सोमवार को रोज की तरह गांव के नजदीक जंगल में पशु चराने गया था । वहीं हत्यारों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी और हत्यारे मौके से हाथों में तमंचा लहराते हुए फरार हो गए । सूचना मिलने पर एसपी सिटी, इंस्पेक्टर अजय यादव मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पीएम को भेज दिया । दिनदहाड़े घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई । मृतक के भाई ने थाने में तहरीर दी है जिसमें कहा गया है कि उसका भाई पुलिस की मुखबरी करता था, जिसके चलते रंजिशन उसकी हत्या कर दी गई उसने बताया कि बीते तीन-चार दिन पहले गांव में गोकशी का धंधा लगातार चल रहा है और उसकी सूचना मृतक ने समय-समय पर पुलिस को दी जिससे गोकशी करने वाले उससे रंजिश मानने लगे । बीते तीन-चार दिन पहले भी गांव में गोकशी हुई थी जिसकी सूचना मृतक ने पुलिस को दी थी पुलिस ने गोकशी के बाद मांस बरामद कर लिया था और गांव के कई लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था । जिससे गांव के आरोपी नवासे अली, हैदर अली, नबी इश्क नबी आदि उसके भाई से रंजिश मानने लगे और उसे आए दिन गाली गलौच तथा धमकी मिल रही थी और उन्हीं लोगों ने आज मेरे भाई की हत्या कर दी उन्हीं लोगों ने हाथों में तमंचा लहराते हुए उसके भाई की हत्या कर दी ग्रामीणों के अनुसार मृतक क्षेत्र में पुलिस की मुखबिरी करने से क्षेत्र में चर्चित हो गया था अरे वीरपाल के भाई पप्पू ने गांव के ही नवासे अली, हैदर अली, इश्क नबी आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । इस संबंध में इंस्पेक्टर अजय यादव ने बताया कि मृतक के भाई पप्पू की तहरीर पर गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है ।                                  

बदायूं से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मस्जिदों के इमाम एवं मंदिरों के पुजारी को भी मिलना चाहिए सरकारी भत्ता : आबिद रज़ा

बदायूँ । जिले की मस्जिदो के इमामो का जिला स्तरीय सम्मेलन पूर्व राज्य मंत्री आबिद रजा की अध्यक्षता में शहर के लालपुल स्थित आरफीन मैरिज लॉन में संपन्न हुआ । सम्मेलन में लगभग 200 इमामो ने हिस्सा लिया । सर्वप्रथम जिले से आए सभी मस्जिदों के इमामों ने आबिद रजा द्वारा चलाए जा रहे "मिशन मुस्लिम राजनैतिक अभियान" का समर्थन किया और कहा यह मुसलमानों के राजनैतिक मुस्तकबिल एवं तरक्की के लिए बहुत अच्छा कदम है। सम्मेलन में आबिद रजा ने कहा कि दुनिया में दो तरह की शिक्षा देकर इंसानों की जिंदगी जीने का तरीका बताया जाता है । एक धर्म की शिक्षा जो आप लोग देते हैं दूसरी हम सियासी लोग जो जनप्रतिनिधियों के रूप में विधायक व सांसद बनकर गांव, शहर, प्रदेश में किसान, बेरोजगारों गरीब लोगों की जिंदगी में कैसे सुधार हो, उनका मुस्तकबिल कैसे अच्छा हो की जिम्मेदारी होती है इसलिए हम दोनों मिलकर इंसानों की जिंदगी के मुस्तकबिल में अहम भूमिका निभाते हैं । आप लोग धर्म की शिक्षा देते हैं । अध्यापक दुनियावी शिक्षा देता है । पर आप लोगों के साथ नाइंसाफी हो रही है जैसे सरकारे विधवा पेंशन देती है, वृद्धावस्था पेंशन देती हैं, बेरोजगारी भत्ता देती हैं, ऐसे ही धर्म गुरुओं को सरकारी पेंशन मिलना चाहिए । चाहे वह मंदिर का पुजारी हो, चाहे मस्जिद का इमाम हो, गिरीजाघर का पादरी हो या गुरुद्वारे की खिदमत करने वाला हो, दरगाहो के खादिम हो। चाहे मठ के प्रभारी हो, सबको सरकारी भत्ता मिलना चाहिए ।अभी हमारी सरकार नहीं है लेकिन हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका के माध्यम से सरकारों तक आपकी आवाज पहुंचाने का काम करूंगा । मौलाना लायक अली ने कहा जब भी किसी गरीब की या कौम की बात आती है तब आबिद रजा मजबूती से पार्टी फोरम पर हमारी आवाज उठाते हैं । संचालन कर रहे मौलाना अतीक उर रहमान कादरी ने कहा हमें 22% वालो ने 8% और 4% वालो को अब तक मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री बनाया है । हमें क्या मिला हम वोट तो देंगे लेकिन हर सवाल का जवाब भी मांगेंगे उन्होंने कहा जिन बड़े-बड़े टोपी वालों को पार्टी में पद दिए गए उन्होंने कौम व मिल्लत के लिए क्या किया यह बताएं। ऐसे लोगों ने कौम व मिल्लत की परवाह कभी नहीं की बल्कि अपनी कुर्सी की परवाह की। कही उनकी कुर्सी न चली जाये । कौम का अगर कोई रहनुमा है तो वह कौम व मिल्लत का शेर आबिद रज़ा है ।
अंत में आबिद रज़ा ने कहा इस मिशन को कामयाब करने के लिए हम पूरे जिले का दौरा करेंगे तथा इस मिशन के समर्थन के लिए बहुत जल्द हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। सम्मेलन मे मौलाना शमीम हुसैन कादरी, मौलाना अतीक उर रहमान कादरी, मौलाना लाइक अली, मौलाना फिदा हुसैन, मौलाना नुसरत अली, मौलाना नूरुद्दीन, मौलाना जाने आलम ,मौलाना इस्तखार, मौलाना मोहम्मद असलम कादरी ,मौलाना सद्दाम हुसैन, मौलाना नजमुल हसन, मौलाना नसीम अहमद ,मौलाना हाशिम, मौलाना तस्दीक रजा, मौलाना इफ्तिखार कादरी, मौलाना तालिब हुसैन ,मौलाना शकील अहमद, मौलाना फारूक,  मौलाना गुलाम नबी, मौलाना सुभान उल हसन, मौलाना अफरोज रजा, मौलाना बारिस हुसैन ,मौलाना इरशाद हुसैन कादरी, मौलाना सदाकत हुसैन ,मौलाना इमाम रजा ,मौलाना वली मोहम्मद, हाफिज हारुन रजा, हाफिज नबी हसन, मौलाना मेहंदी हसन, मौलाना खलील अहमद मौलाना, सलाउद्दीन, मौलाना ताहिर उद्दीन कादरी, मोहम्मद सकलेन रजा कादरी, मौलाना तालिब हुसैन, मौलाना नसरत रजा, मौलाना इब्ने हसन ,मौलाना नबी हसन, मौलाना अखलाक हुसैन, मौलाना शाहिद हुसैन ,मौलाना मारूफ कादरी ,मौलाना मोहम्मद नाजिम कादरी, मौलाना मोहम्मद फहीम रजा, मौलाना मोहम्मद शमीम रजा, मोहम्मद सलीम कादरी आदि बड़ी संख्या में इमाम हजरात मौजूद रहे ।

बदायूं से राजू आर्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

घनसोली मे बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा को अनुयायीओं ने दूध से नहलाया

￰बदायूं।। थाना उघैती ग्राम घनसोली में बाबा साहेब की प्रतिमा से की गई छेड़छाड़ के विरोध में पहुंचे भीम आर्मी जिला अध्यक्ष अपने सैकडों समर्थक के साथ। आपको पूर्व से अवगत हो कि 21/22 अगस्त को ग्राम घनसोली में परम् पूज्य बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा प्राथमिक विधालय के परिसर में लगी हुई थी जिसको ग्राम के अराजक तत्वों के द्वारा मध्यरात्रि में स्कूल की दीवार तोड़कर घुसने के उपरांत बाबा साहेब की प्रतिमा पर काला तेल डाल दिया गया इस घिनोने कृत्य को सुनकर भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष समीर सागर ने आज दिनांक 23/09/2018 को अपने समस्त पदाधिकारियों एवं सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ गांव का घेराव किया और गांव के प्रत्येक गली में घूमकर बाबा साहेब के नारों के साथ ग्राम वासियों के सहयोग से विरोधी लोगों को उनकी भाषा में चेतावनी दी तथा ग्राम प्रधान के सहयोग से दूध मंगाकर जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने बाबा साहब की प्रतिमा को दूध से नहलाया क्योंकि मनुवादियों के हाथ प्रतिमा पर जा पहुंचे इस कारण प्रतिमा अपमानित हुई इस कारण दूधः द्वारा पवित्र की गई प्रतिमा पर भीम आर्मी जिला अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यअर्पण किया गया और एकत्रित ग्रामवासियों को अपने विचार व्यक्त किये तथा अंत में ग्राम स्तर पर भीम आर्मी का गढन किया ग्राम अध्यक्ष भजनलाल व उपाध्यक्ष पान सिंह बने इस समस्त कार्यक्रम में ग्राम प्रधान शिशुपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही तथा भीम आर्मी के साथ ग्रामवासियों में महीपाल,संजय,विपिन कुमार,किशनवीर ,महिपाल, अवनेश नानकचंद,राजपाल,डालसिंह, आदि सेंकड़ों लोगों ने साथ दिया ! भीम आर्मी के पदाधिकारियों में रिंकू वर्मा जिला उपाध्यक्ष,अरुण वाल्मीकि जिला सचिव, वीरु भारती जिला महासचिव, साकिर अंसारी जिला महामंत्री, विशाल अम्बेडकर जिला अध्यक्ष (अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ), संदीप रत्नाकर नगर अध्यक्ष बदायुं अब्दुलवाशिद नगर उपाध्यक्ष बदायुं ,संजीव कुमार नगर महासचिव बदायुं,शिव सागर नगर महासचिव बदायुं और अमित भारतबी नगर अध्यक्ष बिल्सी आदि मौजूद रहे।

बदायूं से राजू आर्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, September 24, 2018

माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन और पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पहली बार फिटकरी की गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कर श्रद्धालुओं को पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण का संदेश दिया

फिरोजाबाद।। दस दिवसीय विसर्जन के अंतिम दिन अंनत चौदस के अवसर पर गाजे बाजे और गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ सुगन्धित अबीर गुलाल उड़ाते हुए श्रद्धालुओं के बीच श्री गणेश जी महाराज ने अगले वर्ष फिर से आने का वादा करते हुए अपने भक्तों से विदाई ली। घरों और मुहल्लों में स्थापित की गई प्रतिमाओं को श्रद्धालु निजी कार एवं दुपहिया वाहनों, ट्रैक्टर, मेटाडोर और हथठेल पर रखकर विसर्जन स्थल पर पहुंचे। रविवार की प्रात: से ही शहर की राहों पर भक्तों का हुजूम दिखाई दे रहा था। सोहन मार्केट मित्र मंडल की विसर्जन शोभायात्रा का शुभारंभ करुणा निधि गर्ग ने आरती उतार कर किया। जीके शर्मा आदि उपस्थित थे। वहीं विभव नगर से भी धूमधाम के साथ विसर्जन शोभायात्रा निकली। ऑर्चिड ग्रीन में भी गणपति की धूम रही।श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित यमुना तलहटी के पास बनाये गये प्राचीन पवित्र कुंडों के अतिरिक्त रसीदपुर कनैटा, ढोलपुरा के तालाब, मुस्तफाबाद नहर, भूड़ा नहर, जाजुमई पुल व अन्य स्थानों पर प्रतिमाओं का विधि विधान से पूजन कर  विसर्जन किया। आठ से दस वर्ष तक के बच्चों में भी उत्साह देखने को मिला जो गणपति भगवान की प्रतिमा को लेकर विसर्जन के लिए पहुंचे। युवाओं के साथ महिलाएं भी विसर्जन यात्राओं में शामिल हुई। जहां एक तरफ प्रशासनिक अधिकारी निर्वाचन कार्य में व्यस्त होने के बावजूद भी सभी विसर्जन स्थलों पर व्यवस्थाओं को बनाने का प्रयास कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के साथ जनआधार कल्याण समिति के नेतृत्व में अन्य सामाजिक संगठन भी सहयोग कर रहे थे। तालाबों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा राजेश सिंह (SP city) एवं अभिषेक कुमार राहुल (CO city) ने लिया। मा•नितेश अग्रवाल जैन (वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व निदेशक खादी ग्रामोद्योग उत्तर प्रदेश सरकार) ने फीता काटकर कुष्माण्डनी कुंड पर एक दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ  किया। जनपद फिरोजाबाद के ग्राम चन्द्रवाड़ स्थित कुष्माण्डनी कुंड पर समाजसेवी संस्थाओं द्वारा पहली बार स्थापित किये गए फिटकरी की गणेश प्रतिमा के समक्ष प्रवीन भटनागर (उपाध्यक्ष जनआधार कल्याण समिति/वरिष्ठ अधिवक्ता जनपद न्यायालय फिरोजाबाद) तथा मुकेश बंसल (बाबा) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित तथा गणेश आराधना के बाद प्रसाद वितरण किया। जनआधार कल्याण समिति के नेतृत्व में जागरूकता अभियान के अंतर्गत उदित गर्ग (सचिव - राष्ट्रीय जन कल्याण समिति), जफ़र आलम (निदेशक - चिराग सोसाइटी एवं चाइल्ड लाइन), सीमा गुप्ता (सचिव -  सेवा पथ जन कल्याण समिति), विवेक अग्रवाल (सचिव - विश्व भारती जन कल्याण समिति), योगेंद्र जैन (श्री दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र चन्द्रवाड़), शाकिर मंसूरी (भारतीय जन सेवा समिति), मुकेश बंसल (बाबा), अमृत कौर, पंकज मिश्रा, हरिओम शर्मा (रग्घी), रूमाल सिंह वर्मा, पंकज जैन पुजारी, वीना राठौर, सीमा निमेष, स्वाति चौहान, पूनम सविता, उल्लास गर्ग एवं जनआधार कल्याण समिति से मधुकर वर्मा, विजय कुमार वर्मा, विवेक शर्मा, सौरभ अग्रवाल (डिशू), कश्मीर सिंह, पूजा बंसल व अन्य सहयोगी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण के लिये जागरूक किया। जनआधार कल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पर्यावरण हित में किये जा रहे कार्य के लिए संस्था के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं व प्रशासनिक अधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

माध्यमिक व उच्च शिक्षा में तकनीकी शिक्षा का 80% भाग होना चाहिये- रूपक श्रीवास्तव

10वीं व 12वीं की कक्षा में महापुरुष की जीवनगाथा संबधित विषय अनिवार्य मात्र होने चाहिए

शाहजहाँपुर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्विद्यालय के शोधार्थी, सन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में वाणिज्य विभाग के समन्वयक व युवा सर्व कल्याण समिति के अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव ने शिक्षा में तकनीकी शिक्षा अतिआवश्यक बताया है उन्होंने शोध में शिक्षा व युवाओं के मध्य विश्लेषण कर बताया आज भी 10वीं व 12वीं की कक्षा में पुराना पाठ्यक्रम चला आ रहा है| जिसका दैनिक व व्यवसायिक आचरण में कोई उपयोग नहीं है| रूपक श्रीवास्तव ने जापान जैसे विकसित देशो की शिक्षा में तकनीकी शिक्षा को ही विकास का मापदंड बताया, उन्होंने कहा जापान आज विकसित है तो उनकी पुस्तको व प्रायौगिक शिक्षा में तकनीकी शिक्षा का 80 प्रतिशत भाग है| जबकि भारत में 75 प्रतिशत भाग में महापुरुष की जीवनगाथा है, श्री श्रीवास्तव ने कहा यदि मानव संसाधन मत्रालय 10वीं व 12वीं की कक्षा में पुराना पाठ्यक्रम को अनिवार्य मात्र करके, 80 प्रतिशत भाग तकनीकी व व्यवसायिक शिक्षा को मुख्य पाठ्यक्रम में समायोजित करता है तो उम्मीद की जा सकती है की वर्ष 2050 से 2055 के मध्य भारत वैश्विकरण में आगे बढ़ सकता है यदि वर्तमान गुणवक्ता व गति के आधार पर शिक्षा रही तो हम पिछड़ते ही जायेगे, किसी में देश को विकसित करने के मापदंड उस देश की गुणवक्ता युक्त शिक्षा होती है, यदि जल्द ही देश में तकनीकी व व्यावसयिक शिक्षा का लागू न किया गया तो हमारा देश वैश्विक, आर्थिक उन्नति करने की बजाये पिछड़ता जायेगा|

शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया

आगरा।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा टेडी बघिया चौराहे पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया जिसमे तहसील संयोजक मानवेन्द्र कौशिक ने बताया कि परिषद अपने कार्य काल से शिक्षा के क्षेत्र में काम करती है बंगाल हो उत्तर प्रदेश जंहा छात्रों को समस्या होगी वँहा ए बी वी पी वँहा प्रदर्शन करेगी और जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल पर भी बैठेगी  हम ममता बनर्जी को चेतावनी देते है कि जिस तरीके से उसने बंगाल में शिक्षकों की कमी पूरी करने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पहले लाठिया चलवायी और बाद में  फायरिंग करवाई है जिसमे 2 छात्रों की मौत हो चुकी है उसे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कभी बर्दाश्त नही करेगा ममता बनर्जी छात्रों के घरवालों को उचित मुआवजा दे और माफ़ी मांगे या फिर इस्तीफा दे और इस तरीके की कोई घटना होती है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सम्पूर्ण भारत में  विरोध प्रदर्शन करेगा और बंगाल में सत्ता परिवर्तन करेगा   जिसमे मुख्य रूप से मानवेन्द्र कौशिक ,सनी चौहान शिवम पंडित,कृष्णा कौशिक,अनूप कान्त , राहुल, धर्मवीर, कपिल बघेल ,विशाल ,आदि रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नेपाल पुलिस ने एक मोटरसाइकिल से चैकिंग के दौरान बहत्तर लाख भारतीय रुपये बरामद किये

लखीमपुर खीरी ।। नेपाल पुलिस को बीती शाम चैकिंग के दौरान एक बड़ी कामयाबी मिली है, नेपाल के कैलाली जिले के भजनी- चूहा रोड पर नेपाल पुलिस ने एक मोटरसाइकिल से चैकिंग के दौरान बहत्तर लाख भारतीय रुपये बरामद किये हैं।पकड़े गये व्यक्ति का नाम किशनराज जोशी है जोकि नेपाली नागरिक है। बताया जा रहा है कि यह पैसा गुजरात से चोरी करके आज ही किशनराज जोशी भारत के तिकुनिया बॉर्डर से होकर नेपाल अपने घर ले जा रहा था और घर जाने के लिये उसने बॉर्डर के नेपाल साइड में ही फोन करके मोटरसाइकिल मंगा ली थी।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र