Translate

Tuesday, August 14, 2018

दीनशाह गौरा में अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

रायबरेली । ग्राम खोन्दपुर वि०ख० दीनशाह गौरा रायबरेली में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। इसके साथ साथ वृक्षारोपण,नारा लेखन,स्वच्छता शपथ कार्यक्रम किया गया। राज्य प्रशिक्षक हर्षवर्धन सिंह ने कहा नेहरू युवा केंद्र विश्व का सबसे बड़ा युवाओं का संगठन है हमारे देश में 70% लोग युवा हैं हम लोग सकारात्मक दिशा में देश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। जिला संयोजक शैलेंद्र सिंह ने कहा है कि नेहरू युवा केंद्र संगठन युवाओं को जागरुक करने के लिए सदैव तत्पर रहता है। कार्यक्रम में जिला सऺयोजक शैलेन्द्र सिंह राज्य प्रशिक्षक हर्षवर्धन सिंह पूर्व सेवाकर्मी उदयचंद पूर्व एन वाई सी आशुतोष सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली सड़कों की हालत खस्ता जिम्मेदार नहीं दे रहे हैं इस ओर कोई ध्यान

रायबरेली ।। बरसात के मौसम में शहर की सड़कें जानलेवा साबित हो रही हैंl जिन पर किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता हैl परंतु इस ओर किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों की नजर नहीं जाती हैl प्रशासन और शासन में बैठे अधिकारी भी अपना पीछा छुड़ाना चाहते हैंl वही जिले में भारी बारिश से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैl जिससे नगर पालिका में बैठे जिम्मेदार अधिकारी अनदेखा कर रहे हैंl नगर पालिका जिम्मेदार हाथों में आने के बावजूद भी नगर वासियों को इस भीषण जलभराव से निजात नहीं दिला पा रही हैl सदर विधायक आदित्य सिंह के प्रयासों से कुछ समस्याओं का निराकरण अवश्य किया गया हैl नगर वासियों की माने तो नगर में जलभराव की मुख्य समस्या नालियों की समय पर सफाई ना होना बताया गया हैl नगर पालिका इस मामले में ज्यादा गंभीर नहीं दिखाई पड़तीl नगर वासियों द्वारा यह भी बताया गया है कि बरसात के मौसम में मच्छरों का आतंक है नगर पालिका द्वारा इस ओर कोई खास कदम नहीं उठाया जा रहा हैl जिससे जलभराव वाले इलाके में मच्छरों द्वारा बीमारियों का खतरा मंडराता रहता हैl जिले में सड़कों के जाल पूरी तरह खस्ताहाल हो चुके हैं वही बीजेपी नेताओं द्वारा इस तरफ ध्यान ना देना चिंता का कारण बताया जा रहा हैl भाजपा नेताओं द्वारा सिर्फ और सिर्फ स्वागत करना ही उनकी हताशा दर्शाता हैl शहर के विकास की चिंता ना कर के आने वाले नेताओं की स्वागत की चिंता सताती रहती हैl इसी का कारण है कि बीजेपी नगर पालिका जैसी महत्वपूर्ण सीट को गवां चुकी हैl

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अधेड़ ने ट्रामा सेंटर में तोड़ा दम

रायबरेली।  शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बलभद्र खेड़ा मजरे देहली में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में 10 अगस्त 2018 को अधेड़ पर मतिराम एवं गणेश पर लाठी-डंडों से किए गए जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल मतिराम ने बीती रात 2:00 बजे ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बलभद्र खेड़ा में रामचंद्र पुत्र नान्हू की पुत्री का बर्थडे था। उसी दरमियान हुए बच्चों के विवाद में दो पक्षों में कहासुनी होने लगी देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठियां चटकने जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गयादीन पासी पुत्र बिंद्रा ने शिवगढ़ थाने में तहरीर दी थी कि शुक्रवार को रात करीब 8:00 बजे अमरदीप पासी पुत्र साहबदीन, संत शरण पासी पुत्र रामप्रकाश, शिव बख्श पासी पुत्र रामप्रकाश, रामचंद्र पुत्र नान्हू ने बच्चों के विवाद में मेरे भाई मतिराम (52) पुत्र रामस्वरूप व गणेश उम्र 56 वर्ष पुत्र बिंद्रा पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करके मरणासन्न कर दिया वहीं परिवार के अन्य लोगों को जान से मारने की धमकी दी है। गयादीन ने बताया था कि मतिराम के बेहोश होने तक विपक्षी उन पर हमला करते रहे। जब उन्हें लगा की मौत हो गई है तब कहीं जाकर हमला करना बंद किया। सीएचसी शिवगढ़ में मतिराम की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था । जहां पर मतिराम की हालत नाजुक बनी हुई थी । उक्शित मामले में शिवगढ़ पुलिस ने गयादीन पासी की तहरीर पर अमरदीप ,संतशरण, शिव बख्श, रामचन्द्र के खिलाफ धारा 323, 504,506,308 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया था। बीती रात मतिराम ने ट्रामा सेंटर दम तोड़ दिया है जिसकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर

रायबरेलीl पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी रायबरेली के निर्देशन में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्ति की तलाशी वाछिंत अपराधी दविश के जरिये वारण्टी सुपर मार्किट में मुखबिर की सूचना पर तीन व्यक्ति होण्डा सिटी गाडी नं. युपी 72 ए 3684 में एचडीएफसी बैंक व एक्सीस बैंक के पास खडी करके बैठे थे तथा बार-बार गाड़ी से उतर कर दोनो बैंकों के एटीएम में जा व पुनः वापस आ रहे थे उनकी गतिवधि संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। यह वह व्यक्ति हो सकते है जो एटीएम मषीनों मे हेरा -फेरी व धोखाधड़ी करके जो लोग एटीएम से पैसा निकालने आते है उनका एटीएम बदल लेते है। मुखबरी खास की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर और घेरकर कर गाडी में बैठे तीनो व्यक्तियों को पकड़ लिया व जमा तलाषी में 5650 रूपये व तीन मोबाइल फोन 1 सेमसंग 2 आईटेल 3 विवों व सात एटीएम कार्ड व दो डीएल व एक आधार कार्ड के साथ बरामद किया गया। अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि हम तीनो व्यक्ति आये दिन घूम-फिरकर रायबरेली, प्रतापगढ़ व उसके आस -पास के जनपद व मध्यप्रदेश में जाकर आये दिन ग्राहकों के पासवर्ड को ट्रान्जिक्षन के समय नजदीक खड़े होकर गिरोह बनाकर देख लेते है तथा उक्त कार्ड हेरा फेरी से प्राप्त कर धनराशि का आहरण की लेते है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में अषोक कुमार सोनकर पुत्र हरीलाल सोनकर निवासी अलवपुर बुखारी थाना मानिकपुर जनपद रायबरेली, महेश सोनकर पुत्र वंसीलाल सोनकर निवासी पूरे अलीनकी थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़, संजय कुमार पुत्र मेवालाल निवासी मोहल्ला सुल्तानपुर थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ तथा गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अषोक कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर रायबरेली, स्वाट प्रभारी राकेश कुमार सिंह मय स्वाट टीम रायबरेली, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी जहानाबाद थाना कोतवाली नगर रायबरेली, उपनिरीक्षक नारायण कुमार कुशवाह चौकी प्रभारी जहानाबाद थाना कोतवाली, उपनिरीक्षक हरिषरण सिंह चौकी प्रभारी इन्दिरा नगर थाना कोतवाली नगर आदि पुलिस टीम मौजूद रही।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गूंगे बहरे अश को उसकी माँ से मिलवाया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। अपने परिवार से बिछड़े ब्यक्ति के लिए कितना दःखद होता है यह तो बिछड़ने वाला ही बता सकता है। कानपुर शहर के फेथपुल गंज मे रहने वाले विनोद कुमार का तेरह वर्षीय पुत्र अश अचानक सेन्ट्रल स्टेशन पहुच गया। और एक ट्रेन मे चढने लगा। इसी वक्त स्टेशन के आउट रिच मे सक्रीय चाइल्ड लाइन की कार्यकर्ता अमिता तिवारी की नजर उस पर पड गयी। फिर क्या था उसे समझा बुझा पुलिस से सहायता ले बच्चे के परिवार को सूचना दी गयी। चाइल्ड लाइन के संस्थापक कमल कान्त तिवारी ने बताया उसके परिजनों को ढूंढने मे काफी दिक्कत हुई। बाद पता चला किसी बात से नाराज हो वह घर से निकला था। फिलहाल बच्चा अपने परिवार मे पहुच गया है श्री तिवारी ने आक्रास टाइम्स को पत्र द्वारा अवगत कराया।

बच्चो ने रैली निकाल दिया द्वी सूत्री संदेश

कानपुरसे मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। अशिक्षा बाल मजदूरी को अभिशाप की संग्या देते हुए सुभाष चिल्ड्र सोसाइटी व चाइल्ड लाइन के नन्हे मुन्ने बच्चो ने रैली निकाल समाज मे सन्देश दिया। जब बच्चो को पढना खेलना कूदने चाहिये तब उनके हिस्से से ऐसा शुयोग छीन उनसे मजदूरी करने को मजबूर हो विडम्बना नही तो और क्या है। रोटरी क्लब त्रिमूर्ति के अध्यक्ष सतीश चन्द्र गुप्ता ने रैली को हरी झण्डी दिखा मुख्य अतिथी दायित्व निभाया। उन्होने 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन गरिमा मरी बताते हुए कहा हमारा देश अशिक्षा के चलते अबतक पिछड़ा रहा है उस पर पेट पालने के लिए मजबूरन बच्चो का मजदूरी पर जाना अपने आप मे अभिशाप ही तो है इन दो कुरीतियों को अंग्रेजों की तरह इस देश से बाहर खदेडना है। उन्होने दोनो ही बाल संस्थाओ के हितैषियों की सराहना करते हुए ये बच्चे कल देश का भविष्य बन सकते है लिहाजा इन्हे अच्छी शिक्षा दिलाने के लि रोटरी क्लब त्रिमूर्ति से जो बन पडेगा सहयोग किया जाएगा। इस मौके पर विनय कुमार ओझा,धरमेन्द्र ओझा, कमल कान्त तिवारी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का आयो जन कानपुर नगर के 19 राजीवबिहार प्रस्ताव मे किया गया।

गुरुनानक कान्वेंट में मनाया गया तीज उत्सव

बण्डा, शाहजहाँपुर।। सावन की उत्कर्ष बेला में उत्सवों का समागम होता ही रहता है, उन्हें और भी अनुपम व आकर्षक बनाने में तीज त्योहार का एक अलग ही स्थान रखता है । मनोहारी उत्सव हरियाली तीज की पावन अवसर पर विद्यालय गुरुनानक कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बन्डा में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा नाना प्रकार की मनोहारी चित्र कार्यों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।  जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बालिकाओं का कौशल अद्भुत प्रदान कर रहा था । बालिकाओं के परिधान सज्जा के साथ-साथ क्रियात्मक कौशल सज्जा भी एक अलग ही प्रभाव डाल रही थी । प्रतिवादी बच्चों ने अपनी कार्यकुशलता रूपी प्रतिभा दिखाने में पूर्ण निष्ठा का परिचय दिया । बच्चों के कौशल को देखकर विद्यालय प्रबंधक बलविंदर सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने बच्चों की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।  विद्यालय प्रधानाचार्य जूही शर्मा ने भी आशीर्वाद देते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया ।  प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत किया गया जिसमें श्वेता गुप्ता व नवकिरन दसवीं क्लास की छात्रा व आठवीं क्लास को छात्रा  हर्षिता गुप्ता ने अपना अद्भुत कौशल दिखा कर सभी का मन मोह लिया । इन छात्राओं से मुग्ध होकर विद्यालय परिवार की तरफ से इन्हें पुरुस्कृत भी किया गया । इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।

बण्डा,शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कच्ची दीवार गिरने से एक बच्चा दबकर हुआ घायल

बण्डा, शाहजहाँपुर।। बण्डा ब्लाक के गांव पटनी में कच्ची दीवार गिरने से एक बच्चा दबकर घायल हो गया । आज भी उत्तर प्रदेश में लोग कच्चे मकानों में रहकर अपनी गुजर बसर करते हैं । दूसरी तरफ सरकारें गरीबों को आवास दिलाने का काम कर रही है । फिर भी गरीबों को आवास मिलना मुश्किल पड़ रहा है । सरकारें तमाम योजनाएं चला रही हैं फिर भी कच्चे मकानों में रहने वाले गरीब व्यक्तियों के आवास नहीं बन पा रहे हैं । आज करीब 2:30 बजे अवधेश का बेटा करन नल पर पानी भर रहा था अचानक दीवार गिर गई और वह उसके नीचे दब गया । घायल देखकर उसे किसी तरह सीएचसी बंडा लाया गया । अबदेश ने बताया मेरे छ:बालक हैं यह मेरा लड़का सबसे बड़े लड़के  से छोटा लड़का था अवधेश मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है। उसे सरकार की तरफ से  किसी भी प्रकार की योजना का लाभ नहीं दिया गया ।

बण्डा,शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

70 वर्ष से पानी की एक बूंद भी नहीं,लोग पलायन करने पर मजबूर

आगरा।। खंदौली ब्लॉक ग्राम पंचायत खेड़ा हाजीपुर के आधा दर्जन गांव डेरा सपेरा के आसपास स्थित खेड़ा हाजीपुर के इन गांवो को 70 सालों से आज तक करना पड़ रहा है पानी की समस्या से भारी सामना इधर ही जहां एक और उत्तर प्रदेश सरकार यह केंद्र सरकार पेयजल व्यवस्था को लेकर एक एक गांव को नदियों एवं तालाबों से जुड़ने की कवायद कर रही है वही दूसरी और अभी भी ऐसे गांव वाकी हैं जहां विगत 70 वर्ष से पानी की एक बूंद भी नहीं पहुंची है जिससे गांव में लोगों को बाहरी परेशानियों से गुजरना पड़ता है।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर गांव को सुविधा मिले इसको लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है लेकिन सच बात तो यह है की दूसरी सुविधाएं की तो दूर की बात है कुछ गांव में तो 70 वर्ष बाद भी पेयजेल की उचित व्यवस्था नहीं है जिससे क्षेत्र के वाशिंन्दे एक एक बूंद पानी के लिए तरस व परेशान हैं ग्रामीणों की इस परेशानी को देखते हुए कई बार प्रशासन को अगवत  कराया जा चुका है लेकिन 21वी सदी में भी प्रशासन ग्रामीणों को पानी की उचित व्यवस्था कराने में नाकाम नजर आ रहे हैं जिससे ग्रामीणों में वारी रोष व्याप्त है ग्रामीणों का कहना है की आजादी के 70 साल गुजरने के बाद भी गांवो में पेयजल के लिए इधर उधर भटकना बहुत बड़ी परेशानी वन गई है जिस कारण गांव में कोई आना भी पसंद नहीं करता है गांव में पानी की व्यवस्था नहीं होने से ना तो कोई रोजगार है और ना ही सरकार द्वारा कोई योजनाएं दी जा रही हैं आए दिन पानी के लिए ग्रामीणों को किलोमीटरो दूर से पानी की व्यवस्था के लिए भटकना पड़ता है अन्य लोगों की दिनचार्य अपने रोजगार एव परिवार के सदस्यों के साथ शुरू होती है लेकिन इन गांव के वशिन्द्रो की दिनचार्य पानी की व्यवस्था करने से शुरू हो कर पानी में ही समाप्त हो जाती है।चुनावों के समय नेताओं द्वारा बड़े-बड़े वादे करके गांव वालों को बेवकूफ बनाया जाता है और फिर वही ढाक के तीन पाठ वाली कहावत सिद्ध हो जाती है चुनाव जितने के बाद ना तो ये नेता और ना ही उनकी सरकार इन गांवो वालों के फटेहाल पर ध्यान नहीं देते हैं जिससे ग्रामीणों का कहना है की चुनाव आते ही सांसद एवं विधायकों को हमारे गांव के रास्ते नजर तो आते ही है वही गांवो मैं आते ही ये सांसद एवं विधायक झूठी हमदर्दी के सहारे ग्रामीणों का दिल जीत लेते हैं और पानी दिलाने का झूठा वादा करते हुए कुर्सी पा लेते हैं लेकिन कुर्सी मिलते ही वो ही विधायक एव सांसद अपनी वायदो को भूल जाते हैं।ग्रामीण महिलाएं कहती हैं कि जब की कोई अपनी लड़की के लिए यहां लड़का देखने आता है तो सिर्फ इसी कारण से शादी का प्रस्ताव ठुकरा देते हैं की जिस गांव में वह अपनी लड़की की शादी कर रहा है वह की सुबह पानी के लिए भटकने से शुरू होती है और पानी का इंन्तजाम करती रहती कब रात्रि हो जाती है पता नहीं चलता वही जब गांव की बुजुर्ग महिलाओं से जाना तो उन्होंने बताया की गांव में जब से हम देख रहे हैं तब से ही पानी के लिए इधर उधर भटकते नजर आ रहे हैं किलोमीटरो दूर दूसरे गांव से पानी की व्यवस्था की जाती है तो कभी दुगने एव तीन गुने पैसे देकर ट्रैक्टरों से पानी लाकर गांव में पानी का इंतजाम करना पड़ता है।ग्रामीण रोते हुए बोले की प्रशासन की इस उदासीनता और पेयजल समस्या को देखते हुए हम पलायन करने को मजबूर हो गये हैं वरना हम अपनी जन्म भूमि को कभी छोड़ना नहीं चाहते हैं अगर प्रशासन की नींद अभी भी नहीं टूटी तो वह दिन दूर नहीं जब यह गांव बिल्कुल खाली हो जाएंगे और भारत के नक्शे से भी इनका नाम मिट जाएगा

पशु पक्षियों को मजबूरी में करना पड़ रहा पलायन

21वी सदी में पानी के कारण पशु एवं पक्षी भी पानी की समस्या के कारण प्लान कर रहे हैं इससे बड़ी चुनौती भारत BJP सरकार को और क्या होगी वैसे तो सरकार द्वारा मुहिम चलाकर पानी पशु एवं पक्षियों को बार बार बचाने हेतु नारे दिए जा रहे हैं लेकिन इन नारों पर अमल  करने के लिए इन गांव वालों के पास पानी ही नहीं है पानी की लगातार मांग को देखते हुए भी सरकार द्वारा आज तक कोई योजना गांव में नहीं दी गई है जिससे पक्षी भी पलायन कर गए हैं।ग्रामीणों पर पैसे ना होने से मजबूरन हो कर बरसात का पानी भरा हुआ गड्ढों से पानी पीने नहाने धोने के लिए भी लाते हैं जब ग्रामीणों से बात की तो रो-रो  कर अपनी दुख भरी कहानी सुनाने लगे जब मदनपुर गांव से पानी लाते हैं तो वहां के कुछ लोग पैसों से पानी हमें भरने देते हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक की गाड़ी से हादसा,दम्पत्ति घायल

आगरा।। इटावा सदर की भाजपा विधायक सरिता भदौरिया की गाड़ी सोमवार की शाम हादसा हो गया उनकी गाड़ी से एक बाइक सवार मे टक्कर लगी बाइक पर दपति और बच्चा सवार था उन्होंने गाड़ी रुकवाई घायलों को अपनी गाड़ी बैठाया खुद एत्मादपुर में सीएचसी मे लाकर भर्ती कराया घायलों की हालत खतरे से बाहर है।घटना शाम करीब चार बजे की है।भाजपा विधायक सरिता भदौरिया पार्टी कार्यक्रम मे से शामिल होकर मेरठ से लौट रही थी तभी नगला रामबक्स के पास उनकी गाड़ी से एक बाइक मे टक्कर लग गई बाइक पर जलेसर मार्ग निवासी असलम उसकी पत्नी रूवी और चार वर्ष बेटा सवार था तीनो जख्मी हो गए थे।विधायक ने अपने सुरक्षा कर्मियों की मदद से घायलो को अपनी गाड़ी मे बैठाया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आई थी उनका इलाज कराया इलाज कराने के बाद इटावा के लिए रवाना हुई यह घटना  एत्मादपुर थाना की है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र