Translate

Monday, August 13, 2018

भगवान शिव को शक्तिहीन और पत्नीहीन देखकर तारक, दैत्य होते थे प्रसन्न: प्रशांत प्रभु

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। आदर्श विकलांग कल्याण संस्थान की ओर से खिरनी बाग रामलीला मैदान में चल रही शिव महापुराण कथा के छठवें दिन कथा मर्मज्ञ प्रशांत प्रभु जी ने भगवान शिव जी व माता पार्वती के विवाह की कथा सुनाते हुए बताया कि दक्ष के बाद सती ने हिमालय के राजा हिमवान और रानी मैनावती के यहां जन्म लिया। मैनावती और हिमवान को कोई कन्या नहीं थी तो उन्होंने आदिशक्ति की प्रार्थना की। आदिशक्ति माता सती ने उन्हें उनके यहां कन्या के रूप में जन्म लेने का वरदान दिया। दोनों ने उस कन्या का नाम रखा पार्वती। पार्वती अर्थात पर्वतों की रानी। इसी को गिरिजाए शैलपुत्री और पहाड़ों वाली रानी कहा जाता है।माना जाता है कि जब सती के आत्मदाह के उपरांत विश्व शक्तिहीन हो गया। उस भयावह स्थिति से त्रस्त महात्माओं ने आदिशक्तिदेवी की आराधना की। तारक नामक दैत्य सबको परास्त कर त्रैलोक्य पर एकाधिकार जमा चुका था। ब्रह्मा ने उसे शक्ति भी दी थी और यह भी कहा था कि शिव के औरस पुत्र के हाथों मारा जाएगा। उन्होंने बताया कि भगवान शिव को शक्तिहीन और पत्नीहीन देखकर तारक आदि दैत्य प्रसन्न थे। देवतागण देवी की शरण में गए। देवी ने हिमालय यहिमवानद्ध की एकांत साधना से प्रसन्न होकर देवताओं से कहा. ष्हिमवान के घर में मेरी शक्ति गौरी के रूप में जन्म लेगी। शिव उससे विवाह करके पुत्र को जन्म देंगेए जो तारक वध करेगा। भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए उन्होंने देवर्षि के कहने मां पार्वती वन में तपस्या करने चली गईं। भगवान शंकर ने पार्वती के प्रेम की परीक्षा लेने के लिए सप्तऋषियों को पार्वती के पास भेजा। सप्तऋषियों ने पार्वती के पास जाकर उन्हें हर तरह से यह समझाने का प्रयास किया कि शिव औघड़, अमंगल वेषभूषाधारी और जटाधारी है। तुम तो महान राजा की पुत्री हो तुम्हारे लिए वह योग्य वर नहीं है। उनके साथ विवाह करके तुम्हें कभी सुख की प्राप्ति नहीं होगी। तुम उनका ध्यान छोड़ दो। अनेक यत्न करने के बाद भी माता पार्वती अपने विचारों में दृढ़ रही।उनकी दृढ़ता को देखकर सप्तऋषि अत्यन्त प्रसन्न हुए और उन्होंने पार्वती को सफल मनोरथ होने का आशीर्वाद दिया और वे पुनरू शिवजी के पास वापस आ गए। सप्तऋषियों से पार्वती के अपने प्रति दृढ़ प्रेम का वृत्तान्त सुनकर भगवान शिव अत्यन्त प्रसन्न हुए और समझ गए कि पार्वती को अभी में अपने सती रूप का स्मरण है। सप्तऋषियों ने शिवजी और पार्वती के विवाह का लग्न मुहूर्त आदि निश्चित कर दिया। विवाह के दिन भगवान शिव जी की बारात हिमवान के घर गयी। बावले वर के साथ भूत.प्रेतादि की वह बारात देखकर नगर में कोलाहल मच गया। मैना ने जब सुना तो वह बड़ी दुरूखी हुई और हिमवान के समझाने दृ बुझाने पर किसी प्रकार शांत हुई। यह लीला कर लेने के बाद भगवान शिव अपने सुन्दर और भव्य रूप में परिवर्तित हो गये और माता पार्वती के साथ धूम.धाम से उनका विवाह हुआ। श्री शिवमहापुराण कथा के पहले युवा वर्ग द्वारा स्वामी जी के कर कमलों द्वारा खिरनी बाग रामलीला मैदान में पौधरोपण किया गया। पौधरोपण के दौरान नीरज बाजपेई, शिवाजी गुप्ता, आशीष भरद्वाज, महाऋषि वर्मा मौजूद रहे।इस दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम ए पी रावत, मुशेश्वर सिंह (प्रधान), आभा सक्सेना, महेश सक्सेना, उमा सिंघल, राम प्रकाश त्रिवेदी, आरेन्द्र सिंह, श्री कांत मिश्रा, मदन गोपाल गुप्ता, देव प्रकाश मिश्रा, स्वामी सरन, हरिशरण पांडेय, इंद्रपालए रामचन्द्र पांडेय, शिवाकांत बाजपेई, राजपाल राठौर, सोनू तिवारी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।


संगठन में ही समाज की शक्ति होती है: राजेन्द्र कुमार साहू

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाॅपुर। साहू समाज सेवा दल की मासिक बैठक अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार साहू के निवास स्थान मोहल्ला हुण्डाल खेल पर आयोजित की गई। इसमें साहू समाज सेवा दल की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार साहू ने कहा कि संगठन में ही समाज की शक्ति होती है। एक ही आवाज दब सकती है परन्तु संगठन के माध्यम से उठने वाली आवाज दबाने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता है। बैठक में सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज की गरीब, निर्धन कन्याओं का विवाह एवं जो माता पिता अपने बच्चे को पढ़ाने में असमर्थ है उन बच्चों को पढ़ाने के लिए साहू समाज सेवा दल विचार विमर्श किया गया। तथा समय-समय पर साहू समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के साथ-साथ उन्हें उपहार स्वरूप घर गृहस्थी का सामान भेंट करने का भी विचार विमर्श किया गया। महामंत्री राजू साहू ने साहू समाज के युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने पर विचार व्यक्त किया। बैठक में कोषाध्यक्ष ज्ञानचन्द्र साहू, उपाध्यक्ष शिवनन्दन साहू, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू के साथ-साथ दीपक साहू, हिमांशू, पवन साहू, नितिन साहू एवं मीडिया प्रभारी जगदीश साहू आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन आनन्द साहू ने किया।

डिवाइन मे छात्राओं और अध्यापिकाओं ने मनाया तीज उत्सव


शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाॅपुर। डिवाइन पब्लिक स्कूल में तीज उत्सव के अवसर पर विद्यालय के छात्राओं एवं अध्यापिकाओं ने तीज उत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर छात्राओं एवं अध्यापिकाओं ने मिलकर तीज के महत्व के साथ-साथ मेंहदी प्रतियोगिता एवं लोकगीत एवं लोक नृत्य भी प्रस्तुत किये। तीज उत्सव के ऊपर प्रकाश डालते हुए विद्यालय की निदेशक श्रीमती सुनैनी गुप्ता ने कहा कि तीज का त्यौहार भारत के कोने-कोने में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। सावन का आगमन ही इस त्यौहार के आने की आहट सुनाने लगता है समस्त सृष्टि सावन के अदभूत सौंदर्य में भीगी हुई सी नजर आती है। सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को श्रावणी तीज के रुप में मनाया जाता है। यह हरियाली तीज के नाम से भी जानी जाती है। यह त्यौहार मुख्य रूप से स्त्रियों का त्यौहार माना जाता है। हाथों में रचि मेंहंदी की तरह ही प्रकृति पर भी हरियाली की चादर सी बिछ जाती इस न्यनाभिराम सौंदर्य को देखकर मन में स्वतः ही मधुर झनकार सी बजने लगती है और हृदय पुलकित होकर नाच उठता है, इस अवसर पर स्त्रियाँ गीत गाती हैं, झूला झूलती हैं और नाचती हैं। इस समय वर्षा ऋतु की बौछारें प्रक्रति को पूर्ण रूप से भिगो देती हैं। इस समय वर्ष अपने चरम पर होती है प्रकृति में हर तरफ हरियाली की चादर सी बिछी होती है और शायद इसी कारण से इस त्यौहार को हरियाली तीज कहा जाता है। सावन की तीज में महिलाएं व्रत रखती हैं इस समय प्रकृति की इस छटा को देखकर मन पुलकित हो जाता है जगह-जगह झूले पड़ते हैं और स्त्रियों के समूह गीत गा-गाकर झूला झूलते हैं। स्कूल की प्रधानाचार्या सलोनी गोगिया तीज उत्सव में भाग लेने वाले सभी छात्राओं को उपहार एवं मिष्ठान भी दिया। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक श्रीमती रंजूमधुवाला ने मेंहदी प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को पुरस्कृत किया। तीज उत्सव में कुमुद, वैशाली, कहकशा, प्रिया, शिवम, सुनीता, अमनप्रीत, सवा, सुधीर, महिमा, प्रियंका, दीपिका, अंकिता, मोनी, निशा, स्मृति, इंदु मैम आदि लोग उपस्थित रहे।

विकास कार्यक्रमों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक 14 अगस्त का

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त जिलास्तरीय अधिकारी, समस्त अधिषाशी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये हैं विकास कार्यक्रमों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कि जनपद हेतु नामित नोडल अधिकारी द्वारा प्रत्येक माह जनपद भ्रमण/स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा, जिसमें चिन्हित कार्यक्रमों की समीक्षा, विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन एवं स्थलीय निरीक्षण, कतिपय कार्यालयों का विस्तृत निरीक्षण एवं ग्राम का भ्रमण भी सम्पादित करेंगे। 14 अगस्त को प्रातः 9ः00 बजे विकास भवन सभागार में की जायेगी। समस्त सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि अपने विभाग में सम्पादित समस्त कार्यक्रमों/आयोजनों की अद्यावधिक प्रगति सहित 14 अगस्त को समीक्षा बैठक में निर्धारित स्थान व समय पर स्वयम् प्रतिभाग करने का कष्ट करें।

बाइक की टक्कर से तीन कांवरिया बुरी तरह से घायल, जिला अस्पताल रेफर

बंडा,शाहजहाँपुर ।। बण्डा थाना के पटना चक्की के पास दो बाइकें आमने सामने से टकराई जिसमें तीन कांवरिया बुरी तरह से जख्मी हो गए । जबकि सामने से आ रहा बाइक सवार चालक भी बुरी तरह से घायल हो गया चारों को प्राइवेट  वाहन से सीएचसी बंडा लाया गया । हालत गंभीर रूप से घायल होने के कारण चारों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार कांवरियों ने कछला घाट से 2 दिन पहले जल भरा था आज गोला गोकर्ण नाथ से जल चढ़ा कर अपने घर मेहतरपुर भगवंता पुर वापस जा रहे थे । आज करीब 1:00 बजे पटना चक्की के पास सामने से आ रही बाइक ने कांवरियों की बाइक में टक्कर मार दी । जिसमें 3 कांवरियों के हाथ, पैर टूट गए व सिर में काफी गहरी चोटें आई हैं  तथा चौथे व्यक्ति का भी पैर टूट गया। कांवरियों के साथियों ने बताया वीरपाल व सूरजपाल पुत्र श्री कृष्ण दोनों सगे सगे भाई है तथा सुनील पुत्र रामसरन गंगवार तीनों मेहतर पुर भगवंतपुर फरीदपुर के निवासी हैं । कांवरिया  दो दिन पहले अपने गांव से 9 मोटरसाइकिलों से जल लेने आए थे । आज उनके कुछ साथी उनसे पहले जल चढ़ाकर निकल गए थे और कुछ साथी उनके साथ में थे तीनों कांवरिया एक बाइक पर सवार थे । चौथा व्यक्ति संतराम निवासी भितिया श्याम बंडा का है जो दारू पीकर अपनी बाइक चला रहा था । मौके पर पुलिस ने  पहुंच कर घटना की जानकारी ली और सड़क पर लगी जाम को हटवाया ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने निर्दोष व्यक्ति को अपराधी बना कर भेजा जेल पत्नी ठोकती रही निर्दोष होने का दावा

अबला की पुकार न्याय करो सरकार पुलिस ने उजाड़ा परिवार

महिला के पति को आगरा पुलिस ने बनाया अपराधी खोलना चाहती हिस्ट्रीशीट

आगरा ।। जनपद में एक तरफ से जहां  सूबे की सरकार बार-बार पुलिस को जनता की रक्षा करने तथा भलाई का पाठ पढ़ाती है तो वहीं  आगरा    की पुलिस चंद चाटुकार हाथों की कठपुतली बन रक्षक की जगह शहर वासियों के लिए भक्षक साबित हो रहे हैं जिस कारण पुलिस से उठ जाएगा भले लोगों का भरोसा जहां एक महिला अपने पति को निर्दोष होने का दावा ठोकती रही रो-रो कर बेहोश हो जाती है तो वहीं योगी सरकार की पुलिस के द्वारा बिना जांच किए हुए ही  महिला के सुहाग को जेल भेज कर वाहवाही लूट रही है   वाह री योगी सरकार तथा सरकार में काम करने वाले पुलिसकर्मी अगर ऐसा ही करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब भले लोगों का पुलिस से भरोसा उठ जाएगा पुलिस चाहे तो बेगुनाहों को न्याय दे सकती है और चाहे तो उसको बहुत बड़ा अपराधी बना सकती है यहां पर यह जुमला सटीक बैठता है कि पुलिस किस तरह रस्सी का सांप बनाती है यह पुलिस की जादूगरी किसी से छुपी नहीं है यह कहना एक दिल्ली की पीड़ित महिला कविता का है पीड़िता का यह भी कहना है कि आगरा पुलिस ने मेरा हंसता खेलता परिवार तबाह कर दिया पीड़िता ने अवाम ए हिंद की टीम को बताया कि मेरी बेटियों की छुट्टी पड़ी थी तो मैं अपने पति के साथ अपने मायके आई थी क्योंकि मेरी ससुराल भी दिल्ली में है मेरे मां के घर पर आगरा उत्तर प्रदेश की पुलिस नंद नगरी पुलिस चौकी की पुलिस को लेकर मेरे घर पर आए उनके नेम प्लेट पर नाम विजय सिंह लिखा था पूछने पर पता चला कि हम आगरा थाना लोहा मंडी उत्तर प्रदेश की पुलिस कुछ पूछताछ के लिए आप लोगों की यहां आए हैं आपके यहां पर आशु नाम का व्यक्ति रहता है वह कहां है हमने कहा कि आशु का पता नहीं है  उन्होंने मेरे पति आकाश को घर के अंदर से उठाया और मारपीट करने लगे हमने कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि यही है आशु है है जबकि पीड़िता ने बार-बार बताया कि यह मेरे पति आकाश हैं यूपी पुलिस ने मेरे पति की आई डी दिखाने को कहा तो मैंने अपने पति की आईडी दरोगा को दे दी आगरा पुलिस को दरोगा विजय सिंह  ने आईडी लेकर अपनी जेब में रखकर मेरे पति से मारपीट करते हुए जबरदस्ती कार में डाल ले गए इसकी सूचना हमने सो नंबर पर देकर कहा कि हमारे पति को आगरा की पुलिस  बिना कारण के उठा ले गई है हम आगरा लोहा मंडी थाने 6 अगस्त को 10:बजे आगरा पहुंचे तो लोहा मंडी पुलिस ने हमको आकाश से मिलने नहीं दिया और हमें थाने से गाली गलौज देकर भगा दिया जब हमने इस बात की उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई तो हमारी किसी भी उच्च अधिकारी ने सुनवाई नहीं की जब हम कप्तान साहब के यहां प्रार्थना पत्र दिया तो 9 अगस्त को पता चला कि थाना न्यू आगरा में मेरे पति को बंद कर दिया है वहां पर मैं मिलने गई तो मुझे केवल 10 मिनट मिलने का मौका दिया गया बाद में हमें थाने से भगा दिया गया पीड़िता का कहना है कि यूपी सरकार से  अबला की  गुहार है  निर्दोष पति के साथ  न्याय किया जाए और दोषी पुलिसकर्मियों के साथ कार्रवाई की जाए महिला का यह भी कहना है कि मेरे पति पर दिल्ली में कभी कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं है मेरे पति निर्दोष हैं मैं चीखती चिल्लाती रही रोती रही लेकिन आगरा की पुलिस थाना न्यू आगरा  की पुलिस ने मेरी एक नहीं सुनी और मेरे पति को किसी षड्यंत्र के तहत बहुत बड़ा अपराधी घोषित कर जेल भिजवा दिया और हमारे हंसते खेलते परिवार को तबाह कर दिया वही मेरे पति को थर्ड डिग्री दी गई जबकि दिल्ली पुलिस चौकी पर मेरे पति की तलाशी में कुछ नहीं था बाद में आगरा पुलिस ने मेरे पति पर लूट आदि डकैती तमंचा चाकू कहां से निकाला यहां आगरा पुलिस की जादूगरी नहीं तो और क्या है आखिर कब तक निर्दोष लोगों को अपराधी बना कर जेल भेजती रहेगी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दबंग ने युवक को किया लहूलुहान पहुंचाया अस्पताल

आगरा।। थाना शाहगंज की सराय ख्वाजा पुलिस चौकी के अंतर्गत बाल्मिक बस्ती शिवनगर मैं दबंग  शारदा प्रसाद के पुत्र सुदामा ने बाल्मीकि समाज के  अरुण पुत्र कल्लू पर जानलेवा हमला कर दिया जब वह  घर का पंखा उठाने के लिए राधे वाली गली में गया था आरोपी वहां पर अपने दोस्तों के मदिरापान कर रहा था आरोपी ने अरुण को देखा तो उसे पकड़ कर घसीटते हुए अपने घर में ले जाकर  बुरी तरह से लाठी-डंडों से मारा जिससे पीड़ित के गंभीर चोटें आई  कई घंटे तक अपने घर में बंधक बनाए रखा  किसी तरह मौका पाकर घर से निकल पीड़ित  खून में लथपथ होकर अपने घर पहुंचा खून में लतपत परिजनों ने अरुण को देखा तो उनके होश उड़ गए और वह अरुण को लेकर आनन-फानन मैं थाना शाहगंज पहुंचे जहां पर उन्होंने घटना की जानकारी थाना शाहगंज पुलिस को दी पुलिस ने तहरीर लेकर पीड़ित का मेडिकल करा लिया मगर आरोपी दबंग सूदखोर के कोई भी गिरफ्तारी जैसा कदम नहीं उठाया आरोपी दबंग सूदखोर का पुत्र है जो पहले भी कई लोगों पर जानलेवा हमला कर चुका है पुलिस से सांठगांठ अपने ऊंची राजनीतिक पहुंच के कारण वह हर बार पुलिस की गिरफ्त से बच निकलता है  जिस कारण  हौसले बुलंद है और वह बार-बार लोगों पर जानलेवा तक हमले करता है लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है अब देखना है कि एसएसपी के आदेशों को थानेदार तवज्जो देते हैं या नहीं  आने वाला समय ही बताएगा और एसएससी ऐसी लापरवाह गैर जिम्मेदार थानेदार के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कैलाश मेले की व्यवस्था देखने साइकिल से पहुंचे पुलिस कप्तान अमित पाठक

आगरा । श्रावण मास के तीसरे सोमवार को लगने वाले कैलाश महादेव मंदिर के मेले की व्यवस्था को देखने के लिए आगरा एसएसपी साइकिल से ही पहुंच गए। उन्होंने मेले की व्यवस्था को देखा और मंदिर में पूजा अर्चना की। एसएसपी के पहुंचने से वहां तैनात पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रावण मास के तीसरे सोमवार को कैलाश महादेव मंदिर पर मेला लगता है। मेले की सुरक्षा व्यवस्था को देखने के लिए सोमवार सुबह आगरा के कप्तान अमित पाठक साइकिल से कैलाश महादेव मंदिर पर पहुंच गए। उनको देखते ही सुरक्षा व्यवस्था देख रहे पुलिस अधिकारी में खलबली मच गई। उन्होंने रास्ता साफ करवाया और एसएसपी को मंदिर तक पहुंचाया, जहां उन्होंने ौौजलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। उसके बाद मंदिर के आसपास की व्यवस्था को चेक किया। एसएसपी अमित पाठक यमुना घाट की तरफ भी पहुंचे वहां बहती यमुना किनारे लोगों को हटवाया। वहां लगे गोताखोरों को अलर्ट किया और स्पष्ट चेतावनी भी दी। यमुना के किनारे किसी भी व्यक्ति को बैठने नहीं दिया जाए गोताखोर अलर्ट रहें मंदिर में व्यवस्था को ठीक बनाए रखें संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखें कोई भी किसी भी प्रकार की घटना घटित ना हो। मेले में अधिकांश चेन स्नेचिंग की घटनाएं होती हैं महिलाएं चेन स्नेचिंग की घटना करती है।

आगर से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रेन से गिरकर 23 बर्षीय युवक की हुई मौत, घर में मचा कोहराम

अगरा।। बरहन रेलवे स्टेशन पर एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृतक अमित कुशवाह (23) पुत्र जसवंत  सिंह निवासी मधावली जनपद फिरोजाबाद के रहने वाला बताया जा है। वह अपनी बहन को बुलाने के लिए टूण्डला रेलवे स्टेशन से मडराक स्टेशन के लिए ट्रेन में बैठा था। वह मडराक नयेनगर गाँव  के लिए जा रहा था। दिल्ली मेमू पैसेंजर छूटने के कारण वह पूर्वा एक्सप्रेस 12303 में चढ़ गया। और बरहन जंक्शन पर करीब 6:53 पर ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। और शव की शिनाख्त की। मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची  जीआरपी ने सब को कब्जे में ले लिया।और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीड़ितों की शिकायत न सुनने वाले थानेदार वख्से नहीं जाएंगे। होगी कार्रवाई : एसएसपीअमित पाठक

आगरा।।  पुलिस कप्तान ने ऐसे थानेदारों को अपनी रडार पर लिया है। जो पीड़ितों की फरियाद पर ध्यान न देकर भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतते हैं। वैसे भी एसएसपी अमित पाठक अपने पुलिस थानेदारों को कई बार सूचित कर चुके हैं कि पीड़ितों की फरियाद न सुनने वाले एवं कार्य में लापरवाही भ्रष्टाचारी में लिप्त थानेदारों को कभी नहीं बख्शा जाएगा। इसी के चलते आगरा कप्तान साहब ने एक अनोखी पहल कर हर थाने की गोपनीय जांच कराई है। सूत्रों के अनुसार कई थानों के थानेदारों पर गाज गिर सकती है। यह सब आगरा जनपद की पुलिस को सुधारने के लिए एसएसपी अमित पाठक जी ने  हर संभव प्रयास किए हैं। चाहे वह पीड़िता की शिकायत न सुनने का मामला हो या फिर कार्यवाही न करने की बात हो या  पुलिस की वसूली की बात हो। उन्होंने पहले भी बड़ी से बड़ी कार्यवाही की है। जिससे जनता में एक अच्छा संदेश पहुंचा है। आगरा की जनता आगरा पुलिस कप्तान की सराहना करने लगी हैं। तथा कप्तान का यह भी कहना है कि मुझे पीड़ितों की शिकायत सुनने के बाद कार्यवाही करने वाले थानेदार ज्यादा प्रिय है और प्राथमिकता पर हैं। सूत्रों के अनुसार जिले भर के थानों में से करीब डेढ़ दर्जन थानों के थानेदारों पर कार्यवाही की गाज गिरना तय है। अब देखना होगा कि कप्तान साहब की किन किन थानेदारों पर गाज गिर सकती है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र