Translate

Friday, July 27, 2018

उच्च कोटि मिश्रित भारतीय मेजर कार्प मत्स्य बीज की आपूर्ति के साथ ही शुद्ध कतला/ग्रास कार्प/सिल्वर कार्प राजकीय दरों पर वितरण

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। सहायक निदेशक मत्स्य, आर0पी0 भारती ने बताया कि जनपद की तहसील पुवायाॅ के विकास खण्ड खुटार में उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास निगम की खुटार हैचरी (मत्स्य बीज उत्पादन केन्द्र) से उच्च कोटि मिश्रित भारतीय मेजर कार्प मत्स्य बीज की आपूर्ति के साथ ही शुद्ध कतला/ग्रास कार्प/सिल्वर कार्प राजकीय दरों पर वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन के इच्छुक व्यक्ति व विशेष रूप से ग्राम सभा के तालाबों के पट्टाधारकों से आवाहन किया जाता है कि पट्टा शर्तों के अनुरूप मत्स्य विकास निगम की उक्त हैचरी अथवा मत्स्य विभाग के विकास भवन के प्रथम तल पर स्थित कार्यालय एवं क्षेत्रीय मत्स्य प्रभारियों से सम्पर्क कर अग्रिम धनराशि जमाकर अपने तालाबों में मत्स्य बीज संचय करा सकते हैं।

जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक 29 जुलाई को

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, उपायुक्त उद्योग, ने बताया कि जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक 29 जुलाई को प्रातः 11ः15 बजे जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित की जायेगी। बैठक में जनपद हेतु प्राप्त निवेश के एम0ओ0यू0 प्रस्तावों की भी समीक्षा की जायेगी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त तिथि को ही मा0 प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में लखनऊ में प्रथम ग्राउण्ड ब्रेकिंग समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उद्योग बन्धु बैठक में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का सजीव प्रसारण भी किया जायेगा। सम्बन्धित अधिकारियों, उद्यमियों एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों से अनुरोध है कि उक्त बैठक में उपरोक्त समय भाग लेने का कष्ट करें।

सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुँचायें ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं से वंचित न रह जायें: विधायक रोशनलाल वर्मा



शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी व विधायक रोशनलाल वर्मा की अध्यक्षता में ब्लाॅक निगोही में ग्राम प्रधानों के साथ गोष्ठी का  आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक रोषनलाल वर्मा ने ग्राम प्रधानों से कहा कि सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुँचायें ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं से वंचित न रह जाये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धापेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना , विकलांग पेंशन योजना  एवं राशनकार्ड शौचालय आदि योजनाओं में जो पात्र की श्रेणी में आते हैं और वह छूट गये हैं ऐसे पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर योजनाओं का लाभ दिलायें। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गरीब पात्र लाभार्थियों को सरकार की ओर से इलाज हेतु 5 लाख रूपये दिया जायेगा। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि ऐसे गरीब जो पात्रता की श्रेणी में हैं उन्हें आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने का काम करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि 01 अगस्त से 30 अगस्त 2018 तक प्रदेश के समस्त जिलों में स्वतंत्र एजेन्सी से स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाना है। जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले जनपद को मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा 02 अक्टूबर 2018 को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इसी तर्ज पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर भी टीम बनायी जा रही है। जिला स्तरीय टीम े द्वारा ग्राम पंचायतों का स्वच्छ सर्वेक्षण किया जायेगा जो ग्राम पंचायत सबसे स्वच्छ होगी उन ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो प्रधान बैठक में उपस्थित नहीं हैं उनको नोटिस भेजने के निर्देश पंचायत राज अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने विद्युत के सम्बन्ध में ग्राम प्रधानों से जानकारी ली, जिस पर ग्राम प्रधानों द्वारा बताया गया कि टांसफार्मर खराब होने पर समय से न लगाया जाना एवं कुछ गाॅव ऐसे हैं जहाँ पर खम्भे/ पोल लग गये हैं और बिजली का संचालन नहीं हो रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जहाॅ-जहाॅ पर ये समस्याएॅ उत्पन्न हो रही हैं उस क्षेत्र के सम्बन्धित जे0ई0 के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने पुष्टाहार वितरण के विषय में भी ग्राम प्रधानों से जानकारी ली, और ग्राम प्रधानों से कहा कि पुष्टाहार वितरण अपनी देख-रेख में करायें। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से कहा कि जिनका प्राकृतिक आपदा के कारण मकान गिर गया है। उन पात्र लाभार्थियों को  चिन्हित कर मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलायें। जिलाधिकारी ने समस्त ग्राम प्रधानों से कहा कि अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में धनमंत्री वाटिका बनायें। जिलाधिकारी ने ब्लाॅक प्रमुख को विकास खण्ड में धनमंत्री वाटिका लगवाने हेतु कहा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ब्लाॅक का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने डी0सी0 मनरेगा को निर्देश दिये कि ब्लाॅक को साफ-सुथरा करायें, और उन्होंने स्वच्छता से सम्बन्धित वाल पेंन्टिग कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने गेट के पास नाली में जलभराव तथा कूड़ा कचरा देखकर नाराजगी व्यक्त की, और उन्होंने कहा कि इसको तत्काल साफ-सुथरा किया जाये। जिलाधिकारी ने राजेन्द्र कुमार शर्मा सबइंस्पेक्टर को गेट के पास से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये।इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निगोही का भी निरीक्षण किया। जिस पर जिलाधिकारी ने टूटी-फूटी रोड एवं जल भराव होने पर इन्टरलाकिंग एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को साफ-सुथरा रखने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। इस अवसर पर कैम्प में महिलाओं द्वारा पाॅलीथीन इस्तेमान किये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की । उन्होंने कहा कि पाॅलीथीन वैन के विषय में डाक्टरों द्वारा जागरूक नहीं किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने डाॅ0 नरेन्द्र कुमार को एक हजार का जुर्माना रखा और उन्होंने कहा कि आगे से सभी को पाॅलीथीन वैन के सम्बन्ध में जागरूक करें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने जी0एफ0 कालेज में स्वच्छ सर्वेक्षण एवं पाॅलीथीन वैन के सम्बन्ध में प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि पाॅलीथीन वैन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा बच्चों को पालीथीन वैन के सम्बन्ध में जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा अभियान चलाकर लोगों को पाॅलीथीन के विषय में जागरूक करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों द्वारा दीवारों पर  स्लोगन, वाॅल पेंन्टिग बनायी जा रही है जो काफी सराहनीय कार्य है। इससे समाज में जागरूकता फैल रही है। उन्होंने जी0एफ0 कालेज में 6 हजार पेड़ देने को कहा जो 15 अगस्त 2018 को लगाये जायेंगे। जिलाधिकारी ने कालेज में धनमंत्री वाटिका बनाने को भी कहा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी, डी0एफ0ओ0, डी0सी0 मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी ) अमृत एवं स्मार्ट सिटी मिशन के तृतीय वर्षगाँठ 29 जुलाई को

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बच्चू सिंह ने बताया कि मा0 प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा 28 जुलाई को सांय 5ः00 बज से 6ः30 बजे के मध्य लखनऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी ) अमृत एवं स्मार्ट सिटी मिशन के तृतीय वर्षगाँठ तथा 29 जुलाई को अपरान्ह 12ः00 बजे से ग्राउण्ड ब्रेकिंग समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया जायेगा। उपर्युक्त कार्यक्रमों की सजीव वीडियो लिंक के प्रदर्शन की व्यवस्था 28 जुलाई की सांय 5ः00 बजे एन0आई0सी0 कलेक्ट्रेट में तथा 29 विकास भवन सभागार में अपरान्ह 12ः00 बजे एन0आई0सी0 के माध्यम से से की जायेगी। उन्होंने बताया कि दिनांक 28 जुलाई, 2018 की सांय 5ः00 बजे उक्त कार्यक्रम की वीडियो कान्फ्रेसिंग हेतु एन0आई0सी0 कलेक्ट्रेट तथा दिनांक 29 जुलाई की अपरान्ह 12ः00 बजे विकास भवन सभागार में उपस्थित होने का कष्ट करें।

आंवलखेड़ा में मनाया गया गुरुपूर्णिमा महोत्सव

आंवलखेड़ा। आचार्य पं.श्री राम शर्मा की पावन जन्म स्थली में गुरुपूर्णिमा महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार सुबह 6 बजे से ही हवन कार्यक्रम प्रारंभ हो गया था। डोर दराज से आये हुए भक्तों ने हवन में आहुति दी और गुरु दीक्षा प्राप्त की। गुरु दीक्षा के बाद हजारों भक्तों ने प्रशाद ग्रहण किया। दो दिन से लगातार हो वारिश के कारण हर साल की अपेक्षा इस साल आने बाले भक्तों में कमी हुई है। मंदिर के केंद्र व्यवस्थापक घनश्याम देवांगन द्वारा बताया गया कि भारी बारिश के कारण भी गुरु के प्रति भक्तों में बड़ी आस्था देखने को मिली।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्राथमिक विद्यालय की छत गिरी

आगरा। लगातार हो रही बारिश के कारण एक प्राथमिक विद्यालय की छत भरभरा कर गिर गयी। स्कूल की छत गिरने की आवाज पर ग्रामीणों ने दौड़ लगाई और इस हादसे की जानकारी प्रशासन को भी दी। गनीमत यह रही कि गुरुवार को मौसम विभाग से भारी बारिश की मिली चेतावनी के बाद जिलाधिकारी ने 12वीं क्लास तक के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए थे। इस आदेश के चलते प्राथमिक विद्यालय बन्द था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।मामला सैंया थाना क्षेत्र के नगला तेजा गांव का है। शुक्रवार सुबह बारिश के कारण इस गांव के प्राथमिक विधालय की जर्जर छत भर भराकर गिर पड़ी। लोगों ने बताया कि विद्यालय की छत ख़राब हो गयी है जिसकी रिपेयरिंग होनी है। विद्यालय की छुट्टी होने के कारण कोई भी छात्र स्कूल में नहीं था नहीं तो स्कूल प्रशासन की लापरवाही से कोई बड़ा हादसा हो जाता। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस विद्यालय के जीर्णोद्धार कराने और बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने की मांग की है।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारी बारिश के बाद जिला प्रशासन का अलर्ट, शनिवार को रहेगी स्कूलों की छुट्टी

आगरा। बुधवार देर रात से शुरू हुई बारिश ने आगरा शहर को जलमग्न कर दिया है। चारों ओर सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। स्कूल हो या ऑफिस या फिर मार्केट सभी इस समय जलमग्न नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट के बाद लगातार हुई बारिश ने जिला प्रशासन के भी होश उड़ा दिए हैं। लगातार हुई मूसलाधार बारिश के कारण जिला प्रशासन भी कोई जोखिम उठाना नहीं चाहता है। इसीलिए जिला प्रशासन की ओर से भी अलर्ट जारी कर दिया है, साथ ही 28 जुलाई को स्कूल को बंद करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। 28 जुलाई को जिले के सभी स्कूल बंद होने के साथ-साथ भारी बारिश की चेतावनी के आदेश एडीएम सिटी के पी सिंह ने जारी किए हैं।आपको बताते चलें कि मौसम विभाग ने बुधवार को ही 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। इस चेतावनी के कुछ ही घंटों बीते थे कि लगातार हुई बारिश के कारण आगरा जलमग्न हो गया। जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी कर लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी है और अनावश्यक रुप से बाहर ना निकलने की भी अपील की है, जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो सके।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खाण्डा का गांव नगला फ़ूटरा बना जलाशय। पानी भरने से मकान पर गिरा पेड़। बाल बाल बचा परिवार

आगरा।। योगी सरकार ने विकास के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाये। लेकिन  वहीं अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस गांव की इस ओर ध्यान नहीं दिया। वही खंदौली ब्लॉक के ग्राम पंचायत खाण्डा का गांव नगला फ़ूटरा(वासइंद्रा) बना तालाव। गलियों में तीन तीन फुट पानी भरा हुआ है। महिलाओं व पुरुषों का निकलना हुआ दुस्वार। पानी भरने से पीपल का पेड़ भरभराकर मकान के ऊपर गिर गया। जिसमें पूरा परिवार बच्चों सहित बैठा हुआ था । गनीमत रही कि पूरा परिवार बाल बाल  बच गया। पानी पीने वाले हैंडपंप भी पानी मे डूब गए। जलभराव से बच्चों व पुरुषों में संक्रमण बीमारी फैलने की हुई संभावना बनी हुई है। वहीँ लेखपाल से फोन पर  बात की गई तो लेखपाल ने कहा ज्यादा हालात खराब नहीं। पेड़ गिरने की जानकारी दी तो लेखपाल द्वारा अनिभिज्ञता जताई। क्या इसी तरह गलत रिपोर्ट लगाकर ग्रामीणों को गुमराह करते रहेंगे हल्का लेखपाल। महिलाओं का निकलना बहुत मुश्किल है। यदि परिवार में कोई बड़ा हादसा हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, दो की मौत

आगरा । आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को सड़क हादसे में दो की मौत हो गई। दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली से सीतापुर जा रहे परिवार की कार आवारा जानवर को बचाने के प्रयास में पलट गई थी। हादसे में कई लोग घायल भी हो गए। सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली का एक परिवार कार से सीतापुर जा रहा था। चालक कार को गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे लखनऊ एक्सप्रेस-वे निकाल रहा था तभी कार के सामने आए कुत्ते को बचाने के प्रयास में कार पलट गई। कार में सवार चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। कार के पलटते ही उसमें सवार लोग जान बचाने के लिए चीख-पुकार करने लगे थे। चीख-पुकार को सुनकर आसपास में ग्रामीण पहुंच गए। सूचना पर डौकी पुलिस भी पहुंच गई।पुलिस और ग्रामीणों ने कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकला और एसएन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने शिवांगी पत्नी पंकज सिंह और रवि को मृत घोषित कर दिया। और दो घायलों को इलाज के लिए भर्ती कर लिया।शिवांगी की 2017 में शादी हुई थी। आपको बता दें कि इनर रिंग रोड और लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आवारा जानवर घूमते रहते हैं बचाने के चक्कर में अब तक कई लोगों की जाने जा चुकी हैं, लेकिन न तो यूपीडा और न ही एडीए के अधिकारी इन हादसों पर ध्यान दे रहे हैं। जिसके चलते रोजाना लखनऊ एक्सप्रेसवे और इनर रिंग रोड पर हादसे होते रहते हैं। थाना प्रभारी डौकी ने बताया मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गइ है। वे सीतापुरा और दिल्ली से चल दिए है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्लॉक खंदौली ग्राम पंचायत सेमरा गांव में घर बने तालाब

आगरा। लगातार हो रही बारिश सेे खंदौली के कुछ इलाको में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। चारों और सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। आलम यह है कि जलभराव के कारण लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है और लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं तहसील एत्मादपुर के ब्लॉक खंदौली के ग्राम पंचायत सेमरा के दो दर्जन गांव में पानी ही पानी नजर आ रहा है। गांव की पोखरें बरसात के पानी से लबालब है और अब बरसात का पानी घरों में घुसने लगा है।सेमरा में हालात सामान्य नहीं है। पिछले 50 साल का रिकॉर्ड बारिश ने तोड़ दिया है। बुजुर्गों से बात करने पर पता चला है कि पिछले 50 साल के अंदर सेमरा में ऐसी कभी बारिश नहीं हुई जिसने ऐसी आफत बरसाई हो। इस जलभराव के कारण लोग घरों में कैद हो गए है तो वहीं जो जहाँ था वहीं ठहर गया है। क्षेत्रो में बाढ़ जैसी स्थिति बनने और जलनिकासी न होने से प्रधान के भी हाथ पांव फूल गए हैं। इस समस्या से निपटने के प्रयास शुरु कर दिए है जलभराव से पीड़ित लोगों का कहना है कि क्षेत्र में जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। अगर प्रधान ने इस बार समय रहते हुए तालाबों की खुदाई कराई होती तो आज लोगों को जलभराव की समस्या जूझना नहीं पड़ता मौके पर पहुंचे एत्मादपुर SDM और बब्बू प्रधान का कहना है  कि इन क्षेत्रो में जल भराव की समस्या से निपटने के लिए जल्दी ही कार्य योजना बनाई गई है और लोगों को राहत देने के लिए पानी निकलने की व्यस्था की जा रही है।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र