कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । नगर निगम के अधिकारियो खास तौर पर तकनिकी सेवा या उच्च पदस्थ बैठे उन अधिकारियों को उनके द्वारा कार्य मे लापरवाही बरतने पर जनता द्वारा की गयी टिप्पणी पर लगातार मीडिया द्वारा प्रकाश मे लाया जाना बुरा लग रहा है। पर समझने वाली बात यह है कि बुरा मानने वाले कतिपय लोगो की चेतना फिर भी सो रही है । वरना सन् 2002,3 मे लगाया गया महामहीम याने वर्तमान मे देश के राष्ट्राध्यच्छ महामहीम रामनाथ कोविन्द द्वारा इन्दरानगर की एक सड़क के लोकार्पण पर लगाया गया शिलालेख सुधार दिया गया होता। बच्चे का खिलौना टूट जाता है तो उसे ले आया जाता है ? समझने वाली बात यह है कि महामहीम के नाम का सम्मान है फिर यह शिलालेख तो लोकार्पित कार्य को भी दर्शाता है । गर इन्द्रानगर के पंकज अग्नीहोत्री ज्ञानप्रकाश अग्रवाल की माने तो इसे क्षेत्र का दुर्भाग्य ही कहेगे मीडिया द्वारा मुद्दे को उजागर किये जाने के बावजूद सम्बन्धित अधिकारी अपना अपमान मान रहे है। किसी भी मुद्दे को कार्यदाई विभाग पर टालना टेलर द्वारा सिलाए गये कपडो को काफी स्तेमाल के बाद दोश निकालने जैसा है।देखते है कब इनकी चेतना जागती है। बताते चले आज विशेष तौर पर मार्निग वाकरो से मिलने आए भाजपा सांसद देवेन्द्र सिंह "भोले" ने जनता दावा शिलालेख की उठा गयी समस्या को गम्भीरता से लिया और नगर निगम से सुधारवाए जाने का आश्वासन दिया। चलिये देखते है हाला कि क्षेत्रीय विधायक ने भी आश्वासन ही दिया था जो काफी सरल है।
Translate
Thursday, April 26, 2018
महीनों से टूटा पडा शिलालेख सासंद देवेन्द्र सिंह बोले लिखवाता हूँ
स्कारसिप मे धांधली के विरोध मे छात्रो का प्रदर्शन
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। छात्रवृत्ति को लेकर आज कानपुर शहर में छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर नारेबाजी की 10 जून तक स्कॉलरशिप ना आई तो परीक्षा से इन छात्रों को वंचित कर दिया जाएगा । जिससे उनका भविष्य नष्ट हो जाएगा छात्रों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि 5 मई तक स्कॉलरशिप ना आई तो बड़े पैमाने पर आंदोलन कर सड़कों पर उतरेंगे।
आलोचना करते हो हमारे पास कुछ नही जाओ एल इडी विभाग से ---
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। नगर निगम मार्ग प्रकाश के मुख्य अभियंता स्वयं लोगों की समस्याओं के प्रति घोर लापरवाही कर रहे हैं। किसी भी सामान को उपलब्ध कराने के बजाय उनका एक जबाब होता है कि स्टोर में सामान नहीं है। आज आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री जी ने दो पोलों के लिये 40 मीटर तार उपलब्ध कराने की बात की तो उन्होंने ने कहा आप लोग एलईडी विभाग की प्रशंसा व नगर निगम की आलोचना छापते हैं, हमारे स्टोर में तार नहीं हैं एलईडी विभाग से ले। एक जिम्मेदार संवैधानिक पद में आसीन अधिकारी को बदले की भावना से बात करना व जन समस्याओं का समाधान न कराने के लिये प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए मुन्ना अग्रवाल महामंत्री आनन्द मंगल क्लब का कहना है महापौर प्रमीला जी को चाहिये कि वे नगर निगम के कर्मचारी खासकर विद्युत अभियंता के विरूद्ध कार्यवाही करें ।
Wednesday, April 25, 2018
हर्ष फायरिंग में चली गोली युवक की हालत गंभीर जिला अस्पताल हुवा रेफर
रायबरेली ।। हर्ष फायरिंग के कायदे कानून जरूर बने लेकिन मनबढों के आगे सब थोथा ही साबित हो रहा है । लाख कोशिशों के बाद भी घटनाएं रुकने का नाम ही नही ले रहीं है । ताजा मामला रायबरेली के डलमऊ थाना क्षेत्र के छोटी फुलवारी मजरे रायपुरटप्पा हवेली का है जहाँ बर्थडे पार्टी में फायरिंग से युवक को गोली लगने से अफरा तफरी मच गई वही युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने युवक की हालत खतरे बाहर बताया गया है फिल्मी गीतों पर थिरक रहे कुछ युवक बर्थडे पार्टी के दौरान हवाई फायरिंग करने लगे। फायर करने वाले नशे में धुत भी बताए जा रहे हैं। इस बीच फायरिग में एक गोली युवक के पैर में आ लगी । गोली लगने से लहूलुहान बालक जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद बर्थडे पार्टी में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में बालक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं अगर एडिशनल SP की माने तो दिल्ली पुलिस में तैनात कांस्टेबल अपनी शादी की पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली चली है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और राइफल भी कब्जे में ले ली गई है और कठोर कार्रवाई करने की बात कहीं वहीं अगर वहां मौजूद लोगों की माने तो गोली अवैध असलहा से चलाई गई है जिस पर एडिशनल SP ने बताया कि जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसमे कार्यवाही की जाएगी।।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
खारा पानी पीने को मजबूर गांव वासी दूसरे गांव से भर कर लाते है पानी यह है सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र
रायबरेली ।। कहने को संसद सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र लोगों को लगता होगा कि यहां विकास की गंगा बह रही है लेकिन हकीकत कुछ और ही है आइए हम आपको रूबरू कराते हैं एक ऐसे गांव से जहां पीने के पानी को तरस रहा है पूरा गांव जी हां यह कहावत नहीं हकीकत है आप खुद ही देखिए यह लाइनों में लगी कतार राशन यज्ञ सिलेंडर की लाइन नहीं बल्कि पानी भरने के लिए लगी लाइन है यह है । रायबरेली शिवगढ़ विकास खण्ड के सैमरगंज मजरे भौसी का नजारा पूरे गांव के लोग आजादी के इतने दिन बीत जाने के बाद भी लोग 2 किलोमीटर पीने योग्य पानी भरने जाते है। ग्रामीणों के अनुसार उनके सारे गांव के नलों में खारा पानी निकलता है,जिससे न खाना बन पाता है।न प्यास बुझ पाती है।मजबूरी में दूसरे गांव से पानी लाना पड़ता है।लगभग 600 लोगे की आबादी वाला सैमरगंज गांव आज भी एक बूंद पानी के लिए दूसरे गांव पर निर्भर है,ग्रमीण का कहना है।कि हमारे गांव में पानी की इतनी ज्यादा किल्लत है कि किसी की सादी की बात की जाती है। कोई हमारे गांव में अपनी बेटी नही देना चाहता वजह सिर्फ गांव का पानी,ग्रामीण का तो यह भी कहना कि पता नही किस देवी देवता ने हमारे गांव में कोप भजन कर दिया है कि हमारी बूढ़ी मां पीने के लिए पानी दूसरे गांव लेने जाती है छोटे बच्चों और महिलाओं का भी बुरा हाल है, ग्रामीणों के अनुसार गांव का जलवायु पता नही कैसा है।कि समूचे गांव में खारा पानी ही निकलता है ग्रामीणों ने सैकङो बार ब्लाक से लेकर जनप्रतिनिधियों विधायक जिलाधिकारी मुख्यमंत्री तक पीने लायक पानी की लिए गुहार लगाई परंतु समस्या की सुनवाई किसी ने नही की उसी गांव के राजेस्वर मास्टर जी ने बताया कि खारे पानी पीने की वजह से उनके समय से पहले आधे से ज्यादा दाँत गिर गये, और गांव से एक किलोमीटर दूर ग्राम समाज की भूमि में एक नल लगवाया गया जिसका पानी पीने योग्य है।और उसी जगह साशन प्रशासन से मांग करते है,की एक सूर्य ऊर्जा चलित मिनी टंकी लगवा दी जाये तो पूरे ग्रामीणों को काफी हद तक रहात मिल जायेवही जब इस पूरे मामले पर महाराजगंज तहसीलदार से बात हुई तो उन्होंने बड़ी हैरानी से इस बात को संज्ञान में आने की बात कही और गांव का जायजा भी लेने पहुंचे और आश्वासन भी दिया कि जल्द से जल्द इस समस्या का निदान निकाला जाएगा और ग्रामीणों को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराया जाए इसके लिए पूरा प्रयास भी किया जाएगा अब देखना यह होगा कि इतने सालों शेरू का यह प्रयास कब पूरा होता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा कल से लगे सोनिया गांधी के दो दिवसीय दौरे को देखते हुए शायद तहसीलदार ने जल्दबाजी में बयान तो दे दिया लेकिन अगर खबर को संज्ञान में जिले की सांसद लेती है तू शायद इस गांव का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू होकर इसका समाधान करा सके जिससे इन ग्रामीणों को पीने योग्य पानी उपलब्ध हो सके
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बच्ची एवं उसके परिजनों की नहीं थी आर्थिक स्थिति ठीक, इसलिए मदद को जिला प्रशासन द्वारा दिलाये गए थे स्कूल संचालक से एक लाख रुपये
जिला प्रशासन द्वारा मुझसे बच्ची की मदद को कहा गया तो कर दी-मयंक भटनागर
किड्स कॉर्नर स्कूल मामले में डीएम का स्पष्ट कहना
कहा-जिस शिक्षिका की थी गलती उसको निकालने के भी किये थे आदेश-पता चला है उसे निकाल दिया गया है
फ़िरोज़ाबाद।। पिछले कई दिनों से किड्स कॉर्नर स्कूल का बच्ची के मानसिक उत्पीड़न का मामला गरमाया हुआ है। चर्चाएं है अगर स्कूल संचालक की गलती नहीं थी तो उन्होंने मदद को एक लाख रुपये क्यों दिए। जिस पर स्कूल संचालक का कहना था कि जिलाधिकारी के कहने पर छात्रा के परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने में कारण उसकी मदद की गयी किसी गलती की वजह से नहीं बाकी जिस शिक्षिका के ऊपर आरोप लगाए गए उसे भी नौकरी से निकाल दिया गया है। अब इससे ज्यादा और क्या किया जा सकता है। बाक़ी जब जिलाधिकारी नेहा शर्मा से बात की गयी तो उन्होंने कहा किड्स कॉर्नर स्कूल की बच्ची का मामला उनके संज्ञान में आया। स्कूल टीचर के कारण बच्ची मानसिक रूप से परेशान बतायी जा रही थी और परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी इस कारण उन्होंने स्कूल संचालक मयंक भटनागर से इसकी मदद करने के अलावा ऐसी टीचर को स्कूल में न रखने में आदेश भी दिए थे जिस पर बताया उस टीचर को निकाल दिया गया है। इसके अलावा बच्ची का एम्स अस्पताल में बेहतर इलाज के लिये सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा स्कूल संचालक द्वारा दी गयी धनराशि को उसके परिजनों को दिया गया है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बढ़ती दुर्घटनाओं के कारण खुले नालों को ढकने की उठी मांग
आगरा। आम व्यक्ति के हितों की सुरक्षा करने में लगी हुई अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की जिला इकाई ने शहर वासियों की सबसे बड़ी समस्या को महापौर नवीन जैन के सामने रखा। यह समस्या थी खुले नालों की थी जो आए दिन शहर में कहीं पर भी देखने को मिल जाती हैं। इतना ही नहीं इन खुले नालों के कारण कई लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं। पिछले दिनों मीडिया की सुर्खियों में रहे शास्त्रीपुरम के यूपीएसआईडीसी के 8 फुट चौड़ा और 14 फुट गहरे नाले में कार के गिरने से जिसमें चार युवक युवतियों की मौत हुई थी तो अगले दिन एक मोटरसाइकिल सवार भी उस में जा गिरा और उसकी भी मौत हो गई थी। प्रतिदिन पैदा हो रहे मौत के नाले को लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला इकाई ने नगर निगम कार्यालय में महापौर नवीन जैन से मुलाकात की और पंचायत की ओर से ज्ञापन सौंप शहर भर के तमाम खुल नालेे ढकने की मांग उठाई। इसके साथ मुगल रोड कमला नगर की वर्षों पुरानी पुलिया के चौड़ीकरण के साथ-साथ इसी क्षेत्र में नाले के निर्माण की भी मांग उठाई। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सदस्यों का कहना था कि आज शहर की तमाम समस्याओं को लेकर पंचायत की ओर से महापौर को ज्ञापन सौंपा गया और समस्या समाधान की मांग की गई है। पंचायत के जिला अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल का कहना था कि महापौर को आगरा शहर में खुले नालों की समस्या से अवगत कराया गया है जिसमें गिरकर आए दिन किसी की मौत हो जाती है। यह नाले शहर की जल निकासी के लिए जाने नहीं जा रहे बल्कि आगरा की यह नाले मौत के नालों के नाम से सुर्खियां बटोर रहे हैं। महापौर से निवेदन किया गया है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराएं जिससे किसी व्यक्ति की समय से पहले नाले में गिरकर मौत ना हो।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
खाद्य अधिकारी की जांच से मचा हड़कंप, जांच को लिए सैंपल
आगरा। कैंट रेलवे स्टेशन देश के बेहतर स्टेशनों में शुमार है। ताजमहल के कारण सबसे अधिक पर्यटक ट्रेनों के माध्यम से आगरा पहुँचते है। इतना ही नहीं देशी और विदेशी पर्यटक भी इन संचालित ढाबों पर खाना खाते है लेकिन आगरा कैंट स्टेशन के बहार संचालित ढाबों पर उस समय हड़कंप मच गया जब खाद्य विभाग की महिला अधिकारी इन ढाबों पर मिलने वाले खान पान की चीजों की गुणवत्ता की जांच करने पहुंची। कोई भी समझ नहीं पाया कि अखिरकर हो क्या रहा है। अधीनस्थ अधिकारियों ने जिला खाद्य अधिकारी श्वेता सैनी के नेतृत्व में यहां संचालित ढाबों पर बनने वाले खाने के सैंपल भरे। कई ढाबों पर गंदगी मिलने पर उन्हें साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए। वहीं ढाबा संचालकों को लाइसेंस बनवाने के लिए भी हिदायत भी दी गई। श्वेता सैनी की कार्रवाई से ढाबा संचालकों में अफरा तफरी मची रही। जिला खाद्य अधिकारी श्वेता सैनी ने बताया कि छावनी क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया। यहां से शिकायतें मिल रही थीं कि ढाबा संचालक खराब क्वालिटी का सामान इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बाद यहां निरीक्षण किया गया। साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है। खाद्य विभाग के लाइसेंस भी कई ढाबा संचालकों पर नहीं मिले। इस कार्रवाई में 11 सदस्यीय टीम मौजूद रही। उनकी टीम ने यहां से पेठे के नमूने लिए है। वहीं जो सामान ये लोग इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके भी नमूने लिए गए हैं। दाल, आटा, बेसन, सब्जी के नमूने भर कर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।जिला खाद्य अधिकारी श्वेता सैनी का कहना था कि इस क्षेत्र में पर्यटकों का आवागमन लगा रहता है। ख़राब खाने के करण किसी के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो और आगरा का नाम ख़राब ना हो इसलिये कार्यवाही की गयी है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बारात में बारातियों ने जमकर हर्ष फायरिंग की। जिसका शिकार एक वृद्धा और मासूम बनी
आगरा। हर्ष फायरिंग के दौरान अप्रिय घटनाओं में हुई बढ़ोत्तरी के बाद सरकार ने हर्ष फायरिंग पर रोक लगा दी लेकिन हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस आदेश को सख्ती से पालन करने के लिए सरकार ने हर्ष फायरिंग की जानकारी होने पर सम्बंधित थाना प्रभारी पर कार्यवाही करने तक के आदेश दिए है लेकिन इसके बाबजूद भी पुलिस की नाक के नीचे हर्ष फायरिंग की घटनाएं हो रही है।ताजा मामला आगरा के लोहामंडी थाना क्षेत्र के राज नगर का है। बीती रात बस्ती से निकल रही बारात में बारातियों ने जमकर हर्ष फायरिंग की। जिसका शिकार एक वृद्धा और मासूम बनी। हर्ष फायरिंग में चली गोलियों के छर्रे घर के बाहर बैठी एक महिला और मासूम बच्ची के जा लगे।गोली लगाने की सूचना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने महिला और बच्ची को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है तो वहीं मामले की जाँच भी शुरू कर दी है। एसपी सिटी अनुपम सिंह का कहना था कि हर्ष फायरिंग में वृद्धा और मासूम बच्ची घायल हुई है उपचार के लिए एस एन में भर्ती कराया है वही इस मामले की जांच शुरु कर दी है। आरोपियों पर कार्यवाही की जायेगी।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लेडी लॉयल में कार्यरत महिला चिकित्सक ने मौत का इंजेक्शन लगा खुदकशी की
आगरा ।। जनपद के लेडी लॉयल में कार्यरत महिला चिकित्सक ने मौत का इंजेक्शन लगा खुदकशी कर ली। वह मानसिक तनाव में थीं। नौकरों की सूचना पर पहुंचे पति डॉक्टर को एसएन इमरजेंसी लेकर गए, वहां उन्हें मृतक घोषित कर दिया। लेडी लॉयल परिसर स्थित स्टाफ क्वार्टर में रहने वाली डॉ. मोनिका सिद्धू (32) ने एसएन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया था। तीन साल पहले डॉक्टर हरविंदर सिंह से शादी करने के बाद चिकित्सक दंपती लेडी लॉयल में कार्यरत थे। मंगलवार को लेडी लॉयल में बाहर से आई टीम द्वारा निरीक्षण किया जा रहा था। डॉ. मोनिका सिद्धू इसमें नहीं पहुंची। वह सास और डेढ़ साल के बेटे के साथ घर पर ही रहीं। दोनों नौकर भी घर पर थे। पति डॉ. हरविंदर सिंह बाजार गए हुए थे। रात सवा आठ बजे नौकर कमरे में गया तो डॉक्टर की हालत बिगड़ी देखी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। सी ओ कोतवाली ने बताया कि लेडी लायल में।कार्यरात महिला डॉक्टर मृत अवस्था में पाई गयी है। मृतका के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी गयी है।।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र