कानपुर से मघुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। रायपुरवा पुलिस ने अपने क्षेत्र मे छापे के दौरान आधा दर्जन जुआरियो दबोच लिया। सूत्रो के मताबिक पकडे गए जुआरियो की तलाशी लेते समय पुलिस ने कई पैकेट मादक पदार्थ बरामद किया है।
Translate
Sunday, April 22, 2018
जुआ खेलते धरे गये जुआरी तलाशी के दौरान बरामद की मादक पदार्थ
एनिमल डाक्टर ने दो जेब कतरियो को पुलिस के हवाले किया
कानपुर से मघुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। नौबस्ता थाना क्षेत्र में पकड़ी गई दो शातिर महिला चोर पकडी गयी। हुआ यू कि पशु चिकित्सक की जेब से उड़ाए 20000 रुपये भनक लगते ही चिकित्सक ने मौके पर धर दबोचा पुलिस को सूचना दें महिला को पुलिस के हवाले कर थाने में तहरीर दी पुलिस कर रही है गिरोह के और भी लोगों की तलाश यह शातिर महिला है डिप्टी पढ़ाओ ,घंटाघर ,मूलगंज चौराहा ,बारादेवी चौराहा इत्यादि इन अधिक व्यस्त रहने वाले चौराहों पर बच्चों के साथ खड़ी होकर सवारी बनकर भरे हुए बैटरी रिक्शा व टैक्सियों में बैठ जाती हैं और मौका पाते ही सवारियों की जेब से पैसे व कीमती सामान उड़ा ले जाती हैं इन दिनों इन महिलाओं का आतंक शहर में कायम है।
घटना से लडने के लिए हिम्मत के साथ आत्म विश्वास जरूरी : शिवदरस
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। अग्नि सुरक्षा एवं जीवन रक्षा प्रशिक्षण का आयोजन आज रसूलाबाद में स्थित स्नेहलता गुप्ता मेमोरियल डिग्री कालेज में किया गया। जिसमें अग्निशमन अधिकारी शिवदरस जी ने क्षात्र क्षात्राओं को आग से सुरक्षा के उपाय बताए व प्रशिक्षण दिया। उन्होने बताया कि किसी भी कठिनाई या घटना पर विजय पाने के लिए जरूरी है स्वयं मे आत्म विश्वास का प्रबल होना जरूरी है। साथ ही हिम्मत का वक्त पर स्तेमाल करना आपके विवेक पर निर्भर करता है। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक प्रबंधक विनीत कुमार गुप्ता सराग,शिक्षक जीतेन्द्र त्रिपाठी, प्रवेश कुमार यादव,प्राचार्य मुनेश्वर राय सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
मुकदमा से नाम वापसी के लिए किया ग्रह स्वामी का सिर फोड़ा
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। पहिले घरमे आग लगाना नाम जद एफआईआर नाम हटवाने को लेकर वादी के घर मे घुस हमला कर दिया फलस्वरूप बजरहा परवा पोष्ट मालौ थाना चौबेपुर निवासी रोहित आज सुबह-सुबह घर मे घुसकर पहले मुक्दमा से नाम हटाने को लेकर पहले जमकर गाली गलौज किया विरोध करने पर जीतेन्द्र, पिन्ट, सिन्टू आदि भाइयो ने जम कर पीटा। 100 नं को सूचना भी दी गयी पर कोई नही पहुचा बाद पुलिस ने घायल रोहित को जीप मे बैठा पुलिस थाने ले गई । हालाकि दबंगो ने पुलिस पर दबाव बनना चाहा । बताते चले रोहित और जीतेन्द्र के मध्य हाइकोर्ट मे जमीन सम्बन्धी मामला विचाराधीन चल रहा है बल्की रोहित के पच्छमे स्थगनादेश जारी हो चुका है। बाद पुलिस ने घायल रोहित का उपचार करवा वापस घर भेज दिया।मगर परिवार दहशत मे है।
वाटर कूलर का बटन दबा ग्रामीणो का शीतल पानी पिला दिल जीता
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। ग्रामीण अंचल मे लोगो की नब्ज पकडते हुए युवा भाजपा विधायक अभिजीत सिंह 'सागा' ने मझावन में वाटर कूलर लगवाने के बाद बटन दवा कर शुभारंभ किया। इस गरमी मे लोगो ने शीतल जल पी कर हो गए ठण्डा ठण्डा कूल कूल।।
समाधन दिवस पर फरयादियो का किया समाधान
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । आज थाना रसूलाबाद में आयोजित समाधान दिवस में कानपुर देहात जनपद के पुलिस अधीक्षक/डी आई जी रत्न कांत पांडेय व अपर जिला धिकारी शिव शंकर गुप्ता परगनाधिकारी ब्रजेन्द्र सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी राम कृष्ण मिश्र तहसीलदार सन्दीप केला जी ने फरियादियो की समस्याओं को सुन निस्तारण कराते हुए।
बाबा मलंग हक्कनी को शाला ओढा सम्मानित किया
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर ।मन्धना की मश्जिद के सालाना जलसे मे बारा जोड़ तकिया मजार शरीफ पर जियारत बाबा मलंग हक्कनी जी को कौवाली कार्यक्रम के दौरान एन एच आर ए सी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो उस्मान ने साल पहनाकर उनका इस्तकबाल
किया । औऱ मुबारकबाद पेस की । इस मौके पर हा0 कलीम कादरी पेस ईमाम मंधना मस्जिद व नूर हसन ,सदस्य एन एच आर सी सदस्य.
भी मौजूद थे।
गरीबो को बाटे गए उज्वला मुफ्त गैस सिलेन्डर
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । आज ग्राम स्वराज अभियान'के अंतर्गत प्रधानमंत्री उज्वला पंचायत पूरे देश में होनी है । जिसमें एक दिन में 15 लाख एल पी जी गैस सिलेंडर मुफ्त वितरित किये जाने है। उसी अभियान के तहत आज प्रा० पाठशाला मालौं व बिशुनपुर ग्राम सभा के मजरा दनियापुर में पूर्व सासद श्री अनिल शुक्ला वारसी जी र्श्री कृष्ण मुरारी शुक्ला जी क्षेत्रीय महामंत्री ,अनुराग श्रीवास्तवजी मंडल अध्यक्ष सन्तोष् यादव ,महामंत्री अमिताभ त्रिपाठी अन्जू प्रधानपती रामबहादुर बर्मा प्रधान बसन्ती देवी चौबेपुर प्रधान पुत्र कल्लू यादव ,मालौं प्रधान अरविन्द ,व सावित्री गैस एजेन्सी बिठूर ,रतन गैस एजेन्सी मालौं एडीओ पंचायत सुरेश निगम जी की उपस्थिति में गरीब परिवार की महिलाओं को निःशुल्क गैस सिलेंडर दिए गये। जिसमें काफी तादाद में लाभार्थी व ग्राम वासी तथा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे । भाजपा जिन्दाबाद ,मा० नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद
भारतीय जनता पार्टी कानपुर ग्रामीण मन्डल चौबेपुर
विकास मोर्चा की चेतावनी प्रदूषण मुक्त शहर करो
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। जनपद को विकास मोर्चा के पदाधिकारियों ने पनकी बाईपास स्थित ए टू जेड प्लांट पर जाकर ए टू जेड के कर्मचारियों से वार्ता की । और रोज रात को इक्ठा कूड़े में लगाई जाने वाली आग के कारण की पुष्टि की। कर्मचारियों द्वारा असंतुष्ट करने वाला जवाब दिया गया । कहा गया गर्मी के मौसम के कारण कूड़े में आग लगाई जाती है । बुझाने का कार्य किया जा रहा है जब पदाधिकारियों ने जाकर देखा तो आग लगी हुई थी जिससे विषैल धुआं उठ रहा था । मौके पर 100 नंबर को सूचना दे कर पुलिस वालो को बुलाकर दिखाया गया । और जल्द समाधान ना होने पर आक्रमण रूप में विकास मोर्चा विरोध प्रदर्शन करेगा वार्ता करने में विकास मोर्चा के संस्थापक विनोद शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष पवन चौहान वरिष्ठ समाज सेवी आदिल राज प्रदेश सचिव आदित्य दीक्षित कल्याणपुर विधानसभा वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल दुबे उत्कर्ष दीक्षित प्रांशु अवस्थी आदित्य शुक्ला एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।
हाईकोर्ट स्टेआर्डर के बावजूद दबंगो ने घर मे लगाई आग
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । अपराध करने वाले को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेशो की किस तरह अनदेखी करते है।यह चौबेपुर थाना क्षेत्र के मालव गाँव मे दखने को मिला ग्रह स्वामी अशोक रिस्तेदारी की एक बारात मै गये थे। उनके पुत्र राहुल ने बताया की जिन लोगो ने उनके घर मे आग लगाई वे बेहद खतरनाक है। हालाकि इलाहाबाद हाईकोर्ट से स्थगनादेश भी है। लगभग रोते हुए अपने जो बयान दिया। उससे यह साबित हो गया कि जमीन के लालच मे दबंगो ने कदम उठाया है। पुलिस को सूचना दी गयी समाचार लिखे जाने तक नही आई । हालात के चलते आग से छोटा बच्चा तो झुलसा ही गाभिन गाय भी जल कर मौत हो गयी। फिलहाल ग्रामीणो ने घटना को लेकर कडी प्रक्रिया जताई है।