।।। अक्रॉस टाइम्स मे छपी खबर का असर ।।।
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । मीडिया का काम है जनता की समाज की समस्या को निष्पक्ष प्रकाशित कर उस समस्या का निराकरण करवाए।यही कर्तव्य समाजिक संस्थाओ और उनके पदाधिकारियो का भी होता है फिलहाल आनन्द मंगल क्लब ने क्षेत्र के लिए कुछ अच्छा किया। हालाकि अक्रॉस टाइम्स ने अपने प्रकाशन से योगदान दिया ।आनंद मंगल क्लब के ज्ञान प्रकाश अग्रवाल ने स्वीकार किया कि इन्द्रानगर की सडकों पर लगे विद्युत पोलो पर 95 प्रतिशत एलइडी बल्ब नगर निगम के अधिशासी अभियंता आदित्य जो अपने कार्य के प्रति जागरूक है ने फिलहाल सडको को अन्धेरे से नीजात दिला दी। पर महिनो गुजर जाने के बाद इसी इलाके सड़क किनारे लगे महामहीम के नाम के पत्थर को न सुधारा जा सका है।