Translate

Wednesday, April 4, 2018

इन्द्रानगर के 95 प्रतिशत विद्युत पोल जगमगा गए

।।। अक्रॉस टाइम्स मे छपी खबर का असर   ।।।

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । मीडिया का काम है जनता की समाज की समस्या को निष्पक्ष प्रकाशित कर उस समस्या का निराकरण करवाए।यही कर्तव्य समाजिक संस्थाओ और उनके पदाधिकारियो का भी होता है फिलहाल आनन्द मंगल क्लब ने क्षेत्र के लिए कुछ अच्छा किया। हालाकि अक्रॉस टाइम्स ने अपने प्रकाशन से योगदान दिया ।आनंद मंगल क्लब के ज्ञान प्रकाश अग्रवाल ने स्वीकार किया कि इन्द्रानगर की सडकों पर लगे विद्युत पोलो पर 95 प्रतिशत  एलइडी बल्ब नगर निगम के अधिशासी अभियंता आदित्य जो अपने कार्य के प्रति जागरूक है ने फिलहाल सडको को अन्धेरे से नीजात दिला दी। पर महिनो गुजर जाने के बाद इसी इलाके सड़क किनारे लगे महामहीम के नाम के पत्थर को न सुधारा जा सका है।

अर्मयादित अधिकारी को घर बुला पार्षद ने मारा पीटा 'धरना'

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । आज कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त अविनास सिंह का घेराव कर्मचारियों ने घेराव कर लिया । हुआ यू कि नगर के जोन 5 के जोनल अधिकारी ओम नारायण राठौर  जो स्वभाव से निहायत सज्जन है। को पनकी इलाके के पार्षद  सुमित पाल ने  वार्ड सराय मीता स्थित अपने घर बुलाकर मारा पीटा व सर्जनिक रूप से अपमानित किया। जो नियम के विरुद्ध ही  नही बल्की मानवता के लिहाज से भी अर्मयादित है। जिसकी सूचना मिलते  ही कर्मचारियो मे रोश ब्याप्त हो गया। जिसको लेकर अधिकारी व कर्मचारियों ने भारी संख्या में प्रदर्शन किया ।  पार्षद की सदन की सदस्ता खत्म करने के साथ कानूनी कार्यवाही के तहत जेल भेजने करने की मांग की गई। यह प्रदर्शन नगर निगम कर्मचारी संघ के तत्वाधान  में किया गया  इस दौरान हजारो कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।रमाकांत मिश्र मो0 उस्मान अली देबी दीन संजय हाजरियां ,ओम पाल् हरि ओम  बब्लू भाई अनिल कुमार केदार ,पिर्ति यादव, सुनील कुमार  सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

Tuesday, April 3, 2018

नन्हे मुन्नो की प्रस्तुति ने मनमोह लिया दर्शको का

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर  । कानपुर के गंगा गंज कालोनी के हंस विद्या मंदिर विद्यालय का वार्षिक महोत्सव बड़े ही धूमधाम से  संपन्न हुआ। मंच के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चो द्वारा गुरु वंदना , सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना से हुआ। देर रात्रि तक विद्यालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन अत्यंत सराहनीय रहा पीoजीo, एलoकेoजी व अन्य कक्षाओं से नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम करके खूब तालियां बटोरी इस क्रम मेअमोल मुकुल, साक्षी,अंशिका, आदि ने लोगों का मन मोह लिया, यशोदा-कृष्ण के कार्यक्रम में संस्कृति,वंश दुबे कौशिकी आदि ने भक्ति पूर्ण प्रस्तुति दी, सभी कक्षाओं से बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, बीते वर्षो की भांति इस वर्ष भी बच्चों को पुरस्कार से नवाजा गया,आयोजन प्रबंधक रत्नेश सिंह एवं संचालन जीoसीo त्रिपाठी ने किया, मुख्य अतिथि के  रूप में कानपुर के प्रसिद्ध मंदिरों के महंत एवं क्षेत्रीय पूर्व पार्षद अशोक दुबे, डॉo ओमकार सिंह श्री बालाजी गौ ज्ञान गंगा सेवा समिति  के अध्यक्ष  पंडित मानस मिश्रा विकास मोर्चा के विनोद शुक्ला पवन चौहान नीरज मिश्रा प्रदीप राजपूत उमेश भार्गव आदित्य दीक्षित अंकिता मिश्रा मोहित राजपूत अमित पवार एवं उत्तर प्रदेश जनर्लिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष श्री विष्णु गुप्ता आदि मौजूद रहे।

सड़क पे सुरक्षित होंगे आप जब होगा हेलमेट का साथ

ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
दिल्ली । आजकल यतायात नियमों का उल्लंघन करना हमारी युवा पीढ़ी के लिए एक आम बात है। साठ हजार की मोटरसाइकिल खरीदने के बाद भी लोग हेलमेट पहनने में लापरवाही करते हैं। इसी का नतीजा है कि देश में सडक हादसे में मोटरसाइकिल सवार लोगों की मौत अधिक हो रही है। दिन प्रतिदिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं का यह एक मुख्य कारण है। छोटी सी गलती हमारे जीवन पर भारी पड़ सकती है इस बात का लोग अक्सर आंकलन नहीं कर पाते और दो पहिया वाहन को बिना हेलमेट पहने चलने की भूल कर बैठते है । इसी संकल्प में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रसिद्ध यूट्यूब चैंनल मंच आपका ने पैरोडी के माध्यम से लोगों को हेलमेट के महत्व को समझाते हुए इसे हमेशा इस्तेमाल करने की अपील की है। हर वर्ष देशभर में लाखों दुर्घटनाएं हेलमेट न पहनने की लापरवाही के कारण से होती है। यह गीत समाज के सभी वर्गों के लिए एक संदेश है कि छोटी सी लापरवाही हमारे बहुमूल्य जीवन पर भारी पड़ सकती है। मंच आपका के संस्थापक संतोष कुमार (शानू गुप्ता) का कहना है कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सभी का यह दायित्व है की हम यातायात नियमो का पालन करें। साथ ही यह गीत जन.जन तक इस संदेश को पहुंचाने का एक सार्थक प्रयास है। स्टाइल और फैशन के कारण भी कई लोग हेलमेट को नजर अंदाज करते हैं पर सावधानी और सतर्क रहना जीवन में कितना जरूरी है इस बात को गीत में बखूबी दर्शाया गया है। सरकार ने भी कई नियम देश भर में लागू किये हैं जिसमे दो पहिया वाहन चालकों का हेलमेट पहनना अनिवार्य हो गया है जैसे की पेट्रोल पंप में बिना हेलमेट दो पहिया वाहनों में इंधन नहीं डाला जाएगा। सरकार के इसी मुहीम को और भी सुदृढ़ बनाने की और ये गीत मंच आपका के द्वारा एक सराहनीय प्रयास है। बात छोटी लगती होगी पर यह आपके बहुमूल्य जीवन के लिए अति आवश्यक है। हेलमेट की अहेमियत को जानने के लिए इस विडियो को देखें .    https://youtu.be/XATFmixyacM समाजिक समस्याओं से जुड़ी और विडियोज के लिए इस चैनल को देखें https://www.youtube.com/manchaapka और https://www.facebook.com/manch4you/ से जुड़े।

गोमती नदी को अविरल धारा से जोडने हेतु कार्यशाला का आयोजन


ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने तहसील पुवायां के ग्राम गुटैया के किशन इंटर कालेज में गोमती नदी को अविरल धारा से जोडने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, किसान भाईयों एवं ग्राम प्रधानों व संगठनों के पदाधिकारियों से कहा कि गोमती नदी की लम्बाई 101 किमी0 है जिसे स्वच्छ, निर्मल व जीवित रखना है तो नदी के सफाई अभियान में सभी लोग मिलजुलकर साथ देगे तभी इस कार्य सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गोमती नदी के क्षेत्र में आने वाले गांव के 10-10 लोगों की टीम बनाकर एवं संसाधन सहित साथ देगे तभी हम इस नदी को स्वच्छ व अविरल धारा से जोडने में सफल हो पायेगे। नदी में जहां-जहां ऊंचे टीले है उन टीलों को साफ करते हुए और रास्ता बनाते हुए नदी में पानी आना शुरु हो जायेगा। उन्होंने कहा कि आप लोगों के सहयोग से प्रशासन इस कार्य को सफल बनाने में कामयाब हो पायेगा। उन्होने कहा कि जब इस नदी में पानी आना शुरु हो जायेगा तो इस क्षेत्र के किसानों को बहुत बडी राहत मिल सकेगी। इस कार्य के लिए किसानों ने आश्वासन दिया कि अभी गेहूु की कटाई शुरु हुई है इसलिए इस माह यह कार्य शुरु नही पायेगा। अगले माह से इस अभियान में हम सभी किसान अपना पूर्ण सहयोग करेगे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश मिश्र, विधायक चेतराम, विधायक रोशन लाल वर्मा, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। उक्त अवसर पर एसडीएम पुवायां, पुलिस क्षेत्राधिकारी पुवायां, प्रधान, जिला विकास अधिकारी, डीपीआरओ एवं क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी द्वारा सिंधौली के जूनियर हाई स्कूल में लगा मस्तिष्क ज्वर/नकवी बुखार से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण कैम्प का आकस्मिक निरीक्षण

ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने सिंधौली के जूनियर हाई स्कूल में लगा मस्तिष्क ज्वर/नकवी बुखार से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण कैम्प का आकस्मिक निरीक्षण किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने टीम में एएनएम, आशा, आंगनवाडी आदि से टीकाकरण की जानकारी करने पर पाया कि कुल तीन बच्चों का टीकाकरण किया गया है। उन्होंने टीकाकरण के संबंधित अन्य जानकारी करने ठीक से जबाब न देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि उच्चकोटि के डाक्टर टीकाकरण में रुचि नही ले रहे है। उन्हें निर्देशित कर प्रतिदिन एमओआईसी के कम से कम 10 कैम्पों का निरीक्षण कराते रहे। यदि कोई भी बच्चा दिमागी बुखार के टीकाकरण से छूटे हुए में से वंचित रह गया है और दिमागी बुखार से पीडित होकर जान देता है तो संबंधितों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने मुख्यचिकित्साधिकारी से यह भी कहा कि वह स्वयं भी टीकाकरण कैम्पों का निरीक्षण करते रहे। उन्होने कहा कि इस अभियान से जुडे प्रत्येक व्यक्ति अपना दायित्व पूर्ण करते हुए टीकाकरण को शत प्रतिशत सफल बनाये। उन्होने यह भी कहा कि जिस बच्चे का टीकाकरण किया जाये उस बच्चे का कार्ड बनाकर रजिस्टर में नाम अंकित करे। जिलाधिकारी ने एमओआईसी से पिछले टीकाकरण से संबंधित रजिस्टर दिखाने को कहा तो रजिस्टर मौजूद न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा। जिलाधिकारी ने टीकाकरण कैम्प में मौजूद वैक्सीन व सिरिंज का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्यचिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जहां- जहां कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है वहां की सूची आज शाम तक उपलब्ध करायें। जिससे कैम्पों का प्रतिदिन निरीक्षण किया जा सके।

600 पव्वा अवैध शराब बरामद

ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाॅपुर।।  1 अप्रैल की रात्रि मे थाना से0म0दक्षिणी पुलिस द्वारा आज से0म0दक्षिणी से चम्पापुर जाने वाले तिराहे पर एक मारूति 800 कार यू पी 15 एन 7149 से 12 पेटी मे 600 पव्वा अवैध शराब बरामद की गयी। तथा 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें अवधेष कुमार उर्फ देव पुत्र रामकिशन नि0 ग्राम रजुआ कलां थाना रोजा एवं वीरपाल पुत्र श्रीकृश्ण तैली नि0 ग्राम रजुआ कलां थाना रोजा जनपद शाहजहाॅपुर के विरूध थाना से0म0दक्षिणी पर मु0अ0सं0 89/18 धारा 60/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

5000 का इनामी वांछित अपराधी गिरफ्तार

ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर ।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।1 अप्रैल की रात्रि मे थाना खुदागंज पुलिस क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था एवं गिरफ्तारी वांछित अपराधी मामूर थी कि मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना खुदागंज पुलिस द्वारा एक इनामी वांछित अपराधी उवैस पुत्र इशव पंखिया नि0 चमरूआ गौटियां थाना खुदागंज को मय 01 चाकू नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया। वांछित इनामी अपराधी मु0अ0सं0 81/18 धारा 2/3 गंैग्स्टर अधिनियम थाना जैतीपुर मे वांछित तथा इनामी अपराधी है। जो जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र मे कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। जनपद पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी।

Monday, April 2, 2018

आगरा जलेसर रोड़ जमाल नगर भैंस पर नालियाँ हुई चोक। विमारियों का बढ़ रहा प्रकोप नहीं सुन रहे अधिकारी

आगरा।। एत्मापुर ब्लॉक के अंतर्गत आगरा जलेसर रोड़ जमाल नगर भैंस पर सभी नालियाँ चोक पड़ी है। जिससे मलेरिया व अन्य विमारियों का प्रकोप बड़ रहा है। इसका कारण गॉँव में सफाई कर्मी न होने का कारण बताया जा रहा है। इसकी शिकायत ग्रामपंचायत प्रधान सर्वेश देवी के प्रतिनिधि रामरतन यादव कई बार तहसील दिवस में शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अदिकारियों का इस तरफ कोई ध्यान नहीं हैं।इधर प्रधानमंत्री जी स्वच्छता अभियान का पाठ अदिकारियों को पढ़ा रहे हैं इधर अधिकारी इस अभियान को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं।
यदि अधिकारियों ने जल्द से जल्द सफाई कर्मियों की नियुक्ति नहीं की तो पूरा गॉँव बीमारी की चपेट में आ सकता हैं।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

माँ के दर्शन को उमड़ा, भक्तों का जन सैलाब

नवाबगंज,उन्नाव।। विकासखण्ड नवाबगंज का ऐतिहासिक चैतवर मेला में हर वर्ष की तरह इस वर्ष बहुत सुंदर माँ दुर्गा कुशहरी की "ज्योति दर्शन" यात्रा में सभी को सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ माँ के दर्शन  को उमड़ा माँ के भक्तों का जन सैलाब माँ की ज्योति दर्शन यात्रा में मुख्य आकर्षण गजानन महाराज घोड़े की झाकी रही साथ ही इस ज्योति दर्शन यात्रा के साथ ही नवाबगंज में चैत्र मास के मेले का भी सुभारम्भ हो गया चैत्र मास में लगने वाले इस मेले में काफी दूर दराज से भक्त आते हैं और माँ के दर्शन करने के पश्चात मेले का लुफ्त उठाते हैं इस वर्षो मेले को और माँ की ज्योति दर्शन यात्रा को भव्य और आकर्षक बनाने में नगर पंचायत नवाबगंज अध्यछ दिलीप लश्करी जी ने मेले में आई सभी दुकानों को लाईट का टोकन किया फ्री टेम्पो स्टैंड का टोकन दस दिन फ्री हर जगह पानी की बेवस्था सुरक्षा को देखते हुवे पुलिस प्रसाशन की बेवस्था देखने  को मिली जिसमे सामिल रहे ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह , व  युवा समाज सेवी रवी प्रताप  सिंह,अध्यापक धर्मेश प्रताप सिंह, सभासद बांकेलाल,अंकित कुमार कराटे ,रवि विमल,आशीष विमल,विपिन राठौर,संजीत कनोजिया समाजसेवी,आशू मिश्रा,अंकित श्रीवास्तव,पूरन रिशू तिवारी,विनोद शरण,प्रत्यूष मिश्रा व माँ के भक्तजनों ने भरपूर सहयोग दिया।

नवाबगंज उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र