Translate
Tuesday, April 3, 2018
गोमती नदी को अविरल धारा से जोडने हेतु कार्यशाला का आयोजन
जिलाधिकारी द्वारा सिंधौली के जूनियर हाई स्कूल में लगा मस्तिष्क ज्वर/नकवी बुखार से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण कैम्प का आकस्मिक निरीक्षण
600 पव्वा अवैध शराब बरामद
5000 का इनामी वांछित अपराधी गिरफ्तार
Monday, April 2, 2018
आगरा जलेसर रोड़ जमाल नगर भैंस पर नालियाँ हुई चोक। विमारियों का बढ़ रहा प्रकोप नहीं सुन रहे अधिकारी
आगरा।। एत्मापुर ब्लॉक के अंतर्गत आगरा जलेसर रोड़ जमाल नगर भैंस पर सभी नालियाँ चोक पड़ी है। जिससे मलेरिया व अन्य विमारियों का प्रकोप बड़ रहा है। इसका कारण गॉँव में सफाई कर्मी न होने का कारण बताया जा रहा है। इसकी शिकायत ग्रामपंचायत प्रधान सर्वेश देवी के प्रतिनिधि रामरतन यादव कई बार तहसील दिवस में शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अदिकारियों का इस तरफ कोई ध्यान नहीं हैं।इधर प्रधानमंत्री जी स्वच्छता अभियान का पाठ अदिकारियों को पढ़ा रहे हैं इधर अधिकारी इस अभियान को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं।
यदि अधिकारियों ने जल्द से जल्द सफाई कर्मियों की नियुक्ति नहीं की तो पूरा गॉँव बीमारी की चपेट में आ सकता हैं।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
माँ के दर्शन को उमड़ा, भक्तों का जन सैलाब
नवाबगंज,उन्नाव।। विकासखण्ड नवाबगंज का ऐतिहासिक चैतवर मेला में हर वर्ष की तरह इस वर्ष बहुत सुंदर माँ दुर्गा कुशहरी की "ज्योति दर्शन" यात्रा में सभी को सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ माँ के दर्शन को उमड़ा माँ के भक्तों का जन सैलाब माँ की ज्योति दर्शन यात्रा में मुख्य आकर्षण गजानन महाराज घोड़े की झाकी रही साथ ही इस ज्योति दर्शन यात्रा के साथ ही नवाबगंज में चैत्र मास के मेले का भी सुभारम्भ हो गया चैत्र मास में लगने वाले इस मेले में काफी दूर दराज से भक्त आते हैं और माँ के दर्शन करने के पश्चात मेले का लुफ्त उठाते हैं इस वर्षो मेले को और माँ की ज्योति दर्शन यात्रा को भव्य और आकर्षक बनाने में नगर पंचायत नवाबगंज अध्यछ दिलीप लश्करी जी ने मेले में आई सभी दुकानों को लाईट का टोकन किया फ्री टेम्पो स्टैंड का टोकन दस दिन फ्री हर जगह पानी की बेवस्था सुरक्षा को देखते हुवे पुलिस प्रसाशन की बेवस्था देखने को मिली जिसमे सामिल रहे ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह , व युवा समाज सेवी रवी प्रताप सिंह,अध्यापक धर्मेश प्रताप सिंह, सभासद बांकेलाल,अंकित कुमार कराटे ,रवि विमल,आशीष विमल,विपिन राठौर,संजीत कनोजिया समाजसेवी,आशू मिश्रा,अंकित श्रीवास्तव,पूरन रिशू तिवारी,विनोद शरण,प्रत्यूष मिश्रा व माँ के भक्तजनों ने भरपूर सहयोग दिया।
नवाबगंज उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ग्राम पंचायत युसफपुर के स्कूल में निकाली गई स्कूल चलो रैली
एत्मादपुर , आगरा ।। थाना बरहन के ग्राम पंचायत युसफपुर के स्कूल में निकाली गई स्कूल चलो रैली जिसमें काफी संख्या में बच्चे पहुंचे स्कूल। जिसमें प्रथामिक स्कूल एवं जूनियर स्कूल के स्टाफ मौजूद रहा और. गांव के लोगों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह किया।
आगरा से धर्मपाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक का हुआ विदाई समारोह
एत्मादपुर आगरा ।। थाना बरहन क्षेत्र के गांव सिरोहगढ़ के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानअध्यापक श्री राजपाल का हुआ विदाई समारोह ।समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त अध्यापक श्री महेन्द्र पाल ने की एवं बी.आर.सी .एत्मादपुर से आये सभी स्कूलों के अध्यापकों ने राजपाल को सम्मानपूर्वक विदाई दी एवं एत्मादपुर बी.आर.सी.से आये मुख्य अतिथि श्री बृजराजसिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी एत्मादपुर आगरा एवं श्री हरिओम यादव जिला महामंत्री उत्तरप्रदेशिय शिक्षा संघ आगरा भी इस विदाई समारोह समिल्लित हुए।
एत्मादपुर ,आगरा से देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मुन्नीलाल शर्मा का हुआ विदाई समारोह
आगरा ।। थाना बरहन क्षेत्र के गांव युसफपुर के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक श्री मुन्नीलाल शर्मा का हुआ विदाई समारोह ।समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त अध्यापक श्री सबोध कुमार जैन की एवं बी.आर.सी .एत्मादपुर से आये सभी स्कूलों के अध्यापकों ने मुन्नीलाल शर्मा को सम्मानपूर्वक विदाई दी एवं एत्मादपुर बी.आर.सी.से आये मुख्य अतिथि श्री बृजराजसिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी एत्मादपुर आगरा एवं श्री हरिओम यादव जिला महामंत्री उत्तरप्रदेशिय शिक्षा संघ आगरा भी इस विदाई समारोह समिल्लित हुए।
आगरा से धर्मपाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ग्राम पंचायत नगला स्वरूप के स्कूल में स्कूल चलो रैली निकली गयी
एत्मादपुर ,आगरा ।। थाना बरहन के ग्राम पंचायत नगला स्वरूप के स्कूल में स्कूल चलो रैली निकली गयी ।। जिसमें काफी संख्या में बच्चे पहुंचे स्कूल। जिसमें प्रथामिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीती शर्मा एवं सहायक अध्यापिका शैली रजौरिया एवं जूनियर स्कूल की प्रधानअध्यापिका पल्लवी मौजूद रही और गांव के लोगों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह किया। रैली आगाज गांव की प्रधान श्यामो देवी के पति रामकिशन ने किया ।
एत्मादपुर ,आगरा से देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र