Translate

Monday, March 12, 2018

सोहरामऊ थाने की बदल गई तस्वीर

उन्नाव।। थानाध्यक्ष राजेन्द्र कान्त शुक्ल की अगुआई में पुलिसकर्मियों ने स्वच्छता अभियान चला थाने को दिया नया रूप जो बरबस ही लोगो को करता है आकर्षित। लखनऊ- कानपुर राजमार्ग पर उन्नाव सीमा में स्थित है सोहरामऊ थाना!! थानाध्यक्ष  के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर अन्य कर्मी भी स्वतः थाने को स्वच्छ बनाने के लिए जुटते है । परिसर में ही स्थापित है शिवमंदिर जिसमे स्थापित मूर्तिया भी आकर्षण का केंद्र है।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

होली मिलन समारोह लोंगो को आपसी भेदभाव को त्याग कर मिल जुलकर रहने को प्रेरित करता है: विधायक कुलदीप सेंगर

नवाबगंज,उन्नाव।। विकासखंड हसनगंज के ग्राम भिखारी खेड़ा में पुत्तन लाल पाल आयोजित होली मिलन समारोह में जनपद के यशस्वी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर व ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह तथा वरिष्ठ पत्रकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण दीक्षित ने शिरकत किया।विधायक कुलदीप सेंगर ने लोंगो को  संबोधित करते हुए कहा होली मिलन समारोह लोंगो को आपसी भेदभाव को त्याग कर मिल जुलकर रहने को प्रेरित करता है।इस दौरान विधायक कुलदीप सेंगर  ने  क्षेत्रीय बुजुर्ग महिलाओ के मोतियाबिंद की जांचोपरान्त उनको उपहार स्वरूप चस्मा भेंट किया  तथा ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने बुजुर्ग लोंगो का माल्यार्पण कर सम्मान किया। इस मौके पर प्रधान दीपू सिंह,प्रधान सजीवन सिंह, प्रधान अभयेन्द्र सिंह,बीडीसी राजकुमार पांडे सहित गणमान्य मौजूद रहे।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष यदुवंश जी का जोरदार स्वागत

नवाबगंज,उन्नाव।। अनंतभोग नवाबगंज पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष यदुवंश जी का जोरदार स्वागत किया गया। जिसमें नगर पंचायत नवाबगंज के अध्यक्ष श्री दिलीप लश्करी जी श्री रवि प्रताप सिंह जी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह जी श्री शुभांक जी सभासद श्री अमन जी श्री नूतन जी भाजयुमो अध्यक्ष उन्नाव सुरेश शुक्ला जी उपाध्यक्ष भाजयुमो देशराज जी उपाध्यक्ष भजयुमो उन्नाव विवेक जी रोहित जी शर्मा जी विनय जी अतुल जी मनोज जी आयुष जी अभिषेक लश्करी जी रवि विमल अंकित कुमार कराटे जी आलोक जी व शक्तिकेश जी प्रधान चन्द्रशेन जी प्रधान प्रमोद सुरेश जी सभी सम्मानित मित्र जिन के सहयोग से स्वागत कार्यक्रम सफल हुआ ।।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सहकारी समिति के अध्यक्ष का स्वागत की गया

आगरा।। बरहन में क्रय विक्रय सहकारी समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष केके शिवहरे व सचालक राकेश पाराशर का रविवार को बरहन में पुराने थाने के पास स्वागत किया गया स्वागत के दौरान पूर्व प्रधान अनिल कुमार वर्मा उर्फ अन्नी वर्मा राजकुमार दीक्षित एडवोकेट दलबीर सिंह एडवोकेट हरिओम सिंह। अमित दीक्षित सन्दीप शिवहरे मनोज वर्मा बन्टी दीक्षित राहुल जादौन अशवनी गौतम विनोद दिवाकर उर्फ बिन्नी गुड़ वाले किशन तिवारी बप्पल धाकरे डॉ सुधीर अग्रवाल तारा शंकर रामकुमार पारस चन्द्र दिवाकर महेश चन्द्र शर्मा आदि रहे मौजूद।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मेला एक दूसरे के भाईचारे की मिसाल

आगरा ।। बरहन थाना के अंतर्गत जामपुर गांव में हर वर्ष की तरह इस वर्ष मेले के आयोजन किया गया इसका उद्धघाटन यादव महासभा के जिलाध्यक्ष बौबी यादव ने किया। जिसमें नाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आगरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा, आदि जिलों से नाल उठाने वाले आये। इस मेले में पुरूष और महिलाओं ने खूब खरीदारी की। आज कल लोग मेलों का खूब लुफ्त उठा रहे हैं मेलों में जलेबियाँ की खरीदारी के साथ साथ चाट और पानीपूरी का भी स्वाद ले रहे हैं।जामपुर गांव के मेले में लोग जलेबियाँ व चाट की सबसे ज्यादा खरीदारी करते मिले। कहाबत है कि मेला एक दूसरे भाईचारे की मिसाल होती है जिसमें लोग एक दूसरे की गलतियों को भुलाकर एक स्थान पर एकत्रित होते हैं ।

रिपोर्टर राकेश यादव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार

आगरा। अब्बू लाला दरगाह के पास बने कब्रिस्तान में एक बंद बक्से में मिली महिला की लाश की घटना का आगरा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आगरा पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया है जिसमें से एक मृतका का पति हारून है। पुलिस ने रविवार सुबह ही दोनों आरोपियों को वजीरपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर जेल भेजने की तैयारी कर ली है। इस संबंध में प्रेस वार्ता करते हुए एएसपी रवीना त्यागी ने इस पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि बक्से में मिली लाश ताजगंज निवासी शबाना की थी जिसकी शिनाख्त उसकी बहन भूरी बानो ने की थी। भूरी बानो की निशानदेही पर इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मृतका शबाना की बहन ने पुलिस को बताया था कि शबाना का पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। जिस दिन उसकी हत्या हुई तब से शबाना का फोन स्विच ऑफ जा रहा था जिसके बाद से उसकी तलाश जारी थी लेकिन अखबार में खबर छपने के बाद पता किया तो लाश उसी की थी। एएसपी रवीना त्यागी का कहना है कि मृतका के पति का आरोप है कि शबाना के किसी और से अवैध संबंध थे जिसके चलते आए दिन झगड़ा होता था। शुक्रवार रात अपने भाई के साथ उसने गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए अब्बू लाला कब्रिस्तान में चुपके से दफनाने लाया था लेकिन चौकीदार को इसकी आहट लगते ही वह बक्शे को वही छोड़कर भाग गए। बहरहाल एक बार फिर ताजनगरी में अवैध संबंधों का हवाला देते हुए हत्या की घटना सामने आई है। इस तरह से पिछले एक पखवाड़े में अब यह छठवीं घटना हो गयी है कि पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के ट्रक में लगी आग , मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया कोई भी जनहानि नहीं हुई

आगरा। सदर थाना क्षेत्र के ग्वालियर रोड स्थित रोहता नहर के पास चलते ट्रक में अचानक आग लग गयी। चलते ट्रक में आग को देख राहगीर मौके पर ही रुक गए लेकिन जैसे ही लोगों को पता चला कि आग लगे ट्रक के अंदर गैस के सिलेंडर रखे है तो सबके होश उड़ गए। इस खबर से लोगो में अफरा तफरी मच गयी। लोग अपनी जान बचने के लिए इधर उधर भागने लगे। इस बीच ट्रक के ड्राईवर ने अपनी सूझ बूझ का परिचय दिखाते हुए और अपनी जान की परवाह किए बिना ट्रक को सुनसान रास्ते की ओर मोड़कर खड़ा कर दिया। इस दौरान पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। गनीमत ये रही कि समय रहते फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया और कोई जनहानि नहीं हुई। लोगों ने बताया कि हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का ट्रक एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा हुआ था जो गैस सिलेंडरों को लेकर पंचगाई खेड़ा की ओर जा रहा था। इस दौरान ट्रक की बैटरी के तार में शार्ट सर्किट हुआ और ट्रक के केबिन में आग लग गई। यह देख ट्रक चालक के होश उड़ गए। ट्रक भीड़ भाड़ वाले मार्ग पर था, इसलिए ट्रक चालक ने हिम्मत से काम लिया और ट्रक को सुनसान रास्ते की तरफ मोड़ दिया। ट्रक के सुनसान रास्ते पर खड़ा करने के बाद भी लोगों को डर था कि कही गैस सिलेंडर तक आग न पहुंच जाए लेकिन दमकल कर्मियो ने तुरंत पहुच एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फ्रांस के राष्ट्रपति पहुंचे आगरा, डिप्टी सीएम और आगरा महापौर ने किया स्वागत

आगरा। मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपनी धर्म पत्नी के साथ आगरा पहुंचे। आगरा एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और महापौर आगरा नवीन जैन ने फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत किया। भारतीय संस्कृति के अनुसार अपना स्वागत सत्कार ताजनगरी में पाकर फ्रांस के राष्ट्रपति और उनकी धर्मपत्नी काफी उत्साहित नजर आए और सभी का अभिवादन स्वीकार किया।स्वागत समारोह के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति का काफिला ताजमहल के लिए रवाना हो गया। काफिले के बीच रस्ते में जगह-जगह स्कूली बच्चों ने राष्ट्रिय झंडा लहराकर फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत किया।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

3 देशों के राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियों का एक दल ताजमहल के दीदार को ताजनगरी पहुँचा

आगरा। मोहब्बत के प्रतिक ताज का हर कोई दीदार करना चाहता है चाहे वो कोई खास हो या फिर आम व्यक्ति। ऐसा ही कुछ रविवार को भी देखने को मिला। सात समुन्दर पार से ताज की बेमिसाल सुंदरता की दीवानी 3 देशों के राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियों का एक दल ताजमहल के दीदार को ताजनगरी आ पंहुचा। इस दल में कुल 9 सदस्य शामिल थे। गौरतलब है कि पहले तय कार्यक्रम के तहत 9 देशों के राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियों को ताज के दीदार के लिए आना था लेकिन किन्ही कारणों के चलते केवल 3 देशों के राष्ट्रीय अध्यक्षों की पत्नी ही ताज दीदार को आगरा पहुंची। तीन देशों की प्रथम महिलाओं के इस दल ने ताजमहल के अंदर करीब डेढ़ घंटा बिताया और जी भरकर इसके रूहानियत का एहसास किया। इस दौरान सभी ने ताज के साथ इन यादगार लम्हों को जी भर कर कैमरे में कैद किया साथ ही इसके आर्किटेक्ट नक्कासी और पच्चीकारी को भी अदभुत बताया। ताज महल की इस खूबसूरती और पच्चीकारी को देखकर तीन देशो की प्रथम महिलाये वह ताज कहना नहीं भूली। उनका कहना था की आज पता चला कि लोग क्यों सात समुन्दर पार से इसे निहारने के लिये खिचे चले आते है। इस दौरान ताज भ्रमण के बाद विजिटर बुक में भी सभी ने अपने अनुभव लिखे। इस दल के सदस्यों के साथ विदेश मंत्रालय के अधिकारी मौजूद रहे तो वही स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने शिल्पग्राम में उनकी अगवानी की ताजमहल का दीदार करने के बाद प्रथम महिलाओं का यह दल आगरा किला पहुंचा जहां करीब 1 घंटे तक इन्होंने आगरा किले का भ्रमण किया इसके बाद सड़क मार्ग द्वारा यह दल दिल्ली के लिए रवाना हो गया।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचर पत्र

आई.ई.टी खंदारी के छात्रों को छात्रवृत्ति ना मिलने के चलते विश्वविद्यालय छात्रसंघ और एबीवीपी ने कैंपस में की तालाबंदी

आगरा। आगरा विवि के आई.ई.टी खंदारी के छात्रों को छात्रवृत्ति ना मिलने के चलते विश्वविद्यालय छात्रसंघ और एबीवीपी ने कैंपस में तालाबंदी कर दी जिसके चलते आई.ई.टी  खंदारी केंपस में शैक्षिक कार्य ठप रहा।आईआईटी कैंपस में तालाबंदी कर रहे छात्र संघ पदाधिकारियों का कहना था कि विवि और आई.ई.टी की गलतियों की सजा सभी गरीब छात्र-छात्राओं को भुगतनी पड़ रही है। तय तिथि के अंदर छात्रों के फॉर्म को समाज कल्याण विभाग जमा नहीं करवाया पाया जिसके चलते लगभग 150 छात्रों के छात्रवृत्ति फॉर्मो को निरस्त कर दिया गया है।बता दें कि आर्थिक रूप से कमजोर अधिकतर छात्रों की पढ़ाई का लगभग पूरा खर्चा छात्रवृत्ति से ही चलता है। अब जब छात्रवृति नहीं मिल रही है तो उनके भविष्य पर संकट खड़ा है। अगर ऐसा ही रह तो कई छात्रों को अपने घर वापिस जाना पड़ेगा और पढ़ाई बन्द करनी पड़ेगी। छात्रवृत्ति ना मिलने से अब तक आई.ई.टी खंदारी के 4 छात्रों को पढ़ाई बंद कर अपने घर लौटना पड़ा। ऐसे ही अभी और न जाने कितने छात्रों का भविष्य चौपट कगार होने पर खड़ा है। जब छात्रों ने सुबह तालाबन्दी कर दी तब विवि के चीफ प्रॉक्टर मनोज श्रीवास्तव, डायरेक्टर वी के सारस्वत आये और पहले की तरह ही समस्या सुनकर आश्वासन देकर चले गए। छात्रों ने प्रदर्शन न खत्म करने की बात कही। कुछ समय बाद कुलपति भी आये और उन्होंने बोला कि वे जिलाधिकारी के समक्ष छात्रों की समस्या का समाधान करवाऊंगा लेकिन छात्रसंघ ने धरना तब ही खत्म करने की बात कही जब ऑनलाइन फॉर्म पर हुई गलती सही हो जाएगी।छात्रवृति की समस्या को लेकर छात्र यूँ ही धूप में बैठे रहे। छात्रवृति मिलने की आश में दो छात्र अखिलेश यादव और राम मिश्रा बेहोश भी हो गए जिनको एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाकर भर्ती करवाया गया। छात्र अखिलेश के पिता भी एम्स में भर्ती है।इसके बाद छात्रसंघ सयुंक्त सचिव कुनाल दिवाकर अपनी इन मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए जिनको पुलिस बल ने बमुश्किल नीचे उतारा।बहरहाल अब छात्र अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। उनकी माँग है कि या तो उनकी हक की छात्रवृत्ति उन्हें दे दी जाए या फिर उनकी फीस विवि अपनी जिम्मेदारी मानते हुए माफ कर दे। विवि सयोंजक ललित शर्मा का कहना है कि अभाविप छात्रों के साथ हर मुश्किल में खड़ी है और छात्रों के इंसाफ की लड़ाई लड़ती रहेगी।इस दौरान मोहित सोलंकी, अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, उपाध्यक्ष कृतिका सोलंकी, सचिव कुनाल दिवाकर, अखिल चौधरी, विशाल राणावत, पार्थ जादौन, कोमल चौधरी, नितेश के साथ सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र