लखीमपुर खीरी।। जनपद की तहसील मोहम्मदी के ग्राम भोगियापुर के गरीब बुजुर्ग श्रीराम, रामेश्वर,सीताराम पुत्रगण खंजन ने अपने चक की पैमाइस हेतु एक लिखित प्रर्थना पत्र एस डी एम मोहम्मदी को दिया व तहसीलदिवस मे भी दिया और फिर समाधान दिवस मे भी अपनी समस्या सुनाई व हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारीयो से अपनी बात कही जिस पर हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी ने अपने लेटर पैड के जरिए बुजुर्गो की समस्या के निदाकरण हेतु एस डी एम महोदया को अवगत कराया परन्तु लेखपाल निर्भय वर्मा की फिस न दे पाने के कारण गरिबो के चक की पैमाइस नही की गई लेखपाल का कहना है की दो हजार रूपये लेकर आओ फिर चलेगें चक नापने क्या योगी सरकार मे एैसा भी होगा गरिब जनता ने नही सोचा था !क्या होगी लेखपाल पर कोई कार्यवाही होगी या यू ही होता रहेगा बुजुर्गे से साथ भ्रष्टाचार।।
रिपोर्टर:-शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र