Translate

Thursday, February 15, 2018

दरोगा बोले मेला निपटने दो उठाते है शिकारियों को

मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । केन्द्र हो या प्रदेश सरकार गंगा की सफाई को लेकर सैकडो योजना रोज बनाती रहे पर जब तक जल जीवों की सुरक्षा निश्चित न हो जल की गन्दगी पर विराम लग पाना लगभग  असम्भव ही नही ना मुमकिन है। यह प्राकर्तिक  रहा है योजनाएं विभागीय कमाई का साधन मात्र है। जन अधिकार एशोसिएशन के प्रदेश महासचिव प्रदीप शुक्ला के मुताबिक जब कल वारी घाट से बिठूर  छप्पन प्रमुख घाटों को प्रशासनिक तौर पर प्रतिबन्धित किया गया था । तो शिकारियों को महज तागीद दिया जाना कहाँ तक जायज है। जैसा की सूत्र बताते है सरकार ने डॉल्फिन को तो सुरक्षा के घेरे मे ले आए पर  सैकड़ों प्रजाति को विरत कर दिया  जबकी देशी प्रजातियां  अलावा कछुए गंगा के जल को साफ रखने मे अपना योगदान करते है । हालात यह है कि इन प्रतिबन्ध घाटो पर सिकार पर प्रतिबंध ना काफी साबित हो रहा है। अब पुलिस कहाँ कहाँ की सुरक्षा सुनिश्चित करे। लोगो का मानना है की जो यूनिट इस कार्य को ब्यक्तिगत रूचि दिखा रात दिन अपनी जान पर खेल जलजीवो सुरक्षा सुनिश्चित करते है उन्हे ही सुरक्षा के लिए प्रमाण पत्र दे सक्रीय कर दे। बीती रात  ब्रह्मावर्त घाट के सामने गंगा में अवैध रूप से शिकार करने पहुंचे शिकारी  को गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने सिकार के लिए रोकना चाहा । पर गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों को चारों ओर से मछुआरों ने घेराबंदी कर बोला हमला बाल बाल बचेसभी  सदस्य राजू बाबा कल्लू मिश्रा अंकुर शर्मा बच्चा तिवारी ने बताया की पुलिस को सूचना देने के बावजूद उन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती हे। ना ही कोई पुलिस प्रशासन की ओर से कोई सहयोग मदद न मिलने के कारण खुले आम बिठूर के गंगा घाटों पर कछुवा मछली का अवैध शिकार हो रहा है। और गगा सुरक्षा दल के सदस्यों को व जलीय जीवों को जान का खतरा बना रहता है ।और सदस्यों को धमकी देकर शिकार करते हैं और प्रशासन मौन है ।अब दारोगा का यह कहना कि मेला हो जाने दो फिर उठाते है शिकारियो को उनके घर से।

उत्तर भारत मे प्रथम स्थान पर मैथाडिस्ट स्कूल रहा ,किए गए बच्चे सम्मानित

कानपुर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। एसोसियेटिड बोर्ड ऑफ रॉयल स्कूल ऑफ म्यूजिक के द्वारा लॉ मार्टिनयर स्कूल लखनऊ में गत दिनो आयोजित म्यूजिक कंसर्ट में शहर के मैथाडिस्ट हाईस्कूल के छात्रों को सर्वाधिक 14 पुरस्कार मिले।स्कूल की प्रिसिंपल ने वाई गबराल ने बताया कि बच्चों ने अपनी कला का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। पाश्चात्य शास्त्रीय संगीत में स्कूल ने उत्तर भारत में पहला और देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। पुरस्कार पाने वाले बच्चों में शेकीनाह रेचल पीटर्स, भाव्या सिंहा, साइमन नैथनी लाल, अंकित जॉलिन टॉपनो, अदिव अग्रवाल, आदित्य गौड़ विनायक पुरवार, प्रियल भागर्व, गौरांग मिश्रा, रिवी श्रीवास्तव, अनुष्का सिंह, तरूनिका चौधरी, तरंजिया चौधरी, अन्नया सिंह हैं।संगीताचार्य कृष्णकांत दीपक ने बताया कि इस वक्त बोर्ड द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम में 60 बच्चे तरह-तरह की पाश्चात्य संगीत सीख रहे हैं।इसके प्रमाण पत्र की अंतर्राष्ट्रीय मान्यता है।

स्वम्भू जागेश्वर की गहराई पाताल तक गहरी है

कानपुर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। शिव मंदिरों में शिवली कस्बा का प्राचीन जागेश्वर मंदिर अपने आप मे अनोखा है। इसे स्थापित नही किया गया है। यहां के शिवलिंग के बारे में मान्यता है। कि ये सीधे पाताल की अतुल गहराई तक जुड़ा हुआ है। भक्तों की अगाध आस्था है। यहा बड़ी संख्या में भक्त दर्शनार्थ आते हैं। इसी शिवलिंग के नाम पर कस्बे के नाम शिवली पड़ा है। कानपुर-बिधूना रोड पर पांडव नदी किनारे शिवली कस्बा बसा है। इसी कस्बे के उत्तर में प्राचीन शिवमंदिर जागेश्वर स्थापित है। इसी मंदिर में स्वम्भू शिवलिंग विराजमान है।  मंदिर के पुजारी राकेश पूरी ने बताया कि पुराने समय में कई बार शिवलिंग की खुदाई हुई। बावजूद शिवलिंग का दूसरा छोर नही मिलसका। बुजुर्ग रामचंद्र शुक्ल,शिवकिशोर शुक्ल,महावीर तिवारी,महेश पांडेय,सरला सैनी,गोपाल,रामचंद्र तिवारी, जगदीश यादव,शिवकुमार तिवारी,जटाशंकर शर्मा ने बताया कि मान्यता है कि अतिप्राचीन समय में खाना बदोस बंजारे पांडव नदी के बियाबान जंगल से होकर जाते थे। एक बार बंजारों का डेरा पड़ा। उनकी एक गाय ऊंचे टीले पर स्वतः अपना दूध गिरा देती थी। लालच में बंजारों ने खुदाई की। तब भूमि से शिवलिंग निकला। काफी समय बाद अठारहवीं शताब्दी में शिवभक्त देवनाथ दुबे ने इस शिवलिंग पर मंदिर का निर्माण करा दिया। और भक्तों की सुविधा के लिए तालाब व कुएं का निर्माण करवाया था। शिवलिंग के बारे में भक्तों में अगाध आस्था है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग दर्शनार्थ यहा आते हैं। जो  भक्त इनके दर पर अपना माथा टेकता है उसकी मुराद जरूर पूरी होती है। प्रति वर्ष  महाशिवरात्रि पर शिवली कस्बे मे धनुष यज्ञ  का मचंन होता है ।

कस्बा बरहन मे बडे धूमधाम से निकाली गयी शिव शोभायात्रा की

आगरा।। कस्बा बरहन में भगवान शिव के परिवार की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से हुई कस्बा बरहन के श्री बाके बिहारी के मंदिर में तीन दिवसीय समारोह में बड़ी सख्या में भक्त पहुंचे मंगलवार को मन्दिर परिसर में कई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया मंगलवार को सुबह पूजा पाठ के बाद भगवान शिव के परिवार की शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा का शुभारंभ बाके बिहारी मन्दिर से हुआ शोभायात्रा बैंड बाजो के साथ नगर में भ्रमण करती हुई स्टेशन रोड आँवलखेड़ा रोड हनुमान चौराहे मेन बाजार मेन चौराहे होती हुई वापस बाके बिहारी मंदिर जाकर समाप्त हुए शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया  शोभायात्रा में सादाबाद के श्याम जी म्यूजिक ग्रुप में आकषर्क झाँकी निकाली गई राधा कृष्ण व शिव पार्वती की झांकियो ने सभी लोगो का मन मोह किया।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीओ की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, दो पुलिसकर्मी घायल

आगरा ।। जयपुर हाईवे स्थित कोरई टोल प्लाजा के पास सीओ अछनेरा की सरकारी गाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में सीओ अछनेरा का हमरा और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में दोनों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया।थाना फतेहपुर सीकरी के कोरई टोल प्लाजा पर ट्रैक्टर ट्रॉली और सीओ अछनेरा की सरकारी गाड़ी में आमने-सामने भिड़ंत हो गई ।इस सड़क हादसे में सीओ अछनेरा का हमरा और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया।दरअसल सीओ अछनेरा के ड्राइवर और हमरा राजवीर और सुधीर अपने क्षेत्रअधिकारी के साथ किरावली पेट्रोल पंप पर हुई लूट की घटना में गए हुए थे। सुधीर और राजवीर दोनों सीओ अछनेरा की गाड़ी से वापस आगरा लौट रहे थे। तभी कुछ दूरी पर ट्रैक्टर ट्रॉली और सीओ अछनेरा की गाड़ी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में ड्राइवर और हमराह गंभीर रूप से घायल हो गए।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

टाइल्स के गोदाम में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम

आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के फाउंड्री नगर इलाके में स्थित एक टाइल्स के गोदाम में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर एत्माद्दौला पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। चोरी का यह मामला 14 फरवरी की रात करीब 1:45 बजे का है। टाइल्स के गोदाम में चोरी करने आए चोरों की सीसीटीवी फुटेज में एक-एक हरकत कैद हो गई है।दरअसल बताते चलें कि एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के फाउंड्री नगर इलाके में सुनील अग्रवाल का टाइल्स का गोदाम है। पीड़ित सुनील अग्रवाल बताता है कि उसके टाइल्स के गोदाम में तकरीबन 5 चोर आए जिन्होंने लाखों रुपए की नगदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया। जब वे अपने गोदाम पर पहुंचे तो पैरों तले जमीन खिसक गई। टाइल्स के गोदाम में चोरी की वारदात हो चुकी थी। फिलहाल पीड़ित सुनील अग्रवाल ने थाना एत्माद्दौला पुलिस को लिखित शिकायत की है। शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों तक पहुंचने का प्रयास और चोरी के खुलासे के प्रयास कर रही है। चोरी की पूरी घटना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हेलमेट लगाओ जीवन बचाओ जन जागरूकता अभियान चलाया

आगरा। ताजनगरी में विश्व सम्मेलन में भाग लेने के लिए ताजनगरी में जुटी देश भर की मंगलामुखियों ने खेरिया मोड़ चौराहे पर हेलमेट लगाओ जीवन बचाओ जन जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत मंगलामुखियों ने एक रैली निकालकर क्षेत्रवासियों को जागरूक संदेश दिया और दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने के लिए सभी से अपील की।खेरिया मोड़ पर चलाए गए हेलमेट लगाओ जीवन बचाओ अभियान में मंगला मुखियों के साथ ट्रैफिक पुलिस SP सिटी सहित पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।अपने अलग अंदाज से पहचाने जाने वाले मंगला मुखियों ने खेरिया मोड़ चौराहा से बिना हेलमेट पहने गुजरने वाले दुपहिया वाहन सवारों को रोका और उन्हें उनकी जिंदगी की अहमियत समझाते हुए हेलमेट लगाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने अपने अंदाज में राहगीरों के गाल पर थप्पड़ मारे तो प्यार से आशीर्वाद भी दिया। मंगला मुखिया के द्वारा चलाए गए इस तरह के अभियान को देख कर ना केवल राहगीर बल्कि पुलिस के आला अधिकारी भी तारीफ करना ना भूलें।एस पी सिटी कुमार अनुपम सिंह का कहना था कि मंगलामुखियों ने इस अभियान से जुड़कर अच्छी पहल की है जिससे लोग प्रभावित होंगे और अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाएंगे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

देश की सुरक्षा में अपनी जान गवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि व कैंडल मार्च

आगरा। देश की सुरक्षा में अपनी जान गवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए युवाओं की ओर से भगवान टॉकीज़ से शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस आयोजन को युवाओं ने एक शाम शहीदों के नाम दिया। इस आयोजन के बैनर तले युवाओं ने शहीदों को शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी साथ ही उन्हें नमन भी किया। बताते चले कि इस समय पाकिस्तान और भारत सेना के बीच तनाव का माहौल है पिछले तीन-चार दिनों में जम्मू कश्मीर में 2 आतंकी हमले हुए जिसमें 5 जवान शहीद हो गए। उन शहीदों और अब तक सीमा पर शहीद हुए सभी जवानों को इन युवाओं ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सभी ने अपने अपने विचार रखे साथ ही शहीदों के परिजनों को सरकार की ओर से सारी सुविधाएं मिलने की भी मांग उठाई। युवाओं का कहना था कि देश पर लगातार पाकिस्तान की ओर से हमले हो रहे हैं जिसमें देश के जवान शहीद हो रहे हैं। भारत को उसका मुहतोड़ जवाब देना चाहिए। सीमा पर पाक सेना और आतंकी हमले में लगातार जवान शहीद हो रहे है इसलिए भारत सरकार से मांग की है कि कुछ ऐसा मजबूत तंत्र बनाया जाए की सीमा पर तैनात जवान की जान न जाए और आतंकियों की घुसपैठ पर पूरी तरह से रोक लगे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

यात्रियों का सामान चुराने वाला गैंग को जीआरपी ने दबोचा

आगरा ।। यात्रियों का सामान चुराने वाला गैंग आगरा फोर्ट जीआरपी ने दबोचा लिया जीआरपी फोर्ट के हत्थे चढ़े 6 शातिर चोर, आगरा फोर्ट प्लेटफार्म नंबर-4 यमुना ब्रिज साइड से हुई गिरफ्तारी, पकड़े गए शातिर चोर मथुरा-आगरा कैंट-जयपुर-भरतपुर-साइड लाइन पर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। शातिरों के कब्जे से 5 लैपटॉप-20 मोबाइल-3 हजार की नगदी जीआरपी ने की बरामद।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कई महीनों से नही हुई है नालियों की साफ सफाई

एत्मादपुर, आगरा।। ब्लॉक एत्मादपुर के कस्बा बरहन मे नालियों के हाल बेहाल नालियाँ रूकी पडी है नालियों का पानी रास्ते मे भरा रहता है कूडा करकट नालियों मे भरा होने के कारण पानी की कही भी निकासी नहीं हो पाती है इसी बजह से पानी रोड पर भरा रहता है  एक तरफ मोदी सरकार का स्वच्छ अभियान मिशन तो दूसरी तरफ प्रधानो की मनमानी इसी बीच आम जनता को गन्दगी का सामना करना पडता है। कई महीनों से नही हुई है नालियों की साफ सफाई।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र