Translate

Friday, January 19, 2018

प्रेम का रूप है रंगोली : उप जिलाधिकारी

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।।तहसील प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय मुर्तजा अली नगर सहायक अध्यापक शिल्पी भसीन की टीम द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाई मतदाता जागरूक करने के लिए बनाई गई रंगोली देखकर बच्चों ने रंगोली का उत्साहवर्धन किया इसी बीच उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने जब रंगोली पर नजर डाली तो कहा मुझे भी अपने दिन याद आ रहे हैं पहले मैं भी यह सब कार्य किया करती थी मीडिया द्वारा सहायक अध्यापक शिल्पी भसीन से जानकारी चाहिए यह सब आपने कहां से सीखा है तो बताया मैं अपने जीवन में हर काम करना चाहती हूं जो भी करती हूं पूरे मन से करती हूं रंगोली को मैं एक पूजा मानती हूं हमारे हिंदू धर्म में हर शुभ काम की शुरुआत रंगोली से होती है कृष्ण भगवान जी मेरे आरध्ये है,प्रेम जीवन का आधार है प्रेम में तो रङ्ग होते है प्रेम का रूप है रंगोली मन की भावनाओं को हम रंगोली के माध्यम से व्यक्त कर सकते हैं हर काम की प्रेरणा मुझे पतिदेव से मिलती है मेरे जीवन का गीत है 

न हो साथ कोई ,अकेले बड़ो तुम

सफलता तुम्हारे चरण चूम लेगी।बिना जी जगाये ही स्वयम ही जगा है,अंधेरा उसे देख के ही भगा है।वही बीज पनपा ,पनपना जिसे था,घुना क्या किसीके उगाये ऊगा है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के उपलक्ष्य में गोष्ठी का आयोजन

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।नगर के मोहम्मदी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के उपलक्ष्य में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला की अध्यक्षता में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। स्वाति शुक्ला ने छात्र छात्राओं को मतदाता अधिकार के महत्व के विषय में जागरुक किया उन्होंने छात्र-छात्राओं को मताधिकार के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित किया बताया।जिन छात्र छात्राओं की आयु 18 वर्ष से अधिक हो गई है यदि उनका वोट नहीं बना है।तो वह सभी अपने नजदीकी बीएलओ अथवा निर्वाचन कार्यालय से संपर्क करें अपना वोट अवश्य बनवा लें और देश के विकास के लिए अपना योगदान दें इस अवसर पर मोहम्मदी महाविद्यालय का निरीक्षण भी किया इस मौके पर मोहम्मदी महाविद्यालय के अध्यक्ष सचिन मेहरोत्रा एवं कोषाध्यक्ष कृष्ण मोहन शुक्ला समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र


Thursday, January 18, 2018

पत्थर घाट के महाकालेश्वर का पुरसाहाल

बिठूर ।बिठूर जो कि पौराणिक एवं ऐतिहासिक नगरी है। यहां प्रतिदिन कोई ना कोई नेता एवं अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहता है। परंतु इसके बावजूद भी बिठूर स्थित पत्थर घाट पर महाकालेश्वर मंदिर की बहुत ही दुर्दसा है जहां एक तरफ केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार बिठूर के विकास के लिए कई तरह की योजनाओं पर कार्य कर रही है, वहीं  पत्थर घाट पर स्थित एतिहासिक महाकालेश्वर बाबा का मंदिर स्थित है, जोकि दिनोंदिन जर्जर हाल होता जा रहा है। इस मंदिर से अनेकों श्रद्धालुओं की आस्था जुडी है। मंदिर में प्रतिदिन नियमानुसार सायंकाल को भस्म आरती व बाबा महाकालेश्वर का श्रृंगार भी होता है। जिसमें की कई श्रद्धालु शामिल होते हैं, मंदिर में स्थापित बाबा महाकालेश्वर का शिवलिंग लगभग 250 से 300 वर्ष पूर्व लखनऊ के नवाब सिजाउद्दौला बताते है उन्हे घुड सवारी का बहुत शौक था। मंत्री टिकैत राय काफी चतुर थे सो एक गजमुक्ता हाथी की कीमत खजाने से हासिल कर लाल पत्थर से घाट एवं उस पर महाकालेश्वर बाबा का मंदिर बनवाया था। बताते है कि बादशाह के पूछे जाने पर राय जोकि काफी बुद्धिमान और चतुर थे बादशाह को बताया हुजुर हाथी और अरबी घोडे गंगा के उस पार तो पहुच गए है।आपको नदी किनारे पहुच देखना होगा बाद सरकार जो हुक्म करेगे बादशाह ने उस पार आ देखा बहुत खुश हुए। आज हालात यह हैं कि मंदिर में स्थापित काले कसौटी पत्थर से निर्मित शिवलिंग जो कि आज की दशा में दिनों दिन टूटता जा रहा है उसे लेकर ना तो सरकार कदम उठाती है। बिठूर के पेशवा नगर निवासी मोहन तिवारी ने बताया की मैंने कई प्रयास किया कई बार पुरातत्व विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की ताकि मंदिर एवं शिवलिंग का जीर्णोद्धार कराया जा सके ।अगर विभाग ना करा सके तो हमें बताए हम सभी श्रद्धालु मिलकर यह कार्य कर लेंगे, परंतु ना तो अधिकारियों ने इस कार्य को कराने का स्वयं से कोई प्रयास किया और ना ही हमें किसी प्रकार का आश्वासन दिया। हालत के चलते जिस प्रकार आदम कद त्रिशूल भग्नावशे लगा दिया गया वैसाही मन्दिर मे स्थित भक्तो के आस्था के प्रतीक  शिवलिंग  अपना अस्तित्व खो देगा।

प्रधान संघ अध्यक्ष बने जनार्आदन सिह

बिठूर से मधुकर राव मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचारपत्र          
बिठूर  । क़ानपुर देहात के विकास खंड मैथा में युवा हृदय सम्राट संघर्षशील नेता एवं प्रधान जनार्दन सिंह को प्रधान संघ मैथा का निर्विरो अध्यक्ष चना गया। अध्यक्ष के चुनाव अध्यक्ष बनने पर सभी प्रधान साथियो ने व ब्लॉक प्रमुख पति  मैथा नीरज सिंह ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया ।प्रधान साथियो में हर्ष का माहौल युवा साथी के अध्यक्ष बनने पर मिठाई भी बाँटी गयी।

गगा मे डूब रही बच्ची को बचाया

बिठूर से मधुकर राव मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचारपत्र           
बिठूर ।स्थानीय भैरव घाट पर पिता के साथ अस्थि विसर्जन करने आई बेटी परिवार के सामने डूबी लेकिन मौके पर मौजूद गंगा जल जीव सुरक्षा दल के सदस्यों ने बचा लिया। बिठूर थाना क्षेत्र के भैरवघाट बुधवार दोपहर दो बजे कोच जालौन से अपनी माँ स्व राम श्री की अस्थि विसर्जन करने आये राजू कुशवाहा उनकी पत्नी रामा चाचा भूरा राजा भैया उनकी पत्नी सीमा आदि लोग आए हुए थे। साथ मे 5 साल की बेटी कोमल  भी आई थी । सभी लोग गंगा मे स्नान कर रहे थे । तभी कोमल डूबने लगी मा रामा ने जैसे ही देखा चिल्ला पड़ी।उनकी चीख सुन वही मौक पर घाट किनारे बैठे स्वरक्षा दल के सदस्यों ने छलांग लगा दी और बेटी कोमल को निकाल लाये। इन्ही लोगो ने उसे उल्टा कर पहले उसके पेटसे पानी निकाला। और बच्ची उठ कर बैठ गयी कपड़े बदले गए। पूरे परिवार के चेहरो पर खुशी की लहर दौड गयी। लोगो ने स्वरक्षा दल के सदस्यों बच्चा तिवारी राजू बाबा व क्षमकान्त को गले लगा लिया । बताते चले यह कोई पहला मौका नही इस से पहले भी सुरक्षा समिति के सदस्यो ने लोगो की जान अपनी जान पर खेल कर सैकडो बार बचाई है। शासन या प्रशासन की ओर से इन सुरक्षा समिती के सदस्यों को कोई मदद अथवा सहायता नही मिलती

लोकतंत्र सेनानियो का सम्मेलन बहराइच में

बिठूर से मधुकर राव मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचारपत्र           
बिठूर  । लोकतंत्र सेनानी कल्याण परिषद के केन्द्रीय कार्यालय ओ०सी०आर० पुराना विधायक निवास में रास्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविदास मेहरोत्रा की अध्यक्षता मेसेनानियो की सम्पन्न मासिक बैठक में  2 फरवरी18 को बहराइच जिले के लीलापारा गांव में श्री निर्धन सिंह के संयोजन में लोकतंत्रसेनानी मण्डलीय सम्मेलन करने का निश्चय किया गया। बैठक का संचालन रास्ट्रीय महासचिव श्री चतुर्भुज त्रिपाठी ने किया । बैठक में सर्व श्री राममिलनमिश्र ,सतेंद्र श्रीवास्तव, श्रीकृस्न यादव,सतीश अवस्थी, अब्ददुल सत्तार अंसारी, रामप्रकाश गुप्ता,आदि भारी संख्या में सेनानी उपस्तिथ थे ।।

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी जिसमे एक बदमाश गिरफ्तार

मथुरा।। जनपद के छाता कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की शाम करीब छह बजे पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है। गोली लगने से घायल हुए एक बदमाश को पकड़ लिया गया जबकि दूसरा फरार हो गया है।पुलिस ने दावा किया है कि मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश कैबिनेट मंत्री के रिश्तेदार पूर्व प्रधान सरमन सिंह की हत्या में शामिल रहा है। मुठभेड़ के दौरान हाथ में गोली लगने से एक दरोगा भी घायल हो गए। बताते चले कि छाता कोतवाली के गांव गौंहारी निवासी पूर्व प्रधान चौधरी सरमन सिंह की 13 जनवरी की देर शाम दौताना फार्म हाउस से घर लौटते वक्त हाईवे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तभी से पुलिस की पांच टीमें हत्यारोपियों की तलाश में जुटी हुई थीं। छाता-शेरगढ़ मार्ग पर गांव बहरावली के समीप बाइक सवार हत्यारोपियों से सामना हो गया। दोनों तरफ से गोलियां चलीं। दो बदमाशों को गोली लगी है, वहीं दरोगा धीरज गौतम हाथ में गोली लगने से घायल हो गए। एक बदमाश तो भाग गया जबकि एक को पुलिस ने पकड़ लिया। एसएसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया अशोक पुत्र अभय शेरगढ़ के गांव रान्हेरा का रहने वाला है।  जबकि उसका फरार साथी मनोज गांव गौंहारी का है। गोली लगने से घायल अशोक को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। उसके टांग में गोली लगी है।   एसएसपी स्वप्निल ममगाई ने  बताया कि शेरगढ़ रोड पर हुई मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश शेरगढ़ के गांव रान्हेरा निवासी अशोक पुत्र अभय सिंह है। उसके कब्जे से पल्सर बाइक और पोनियां व कारतूस बरामद हुए हैं। बताया कि सरमन प्रधान की हत्या में अशोक फरार बताया जा रहा है। अशोक पेशेवर अपराधी है। अशोक पर पशु चोरी, लूट और अन्य कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह कई बार जेल जा चुका है। वह दो साल पूर्व जेल में मिलाई के दौरान हरी मिर्च में मादक पदार्थ ले जाते हुए चेकिंग में पकड़ा गया था। फरार अपराधी के बारे में पुलिस अशोक से पूछताछ कर रही है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हेयर ड्रेसर की दुकान से छत की पटिया काट हुई चोरी

फ़िरोज़ाबाद ।। थाना उत्तर क्षेत्र में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। बीती रात थाना उत्तर क्षेत्र सुभाष कालोनी निवासी राकेश कुमार मथुरिया की इसी थाना क्षेत्र के गोपाल आश्रम के पास प्लाजा हेयर ड्रेसर के नाम से कट्टिंग की दुकान है। बीती मध्य रात्रि चोरो ने दुकान की छत की पटिया काट चोरी की घटना को अंजाम देते हुए इन्वर्टर बैटरी चोरी कर लिए। दुकानदार को आज सुबह आने पर ज्ञात हुआ। वहीँ बगल में स्थित राधे राम ट्रांसपोर्ट से भी चोरी का प्रयास किया गया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीसी टीवी की निगरानी में होगी परीक्षाएं

बिलारी,मुरादाबाद।। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप द्विवेदी ने कहा कि बोर्ड परिक्षाये सीसी टीवी की निगरानी में कराई जायेगी ।उन्होंने कहा कि संवेदनशील परीक्षा केन्द्रो पर स्पेशल टास्क फोर्स रहेगी ।केन्द्रो का चयन एसङीएम द्वारा किया जाना है पहले जिले में 178 परीक्षा केन्द्र थे जो घटाकर 170 किये गये हैं इस वर्ष 126 परीक्षा केन्द्र है ।

राघवेंद्र सक्सेना "वीनू" की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी के समक्ष उमड़ा फरियादियो का हुजूम

बिलारी,मुरादाबाद।जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील समाधान दिवस में जनता की शिकायते सुनी और अधिकारियों को को समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये ।उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री आवास योजना का लक्ष्य पूरा करने को 75दिन शेष है इस अवधि में कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए आवासो की गुणवत्ता स्वयं अधिकारी मौके पर जाकर चैक करे।ओ ङी एफ का लक्ष्य भी जल्दी पूरा करना है सरकार द्वारा की गई कर्ज माफी का काम पूरा करने में चन्द दिन ही बचे हैं जन शिकायतों के निवारण के लिए लखनऊ में मेगा काल सेन्टर बना है ।फोन द्वारा शिकायत कर्ता से निस्तारण समबन्ध में पूछा जायेगा ।उन्होंने कहा कि पात्रता की जांच कराने के बाद कंबल दिये जायेंगे ।

राघवेंद्र सक्सेना " वीनू "की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र