Translate

Saturday, January 13, 2018

असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किए

आगरा, एत्मादपुर। सरकार की पहल पर पूरे प्रदेश में गरीब और असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किए जा रहे हैं। उसी क्रम में आगरा के एत्मादपुर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में कंबल वितरण आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि आगरा सांसद व एससी आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया और मुख्य विकास अधिकारी रविंद्र सिंह ने एत्मादपुर तहसील के सभी अधिकारियों की मौजूदगी में सैकड़ों गरीबों को कंबल वितरित किए। कम्बल वितरण के दौरान कठेरिया ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सरकार की हर योजना का लाभ हर गरीब तक पहुंचे और इस कार्य के लिए सरकार का प्रत्येक जन प्रतिनिधी और सरकारी अधिकारी प्रतिबद्ध है। वही कंबल पाकर गरीब व असहाय लोगों ने इसे गलन भरी सर्दी में खुशी व राहत की सांस ली। सरकार को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया। कंबल वितरण में उमड़ी भीड़ को संभालने के लिए व्यवस्थाओं की कमी दिखी। बेशक समारोह में एत्मादपुर विधायक, सांसद प्रतिनिधि और स्वयं सांसद आगरा कई बड़े अधिकारियों सहित मौजूद थे लेकिन लाभार्थियों को सलीके से कंबल दिला जाने की कमी दिखी। यही कारण था कि कंबल लेने आई एक बुजुर्ग महिला धक्का मुक्की में गिर गई और उसके पैर में चोट आ गई। आनन-फानन में मौजूद अधिकारियों ने महिला को इलाज के लिए भेज दिया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी एत्मादपुर रजनीश मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी स्थूलिका सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस  एत्मादपुर अतुल सोनकर, सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तोमर और खंदौली ब्लॉक प्रमुख जगबीर सिंह सहित तमाम भाजपाई मौजूद रहे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, January 12, 2018

चोरी किये गए समान के साथ तीन चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सलोन रायबरेली
। हफ्ते भर पूर्व हुई चोरी की वारदात में सुंची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन आरोपियों के पास चोरी हुई पमिं्पग सेट बरामद किया है। हालांकि पुलिस ने इनके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद होने जानकारी दी है। सलोन कोतवाल जीडी शुक्ला ने बताया कि बीती रात सुंची चैकी इंचार्ज सुरेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि गौवा बाजार के समीप दया राम पासी पुत्र विन्दापासी (हिस्ट्रीशीटर) राज लाल पासी पुत्र गौरी शंकर नाजिम पुत्र जहीर अहमद निवासीगण दरसवा थाना सलोन को मय पमिं्पग सेट के गिरफ्तार किया है।पुलिस ने दावा किया है कि इनके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर, 2 अदद कारतूस, 3 एक अदद तमंचा 12 बोर, 4 अदद कारतूस 4 आला नकब व चाभी बरामद हुई है।

साहब लेखपाल ही करवा रहा है अवैध कब्जा

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ऊंचाहार रायबरेली
। ऊंचाहार कोतवाली के गांव गुलाबकापुरवा मजरे कंदरावां मे एक पीडित ने गांव के एक दबंग के द्वारा अवैध ढंग से खुद की जमीन पे काबिज होने मे हल्का लेखपाल का सहयोग देने का किया गया है। जिसको लेकर विभागीय कार्यवाी किया जा रहा है। कोतवाली के गांव गुलाब का पुरवा मजरे कंदरावां निवासी जगदीश पुत्र शितलू ने तहसील; डीएम; कोतवाली; एसपी को दिये शिकायती पत्र मे आरोप लगाया है कि गांव के एक व्यक्ति दबंग किस्म का है जिसके द्वारा अवैध कब्जा गाटा संख्या 1559/0.2100 हेक्टअर पे कर रहा है। जिसके द्वारा जान से मारने से लेकर तरह तरह की यातनाये देकर परेशान कर रहा है। पीडित का आरोप है कि हल्का लेखपाल की मिली भगत से मेरी भूमि पे दबंग कब्जा कर रहा है। एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच किया जा रहा है जांच मे सत्यता मिलने पे लेखपाल के विरूद्ध भी कार्यवाही होगा।

यूरिया खाद बनी मुसीबत किसान दर दर भटकने को मजबूर

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
महराजगंज रायबरेली । किसानों के लिए तो सभी सरकारे  अपने आप को मसीहा कहतीं है पर खरी नहीं उतर पाती है जिसका जीता जागता उदाहरण सामने आया है। फिर से यूरिया खाद बनी मुसीबत किसान दर दर भटकने को मजबूर। बाजार में यही यूरिया अधिक दामों पर किसान खरीदने को मजबूर हो रहे हैं। सोसाइटियों में खाद की कमी से किसान इधर उधर भटकने को मजबूर हो रहे हैं। क्षेत्रीय किसान की इस समय कमर टूटती जा रही हैं पिछले तीन चार वर्षों से यहां का किसान दैवीय आपदा का शिकार होकर बर्बाद हो गया, इस बार पानी न बरसने से उसकी फसल में रौनक नहीं आ रही है। जैसे-तैसे उसने खेतों की सिंचाई कर फसल तो बो ली। बस उसे गेंहू की फसल में यूरिया लगाने की आवश्यकता है। किसान यूरिया के लिए अपने-अपने क्षेत्र की सोसाइटियों पर जा रहा है, परंतु सोसाइटियों पर खाद उपलब्ध न होने पर उसे मजबूरी में खाद खरीदने के लिए बाजार में आना पड़ता है। कुछ यही हाल बाजारों में भी है, जहां प्राइपेट में 370 से लेकर 450 तक प्रति बोरी खाद बेची जा रही है। जबकि इसका शासन द्वारा निर्धारित मूल्य 326 रुपये है।  खाद उपलब्ध न होने पर मजबूरन किसानों को अधिक दामों पर खाद की खरीद करनी पड़ रही है। वह भी कौन सी खाद मिल रही है जिसका किसानों ने कभी नाम भी नहीं सुना है खाद की कमी होने से खाद विक्रेता भी रुपये कमाने के लिये नकली खाद असली बोरी में भर कर किसानों को लूटने का काम कर रहे है जिसके चलते किसानों में गहरा रोष व्याप्त है। महराजगंज क्षेत्र के किसान राज कुमार रमेश विंध्या विजय कुमार राम हरी जगदीश राधेश्याम सुरेश कुमार ने बताया की यूरीया खाद गेहूं में डालने के लिये महराजगंज हलोर मौऊ हरदोई थुल्वाश आदि चैराहों पर खाद विक्रेता इतनी मनमानी तरीकें से बेच रहे है की मानो उनको सरकार का कोई डर ही नहीं है जबकी पूर्व की सरकार में कभी खाद के लिये कभी समस्या नहीं आयी है। जिसको लेकर मौजूदा सरकार के प्रति किसानों में भारी आक्रोष व्याप्त है।

सड़क के किनारें से हटा अवैध अतिक्रमण, जाम से मिली राहत

एसएसआई के नेतृत्व में हटवाया गया अतिक्रमण

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली ।
लालगंज नगर मे रोजाना लग रहे जाम के मद्दे नजर एसएसआई शिवशंकर गुप्ता के नेतृत्व मे पुलिस बल ने कस्बे की पटरियो पर से अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया है। उल्लेखनीय है कि लालगंज नगर मे तहसील से लेकर करूणा बाजार चैराहा,वीरा पासी तिराहा,बाई पास,गांधी चैराहा व सेमरपहा तक आये दिन जाम की स्थित बनी रहती थी। वास्तव मे लालगंज कस्बे की सडको की पटरियो पर अधिकतर दुकानदारो ने कब्जा कर लिया है,जिससे वाहनों के आने जाने मे भारी परेसानी पैदा होती है,जिससे आये दिन जाम की स्थित बन जाती है। जाम के मद्दे नजर गुरूवार को एसएसआई लालगंज ने पुलिस फोर्स लेकर गांधी चैराहा,बाई पास रोड व करूणा बाजार चैराहे के आसपास जहां अतिक्रमण हटवाया है वहीं अतिक्रमण करने वालो को ये भी पुलिस के द्वारा चेतावनी दी गयी है कि स्वयं से अतिक्रमण हटा ले अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। वास्तव मे अगर कस्बे की सडको के किनारे से अतिक्रमण हट जाये तो जाम की स्थित मे भारी सुधार हो सकता है।

नगर को स्वच्छ व सुन्दर रखने के लिए नागरिकों में वितरित की गई डस्टबिन

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली । लालगंज नगर की सडकों को कूडे के ढेरो से मुक्त कराने के लिये नगर पंचायत की ओर से वार्ड वाइज बाल्टी के रूप मे डस्टबिन नागरिकों को वितरित किये जा रहे है। ईओ अजीत कुमार बागी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत योजना से प्रेरित होकर लालगंज नगर पंचायतको साफ सुथरा बनाने का प्रयास किया जा रहा है।गुरूवार को वार्ड नं0 14 नयी बाजार के लोगों को नगर पंचायत की ओर से डस्टबिन उपलब्ध करा दिये गये है।अब लोग घर का कूडा बाहर न फेककर डस्टबिन मे रखेंगे और नगर पंचायत की कूडा गाडी आने पर उसमे डाल देंगे। सभासद गोपाल बाबू गुप्ता ने कहा कि वार्ड स्वच्छ एवं सुंदर हो इसके लिये पंचायत प्रषासन ने पुख्ता इंतजाम किये है। नागरिको की सुविधा के लिये डस्टबिन वितरित की जा रही है जिससे जनता अपने घरो को कूडा करकट इसमें एकत्रकर कूडागाडी में डालसके। उल्लेखनीय है कि अब लालगंज मे दो पालियों मे सफाई कार्य शुरू होने जा रहा है। छोटी कूडा गाडियों को लेकर सफाई कर्मी नगर की गलियो मे जायेंगे और घर घर  से कूडा एकत्रित करेंगे। लालगंज नगर को स्वच्छ बनाने की प्रक्रिया मे नगर पंचायत कर्मी सिवसंकर मिश्रा,राजकुमार तिवारी,आरपी सिंह,मनोज दीक्षित आदि का भी सराहनीय प्रयास है।

एक सप्ताह के अन्दर लाइसेंस नवीनीकरण न हुआ तो आन्दोलन करेगें कोलयला व्यापारी-बग्गा


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली । उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, रायबरेली के प्रदेश उपाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा एवं नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व में कोयला निर्माता संघ के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने डी0एफ0ओ0 से अपने लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए मिले, इससे पूर्व भी कई बार लाइसेंस नवीनीकरण के सम्बन्ध में व्यापारीगण मिल चुके थे।  परन्तु वन विभाग से सम्बन्धित रेंज अधिकारी हीला-हवाली कर रहे हैं, व व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं।   प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा ने कहा कि एक सप्ताह के अन्दर विभाग द्वारा व्यापारियों के लाइसेंस का निस्तारण नहीं किया गया तो जिले भर के कोयला व्यापारी आन्दोलित होंगे, जिसके लिए विभाग जिम्मेदार होगा। इस अवसर पर कोयला निर्माता संघ के अध्यक्ष सरयू प्रसाद सोनकर, महामंत्री मो0 उरफान, कोषाध्यक्ष शकील अहमद, उपाध्यक्ष जहीर अहमद, राजेन्द्र सरोज, रामशंकर चैधरी, मो0 कलाम, नफीस अहमद, विजय अवस्थी, मनोज बाजपेयी, रहमतउल्ला, इसरार अहमद, इरसाद अली, शाकिब कुरैशी, दिलीप सिंह, मुकेश रस्तोगी, मधुर शर्मा, सुनील गुप्ता आदि व्यापारीगण एवं पदाधिकारी मौजूद थे। 

न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल बगहा के बच्चों ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया जिले का नाम


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सलोन,रायबरेली । न्यू स्टैण्डर्ड ग्रुप आॅफ स्कूल द्वारा संचालित विद्यालय न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल बगहा, सलोन के छात्र-छात्राओं ने पूरे देश में अपना और अपने माता-पिता तथा विद्यालय का नाम रोशन कर दिया। ओलिंपियाड फाउण्डेशन गुरग्राम के एस0 ओ0 एफ0 इण्टरनेशनल जरनल नाॅलेज ओलिंपियाड प्रतियोगिता में कक्षा 7 के छात्र अदित त्रिपाठी और हिमांशु नें विद्यालय में प्रथम स्थान और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा 6 के छात्र सात्विक रस्तोगी ने विद्यालय में दूसरा स्थान तथा आन्तर्राष्टीय स्तर पर 5वां स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में कक्षा 7 के छात्र ओम शुक्ला, शिवांश एवं प्रशान्त शुक्ला ने विद्यालय में तीसरा एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 8वां स्थान प्राप्त किया। कक्षा 4 की छात्रा श्रेया सिंह ने विद्यालय में 4 और आन्तर्राष्टीय स्तर पर 9वां स्थान प्राप्त किया, कक्षा 7 के छात्र प्रभाकर सिंह ने विद्यालय में 5वां स्थान एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 26वां स्थान प्राप्त किया, कक्षा 6 के छात्र श्रेष्ठ अवस्थी ने विद्यालय में 6वां स्थान एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 29वां स्थान प्राप्त किया, कक्षा 6 के छात्र श्रेष्ठ अवस्थी ने विद्यालय में 6वां स्थान एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 29वां स्थान प्राप्त किया, कक्षा 7 के छात्र संस्कार एवं कक्षा 4 के छात्र तुषार  ने विद्यालय में 7वां स्थान एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 56वां स्थान प्राप्त किया, कक्षा 3 के छात्र साहित्य ने विद्यालय में 8वां स्थान एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 73वां स्थान प्राप्त किया, कक्षा 5 की छात्रा पलक यादव ने विद्यालय में 9वां स्थान एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 80वां स्थान प्राप्त किया, कक्षा 2 के छात्र निशान्त ने विद्यालय में 10वां स्थान एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 114वां स्थान प्राप्त किया, कक्षा 5 के छात्र अदित चैधरी ने विद्यालय में 11वां स्थान एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 116वां स्थान प्राप्त किया, कक्षा 7 की छात्रा अन्शिका मौर्या ने विद्यालय में 12वां स्थान एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 121वां स्थान प्राप्त किया, कक्षा 3 के छात्र अर्पित ने विद्यालय में 13वां स्थान एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 176वां स्थान प्राप्त किया, कक्षा 4 के छात्र आयूष तिवारी ने विद्यालय में 14वां स्थान एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 206वां स्थान प्राप्त किया, कक्षा 5 के छात्र हेमन्त ने विद्यालय में 16वां स्थान एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 215वां स्थान प्राप्त किया, कक्षा 7 के छात्र अंकुर शुक्ला ने विद्यालय में 17वां स्थान एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 217वां स्थान प्राप्त किया, कक्षा 5 के छात्र हर्षित जायसवाल ने विद्यालय में 5वां स्थान एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 424वां स्थान प्राप्त किया एवं इसी क्रम में कक्षा 6 के छात्र शिव रस्तोगी नें विद्यालय में 20वां स्थान एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 732वां स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रधानाचार्या कामाक्षा सिंह ने समस्त मेधावी बच्चो का माल्र्यापण कर मिठाई खिला करके बच्चो का उत्साह वर्धन किया तथा इस मेहनत पर प्रतिदिन निरन्तरता बढ़ाने की सलाह दी। विद्यालय में दिन भर हर्षोल्लास का माहोल रहा एवं छात्र-छात्राओं के घर पर भी खुशियों की लहर दौड़ गयी। 

 



रोड़वेज की लापरवाही से इस मार्ग पर होते हैं आये दिन होते हैं हादसे

सड़क हादसे में बच्चे सहित तीन की मौत

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बछरावाँ ,रायबरेली ।  थाना क्षेत्र के पश्चिम गांव के निकट अनियंत्रित रोड़वेज बस की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना क्रम के अनुसार शिवगढ़ थाना क्षेत्र के खजुरों निवासी तेजनरायण पुत्र रामबक्श 40 वर्ष अपनी भतीजी रिंकी पत्नी मुकेश 30 वर्ष व डेढ़ वर्षीय नाती के साथ मोटरसाइकिल से लालगंज की ओर से बछरावां के लिए आ रहे थे तभी पश्चिम गांव के निकट लखनऊ से फतेहपुर जा रही रोड़वेज की अनियंत्रित बस द्वारा टक्कर मार दी गयी। परिणाम स्वरूप पहियें के नीचे आकर तीनों व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। टक्कर इतनी भयानक थी कि मोटर साइकिल की परखच्चे उड़ गये तथा वह दूर खेतों मे जा गिरी सूचना पाते ही थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह मै हमराही मौके पर पहुंचे और दुर्घटना करने वाली बस को कब्जे में ले लिया। पुलिस द्वारा तीनों शवों को कब्जे में लेकर पी0एम0 के लिए भेज दिया गया है।

कलियुग में राम का नाम ही मोक्ष का साधन है-स्वामी केशवाचार्य

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बछरावाँ रायबरेली । निर्मल हृदय से प्रभू को याद करने से वह अवश्य प्राप्त हो जाता है। परम पिता परमात्मा किसी ढोंग अथवा औपचारिकता का कायल नही है। यह विचार हैं स्थानीय थाना क्षेत्र के कंजेश्वर धाम (राजामऊ) में आयोजित चतुर्थ विराट विष्णु महायज्ञ एवं राम कथा के अवसर पर यज्ञ सम्राट व कथा वाचक स्वामी केशवाचार्य जी के द्वारा सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये गये। उन्होंने कहा की राम का नाम अनादि है और वही साश्वत परम सत्य है। गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामायण में कहा था। राम शब्द एक ऐसा बीज मंत्र है। जो समस्त पापों से रहित कर देता है। रा के लिए मुह खुलते ही इस शरीर के अन्दर मौजूद पपों का पुंज बाहर निकल जाता है। और पुनः शरीर में प्रवेश नही कर पाता हैं क्योंकि माह उसके प्रवेश का द्वारा बन्द कर देती हैं। आचार्य जी ने कहा सबरी जैसी दीन-हीन महिला के भी जूंठे बेर खाकर प्रभू ने उसे मान देते हुये जहां परम धाम को भेजा था वहीं शाप ग्रस्त अहिल्या का भी उन्होंने उद्धार किया था। इस कलिकाल के अन्दर राम का नाम ही सारे भव सागर से पार करने वाला है और यह सर्व विदित है कि भगवान विष्णु के द्वारा देवताओं की पुकार पर असुरों का वध करने के लिए जन्म लिया गया था। और जब-जब धर्म की हानि होती है भगवान अवतरित होकर पापियों का श्रंृघार करते है। इस महायज्ञ का आयोजन 1 जनवरी से प्रारम्भ होकर 16 जनवरी तक अनवरत चलता रहेगा। सामाप्ति के दिन विशाल भण्डारे का आयोजन होगा। यह जानकारी आयोजक मण्डल के सदस्य सौरभ शुक्ला, मदन मिश्रा, गोपी मिश्रा, राम शेवक, राम किशोर शुक्ला , व रम्मू सिंह द्वारा दी गयी। आयोजकों ने अपील किया है कि 16 जनवरी को होने वाले विराट भण्डारे में जरूर पहुंचे।