Translate

Sunday, December 24, 2017

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हई

लखीमपुर-खीरी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक शुक्रवार जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार सम्पन्न हुई । उपस्थित सदस्यगणों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि योजना का वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाये। जिस हेतु विकास स्तर एवं नगर पालिका स्तर पर होर्डिग्स लगाई जाये और पंजीकरण हेतु युद्धस्तर पर कार्यवाही की जाये। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि खण्ड विकास अधिकारी और नगर पालिका स्तर से लगभग 50-50 आवेदकों का ओर नगर पंचायत स्तर पर 30-30 आवेदकों का पंजीकरण कराते हुए शीघ्र प्रस्तुत करे। बैठक में उपस्थित सीडीओं अमित सिंह बसंल ने निर्देशित किया कि योजना को पारदर्शी बनाने हेतु विकासखण्ड और नगर पालिका स्तर पर उक्त योजना हेतु अलग से विन्डों संचालित की जाये। साथ ही यह भी निर्देश दिये कि यदि कोई स्वयंसेवी संस्था सामूहिक विवाह कार्यक्रम हेतु दान देना चाहती हो तो उसे प्राप्ति रसीद देकर दान प्राप्त किया जाय। बैठक में समस्त उपजिलाधिकारीगण, खण्ड विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी (जिला पंचायत), अधिशाषी अधिकारी  नगर पालिका/नगर पंचायत, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्ण मुरारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी ओपी सिंह, एस0पी0 वर्मा, अंशुमान सिंह उपस्थित रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप मनाएगी

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी।। भाजपा 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी । इस संबंध में भाजपा कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला महामंत्री अनुराग मिश्रा ने की बैठक में नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा कन्हैया भी मौजूद रहे।बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री अनुराग मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर इस बार अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा इसके लिए व्यापक तैयारियां अभी से प्रारंभ कर दी जाएं प्रत्येक बूथ पर अटल जी का जन्मदिवस मनाया जाना है इसके लिए वार्ड अध्यक्ष वार्ड प्रमुखों तथा बार्ड प्रभारियों को विशेष जिम्मेदारी निभानी होगी नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ने कहा कि जन्मदिन समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाएं हर वार्ड में एक जगह चिन्हित कर एकत्रित लोगों को अटल जी के व्यक्तित्व कृतित्व के संबंध में बताने के साथ-साथ उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी दी जाए नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस को धूमधाम से मनाने की अपील की बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल रस्तोगी लोकसभा पालक रामजी रस्तोगी पूर्व महामंत्री रवि प्रकाश शुक्ला रीतेश शुक्ला हनी मेहरोत्रा हरभजन सिंह रजनीश बाजपेई शिशिर गुप्ता दिनेश गुप्ता दीपक अग्निहोत्री मनोज गुप्ता सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे बैठक का संचालन नगर महामंत्री आशीष त्रिवेदी ने किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तेजी से आती बाइक खड़े ट्रक में घुसी ,मौके पर दो की मौत

फ़िरोज़ाबाद।शिकोहाबाद । । थाना क्षेत्र के गांव नौशहरा पुल पर एक बाइक तेजी से खड़े ट्रक में घुस गयी। जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। एक की शिनाख्त तो हो गयी, जबकि दूसरा अज्ञात में दर्ज है। बताया गया है दूसरा वृद्ध बाइक सवार संग इटावा दवा लेने आया था तो बाइक सवार अपनी पत्नी को लेने सिरसागंज के गांव सींगेमई जा रहा था। वहीं दूसरे हादसे में मैजिक की टक्कर से बोलेरो की चपेट में आया साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल लाया गया है। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नगला बलुआ निवासी 32 वर्षीय विमल जाटव पुत्र मानिक चंद्र कई महीनों से इटावा किराये पर अपनी बीबी बच्चों संग रहकर किसी कारखाने में काम कर रहा है। कुछ दिनों पूर्व उसकी पत्नी अपने मायके सींगेमई गई थी। जिसे बाइक द्वारा वह इटावा से लेने आ रहा था। उसके साथ इटावा का ही एक वृद्ध जिसको शिकोहाबाद दवा लेनी थी, बाइक पर बैठ गया। बाइक विमल चला रहा था। दोपहर तेज गति से बाइक एक खड़े ट्रक में थाना शिकोहाबाद क्षेत्र नौशहरा रोड पर घुस गयी। जिससे बाइक सवार विमल व वृद्ध की मौत हो गयी। हालांकि उस वृद्ध का नाम इटावा निवासी वीरेंद्र यादव बताया जा रहा है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा गया। जहां विमल की पत्नी सुशीला, माॅ शारदा व उसके परिजन भी पहुंच गये। जिनका रो रोकर बुरा हाल था। विमल अपने पीछे 1 वर्षीय पुत्र अभि को रोता विलखता छोड गया है। वहीं दूसरे हादसे में थाना जसराना क्षेत्र चैनसुख नगला दिहुली निवासी 32 वर्षीय राजाबाबू पुत्र कमलेश साइकिल द्वारा कहीं जा रहा था। इसी दौरान दिनौली गोरवा एटा शिकोहाबाद रोड पर पीछे से मैजिक ने टक्कर मार दी तो आगे चल रही बोलेरो की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में उपचार को जिला अस्पताल लाया गया। जहां हालत गंभीर बनी हुई है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कैदियोें को मानक के अनुरूप सभी सुविधायें उपलब्ध करायें

फ़िरोज़ाबाद ।।आज जिलाधिकारी नेहा शर्मा, जनपद न्यायधीश पी0के0 सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का भ्रमण कर वहा पर व्यवस्थायें देखी और जेल मे बन्द कैदियों को होने वाली समस्याओं की भी जानकारी ली। उन्होने जेल अधीक्षक मो0 अकरम खान को निर्देश दियें कि कैदियोें को मानक के अनुरूप सभी सुविधायें उपलब्ध करायें और उन्हें होने वाली समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण करायें। उन्होने जेल मेे स्थित महिला बैरक नाबालिग बच्चोे की बैरक और व्यस्क कैदियों की बैरक के साथ अस्पताल व पाकशाला भी देखी। जनपद न्यायधीश ने जेल में बन्द कुछ विचाराधीन बन्दियों जिन्हें विधिक सहायता की आवश्यकता थी अथवा जिनके पैरोंकार नही थें, उनके नाम नोट करके विवरण प्रेषित करने के निर्देश जेल अधीक्षक को दियें जिससे उनके लियें आवश्यक विधिक सहायता उपलब्ध करायी जा सकें। कैदियों के कोर्ट स्तर पर विलम्बित मामलों की जानकारी लेकर उन्होने सभी का विवरण तलब कराते हुये शीघ्र निस्तारण का आश्वासन भी दिया। उन्होने जिला कारागार में अस्पताल का भ्रमण कर इलाज करा रहें  बीमार बन्दियों की भी व्यवस्थायें देखी और आवश्यक प्रबन्ध कराने के निर्देश दियें। जिन कैदियों को इलाज के लियें बाहर  रिफर किया गया है उनके लिये शीघ्र स्कार्ट उपलब्ध कराते हुयें इलाज के लिये भेजने के निर्देश भी दियंे। उन्होने कहा कि विधिक सहायता के अभाव मेेें किसी भी विचाराधीन कैदी के मामले में विलम्ब नहीं होना चाहिये।जिलाधिकारी, जिला जज और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार में पाकशाला जाकर कैदियों के लिये बनाये जा रहे खाने की गुणवत्ता भी देखी और खाने की पर्याप्त पोषकता मानक के अनुरूप रखे जाने के निर्देश भी दियें। उन्होने जेल के सम्बन्धित दस्तावेजो का भी निरीक्षण किया।उन्होने बैरकों की साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं को देखकर सन्तोष भी व्यक्त किया। भ्रमण के दौरान जेल अधीक्षक मो0 अकरम खान भी मौजूद रहें।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

1076 डायल कर जनता दर्ज करा सकेगी अपनी शिकायत

फ़िरोजबाद। आगामी जनवरी से प्रस्तावित मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल जो जनता की शिकायतों के त्वरित गति एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हेतु स्थापित किया गया है। इसके लिए आई0टी0 व इलेक्ट्रानिक विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। इस सम्बन्ध में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगणों को आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यशाला में तकनीकी प्रशिक्षण जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, एस0वी0कटारा एवं ई-डिस्ट्रिक मैनेजर अतुल ने दिया और सभी विभागीय अधिकारीगणों से दैनिक रूप से इस प्रणाली पर कार्य करने एवं निस्तारण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने हेतु अपेक्षा की गई। इस पोर्टल पर शिकायत हेतु जनता सीधे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के अन्र्तगत काल सेन्टर के टोल फ्री नम्बर 1076 पर टेलीफोन के माध्यम से शिकायतें दर्ज करा सकती है तथा उन शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण को आॅनलाइन प्रेषित किया जायेगा। सम्बन्धित अधिकारी द्वारा शिकायत के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही का विवरण पोर्टल पर दर्ज कराया जायेगा जिसे शिकायतकर्ता द्वारा आॅनलाइन चेक किया जा सकता है। काॅल सेन्टर 24 घण्टे क्रियाशील रहेगा। इस सम्बन्ध में नगर मजिस्टेट शीतला प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि अब जनता अपनी शिकायतों को टोल फ्री नम्बर पर काॅल कर दर्ज करा सकती है जिस पर दर्ज शिकायतों का फीडबैक शिकायतकर्ता से प्राप्त किया जायेगा। यदि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण नही पाया गया तो निस्तारण करने वाले अधिकारियों के उच्च अधिकारियों को निस्तारण हेतु आॅनलाइन शिकायतें पे्रषित होगीं। यदि किसी अधिकारी द्वारा निस्तारण में कोताही बरती गई तो उनके विरूद्ध कार्यवायी भी होगी। कार्यशाला में सभी विभागों के जिला स्तरीय, तहसील स्तरीय, थाना एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गांव कें बुजुर्गों और मातृशक्ति का विशेष योगदान रहा: जिलाधिकारी

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के जिलाधिकारी ने जिलें में प्रेरणा स्त्रोत बने गांव लालई को प्रदेश में प्रेरणा स्त्रोत बनाने के लिये प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने ग्राम लालई में किया कैम्प का फीता काटकर उदघाटन,सुनी ग्रामीणो की समस्याऐ। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शुक्रवार को ग्राम लालई में विकास योजनाओ की प्र्रगति देखकर संतोष व्यक्त करते हुये ग्राम वासियों को इसके लियें बधाई दी। उन्होने कहा कि युवा शक्ति के आगे आने से ही यह सम्भव हो सका है जिसमें गांव कें बुजुर्गों और मातृशक्ति का विशेष योगदान रहा है। उन्होने सभी को महिलाओें के सम्मान करने हेतु प्रेरित करते हुये कहा कि घर से ही नारी जाति का सम्मान शुरू होता है, और सभी को अपने बच्चों में यह प्रेरणा बचपन से ही डालनी चाहियें और उन्होने बच्चो को पूरे हर्ष उत्साह के साथ भविष्य में आगे बढने की बातें बताई। श्री हरिवंश राय बच्चन की कविता की पंक्तियाॅ“कोशिश करने वालों की भी कभी हार नही होती “ का उच्चारण कर बच्चों को प्रोत्साहन किया। वहाॅ पर कई कैम्पों के माध्यम से लोगों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देकर लाभ भी पहुचाया गया। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्यायें भी सुनी।
उन्होने गावों में सम्पूर्ण स्वच्छता की अलख को जगाते हुुयें स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यापक जन सहभागिता पर भी जोर दिया। उन्होने कहा कि इस गाव की सफलता की कहानी को सीमित नही रखा जायेगा। इसके साथ ही उन्होने प्रशासन और दैनिक जागरण परिवार द्वारा गाव को गोद लेनेे की भी घोषणा की।कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 अशोक कुमार गांव में सम्पर्क मार्ग, खडंजा युक्त मार्ग तथा जल निकासी का प्रबंध की कार्ययोजना बनाकर विकास कार्य कराने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि आंगनबाडी केन्द्र तथा स्वास्थ्य केन्द्र की भी शीघ्र ही व्यवस्था की जायेंगी। कार्यक्रम के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 सच्चिदानंद यादव, डी0पी0ओं0 अजय पाल सिंह, जिला कृषि अधिकारी रविकांत, डी0पी0आर0ओ0 गिरीश चन्द्र मौजूद रहें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर निगम मेयर नूतन राठौर निगम ने सुभाष मार्केट, दवा मार्केट और उसके ऊपर वाली मार्केट का गम्भीरता से किया निरीक्षण

फ़िरोज़ाबाद ।। नगर निगम मेयर नूतन राठौर निगम कार्यालय से निकल पास ही स्थित सुभाष मार्केट, जिला अस्पताल के सामने दवा मार्केट और उसके ऊपर वाली मार्केट का गम्भीरता से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी दुकानदारों से स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने शहर को सुंदर बनाने को सहयोग माँगा और कहा सभी दुकानदार अपनी दुकानो का कूड़ा इधर उधर न फेंकते हुए एक एक डस्टबिन अपनी दुकानो पर रखें और उसमें डालें। जब नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी आये तो उसमें डाल दें। सड़कों पर भी कूड़ा न डालें। आप सब जब ऐसा करेंगे तो काफी स्वच्छ्ता आएगी और शहर सुंदर होगा। उन्होंने दुकानदारों की कई समस्याओं जैसे लघुशंकालय की टूट फुट, ऊपर के जीने आगे बंद होने और सड़क पर गड्ढे, स्वीपर द्वारा सफाई करने के बाद कूड़ा न उठाने की समस्याओं को भी सुना और उनका निदान कराने का आश्वासन दिया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मथुरा N H 2 पर टेंम्पू पलटने से एटा के युवक की मौत

मथुरा।। मथुरा में थाना कोसी कला के क्षेत्र के अजीतपुर के समीप मथुरा से कोसी कला जा रहा टेंम्पू पलटने से आलोक कुमार पुत्र रघुनन्दन   उम्र 22 वर्षीय निवासी, थाना कोतवाली एटा की नियति अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई मौत का कारण सिर में गंभीर चोट बताई गई,आलोक कुमार छाता की आइस्क्रीम कम्पनीं  में कार्यरत था, सूचना के दौरान पहुँची स्थानीय पुलिस ने मृतक आलोक कुमार का पँचनामा भर शव को पोस्टमाडम भिजवाया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बस की छत पे रखी गोमांस बोरियों को 2 आरोपियों के साथ गिरफ्तार कराया

आगरा ।। थाना सदर क्षेत्र की घटना है। यहां पर ग्वालियर से आ रही रोडवेज बस पर बजरंग दल के कार्यकर्ता टूट पड़े। मामला किसी के समझ नहीं आया, लेकिन जब बस में रखी बोरियों को खोला गया, तो पुलिस के भी होश उड़ गए। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बताया कि इन बोरियों में गोमांस है, जिसे आगरा में लाया जा रहा था। बजरंग दल के अनूप वर्मा ने बताया कि ईदगाह डिपो की बस है। प्रतिदिन धौलपुर से इस बस में गोमांस आगरा लाए जाने की सूचना थी, लेकिन आरोपियों को पकड़ नहीं पा रहे थे।धौलपुर से सूचना देने वाला संपर्क सूत्र व्यक्ति इस बस में सवार हो गया। जैसे ही बस प्रतापपुरा चौराहे पर रुकी, तो बस को चारों तरफ से घेर लिया गया। बस की छत पर ये बोरियां रखी हुईं थीं। दो व्यक्ति इन बोरियों को लेकर आगरा आ रहे थे। सूचना पर थाना सदर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बताया कि गोमांस की तस्करी करने वालों से पुलिस की सांठ गांठ थी। ये आरोपी प्रतापपुरा चौराहे पर रोजाना गोमांस की बोरियां उतारते थे।चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों को पैसे दिए और यहां से आॅटो में ये बोरियां लादकर गायब हो जाते थे बताते चले बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इन आरोपियों को दबोचने की रणनीति बनाई। इनके पकड़ में आते ही पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस को जब दिखाया गया, कि किस तरह गोमांस की तस्करी की जा रही है, तो पुलिसकर्मी भी चौंक गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इन तस्करों को पकड़वाने के दौरान बजरंग दल के अनूप वर्मा, अनपुम पंडित, बंटी ठाकुर, देवानाथ तिवारी, अभिषेक शर्मा, भूपेन्द्र शर्मा, राकेश त्यागी मौजूद रहे।

सोनू सिंह तहसील संवाददाता एत्मादपुर आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अज्ञात बदमाशों ने वृद्ध महिला की सरेशाम घर में घुसकर कर दी हत्या

रायबरेली।। जनपद के बेली गंज सभासद धर्मेंद्र द्विवेदी के पास का मामला है यहां आज एक 82 वर्षीय वृद्ध महिला की घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी बताते चलें कि शहर में पुलिस अधीक्षक द्वारा पवन मोबाइल  डायल हंड्रेड की व्यवस्था समय-समय पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कराई जाती है लेकिन इस तरह की अपराधिक घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है कहां कमी है यह एक बड़ा सवाल है सरेशाम हुई हत्या पर जहां पुलिस पर सवालिया निशान लग रहे हैं वही इस पर आस पड़ोस के लोगों में भी दहशत का माहौल देखने को मिला कि अगर शहर के व्यस्त इलाकों में इस तरह की घटनाओं को अपराधी अंजाम देकर निकल जाते हैं तो कहीं न कहीं पुलिस को इसकी जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र