एटा । जनपद की तीनों तहसीलों में मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम अमित किशोर ने एटा सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। डीएम अमित किशोर ने तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जनशिकायतों के निस्तारण के प्रति काफी रोष व्यक्त किया गया है, उन्होंने निर्देष दिये हैं कि जनता द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस आदि में प्रस्तुत जनशिकायतों का समयवद्ध तरीके से पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए। इसके लिए आवश्यक है कि सभी विभागीय अधिकारी संवेदनशील बनें, हर हाल में जनशिकायतों का गुणत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। सभी विभागीय अधिकारी अपने कार्यालय में प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनें। डीएम अमित किशोर ने सम्पूर्ण समाधान दिवस को संबोधित करते हुए कहा कि फरियादियों को बार-बार चक्कर न काटने पडें, इसके लिए बहुत जरूरी है कि शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए, तभी जनता में हमारा विश्वास कायम हो सकेगा। बैंक स्तर पर लंबित शिकायतों को एसडीएम से समन्वय कर निस्तारित किया जाए, साथ ही जमीनी विवाद, पट्टे की शिकायतों को समाधान दिवस में निस्तारित किया जाए। एण्टी भूमाफिया टास्कफोर्स के तहत सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित भूमियों की एक बार जांच पड़ताल कर लें, यदि कहीं कब्जा है तो पुलिस टीम की मदद से हटवायें। पैंशन, आवास, राशन के पात्र लाभार्थियों को हर हाल में उनका हक मिलना चाहिए, पात्रता सूची में उने नाम अंकित किये जाएं, साथ ही कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजना का लाभ पाने से वंचित नहीं होना चाहिए। पट्टे के आवंटियों काो कब्जा दिलाएं, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। दत्तपुर, कुंजपुर की सरकारी भूमि, मुहम्मदपुर में चकरोेड की भूमि आदि को कब्जामुक्त कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस एटा में फरियादियों द्वारा विभिन्न समस्याओं से संबंधित कुल 262 प्रार्थनापत्र निस्तारण हेतु प्रस्तुत किये गये जिसमें से 9 प्रार्थनापत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर सीडीओ उग्रसेन पाण्डेय, एएसपी संजय कुमार, एसडीएम ब्रजेश कुमार सिंह, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, डीआईओएस एसपी यादव, बीएसए एसके तिवारी, डीएसओ उमेश मिश्रा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण, सिंचाई, ट्यूूबैल, विद्युत सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, तहसीलदार, बीडीओ, सभी सीओ, सभी थानाध्यक्ष, कानूनगो आदि मौजूद थे।तहसील अलीगंज में एडीएम प्रशासन सतीश पाल, जाॅइंट मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर, तहसीलदार रनवीर सिंह सहित अन्य क्षेत्रीय अधिकारियों की मौजूद में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 57 प्रार्थनापत्र निस्तारण हेतु प्रस्तुत किये गये, जिसमें से 3 प्रार्थनापत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। तहसील जलेसर में एडीएम वित्त एवं राजस्व महेश चन्द्र शर्मा, एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य क्षेत्रीय अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 36 शिकायतें प्रस्तुत की गई जिसमें से 1 का निस्तारण कर दिया गया।।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र