Translate

Thursday, December 21, 2017

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 26 दिसंबर से 31 जनवरी 2018 तक

फ़िरोज़ाबाद।  अपर जिलाधिकारी उदय सिंह ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 26 दिसंबर से 31 जनवरी 2018 तक बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से घर घर जाकर मतदाता सूची संशोधन का एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। निर्वाचक नामावलियों का आलेख प्रकाशन 26 दिसंबर को होगा जबकि इनका अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी को किया जाएगा। इसमें 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं के नाम सम्मिलित हो सकेंगे। इस विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में समस्त नागरिकों को पंजीकृत करनें के साथ एवं नामावली में दर्ज नाम, पता एवं अन्य विवरण सही  किया जायेगा। इस कार्यक्रम में बूथ लेवल  एजेंट भी सहयोग करंेगेेे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार एक बूथ लेवल एजेंट द्वारा एक बार मे 10 एवम पूरे पुनिरिक्षण कार्यक्रम के दौरान 30 फार्म जमा कराए जा सकते हैं। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इस पुनरीक्षण अभियान में 31 दिसंबर, 7 जनवरी, 21 जनवरी, तथा 28 जनवरी को विशेष कैंप लगाकर आपत्तियां एवं दावे प्राप्त किए जाएंगे जिनका निस्तारण 8 फरवरी तक किया जाएगा 9 फरवरी से 19 फरवरी तक डाटा बेस में अपडेट करने के बाद 21 फरवरी को फाइनल मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फरियादियों को बार-बार चक्कर न काटने पडें, इसके लिए बहुत जरूरी है कि शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए: डीएम

एटा ।  जनपद की तीनों तहसीलों में मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम अमित किशोर ने एटा सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। डीएम अमित किशोर ने तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जनशिकायतों के निस्तारण के प्रति काफी रोष व्यक्त किया गया है, उन्होंने निर्देष दिये हैं कि जनता द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस आदि में प्रस्तुत जनशिकायतों का समयवद्ध तरीके से पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए। इसके लिए आवश्यक है कि सभी विभागीय अधिकारी संवेदनशील बनें, हर हाल में जनशिकायतों का गुणत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। सभी विभागीय अधिकारी अपने कार्यालय में प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनें। डीएम अमित किशोर ने सम्पूर्ण समाधान दिवस को संबोधित करते हुए कहा कि फरियादियों को बार-बार चक्कर न काटने पडें, इसके लिए बहुत जरूरी है कि शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए, तभी जनता में हमारा विश्वास कायम हो सकेगा। बैंक स्तर पर लंबित शिकायतों को एसडीएम से समन्वय कर निस्तारित किया जाए, साथ ही जमीनी विवाद, पट्टे की शिकायतों को समाधान दिवस में निस्तारित किया जाए। एण्टी भूमाफिया टास्कफोर्स के तहत सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित भूमियों की एक बार जांच पड़ताल कर लें, यदि कहीं कब्जा है तो पुलिस टीम की मदद से हटवायें। पैंशन, आवास, राशन के पात्र लाभार्थियों को हर हाल में उनका हक मिलना चाहिए, पात्रता सूची में उने नाम अंकित किये जाएं, साथ ही कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजना का लाभ पाने से वंचित नहीं होना चाहिए। पट्टे के आवंटियों काो कब्जा दिलाएं, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। दत्तपुर, कुंजपुर की सरकारी भूमि, मुहम्मदपुर में चकरोेड की भूमि आदि को कब्जामुक्त कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस एटा में फरियादियों द्वारा विभिन्न समस्याओं से संबंधित कुल 262 प्रार्थनापत्र निस्तारण हेतु प्रस्तुत किये गये जिसमें से 9 प्रार्थनापत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर सीडीओ उग्रसेन पाण्डेय, एएसपी संजय कुमार, एसडीएम ब्रजेश कुमार सिंह, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, डीआईओएस एसपी यादव, बीएसए एसके तिवारी, डीएसओ उमेश मिश्रा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण, सिंचाई, ट्यूूबैल, विद्युत सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, तहसीलदार, बीडीओ, सभी सीओ, सभी थानाध्यक्ष, कानूनगो आदि मौजूद थे।तहसील अलीगंज में एडीएम प्रशासन सतीश पाल, जाॅइंट मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर, तहसीलदार रनवीर सिंह सहित अन्य क्षेत्रीय अधिकारियों की मौजूद में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 57 प्रार्थनापत्र निस्तारण हेतु प्रस्तुत किये गये, जिसमें से 3 प्रार्थनापत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। तहसील जलेसर में एडीएम वित्त एवं राजस्व महेश चन्द्र शर्मा, एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य क्षेत्रीय अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 36 शिकायतें प्रस्तुत की गई जिसमें से 1 का निस्तारण कर दिया गया।।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

इश्क करते करते दिल धतूरा हो गया, सिर पर जब जूती पड़ी तो इश्क पूरा हो गया

आगरा ।। जनपद के थाना बरहन क्षेत्र में “इश्क करते करते दिल धतूरा हो गया, सिर पर जब जूती पड़ी तो इश्क पूरा हो गया” यह पंक्तियां इस आशिक पर सटीक होती देख रही है जहां एक प्यार में अंधा प्रेमी इस तरह अंधा हो गया कि अपने प्रेम की लालसा में प्रेमिका के गांव ही पहुंच गया जहां प्रेमिका ने प्रेम भरी ढींगे भरने की तो बात अलग जहां अपने परिवारजनों के साथ मिलकर युवक की ताजपोशी जरुर करवा दी वही महिला का आरोप है कि न जाने युवक को कैसे मोबाइल नंबर मिल गया जिस पर वह  सुबह शाम फोन पर अश्लील बातें करता और एकांत जगह में बुलाने का दबाव डालता परन्तु हद तो तब हो गई जब प्रेमी ने प्रेमिका से बेहूदी भरी मांग कर दी जिससे विवश होकर अपने परिवार जनों को सारा वाक्य बताना ही मुनासिब समझा और अपने परिवार जनों के कहने पर ही युवती ने इश्क में अंधे युवक को सबक सिखाने की ठान कर युवक को अपने गांव आवल खेड़ा आने को कह दिया मोटरसाइकिल से युवक युवती के गांव पहुंचा तो युवक को युवती के परिजनों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी तरह युवक ने युवती का मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद वह आए दिन अश्लील बातें कर युवती को परेशान करने लगा। यह बात युवती ने परिजनों को बताई। परिजनों ने युवती से फोन कराकर युवक को गांव आवल खेड़ा बुला लिया। इश्क में अंधे युवक को इश्क का ऐसा भूत चढ़ा कि उसे आवल खेड़ा पहुंचने में देरी ना लगी वहां परिजनों ने उसे दबोच युवती और परिजनों ने उसकी लात घूंसे से जमकर धुनाई की। वहीं कुछ महिलाओं ने उसकी चप्पलों से भी इश्क का भूत उतारा परिजन आरोपी को बरहन थाने ले आए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पकड़ा गया मजनू अपने आप को नेता का पुत्र बता रहा है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कनैटा रोड पर तीन बाइक सवार घायलावस्था में पड़े मिले

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना मटसैना क्षेत्र कनैटा रोड पर तीन बाइक सवार घायलावस्था में पड़े मिले। जिन्हें उपचार के लिए मौके पर पहुँची पुलिस ,जिला अस्पताल लेकर आयी। जहाँ तीनो का नाम थाना रसूलपुर क्षेत्र मोढ़ा निवासी 42 वर्षीय रामप्रकाश दूसरा उसका पुत्र 22 वर्षीय राहुल और तीसरा मक्खनपुर क्षेत्र नगला महुआ निवासी रिषि पुत्र वीरपाल हैं। रामप्रकाश की हालत गंभीर है। घटनास्थल के बारे में जानकारी साथ आई पुलिस ने दी। वहीँ मामूली रूप से घायल रिषि का कहना था रामप्रकाश उसके मौसा हैं। दोनों ने शराब पी ली थी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अधिवक्ताओं ने मुंसिफी शिकोहाबाद बापसी की माँग को दोहराया

शिकोहाबाद। शिकोहाबाद रेवेन्यू वार एसोशियेशन व मुंसिफी वापस लाओं संघर्ष समिति के सयुक्त तत्वावधान में मुंसिफी शिकोहाबाद को वापस शिकोहाबाद में शिफ्ट कराने एँव उसकी नई बिल्डिंग के निर्माण को लेकर आज शिकोहाबाद के अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय हड़ताल का आवाहान किया एक बैठक वार अध्यक्ष ब्रजेश चन्द्र यादव एड0 की अध्यक्षता में आहूत की गयी जिसमें वक्ताओं ने कहा कि 160 वर्ष पूर्व स्थापित मुंसिफी को उसकी बिल्डिंग को जर्जर हालत में बताकर आज ही की तारीख 19 जनवरी 2004 को अस्थाई रुप से जिला मुख्यालय स्थापित करा दिया था उस समय यहाँ के अधिवक्ताओं को आम जनता को आश्वासन दिया गया था कि जैसे ही नई बिल्डिंग बन जायेगी मुंसिफी को बापस शिकोहाबाद शिफ्ट करा दिया जायेगा , कई वार मुंसिफी शिकोहाबाद इमारत के निर्माण के लिये निरीक्षण भी विभिन्न जूडिशीयल मजिस्ट्रेटों व्दारा किया जा चुका है लेकिन अभी तक मुंसिफी की बिल्डिंग का निर्माण नही आरम्भ हो पाया, बैठक के उपरान्त महासचिव राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में अधिवक्तागण माननीय मुख्य न्यायाधीश इलाहाबाद को संबोधित ग्यापन तहसील दिवस में उपस्थित जिलाधिकारी फिरोजाबाद नेहा शर्मा को दिया और माँग की शिकोहाबाद वासियों को सस्ता और सुलभ न्याय के लिये मुंसिफी की नई बिल्डिंग का निर्माण कराकर मुंसिफी को बापस शिकोहाबाद शिफ्ट कराया जाये ,इस अवसर पर वेदप्रकाश , कपिल श्रीवास्तव , राजेश कुमार यादव  , कृष्ण अवतार ,  वेदेन्द्र शर्मा  , प्रकाश चन्द्र ,सोमेन्द्र वघेल , अनिल कुमार , रामकिशोर , अशोक यादव , वीरेन्द्र सिंह  ,  रवीन्द्र श्रीवास्तव  , दिनेश , नरेश बाबू  , रक्षपाल सिंह  , सुखवीर सिंह  , महेश कुलश्रेष्ठ  , संजीव , दिनेश कुलश्रेष्ठ  , राजेन्द्र प्रसाद शर्मा , बी.एस.चौहान , राहुल यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 127 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें 4 का मौके पर ही निस्तारण

विद्युत विभाग की लचर कार्यशैली पर डी0एम0 नाराज, जे0ई0 के विरूद्व कार्यवाही के दिये निर्देश।

फिरोजाबाद। बिजली खम्भा आठ माह से क्षतिग्रस्त होने पर टीम भेंजकर करायी जांच, अवैध रूप से गर्भ में पल रहें बच्चें का लिग पता करने की शिकायत पर फौरन भेंजी डाक्टरों की टीम।जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मनोज कुमार की अध्यक्षता में तहसील शिकोहाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक ने आये सभी फरियादियो को एक-एक करके सुना और शिकायत के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दियें। उन्होने स्पष्ट कहा कि शासन की प्राथमिकताओं में से एक जनसमस्याओं का प्रभावी निराकरण, समयान्तर्गत गुणवत्ताजनक निस्तारण है, यह दायित्व सभी को भली-भॉति समझना चाहिये। उन्होेने कहा कि आज के तहसील दिवस में भू-राजस्व और पुलिस के बाद विद्युत विभाग की सर्वाधिक शिकायत आयी हैं। उन्होने कहा कि यह आत्ममंथन और आत्मचितंन का विषय है, कि क्यों हम ऐसी व्यावस्था नही दे पा रहें है कि लोगो को बार-बार समाधान दिवस की ओर देखना पड़ रहा है। उन्होने सभी विभागाध्यक्षों को जनता की शिकायतों का समय से निस्तारण करने के भी निर्देश दियें और कहा कि अगले वर्ष में इस वर्ष का कोई भी लम्बित प्रकरण लेकर नहीं जायेंगे, ऐसा सभी का प्रयास होना चाहिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 127 शिकायतें दर्ज करायी गयीं। जिनमें 4 का मौके पर ही निस्तारण करके शेष शिकायतें सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों कोे प्रभावी निस्तारण किये जाने हेतु अन्तरित कर दी गयी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान 50 दिव्यांगो का परीक्षण कर प्रमाण पत्र जारी किये गयें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुस्ताफाबाद रोड निवासी राजपाल सिंह ने शिकायत की,कि मुस्ताफाबाद रोड पर माता मन्दिर के पास एक विद्युत पोल है जों जमीन से अलग होकर विगत आठ माह से बिजली के तारो पर टिका हुआ है जिससे कोई भी दुर्घटना हो सकती है। उन्होने यह भी बताया उक्त के सम्बन्ध में पूर्व के बिजली विभाग के अधिकारियों को कई दफा सूचित करने पर भी कोई कार्यवाही नही हुयीं। इस पर जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस से ही अधिशासी अभियन्ता विद्युत के साथ जिला कृषि अधिकारी रविकान्त की टीम को मौके पर ही भेजकर जांच करायीं। जांच में शिकायत सही पायी गयी। इस पर जिलाधिकारी जिम्मेदारी का निर्धारण करते हुये वर्तमान जे0ई0 अनिल कुूमार के साथ अन्य सभी दोषियोें पर कार्यवाही करने के निर्देश दियेें। उन्होने विद्युत विभाग के अन्य मामलें की सुनवायीं करते हुये कहा कि यदि किसी कर्मचारी की लापरवाही के कारण यदि किसी व्यक्ति की जान जाती है तो सम्बन्धित कर्मचारी को कतई बख्शा नहीं जायेगा। उस पर एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने तत्काल सभी जर्जर तारों को बदलने के निर्देश के साथ अधिशाषी अभियन्ता को कडी फटकार लगायी और कहा कि किसी भी दशा में जीवन कें साथ खिलवाड नही होना चाहियें। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयें वृ़द्ध को अपने हाथों से कम्बल दिया और उसकी शिकायत सुनकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होने सेवानिवृत्त सैनिक अनार सिंह की शस्त्र लाइसेन्स से सम्बन्धित थाने में लम्बित पत्रावली का कल तक नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देेश के साथ यह निर्देश भी दिये कि थानें में जनता और विशेषकर सैन्यकर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जायें। पत्रावली 2 माह से अधिक समय तक लम्बित होने की जांच कराकर जिम्मेदारी निर्धारण के भी निर्देश दियें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विद्युत, राशन कार्ड, जलापूर्ति, पुलिस, भू-माफिआ, अवैध कब्जा आदि से सम्बन्धित शिकायतें मुख्यतः प्राप्त हुयीं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान बाबूराम पुत्र सत्यराम निवासी हरगनपुर, सुन्दर सिंह पुत्र नवीन चन्द्र निवासी मुहब्बतपुर अहीर, दाजीराम पुत्र मुरली निवासी आसदेवमई, रामनरेश पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम शेखूपुर, मीरा देवी निवासी रूपसपुर तथा ऋषिकान्त बघेल निवासी जरारी ने अवैध कब्जे की शिकायते की जिन्हें जिलाधिकारी ने तहसीलदार को अन्तरित करते हुये मौके पर जाकर प्रभावी निस्तारण किये जाने केे निर्देश दियें। खैरगढ मेे अवैध रूप सें लिंग जांच होने कि शिकायत पर जिलाधिकारी ने सी0एम0ओ0 को तत्काल टीम भेंजकर जांच कराये जाने के निर्देश दियें। शिकायत पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को जर्जर भवनों को ठीक कराने के निर्देंश दिये। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराये जाने के भी निर्देश दियें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मनोज कुमार ने पुलिस से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों को सुनकर उन पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दियें। उन्होने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता के साथ ठीक प्रकार से व्यवहार करें और उनकी समस्या सुनकर उसे समयबद्ध निस्तारित करेें । किसी भी क्षेत्र में किसी की दबंगई या गुण्डागंर्दी बिल्कुल नहीं चलेंगी। उन्होने कहा कि ऐसें लोेंगो के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी तथा शांति-व्यवस्था पूरी तरह से कायम रखी जायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 अशोक कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0एस0के0दीक्षित, उपजिलाधिकारी शिकोहाबाद काली शंकर वर्मा, तहसीलदार दीपक कुमार सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्क्थित रहें।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोर्ट में विचाराधीन होने के बाद भी दबंगों ने दबंगई दिखा कर मकान खाली करने का किया प्रयास

फ़िरोज़ाबाद। जनपद के थाना दक्षिण क्षेत्र के मोहल्ला भीम नगर निवासी डॉ. के सी सागर अपने परिवार के साथ 30 साल से इस मकान में रह रहे है और कोर्ट में मामला विचाराधीन है ये मकान पहले डॉ के सी सागर के छोटे भाई नन्हेराम पूर्व नायब तहसीलदार फ़िरोज़ाबाद सदर व वर्तमान में तहसीलदार कासगंज में तैनात है का होने के कारण नन्हेराम ने किसी और को बेच दिया हैं जिसको बेचा गया हे वो अपना कब्ज़ा इस मक़ान पर चाहता है जब आज तहसीलदार नन्हेराम अपने साथ दस बारह गुण्डो व् औरतों, व  फ़िरोज़ाबाद के तहसीलदार व पुलिस बल को साथ लेकर आये  और जबरन मकान खाली व मारपीट करने लगे और सामान फैकने लगे और धमकी देने लगे की माकन 5 ,6 दिन के अन्दर खाली कर देना। जबकि पीड़िता तहसीलदार की भाभी का कहना है कि इस मकान का कोर्ट में केस चल रहा है। 

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहर में बड़े स्तर पर जो सट्टे का कारोबार चल रहा , प्रशासन मौन

फिरोजाबाद।। जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र के  गांधी नगर चौराहे के समीप चल रहे सट्टा बाजार का मामला है जहां पुलिस के संरक्षण में सट्टा कारोबार खूब फल फूल रहा है। शहर में जगह-जगह सटोरिये पुलिस के संरक्षण में अपनी दुकान सजाए बैठे हैं।गौरतलब है कि प्रदेश की योगी सरकार की ओर से जिले के जिम्मेदारों को गैरकानूनी कार्यों पर पूरी तरह अंकुश लगाने और संलिप्त अपराधियों पर कार्रवाई करने के शख्त निर्देश दे रखें हैं लेकिन पिछली सरकार के चहेते अभी भी पिछली सरकार की तरह कार्य कर रहे हैं। थाना पुलिस व्यक्तिगत लाभ व महीनादारी के लालच में क्षेत्र में अपराधियों को शरण देने का कार्य कर रही है।थाना उत्तर क्षेत्र में हर कदम पर सटोरिये जुआरियों के हौंसले बुलंद है और तो और जहाँ सटोरिये दिन के उजाले में थाने से चंद कदम दूरी पर ही सट्टे का कारोबार कर रहे है। सूत्रों की मानें तो थाना उत्तर क्षेत्र में प्रतिदिन लाखों का सट्टा लगया जाता है। जिसका एक हिस्सा थाना पुलिस को जाता है। जिसके चलते थाना पुलिस आंखें मूंदे हुए बैठी  हैं वही दबाब पड़ने पर जिम्मेदार करते हैं खाना पूर्ति । शहर की हर गली में इन दिनों सट्टे का कारोबार फलफूल रहा है। हालांकि मीडिया में खबरों के बाद कभी-कभी खाना पूर्ति के लिए पुलिस द्वारा सटोरियों पर कार्यवाही भी की जाती है। लेकिन सही मायने में शहर में बड़े स्तर पर जो सट्टे का कारोबार चल रहा है। उन माफियाओं के गरेबान तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिससे जनता के लोगों में पुलिस की छवि कहीं ना कहीं धूमिल हो रही है। अब देखने वाली बात होगी सारा मामला सामने आने पर पुलिस कप्तान इस मामले पर क्या निर्णय लेते हैं और क्या कार्यवाही करते हैं।शहर के गांधी नगर चौराहे के समीप स्थित बियर की दुकान के नजदीक एक मकान में  व मोहल्ला सत्य नगर टापा कला में खुलेआम काउंटर लगाकर सुबह से देर रात तक सट्टा बेखौफ लिया जाता है। लंबे समय से चले आ रहे इस काले कारोबार पर पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है। जिससे क्षेत्रीय लोगों में खासा आक्रोश है। फ़िरोज़ाबाद में क्षेत्रीय भारतीय जनता पार्टी के विधायक मनीष असीजा का कहना है कि अगर सट्टे का अवैध कारोबार संचालित हो रहा है तो इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही होगी। किसी भी कीमत पर कोई गैरकानूनी काम बर्दाश्त नही किया जाएगा।एसएसपी डॉ मनोज कुमार का कहना है कि थाना उत्तर क्षेत्र में अगर सट्टे का कारोबार चल रहा है। और इसमें अगर इलाका पुलिस की संलिप्तता नजर आएगी तो जांच कर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो भी सट्टामाफिया इस अवैध कारोबार में लिप्त हैं उन पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जाएगी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गांव ढर्रा से गायब , बाबा-नाती के मिले शव

एटा । जनपद के थाना जैथरा क्षेत्र के गांव ढर्रा से गायब , बाबा-नाती के मिले शव।पिता और बेटे की तलाश कराने के लिए पीड़ित नेत्रपाल ने पुलिस को अपना पढ़रा बेचकर दिये थे दो हजार रुपये।उसके बाबजूद भी पुलिस ने बाबा-नाती के अपहरण होने के बाद भी नही दर्ज की रिपोर्ट, घुमशुदगी दर्ज कर की थी ,पुलिस की लापरवाही के चलते हत्यारो ने बाबा-नाती के शवों को खेत में फेंककर और पुआल में दबा दिये थे । परिजन नेत्रपाल ने बताया कि उसने अपने पिता शंकरलाल और बेटा चमन प्रकाश की तलाश के लिए जैथरा पुलिस को पढ़रा बेचकर दो हजार रुपये दिए थे,रुपये लेने के बाबजूद भी पुलिस ने अपहत बाबा-नाती को ढूढ़ने का कोई प्रयास नहीं किया,तहरीर लेने के बाद भी पुलिस ने किसी भी प्रकार की परिजनों से जानकारी नही की और पुलिस वक़्त रहते कार्यवाही करती तो बच सकती थी बाबा-नाती की जान,शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को जमकर सुनाई खरीखोटी सुनाई, एसएसपी अखिलेश चौरसिया के पहुँचते फफक-फफक रो पड़ी महिलायें, एटा एसएसपी भी हुए भावुक हो गए वही एसएसपी को पकड़ कर फफक-फफक कर रोने लगी महिलाएं उन्होने रोते हुए बताया कि पुलिस की अगर वक़्त रहते कार्यवाही करती तो बच सकती थी बाबा-नाती की जान, एसएसपी ने लापरवाहों पुलिस कर्मियों पर जांच के कार्यवाही करने बात कही।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र