Translate

Thursday, December 21, 2017

मंदिर दर्शन करने गए स्वर्णकार को दबंगों ने बेरहमी से पीटा

फ़िरोज़ाबाद। जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में मंदिर दर्शन करने गये एक स्वर्णकार को कुछ लोगों ने पकड़ कर मंदिर के समीप बेरहमी से पीटा। चीख पुकार पर मोहल्ले के लोगों ने उसे बचाया। घायलावस्था में पीड़ित परिवारीजनों के साथ थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसे भगा दिया। बाद में पीड़ित का मेडिकल कराया। बताते चले गंगा मार्केट निवासी राकेश वर्मा (50) पुत्र मुन्नालाल शनिवार सायं घर से एटा रोड स्थिति चैमुखी महादेव मंदिर दर्शन के लिए पैदल जा रहे थे। रास्ते में उन्हें आठ-दस लड़कों ने रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। जब राकेश ने गाली गलौज का विरोध किया तो उक्त युवक लात-घूसों से उन्हें मारपीट करने लगे। युवकों ने अधेड़ के मुंह और नाक में घूंसा मार दिया, जिससे खून बहने लगा। अधेड़ की चीख पुकार पर मोहल्ले के लोग एकत्रित होकर पहुंचे, तो मारपीट कर रहे युवक भाग खड़े हुये। स्थानीय लोगों ने स्वर्णकार को जमीन से उठाया और सांत्वना दी। सूचना पर स्वर्णकार के परिवारीजन मौके पर पहुंच गये और घायल को लेकर थाने पीड़ित ने बताया इससे पूर्व उक्त लोगों ने उसके भतीजे राजेश के साथ दुकान पर पहुंच कर मारपीट की और 50 ग्राम सोने के आभूषण लेकर भाग गये थे। इस संबंध में भी थाने में तहरीर दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परिवार परामर्श केन्द में 37 मामलों को बुलाया गया जिसमें से 6 मामलों मे दोनों पक्ष उपस्थित हुए जिसमें से 5 मामलों में समझौता कराया गया

फ़िरोज़ाबाद । जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे पुलिस लाइन में स्थित परिवार परामर्श केन्द में 37 मामलों को बुलाया गया जिसमें से 6 मामलों मेें दोनों पक्ष उपस्थित हुए जिसमें से 5 मामलों में समझौता कराया गया बताते चले शाहिदा बेगम पत्नि लतीफ निवासी अंकित रामा हरि मस्जिद थाना रामगढ फिरोजाबाद , मनोरमा पत्नि राजीव निवासी अई थाना फतेहाबाद आगरा ,माधुरी पत्नि संतोष कुमार निवासी गनेशपुर थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद , सुमित्रा देवी पत्नि नरेरूा निवासी रंधीरपुर थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद और अनामिका पत्नि शिवम सिंह निवासी एमए कुरा पुरम बम्बा रेजीडेन्ट थाना कल्यानपुर जनपद कानपुर के मध्य विवादों को निस्तारित किया गया । परिवार परामर्श केन्द के सदस्य श्रीमती एकता सिंह प्रभारी उप निरीक्षक परिवार परामर्श केन्द्र, आरक्षी यशपाल सिह, सन्तोष कुमार गौतम, सदस्य श्री संजीव कुमार वर्मा, श्री मानिक चन्द्र सक्सैना, श्री राहुल जैन,  श्रीमती फूल कुमारी आदि मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीसी 2 की कार पलटने से दरोगा सहित दो सिपाही घायल

शिकोहाबाद,फिरोजाबाद । थाना नसीरपुर क्षेत्र में बीआईपी डयूटी पर गई पीसी टू की कार गाय से टकराकर पलट गई। हादसे से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड एकजुट हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल दरोगा सहित दो सिपाहियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहा पर पुलिसकर्मियों का उपचार जारी है। एचसीपी नेत्रपाल सिह पुत्र श्रीपाल निवासी मोहरी हाथरस शिकोहाबाद थाने में पीसी 2 पर तैनात है। वह शुक्रवार को सिपाही बेनी सिह, आनंद कुमार के साथ राष्ट्रीय अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमाशंकर कठेरिया को एक्सप्रेस वे पर वीआईपी डयूटी में गए थे। पुलिसकर्मी डयूटी को अंजाम देकर वापस थाने के लिए लौट रहे थे इसी दौरान नसीरपुर क्षेत्र में पीसी 2 की कार एक मरी हुई गाय से टकरा गई। हादसा होते ही कार पलट गई। हादसे में तीनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगो की भीड जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई। पुलिस ने घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए सयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहा पर पुलिसकर्मियों का उपचार किया जा रहा है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिजली का कनैक्शन लेना हुआ आसान

फिरोजाबाद।। जनपद के ग्राम हिम्मतपुर में श्री विशम्बर सिंह बघेल की अध्यक्षता में बिजली का कनैक्शन लेना हुआ आसान का शिविर कैम्प लगाया गया जिसमें चीफ गैस्ट के रूप में आये श्री हनुमन्त सिंह  ( उर्फ  )गुड्डू बघेल जी ने पी एम मोदी जी द्वारा चलाईं योजना के बारे में बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए मुफ्त बिजली की जो योजना बनाई है उसमें हर गाँव के लोग निकट के विधुत शिविर में शीघ्र जाये और नाम, पता, और मोवाइल नम्बर व आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र व वाहन चालक लाइसेंस अथवा, बैंक एकाउंट की प्रति साथ लाये और तत्काल कनैक्शन पाये इस शिविर के चलते ग्राम हिम्मतपुर में करीब 100 कनैक्शन वितरित किए । कार्यक्रम में मनोज कुमार ( अधिसाशी अभियन्ता  ) राजवीर सिंह  ( उपखण्ड अधिकारी  ) प्रवीन कुमार बघेल ( अवर अभियंता प्रभारी) कौशल किशोर ( टी जी टू ) अन्य सम्बधा कर्मी व शिव शंकर शर्मा उर्फ ( वन्टू  ) भाजपा व नेता गण,  वही सहयोग रहा प्रधान श्री यादवेन्द्र सिंह चौहान आदि  मौजूद रहे ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

साइबर ठग द्वारा 25 हजार रूपये निकाले गए

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना  शिकोहाबाद में अपने को बैंक कर्मचारी बताकर एक व्यक्ति से उसके एटीएम का पासवर्ड जानकर एक ठग द्वारा खाते से 25 हजार रूपये की रकम निकाल ली गई। इस संबंध में थाना पुलिस से शिकायत की गई है। बताते चले कि नगर के मौहल्ला खेड़ा निवासी देवेंद्र यादव पुत्र राजवीर सिंह का बैंक आंफ बड़ौदा में एटीएम खाता है। देवेंद्र के मोबाइल पर एक फोन आया। उसने अपने आपको बैंक आंफ बड़ौदा का बताते हुए कहा कि आपका एटीएम खाता बंद हो गया है। आप अपना एटीएम नंबर व आधार कार्ड नंबर बतायें। नंबर जानने के एक घंटे के अंदर से ठग द्वारा 25 हजार रूपये निकाल लियेे गये। मोबाइल पर मैसेज आने पर जानकारी हुई। इस पर बैंक जाकर रोक लगवाई।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला महिला अस्पताल में रात्रिकालीन आने वाले डिलीवरी केसों में गंभीरता नहीं

फ़िरोज़ाबाद। जनपद के जिला महिला अस्पताल में रात्रिकालीन आने वाले डिलीवरी केसों में गंभीरता नहीं दिखाई जाती है बल्कि उन्हें गंभीर केस बताकर आगरा रैफर करने का प्रयास किया जाता है। ऐसा ही एक मामला गरीब विकलांग का प्रकाश में आया। थाना उत्तर क्षेत्र श्रीराम कालोनी कोटला निवासी हरेन्द्र सिंह की विकलांग पत्नी 30 वर्षीय रजनी की डिलीवरी होने बीती रात जिला महिला अस्पताल आई। हरेन्द्र सिंह का कहना है सारी रिपोर्ट देख बिना उसे चेक किये बगैर गंभीर केस बता कर आगरा ले जाने की बात कही। उसने बताया उसकी आर्थिक स्थिति आगरा दिखाने की नहीं है गिड़गिडाया और अपने किसी मिलने वाले आकलाबाद हसनपुर के प्रधान से फोन कराया। उन्होंने महिला सीएमएस से बात की, जिन्होंने बताया वे छुट्टी पर हैं। उनके स्थान पर डॉ एलके गुप्ता चार्ज देख रहे हैं। फिर सीयूजी नम्बर पर डॉ एलके गुप्ता को फोन किया तो किसी स्टाफ ने फोन उठाया और कहा दिखवाते हैं। इस तरह से किसी तरह उसे भर्ती कर लिया गया। फिलहाल इतनी जद्दोजेहद के बाद अब महिला भर्ती है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्रदा और भक्ति के इस आयोजन में अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकाल कर जरूर दें: स्वामी सत्यानंद महाराज

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में बीते दिन अखिल भारतीय सोऽहम महामण्डल फ़िरोज़ाबाद के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा और विराट संत सम्मेलन के दौरान एक महानुभाव ने बिना साड़ी के कलश उठाने वाली महिलाओं से प्रसादी के रूप में दिए गए भोजन के पैकिट छीन लिए थे। यह मामला शोशल मीडिया पर खूब उछला था। इस मामले को लेकर स्वामी सत्यानंद महाराज जी से हुयी विशेष बातचीत के दौरान उन्होंने बताया उनके संज्ञान में यह मामला आया था। जिसको लेकर कमेटी के लोगो से बात की थी, वही जिन महानुभाव ने यह गलती की थी उन्हें अपनी गलती का काफी पछतावा है। किसी भी गलती करने वाले सज्जन को अगर अपनी गलती का एहसास हो जाए तो उसे माफ़ कर देना चाहिए। जनता से भी उनका यही सन्देश है एक मौका देना चाहिए। बाकी आगे कहा यह आप सबका आयोजन है इसमें अपने परिजनों संग आकर धर्म लाभ उठायें। जनपद के लोगो से उनका कहना है श्रदा और भक्ति के इस आयोजन में अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकाल कर जरूर दें, यकीन मानिये आपको सर्वोपरि आत्मीय सुख मिलेगा।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण कराएं ताकि बच्चे बीमारियों से दूर एवं स्वस्थ रहें: सीएमओ

फिरोजाबाद। जनपद में मिशन इंद्रधनुष के तहत बच्चों को सुरक्षा कवच देने के लिए प्रशासनिक महकमा भी जुटा है। जगह-जगह पर कैंप लगाए जा रहे हैं तो खुद अधिकारी इनका निरीक्षण कर रहे हैं। इसके बाद भी एएनएम अपने कार्य में लापरवाही कर रही हैं। पिछले दिनों निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिली चार एएनएम का प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण किया गया है।मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत विशेष टीकाकरण किया जा रहा है। ताकि बचपन में ही बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाव का सुरक्षा कवच मिल सके।गांव-गांव में कैंप लगाए जा रहे हैं। वैक्सीन भी कैंप स्थल पर ही पहुंचाई जा रही है, लेकिन चार जगह एएनएम के नहीं पहुंचने पर टीकाकरण नहीं हो सका। यह रिपोर्ट मिलने पर सीएमओ डॉ.एसके दीक्षित ने एएनएम सपना परिहार, संतोषी कुमारी, मीना देवी तथा प्रियंका का प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण कर दिया। सीएमओ ने कहा है सात दिसंबर से चल रहे इस विशेष अभियान के तहत बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। अभिभावक किसी भी तरह की भ्रांति में नहीं फंसें। मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण कराएं। ताकि बच्चे बीमारियों से दूर एवं स्वस्थ रहें।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दुष्कर्म और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए मैनपुरी की एक छात्रा ने एक अंडरगारमेंट तैयार किया

मैनपुरी ।। जनपद की महिलाओं और बेटियों के साथ लगातार हो रहीं दुष्कर्म और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए मैनपुरी की एक छात्रा ने एक अंडरगारमेंट तैयार किया है। तकनीकी के इस्तेमाल से यह आधुनिक अंडरगारमेंट ईजाद करने वाली छात्रा का दावा है कि इससे कई हद तक महिलाओं की रक्षा हो सकेगी। मूल रूप से फर्रुखाबाद के गांव नगला सबल निवासी बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा शीनू कुमारी वर्तमान में मैनपुरी में रह रहीं हैं। किसान परिवार में जन्मी शीनू वैसे यूं तो बायोलॉजी की छात्रा हैं लेकिन उन्होंने सेल्फ स्टडी की बदौलत एक आधुनिक अंडरगारमेंट तैयार किया है। इसे रेप प्रूफ बताने वाली शीनू ने अंडरगारमेंट में सेंसर और ऑडियो रिकॉर्डर लगाए हैं। शीनू ने बताया कि यह वस्त्र नारी सुरक्षा के लिए एक कवच है। यह दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने में बेहद कारगर साबित होगा।ऐसे करता है काम शीनू कुमारी के अनुसार उन्होंने अंडरगारमेंट में ब्लेड प्रूफ कपड़े का इस्तेमाल किया है जिसे आसानी से काटा या फाड़ा नहीं जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने इसमें सेंसर लगाए हैं जिससे आपातस्थिति में पुलिस को सूचना पहुंच जाएगी। सेंसर के अलावा अंडरगारमेंट में एक ऑडियो रिकॉर्डर भी है जो छात्रा के किसी वहशी के चंगुल में फंस जाने पर उस वहशी की आवाज रिकॉर्ड कर लेगा।इसके बाद में पुलिस कार्रवाई में इस्तेमाल किया जा सकता है। अंडर गारमेंट में ये सारे गैजेट पासवर्ड प्रोटेक्टेड हैं जो पासवर्ड से ही आपरेट हो सकेंगे।महिला एवं बाल विकास मंत्री ने की सराहना शीनू कुमार ने बताया कि अपने इस प्रयोग को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधीके सामने भी प्रदर्शित कर चुकी हैं। केंद्रीय मंत्री ने इसकी सराहना की है और इसे अहमदाबाद में तकनीकी विशेषज्ञों के पास भेजा है। वहीं शुक्रवार को शीनू ने अपने प्रयोग का मैनपुरी के डीएम और शनिवार को एसएसपी के सामने भी प्रदर्शन किया। शीनू चाहती हैं कि सरकार अगर उनकी मदद करे तो यह प्रयोग उत्पाद का रूप लेकर महिला सुरक्षा में अहम भूमिका निभा सकता है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वृद्ध एवं निरक्षर दिव्यांग के साथ तीन हजार रुपए की धोखाधडी


मैनपुरी ।। जनपद के थाना बरनाहल के गांव नगला फूल के एक वृद्ध एवं निरक्षर दिव्यांग के भोलेपन का फायदा उठाकर एक ग्रामीण ने बैंक की जमा पर्ची भरने के नाम पर तीन हजार रुपए की धोखाधडी करने के मामले में थाना बरनाहल पुलिस ने मोटी रकम डकार ली है। निरक्षर दिव्यांग से खाली पेपर पर अंगूठा लगवाकर पुलिस ने थाने से ही मामला रफादफा कर दिया। यह मामला स्थानीय जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है। इन दिनों बरनाहल थाने खुलेआम अदालत लगाकर मुकदमे निपटाए जा रहे है और पुलिसकर्मी अपनी जेबें खूब भर रहे हैं। बताते चले थाना क्षेत्र के गांव नगला फूल निवासी  70 वर्षीय सियाराम पुत्र लालाराम ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीते माह की  7 तारीख को बैंक आफ इण्डिया की शाखा गया था। यहां पर उसका बचत खाता संख्या 771110100011682 संचालित है। वृद्ध ने बताया कि उसको आंखों से दिखाई नहीं देता है इसलिए थाना दन्नाहार के गांव रानगर निवासी हरदेव कुमार पुत्र रामनरेश से जमा पर्ची भरकर उसके खाते में रुपया जमाकरने के लिए 3000 रुपए उसके हाथों में दिए। दिव्यांग का आरोप है कि उसके नेत्रहीन होने का फायदा उठाकर हरदेव कुमार ने उसके खाते में रुपया जमा न करके अपने खाता संख्या  727510110003026 में जमा कर दिए और वही जमा पर्ची उसे थमा दी। दिव्यांग का आरोप है कि हरदेव कुमार ने उसके साथ धोखाधडी कर रुपए हडपने का अपराध किया है। दिव्यांग ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई के लिए तहरीर दी है।

कश्मीर सिंग मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र