रायबरेली । एनटीपीसी ऊॅचाहार में हुए दर्दनाक हादसे में घायल श्रमिकों का हालचाल जानने जिला अस्पताल पहुॅची कॉग्रेस नेत्री लक्ष्मी सिंन्हा ने कहा कि रायबरेली में इतना बड़ा हादसा हो गया यह दुर्भाग्य पूर्ण है। मै मृतकों की आत्मा की शान्ती के लिए भगवान से प्रार्थना करती हूॅ तथा कि मृतक के परिवार वालों को भगवान इस दुःख की घड़ी में दुःख सहन करने की सहन शक्ती प्रदान करे।
श्री सिन्हा ने कहा कि एनटीपीसी ऊॅचाहार में हुए हादसे की सीबाआई जॉच होनी चाहिए। सीबीआई जॉच ही एक विकल्प है जिससे एनटीपीसी में हुए हादसे की सच्चाई सामने आ सकती है। और इस हादसे में मारे गये लोगों के परिवारों को न्याय मिल सके। श्रीमती सिन्हा ने कहा कि मै मृतक के परिजनों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ी हूॅ। उनके हर दुःख दर्द में शामिल हूॅ। कॉग्रेस नेत्री ने कहा कि जो भी इस काण्ड में दोशी पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चहिए क्योकि एनटीपीसी की घटना कोई मामूली घटना नहीं है यह घटना रायबरेली के इतिहास की सबसे बड़ी घटना है। मै इस घटना में मारे के श्रमिकों के परिजनों के लिए सरकार से उचित मुआवजे की मांग करती हूॅ और साथ ही यह भी मांग करती हूॅ कि मृतक परिजनों के परिवार में से किसी एक को सरकारी नौकरी दी जाये जिससे उन परिवारों की रोजी रोटी चल सके। वहीं श्री सिन्हा ने कहा कि इस घटना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। यह घटना दिल को झकझोर देने वाली घटना है। मै मृतक परिजनों एवं घायलों के परिजनों के साथ खड़ी हूॅ और उनके हक की लड़ाई लडूंगी जब तक कि पीड़ितों को न्याय नहीं मिल जाता।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र