Translate
Wednesday, October 11, 2017
जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण मानीटिरिंग समिति की बैठक सम्पन्न हुई
एत्मादपुर पुलिस ने गाँव रनपई के भागवताचार्य की हत्या की गुत्थी सुलझा दी , आरोपियों को पकड़ लिया
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर आगरा)
समरसेबिल लगाने को खोदे गए गड्ढे में गिरा सांड
ठेकेदार की लापरवाही-क्यूँ खुला छोड़ा गड्डा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
घोटाला ।। ठेकेदार द्वारा बनाई गई 33 केवी की लाइन सवालों के घेरे में
ठेकेदार द्वारा बनाई गई 33 केवी की लाइन सवालों के घेरे में
जिलाधिकारी ने ठेकेदार के गोदाम पर छापा मारा, सामान व अन्य सामान बरामद, ठेकेदार को कागजातों के साथ किया तलब
फिरोजाबाद ।। जनपद के विद्युत विभाग को करंट लगाने की जुगत में एक ठेकेदार विद्युत अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश करने लगा। ठेकेदार द्वारा खिंचवाई गई लाइन में तमाम अनियमितताएं होने के कारण विधुत विभाग ने लाइन को अपने हैंड ओवर में लेने से इंकार कर दिया।परन्तु ठेकेदार फिर भी अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश निरन्तर करता रहा। मंगलवार को डीएम ने मौके का मुआयना किया तो सारी पोल खुलकर सामने आ गई। बताते चले कि ठेकेदार द्वारा बनाई गई 33 केवी की लाइन सवालों के घेरे में है। ठेकेदार द्वारा बनाई गई लाइन को विधुत विभाग लेने को तैयार नहीं है। ठेकेदार द्वारा लगाए गए पोल भी लाइन शुरू होने से पहले झुकने लगे हैं। लाइन बनाने को आए तार व अन्य सामान को बाजार में बेचे जाने की सूचना पर जिलाधिकारी ने ठेकेदार के गोदाम पर छापा मारा। जहां सामान व अन्य सामान बरामद हुआ। ठेकेदार को कागजातों के साथ जिलाधिकारी ने तलब किया है। वही मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे जिलाधिकारी नेहा शर्मा अधिकारियों के साथ दिव्याशु इंजीनियरिंग कंपनी के नगला सोना स्थित गोदाम पर पहुंची। डीएम को ढाई हजार मीटर बिजली का तार व अन्य सामान मौके पर मिला। जबकि लाइन करीब दो माह पूर्व ही पूरी हो चुकी है। लाइन का मापन (मेजरमेंट) भी हो चुका है। मौके पर मिले सामान की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। जिलाधिकारी ने ठेकेदार के साथ ही विद्युत अधिकारियों को बुधवार दोपहर में सभी कागजातों के साथ कार्यालय बुलाया है। विभागीय सूत्रों की माने तो मापन के बाद सभी सामान को स्टोर में जमा कराना चाहिए था। लाइन के ढीले तार, ढीले स्टेट तार, तिरछे खंबे व खंबों की ग्राउटिंग व अर्थिंग रोड को न होना कभी भी जानलेवा हो सकता है। डीएम का कहना है कि ठेकेदार द्वारा विद्युत विभाग के सामान को बेचे जाने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद छापामार कार्रवाही की गई। कुछ सामान मौके पर मिला है। जिसकी जांच की जा रही है। यदि कुछ गड़बड़ी मिलेगी तो ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाही कराई जाएगी।
अगर वही ठेकेदार को लाइन तैयार करने के लिए विभाग द्वारा सामान उपलब्ध कराया गया है। यदि विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए सामान व लाइन तैयार करने में लगे सामान का मिलान कर लिया जाए तो पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा परन्तु पूरे मामले में विभाग की भी मिली भगत है। जब लाइन का मापन हो गया तो पूरा खेल क्यों पकड़ में नहीं आया। विधुत विभाग के सूत्रों की माने तो लाइन में घटिया सामान प्रयोग किया गया है। मानक के अनुसार निर्माण सामग्री नहीं लगाई गई है।जबाबो के सवाल में लाइन टीटीजेड के जेई हृदेश कुमार का कहना है कि हमने ठेकेदार को पार्ट में भुगतान किया है। लाइन मानक के अनुसार न होने के कारण विभाग ने अपने सुपुर्द नहीं ली है। जब तक कमियां नहीं सुधर जाती लाइन को विधुत विभाग सुपुर्द नहीं लेगा।काम पूरा न होने तक ठेकेदार सामान को अपने पास रख सकता है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
विवाहिता की आग लगने से मध्य रात्रि में हुई मौत
विवाहिता की आग लगने से मध्य रात्रि में हुई मौत
फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना पचोखरा क्षेत्र के गाँव छिकाउ निवासी 25 वर्षीय नगमा पत्नी इमरान की मध्य रात्रि में मौत हो गई। बताया गया है वह संदिग्ध अवस्था में बीती सायं जल गयी थी। थाना प्रभारी पचोखरा प्रवेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आसपास से मिली जानकारी के अनुसार महिला हैदराबाद की रहने वाली है। करीब छह साल पहल दोनों यहाँ आकर रहने लगे थे। पति दो माह से एटा काम कर रहा था। सम्भवत दोनों का फोन पर कोई विवाद बीती साय हुआ था। जिसके बाद महिला ने आग लगा ली थी। वह जलती हुयी बाहर निकली थी। आसपास के लोगों ने आग बुझाकर इलाज में मदद की। बीती मध्य रात्रि उसने दम तोड़ दिया। लोगो की सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुँची। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। मायका पक्ष का पता लगाया जा रहा है। चर्चा है दोनों ने प्रेम प्रसंग में शादी की थी और यहाँ आकर रह रहे थे।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
अपर परिवहन आयुक्त पश्चिमी मेरठ, ने एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया
अपर परिवहन आयुक्त पश्चिमी मेरठ, ने एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया
फिरोजाबाद।अपर परिवहन आयुक्त पश्चिमी मेरठ, वी के सिंह ने एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिये। श्री सिंह ने बिजली का मैन बोर्ड खराब मिलने पर सही कराने के निर्देश दिये। उन्होनें सभी पटलो पर जाकर मुआयना किया और काम कराने आए लोगों की समस्या कोे सुना। रिकार्ड रूम की फाईलो को फैला देख कर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि रिकार्डरूम बनाए जाने के लिए जल्द ही प्रस्ताव शासन को शीघ्र भेजने को कहा। सीसीटीवी कैमरे की स्थिति को कम्प्यूटर पर देखा और विस्तृत जानकारी ली।साथ ही अपर आयुक्त ने कम्पयूटर रूम में कम्प्यूटर के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करने के बाद कहा कि रिकार्ड को अलग से हार्डस्कि में सेवा किया जाए जिससे कम्प्यूटर में खराबी होनी पर रिकार्ड सुरक्षित रह सके। स्कूलों में चल रहे अवैध एवं अनाधिकृत वाहनों पर कार्यवाही कराने के निर्देश दिये। जनता की आसानी के लिए एआरटीओं कार्यालय पर कैश लैस शुविधा की आवश्यकता बतायी।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
डीएम ने ली जिला पंचायत सदस्यों की बैठक कहा वास्तविकता के आधार पर दृष्टिगत बदलाव के प्रस्ताव करें शामिल
डीएम ने ली जिला पंचायत सदस्यों की बैठक
कहा वास्तविकता के आधार पर दृष्टिगत बदलाव के प्रस्ताव करें शामिल
फिरोजाबाद ।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता मे आज मंगलवार को जिला पंचायत
की बैठक जिला पंचायत सभागार मे सम्पन्न हुयी । बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों से अपील की कि वह वास्तविक आवश्यकता के आधार पर ऐसे प्रस्तावो को शामिल करें। जिनकी वास्तव मे आवश्यकता हो और जिनसे दृष्टिगत बदलाव दिखायी दे। जिलाधिकारी ने गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि किये। जाने हेतु सभी सदस्यों को गत बैठक के मिनट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। कुछ सदस्यो के प्रस्ताव बैठक एजेण्डा मे शामिल न होने पर जिलाधिकारी ने एक सप्ताह का समय देते हुये सभी सदस्यो के प्रस्ताव प्राप्त कर सभी को समान रूप से धनराशि वितरित किये जाने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सदस्यो से अपील की कि वह अब वह विकास कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर जहाँ पर वास्तव मे विकास कार्य किया जाना आवश्यक है और जिससे दृष्टिगत बदलाव दिखायी दे तथा जनता को उसकी जरूरत का विकास मिल सकें। उन्होने कहा कि प्रस्ताव पास होने पर संसाधनो का बराबर वितरण करते हुये अनुमोदन दिया जायेगा। इसमे क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरूप वरीयता का निर्धारण किया जायेगा।जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत गांवो मे सडक सुदृढीकरण हेतु सूची एक्सइएन पीएमजीएसवाई को एक सप्ताह मेे उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार ने सदस्यो द्वारा प्रस्तुत किये प्रस्तावो को सदन के समक्ष प्रस्तुत किया। बैठक के दौरान सिरसागंज विधायक हरिओम यादव, एमएलसी असीम यादव, अपर मुख्य अधिकारी आरवी मिश्र सहित जिलास्तरीय अधिकारी तथा जिला पंचायत सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहें।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Tuesday, October 10, 2017
बाल श्रमिक की टोरेन्ट पवार के बिजली के खम्बे से चुपक कर हुई मौत
बाल श्रमिक की टोरेन्ट पवार के बिजली के खम्बे से चुपक कर हुई मौत
आगरा । जिन हाथों में किताबें और बैग होना चाहिए उन हाथों में 2 जून की रोटी जुटाने के लिए, उन मासूमो को अपना बचपन बड़ी बड़ी कंपनियों और कारखानों में व्यतीत करना पड़ रहा है जबकि भारत सरकार द्वारा श्रम मंत्रालय से नाबालिग बच्चों को मजदूरी करने के लिए कंपनी को प्रतिबंधित किया गया है परंतु आज खुलेआम बड़ी बड़ी कंपनियों में तमाम मासूम नाबालिक बच्चे कार्य करते हुए देखे जा सकते हैं। जिस पर जिला प्रशासन की कोई नजर नहीं जाती ।ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसने जिला प्रशासन की पोल खोल दी बताते चले कि मामला उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा के थाना एत्माद्दौला के प्रकाश नगर जाहरवीर गोगाजी इंटर कॉलेज के सामने एक बाल श्रमिक की टोरेन्ट पवार के बिजली के खम्बे से चुपक कर मौत हो गई ।मौके पर पहुँची पुलिस के अनुसार मुसताब पुत्र जाकीर उम्र 15 वर्ष है जोकि फैक्ट्री में कार्य करता था ।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कहा कि फैक्ट्री पर फैक्ट्री मालिक पर उचित कार्यवाही की जा रही है । ऐसे ही ना जाने कितने लोगों की लापरवाही के चलते मौत हो गई।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)
11 सितंबर को कन्याकुमारी से हुई भारत यात्रा आगरा पहुंची जहां भव्य स्वागत किया गया
11 सितंबर को कन्याकुमारी से हुई भारत यात्रा आगरा पहुंची जहां भव्य स्वागत किया गया
आगरा। जनपद के बच्चों को लेकर 11 सितंबर को कन्याकुमारी से भारत यात्रा शुरू हुई जिसमे कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन सहित सैकड़ों की संख्या में बच्चों से जुड़े समाजसेवी संगठन सामने आए हैं।इसी क्रम में आगरा आई भारत यात्रा की अगुवाई कर रहे बचपन बचाओ आंदोलन की प्रमुख डॉ. संपूर्णा बेरूआ की मौजूदगी में जनपद के रेनबो हॉस्पिटल से शुरू हुई भारत यात्रा ,गुरु का ताल स्थित जाकर समाप्त हुई साथ ही साथ गुरुद्वारा परिसर में सभा सम्पन्न हुई जिसमें सभी धर्मों के धर्म गुरु जिसमें संत बाबा प्रीतम सिंह महंत योगेश पुरी, फादर जोसेफ, मौलाना उजेर आलम, नरेश पारस, तुलाराम शर्मा, सोमा जैन, रवि कश्यप, राजेंद्र सचदेवा आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एत्मादपुर ,आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
एस पी साहब के कड़े निर्देशो के बाद भी उड़ा रहे थानेदार व चौकी इंचार्ज धज्जियां पीढ़ितों को नही मिल रहा इंसाफ
एस पी साहब के कड़े निर्देशो के बाद भी उड़ा रहे थानेदार व चौकी इंचार्ज धज्जियां पीढ़ितों को नही मिल रहा इंसाफ
रायबरेली। एस पी साहब के कड़े निर्देशो के बाद भी उड़ा रहे थानेदार व चौकी इंचार्ज धज्जियां पीढ़ितों को नही मिल रहा इंसाफ ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जेल रोड निकट इंद्रानगर चौकी के पास का है सावली पुत्र झूरी जो एक गरीब व्यक्ति है प्रार्थी तांगा चला के अपने व अपने परिवार का पेट बड़ी मुश्किल से भर पता है 9 अक्टूबर को एक व्यक्ति द्वारा शिकायत करने पर बिना किसी जाँच किये बगैर मेरे पुत्र ननकवा और बगल में लाइट का काम करने वाले सद्दाम को इंद्रानगर चौकी पर बुलाकर सुबह से शाम तक बैठाये रखा और फिर डरा धमका के मांगा गया पीड़ित से 10,000/ रुपये माँग पूरी ना होने पर चालान करने को कहा गया पैसा ना मिलने पर इंद्रानगर चौकी इंचार्ज ने क्रोधित होकर पीढ़ितों का चालान कर दिया
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र