Translate

Wednesday, September 27, 2017

कन्टेनर ने सवारियों से भरी प्राइवेट बस में पीछे से मारी भीषण टक्कर

कन्टेनर ने सवारियों से भरी प्राइवेट बस में पीछे से मारी भीषण टक्कर

मथुरा ।मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर राजस्थान नम्बर के कन्टेनर ने सवारियों से भरी प्राइवेट बस में पीछे से मारी भीषण टक्कर ।मथुरा के टोल प्लाजा से 1 किलो मीटर पहले की घटना ।कन्टेनर का आगे का तो बस का पीछे का हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त ।कन्टेनर में फँसे चालक परिचालक को ग्रामीणों ने निकाला बाहर ।सूचना पर पहुँची पुलिस और एम्बुलेंस ।बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा ।दिल्ली से इटावा जा रही थी सवारियों से भरी बस ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अबैध खनन करते 10 टेक्टर ट्राली पकडे

अबैध खनन करते 10 टेक्टर ट्राली पकडे

फिरोज़ाबाद ।। तहसील प्रशासन और पुलिस की बड़ी कार्यवाही आधी रात को दविश देकर अबैध खनन करते 10 टेक्टर ट्राली पकड़े माफिया रात में अंधेरे का फायदा उठाकर जेसीबी लेकर भागे थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव भूड़ा के पास संयुक्त रूप से हुई कार्यवाही ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

करौली-सरमथुरा मार्ग पर सड़क हादसे में मरने बालो की संख्या 9 हुई

करौली-सरमथुरा मार्ग पर सड़क हादसे में मरने बालो की संख्या 9 हुई

भरतपुर । राजस्थान के धौलपुर में एन एच 11 बी पर आज अल सुबह कंचनपुरा गाँव के समीप देबी माता की मनोती पूरी करने जा रहे एक ही परिबार के साथ हुए सड़क हादसे में मरने बालो की संख्या अब 9 हो गई है। घायल 6 जनो में से 2 ने भी दम तोड़ दिया।

कृष्ण कांत शर्मा प्रदेश संवाददाता राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक ही परिवार के 13 जनो को एक बोलेरो ने रौंदा

एक ही परिवार के 13 जनो को एक बोलेरो ने रौंदा

भरतपुर । राजस्थान के धौलपुर में एन एच 11 बी पर कंचनपुरा गाँव के समीप देवी माता की मनोती पूरी करने जा रहे एक ही परिबार के 13 जनो को एक बोलेरो ने रौंद दिया जिनमे से सात जनो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 6 जनो को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के शिकार सभी लोग धौलपुर में बाडी के बेराबाग गाँव के रहने बाले बताये गए है जो करोली-सरमथुरा मार्ग स्थित बिलोनी माता के मंदिर में झंडा चढ़ाने जा रहे थे और हादसे के समय सड़क किनारे एक होटल पर चाय पी रहे थे।सरमथुरा थानाधिकारी युधिष्ठिर ने बताया कि मृतको में मानदेई, कुबर सिंह,ईश्वर देई, धर्मेंद्र,रश्मि, शशि तथा सुंदर सिंह के नाम शामिल है। मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया।

कृष्ण कांत शर्मा प्रदेश संवाददाता राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन

स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन

मोहम्मदी लखीमपुर खीरी। उच्च प्राथमिक विद्यालय बैदा द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी चन्द्रिका प्रसाद,विशिष्ट अतिथि जिला स्वच्छता समन्वयक नन्द किशोर दीक्षित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास खण्ड अधिकारी ए0के0 सिंह ने की।बच्चों के द्वारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत पर मनमोहक तथा प्रेरणादायी गीत,नृत्य और एकांकी प्रस्तुत की गयी।मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यालय द्वारा स्वच्छता के प्रसार हेतु किया जा रहा कार्य सराहनीय है।स्वच्छता द्वारा ही सम्पूर्ण वीमारियो को दूर किया जा सकता है उन्होंने विद्यालय में मॉडल शौचालय बनबाने की घोषणा भी की।विशिष्ट अतिथि नंदकिशोर दीक्षित ने गांव को ओडीएफ करने हेतु ग्रामवासियो से संकल्प लिया तथा इसके तहत जल्द काम शुरू करने का निर्देश दिया।बीडीओ ए0के0सिंह ने स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने तथा शौचमुक्त समाज का आवाहन किया।इस मौके पर ए डीओ अभय प्रकाश बाजपेयी,सेक्रेट्री संजीव गुप्ता,शचीन्द्र दीक्षित,प्रधानाध्यापिका अरसी सुलताना,फरीद अहमद,जगतार सिंह,अमित गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद रहे।संचालन अनुदेशक शचीन्द्र दीक्षित ने किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहर्रम के पांचवी का आलम का जुलूस बड़े अकीदत के साथ इमामबाड़ा बाजार खुर्द से निकाला गया

मोहर्रम के पांचवी का आलम का जुलूस बड़े अकीदत के साथ इमामबाड़ा बाजार खुर्द से निकाला गया

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी ।।मोहर्रम के पांचवी का आलम का जुलूस बड़े अकीदत के साथ इमामबाड़ा बाजार खुर्द से निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया जुलूस से पहले इमामबाड़े में मौलाना हैदर हुसैनी  सुल्तानपुरी ने मजलिस कोखिताब  करते हुए कहा कि रसूल के नवासे और हज़रत अली के बेटे ने कर्बला के मैदान में जो कुर्बानी पेश कि उसकी नजीर आज तक पूरी दुनिया में नहीं मिलती है उन्होंने हक इंसानियत भाईचारा और आतंकवाद के खिलाफ  शहादत पेश की इमाम हुसैन ने छह माह के  अली असगर से लेकर जवान बेटे की कुर्बानी कर्बला के मैदान में पेश कीऔर इसलाम और नमाज को बचाया इसके बाद अंजुमन हुसैनिया के मातम दारो ने या हुसैन की सदाओं के बीच अलम का जुलूस निकाला जो शुक्लापुर ,देवी स्थान, नत्थू चौराहा ,पुततनी चौराहा तालिब अली चौराहा लक पेड़ा सरैया कटटा होते हुए इमामबाड़े में निर्धारित समय पर समाप्त हुआ इस जुलूस का नेतृत्व मोहम्मद हसन नकवी एडवोकेट और आलिम रजा ने किया इसमे  प्रमुख रूप से मोहम्मद अब्बास नकवी मेराज हुसैन जहीर हसन कासिम जैदी अकरम रिजवी मोहम्मद सईद मोहम्मद अहसन अच्छन जैदी वहीद हसन मोहम्मद राशिद नजफ अली कुमैल अली  जमन अली सहित बड़ी संख्या में मातम दार मौजूद रहे ,जुलूस मे महिलाओ ने भी शिरकत कर खिराजेअकीदत पेव की ।जुलूस मे कोतवाल डीके सिह एस एस आई उमेश यादव कस्बे के दरोगा जेपी यादव एस आई देश पाल सहित भारी तादाद मे पुलिस बल मौजूद रहा वही पाचवी का जुलूस  मोहर्रम कमेटी ने श्री राम बरात के चलते तय समय से पहले  इमामवाडे मे समाप्त किया जिसकी सभी ने सराहना की ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

धान खरीद की तैयारियों के संबंध में धान खरीद की समीक्षा बैठक

धान खरीद की तैयारियों के संबंध में धान खरीद की समीक्षा बैठक

लखीमपुर खीरी । जिलाधिकारी आकाशदीप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में धान खरीद 2017-18 की तैयारियों की संबंध में धान खरीद की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी कौशल देव, सहायक आयुक्त/सहायक निबंधक सहकारी समितियां मंगल सिंह, डिपों प्रबंधक एसडब्लूसी , प्रतिनिधि भारतीय खाद्य निगम, बाट मांप निरीक्षक, मण्डी सचिव, क्रय एजेन्सियों के समस्त जिला प्रबंधक/जिला प्रभारी, समस्त एडीसीओ ने बैठक में प्रतिभाग किया। बैठक में डिप्टी आरएमओं कौशल देव ने अवगत कराया कि जनपद में खाद्य विभाग के 15, पीसीएफ के 60, पीसीयू 12, कल्याण निगम के 05, एसएफसी के 06, एग्रो के 01 और भारतीय खाद्य निगम के 06 क्रय केन्द्र कुल 110 धान क्रय केन्द्र स्थापित किये गये। जनपद के धान खरीद का लक्ष्य 283430 मीट्रिक टन है तथा कुल 122 कृषकों ने आनलाइन पंजीकरण करवाया है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि कृषकों की पंजीकरण की संख्या काफी कम है। कृषकों के पंजीकरण करने के लिए प्रचार प्रसार अधिक से अधिक करवाया जाये तथा धान विक्रय करने के लिए वेबसाइट एफसीएस डाट यूपी डाट एसआईसी एन आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते है। मण्डी सचिव ने अवगत करवाया कि क्रय एजेन्सी को क्रय संबंधी उपकरण उपलब्ध करा दिये गये है और भारतीय खाद्य निगम ने अवगत कराया कि वर्तमान समय में चावल भण्डारण हेतु पचास हजार मीट्रिकटन की जगह उपलब्ध है आगे भी जगह उपलब्ध होती रहेगी। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

5 दिवसीय स्वच्छता ग्राहियों की 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण समापन हुआ

5 दिवसीय स्वच्छता ग्राहियों की 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण समापन हुआ

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के अन्तर्गत चल रही 5 दिवसीय स्वच्छता ग्राहियों की 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का 27 सितम्बर को समापन हुआ। 5 दिनांे में 107 प्रतिभागियांे ने रेती स्थित विष्णु वाटिका में जन जागरूकता एवं समुदाय को शौचालय निर्माण एवं उपयोग हेतु विभिन्न टूल्स सिखे। इन प्रतिभागियों को जल्द ही ग्रामों को खुल से शौच मुक्त करने में अपना पूर्ण सहयोग दिया जायेगा।ट्रेनिंग के अन्तिम दिन मुख्य विकास अधिकारी महोदय तथा जिला पंचायत राज अधिकारी ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका हौसला बढाया गया उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी प्रतिभागियांे तथा स्टेट रिर्सोर्स ग्रुप के मास्टर ट्रेनरों का धन्यबाद देते हुए, प्रतिभागियांे से हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने प्रतिभागियांे में जोश भरते हुए अपने-अपने स्वामित्व की ग्राम पंचायतों में युद्ध स्तर पर कार्य को अंजाम देते हुए कम से कम समय से ग्राम पंचायतों को खुले से शौच मुक्त कराते हुये ग्रामो को स्वच्छ बनाये। जिला पंचायत राज अधिकारी ने स्वच्छता शपथ भी दिलायी इस अवसर पर समस्त जिला कन्सलटेन्ट स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण), जिला स्वच्छ भारत प्रेरक और स्टेट रिर्सोर्स ग्रुप(एस0आर0जी0) से आये सम्मानित ट्रेनर मौजूद रहें।

ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा 1 से 15 अक्टूबर को प्रभावी आयोजन के सम्बन्ध तथा उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक सम्पन्न हुई

ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा 1 से 15 अक्टूबर को प्रभावी आयोजन के सम्बन्ध तथा उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक सम्पन्न हुई

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत जिला पोषण समिति की मासिक तथा ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा 1 से 15 अक्टूबर को प्रभावी आयोजन के सम्बन्ध तथा उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक विकास भवन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने राज्य पोषण मिशन जिला पोषण समिति के नोडल अधिकारियों की समीक्षा के दौरान पाया कि 09 नोडल अधिकारियों की मासिक रिर्पोट जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में नहीं आयी तथा कुछ अधिकारी बैठक में उपस्थित न होने पर उन अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिये। जिला कार्यक्रम को निर्देश दिये।  उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक माह में समय से अपनी-अपनी प्रगति रिर्पोट अवश्य दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जो बच्चे अतिकुपोषितध्कुपोषित की श्रेणी से बाहर आ जायें उनकी ग्रेडिंग जस्ट की जायें। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि जो वजन मशीन आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पास है उन मशीन को ए0एन0एम0 को दें। जिससे ए0एन0एम0 के द्वारा समय-समय पर बच्चों का वजन हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जो बच्चे एन0आर0सी0 केन्द्र पर जाते हैं कितने बच्चे भर्ती हैं और कितने बच्चे लाल श्रेणी से बाहर आये हैं उसकी सूची अवश्य बनायी जाये। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दरी व डस्टबिन की व्यवस्था अवश्य करायें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन अधिकारियों द्वारा सही कार्य नहीं किया जा रहा है उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य पोषण मिशन कार्यक्रम को एक मिशन को लेते हुए अपना दायित्व समझते हुए सौंपे गये कार्यों को पूर्ण करें। इससे बहुत ही पुण्य मिलेगा। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि 100 प्रतिशत बच्चों को आधार से इस माह लिंक अवश्य करायें ।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन अधिकारियों को जो गांव दिये गये हैं वह गांव ओ0डी0एफ0 की श्रेणी में होने पर 40 नम्बर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी गांव में ओ0डी0एफ0 की श्रेणी में आ गया है और उस गांव के लोग खुले में शौच करने जाते हैं उन पर निगरानी कमेटी के द्वारा समय-समय पर जांच कर जिला पंचायत राज अधिकारी को अवश्य अवगत करायें। ग्राम स्मृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2017 तक प्रभावी आयोजन किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि पखवाड़े को सही मनाये जाने हेतु सभी अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाये जिससे यह पखवाड़ा शत-प्रतिशत पूर्ण हो सके।उन्होंने कहा कि 01 अक्टूबर को अभियान के बारे में सामान्य जानकारी स्वच्छता अभियान शुरू किया जायेगा। 02 अक्टूबर 2017 को स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी, बाल सभाओं का आयोजन किया जायेगा, ग्राम पंचायत परिषद की बैठक सायं को फिल्म शो जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जायेंगे। 03 से 07 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा, जिसमें स्वच्छता अभियान सड़के नाले नालियों की सफाई, विद्यालयों में एम0डी0एम0 व्यवस्थाओं का निरीक्षण, आंगनबाड़ी केन्द्रों की साफ-सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य से सम्बन्धित कार्यकलाप 08 अक्टूबर से 09 अक्टूबर  को कृषि सभाएं,  10 अक्टूबर 15 अक्टूबर तक कार्यवहन के बारे में जी0पी0डी0पी0 ब्यूरे की समीक्षा, मनरेगा कार्य योजना तैयार कराना, विभिन्न योजनाओं के तहत व्यक्तिगत हकदारी, वृद्धावस्थाध्अन्य पेंशन, छात्रवृत्ति, खाद सवितरण, एल0पी0जी0, सौर प्रकाश के लिए सत्यापन करना, भुगतान समय-समय पर किये जाते हैं इस सम्बन्ध में लाभार्थियों का सत्यापन करना, कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत युवाओं का पंजीकरण और एकजुटता शिविर लगाना, अभ्यर्थियों को पी0आई0ए0ध्नियोक्ताओं से जोड़ना, की गयी कार्यवाही रिर्पोट (ए0टी0आर0) पर प्रस्तुतीकरण आदि के कार्यक्रम पखवाडे में किये जायेगें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र को निर्देश दिये कि उद्यमियों की जो समस्याएं हैं उनको नोट करते हुए ससमय अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही कर उनका निस्तारण अवश्य किया जाये इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि उद्यमियों की समस्याओं को सुनते हुए उनका निस्तारण करें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला डी0सी0 मनरेगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 खण्ड विकास अधिकारी, बालविकास परियोजना अधिकारी उद्यमी आदि उपस्थित रहें।

केजरीवाल दिल्ली की जगह अपना विकास करने में व्यस्त- महेश गिरी

पूर्वी दिल्ली की जाम की समस्या को लेकर सांसद महेश गिरी ने उपराज्यपाल संग की बैठक

केजरीवाल दिल्ली की जगह अपना विकास करने में व्यस्त- महेश गिरी

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली । भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी आज पूर्वी दिल्ली को जाम की समस्या से निजात हेतु कुछ महत्वपूर्ण विषयों को लेकर उपराज्यपाल से मिले। सांसद ने बताया कि ये सभी कार्य सीधे जनता की सुविधा से संबंधित है तथा इन कार्यो के होने से लोगो को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति यह है कि लोग अपना अधिकतर समय जाम में गुजारते है। पूर्वी दिल्ली की कई ऐसी व्यस्ततम सड़के है जहाँ थोड़ी सी दूरी भी तय करने के लिए घंटो लग जाते है।सांसद ने कहा कि दिल्ली के वर्तमान मुख्यमंत्री को दिल्ली के विकास से कोई सरोकार नही है। वह दिल्ली के विकास को छोड़कर अपना विकास करने में व्यस्त है। मुख्यमंत्री को दिल्ली सरकार के अधीन कार्यो के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।महेश गिरी ने उपराज्यपाल के समक्ष विकास मार्ग के विकल्प के रूप में आनंद विहार से आईटीओ तक रेलवे लाइन के साथ साथ एलिवटेड रोडए सीलमपुर एवम शास्त्री पार्क पर फ्लाईओवर का निर्माण, सीमापुरी गोलचक्कर पर फ्लाई ओवर का निर्माण, आगरा कैनाल रोडय दल्लूपूराय नोएडा रोड का चैड़ीकरण, आली विहार तथा सरिता विहार  से मदनपुर खादर तक उत्तरप्रदेश सिचाई विभाग की भूमि पर सड़क निर्माण आदि प्रमुख कार्यो को रखा।ज्ञात हो कि सांसद महेश गिरी पिछले काफी समय से इन सभी कार्यो को गंभीरता पूर्वक संबंधित मंत्रालयों व विभागों के समक्ष उठा रहे है। उन्होंने कहा कि आज उपराज्यपाल दिल्ली से बैठक कर उन्हें भी हस्तक्षेप हेतु आग्रह किया है। क्योंकि निश्चय ही यह सभी कार्य अति आवश्यक है।सांसद गिरी ने कहा कि उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि इन सभी मामलों पर वह अपने स्तर पर हस्तक्षेप करेंगे। साथ  ही सभी सम्बन्धित विभागों को कार्यवाही हेतु निर्देश देंगे।