Translate

Saturday, September 23, 2017

उन्नाव: सड़क हादसे में दो पत्रकारों की मौत से मीडिया कर्मियों में भी शोक की लहर दौड़ गई

सड़क हादसे में हुई दो पत्रकारों की संधिग्ध मौत

सड़क हादसे में दो पत्रकारों की मौत से मीडिया कर्मियों में भी शोक की लहर दौड़ गई है ।

उन्नाव।।शहर के पीडीनगर निवासी एक चैनल के प्रतिनिधि आशू तिवारी (27) पुत्र सुनील अपने साथी कैमरामैन अजगैन थाना क्षेत्र के संभरखेड़ा निवासी रणविजय ¨सह (28) पुत्र जगेसर के साथ गुरुवार देर रात पुरवा की ओर से   आ रहे थे पुरवा-उन्नाव मार्ग पर गंदे नाले के निकट तोलार फार्म हाउस के पास दोनों की बाइक को टक्कर मारने के बाद कार खंती में चली गई। इससे बाइक सवार रणविजय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आशू और कार सवार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। हालत बेहद नाजुक होने से  जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया। ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान आशू की भी मौत हो गई। इस घटना को लेकर उत्तेर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यूज़ चैनल नेशनल वौइस् के पत्रकार आशु तिवारी तथा कैमरामैन रणविजय सिंह की आकस्मिक मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है .
सड़क हादसे में मीडिया कर्मियों के मौत की खबर आते ही खबरनवीशों में शोक की लहर दौड़ गई। पोस्टमार्टम हाउस पर भीड़ जमा रही।विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सहित  सदर विधायक पंकज गुप्ता व ब्लाक प्रमुख नवाबगंज अरुण ¨सह ने शव विच्छेदन पहुंच मृतक के परिजनों को सांत्वना देकर दु:ख व्यक्त किया। मृत मीडिया कर्मी विवाहित थे इनमें रणविजय के पांच बच्चे हैं। उनकी पत्नी प्रीति और मां शिवदेवी का रो-रो कर बुराहाल था। जबकि आशू के एक बच्चा है। उनके परिजन भी आकस्मिक हादसे बेहाल रहे।

उन्नाव से कृष्ण कान्त तिवारी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

255 छात्रों ने अपने शिक्षकों व रसोइयों के साथ स्वच्छता से सिद्धि तक का संकल्प लिया

255 छात्रों ने अपने शिक्षकों व रसोइयों के साथ स्वच्छता से सिद्धि तक का संकल्प लिया

नबावगंज  उन्नाव।। प्राइवेट संस्था द्वारा सोहरामऊ में मॉडल स्कूल के नाम से विद्यालय चला रही हैं वहां की प्रधान शिक्षिका स्नेहिल पांडे जिन्होंने आज बच्चों को सफाई अभियान के तहत जागरूक किया और उनका हौसला बढ़ाते हुए बच्चों को इन पंक्तियों के साथ आगे बढ़ने की सीख दी
धरती माता करे पुकार,
आस पास का करो सुधार।।
दवाई से नाता तोड़ो,
सफाई से नाता जोड़ो।।
हम सब ने यह ठाना है,
भारत स्वच्छ बनाना है।।
स्वछता का दीप जलाएंगे,
चारो ओर उजियाला फैलाएंगे।।
मॉडल स्कूल सोहरामऊ प्राथमिक विद्यालय में उपस्थित लगभग 255 छात्रों ने अपने शिक्षकों व रसोइयों के साथ स्वच्छता से सिद्धि तक का संकल्प लेते हुए यह प्रतिज्ञा ली कि वर्ष में 100 घण्टे यानि हर सप्ताह में 2 घण्टे स्वच्छता के लिए जरूर समय निकालेंगे। साथ ही साथ प्रत्येक बच्चे ने स्वच्छता को लेकर दस दस लोगों को जागरूक करने का संकल्प भी लिया विद्यालय की स्वच्छता शपथ कार्यक्रम की नींव प्रधान शिक्षिका स्नेहिल पाण्डेय एवं रेनू मेहरा ने रखी।

नबावगंज उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एकत्रित खनिज को अवैध मानते हुए नियमानुसार एवं विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी - अपर जिलाधिकारी

एकत्रित खनिज को अवैध मानते हुए नियमानुसार एवं विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी - अपर जिलाधिकारी

लखीमपुर खीरी । अपर जिलाधिकारी उमेश नारायण पाण्डेय ने बताया कि जनपद मे उपलब्ध उप खनिजों यथा मौंरंग, गिट्टी, पत्थर, साधारण बालू, साधारण मिट्टी एवं अन्य जनपदों से परिवहन कर लाये जा रहे उप खनिजों को क्रय करते समय के क्रेतांगण क्रय किये गये खनिजों के परिवहन पास (एम0एम0-11 या प्रपत्र सी0) को प्रदायकर्ता से अवश्य प्राप्त कर लें और उसे संरक्षित भी रखें। यदि किसी क्रेता के पास खनिज एकत्रित पाया जाता है और जॉच के समय क्रेता अभिवाहन पास (एम0एम0-11 या प्रपत्र सी0) प्रस्तुत करने मे असफल रहता है। तो एकत्रित खनिज को अवैध मानते हुए नियमानुसार एवं विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक 25 सितम्बर को

जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक 25 सितम्बर को

लखीमपुर खीरी। उपायुक्त उद्योग व सदस्य सचिव जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र खीरी ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे माह सितम्बर की जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक 25 सितम्बर को कलेक्टेट सभागार लखीमपुर-खीरी मे मध्यान्ह 12:00 बजे आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया कि बैठक मे जिला उद्योग बन्धु समिति के सभी सदस्य आमंत्रित हैं।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पात्र किसानों को ऋण मोचन प्रमाण-पत्र वितरण किये गए

पात्र किसानों को ऋण मोचन प्रमाण-पत्र वितरण किये गए

लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी।।धौरहरा तहसील में उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन प्रमाण-पत्र वितरण समाहरोह तहसील स्तरीय फसल ऋण मोचन कैम्प  को मुख्य अतिथि के रूप में 141 विधान सभा धौरहरा भारतीय जनता पार्टी विधायक मा0बाला प्रसाद अवस्थी जी, लखीमपुर सांसद मा0अजय मिश्र जी ने जनता को संबोधित किया तथा पात्र किसानों को ऋण मोचन प्रमाण-पत्र वितरण किया साथ ही सरकार की योजनाओं का भी बखान किया इस अवसर पर साथ एस0डी0एम0 धौरहरा, तहसीलदार धौरहरा, अधिकारी व कर्मचारीगण, पूर्व ब्लाक प्रमुख युवा भाजपा नेता राजीव अवस्थी लालू भैया, संगमलाल मिश्र,अरविन्द सिंह संजय, कफारा मंडल अध्यक्ष दुर्गेश नन्दन पाण्डेय, रतीराम लोधी, मुन्ना अवस्थी, प्रेम नारायण झा, प्रेम गौतम, विनय मिश्र, चौबे जी, ज्ञानेन्द्र अवस्थी, ऋषि अवस्थी, आशुतोष मिश्र, निर्भय मिश्र, लाला अवस्थी, राजू गौतम, गुड्डू बाजपेयी, आई0टी0सोशल मिडिया प्रमुख धौरहरा अंकित मिश्र एवं बहुत से लाभर्ती किसान भाई व् भाजपा कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाज एवं परिवार स्वस्थ रखने के लिए स्वच्छता जरूरी

समाज एवं परिवार स्वस्थ रखने के  लिए स्वच्छता जरूरी

बिठूर । ईश्वरीगंज समेत कई गाँव स्वच्छता अभियान चलाकर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने अपने सम्बोधन मे स्वच्छता पर जोर दिया।उन्होने कहा कि समाज की उन्नति एवं आरोग्य का गुर सफाई में है हम सभी  को संकल्प ले इस कार्य को संम्पादित  करना है उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय को भी याद किया इस मौके पर भाजपा नेता रमेश नम्रता एकलव्य, क्रष्णमुरारी, गयाप्रसाद सिंह,राजेश सिंह,पुष्कर शुक्ला,शंकर नेता,रामसंजीवन,पप्पू दीछित आदि मौजूद थे

बिठूर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, September 22, 2017

मानक विहीन परिस्थितियों में चल रहा भवानी पब्लिक स्कूल

मानक विहीन परिस्थितियों में चल रहा भवानी पब्लिक स्कूल

-जर्जर भवन में संचालित हो रहा है स्कूल


अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
रायबरेली । प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही शिक्षा विभाग में जहा एक ओर खलभली मची हुई है वहीं शिक्षा विभाग में अपना, अपना जुगाड़ सांध कर विद्यालया चलाने वालों की भी कमी नहीं है। सरकार लाख कोशिश करे की शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हो सके। लेकिन अधिकारी कोई न कोई जुगाड़ निकाल ही लेते है। क्षेत्र के मुंशीगंज कस्मे में स्थित भवानी पब्लिक स्कूल के नाम से चल रहा विद्यालय किसी भी मानक पर खरा नहीं उतरता। उसके बावजूद विद्यालय प्रबन्धक द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों से सांठ गांठ कर के विद्यालय को चलाया जा रहा है। वहीं विद्यालय भवन भी काफी जर्जर स्थित में है विद्यालय में बच्चों की अच्छी खासी संख्या होने पर स्थित को गभ्भीरता से देखा जाना अनिवार्य है। क्योंकि जहा पर विद्यालय संचालित हो रहा है वह भवन काफी जर्जर स्थित में है और उसके अन्दर ही बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है। जर्जर भवन में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं की जिन्दगी के साथ विद्यालय प्रबन्धक द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है। विद्यालय 1 से लेकर इण्टर तक संचालित हो रहा है। वहीं स्थानीय निवासियों का यह भी कहना है कि विद्यालय की मान्यता सिर्फ कक्षा 5 तक है लेकिन विद्यालय 12 तक चल रहा है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी कभी भी स्कूल चेक करने नहीं आते है। कई बार विद्यालय के जर्जर होने के बारे में सम्बान्धित अधिकारियों एवं जिलाधिकारी को अवगत कराया गया लेकिन प्रबन्धक की ऊॅची पहुॅच के आगे कोई कार्यवाही नहीं हुई। वहीं विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों से जब पूछा गया कि विद्यालय में फीस कितनी ली जाती है तो बच्चों को चुप रहने का इषारा विद्यालय के प्रबन्धक द्वारा किया गया जिससे बच्चें कुछ भी बोलने में असमर्थ रहे। वहीं इस विद्यालय में स्टाफ के बारे में पूछा गया तो प्रबन्धक द्वारा कुछ भी नहीं बताया गया। लेकिन आस पास की जनता का कहना है कि यहा पर लेडीज स्टाफ ज्यादा है जो बच्चों कों शिक्षा प्रदान कराती है।

लोन की होगी पुनः जांच, बढ सकते है लाभार्थी

लोन की होगी पुनः जांच, बढ सकते है लाभार्थी

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
रायबरेली । सूबे सरकार के आदेश के बाद हो रहे लोन के माफी को लेकर सरकार सख्त हुआ है जहां से फरमान जारी हुआ है कि लोन माफी के लाभार्थियों की जांच गांव गांव घर घर हो जिससे कोई लाभार्थी मानक का छूटने न पाये। ऊंचाहार तहसील क्षेत्र मे कुल 15507 किसानों का लोन माफी हेतु सूची बनायी गयी थी जिसमे अब तक तहसील के रिकार्डों के अनुसार महज 11525 किसानों का लोन माफ हुआ है जिसको लेकर चल रहे प्रदेश स्तर पर राजनीति मे खंीचतान के तहत प्रदेश सरकार ने पुनः पात्र किसानों को छूटने न पाने को लेकर आदेश पारित किया है जिसके बाद लाभार्थियों को खोजने के लिये गांव गांव घर घर अभियान चलाने के लिये एसडीएम ने बताया है। एसडीएम मदन कुमार ने कहा किसानों का लोन माफी को लेकर फिर से अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर तहसीलदार से लेकर तहसील व अन्य कर्मचारियों तक सहायता लिया जा रहा है जिससे कोई पात्र लाभार्थी नही छूट पायेगा। हलाकि ऐसा होने पर छूटे किसानों पर एक बार फिर उम्मीद की किरण जगने पर तहसील मे कुछ किसान तो अपने आप पहुंच रहे है।

रात मे चली झाड़ू, नगर मे हुई सफाई

रात मे चली झाड़ू, नगर मे हुई सफाई 

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
ऊंचाहार रायबरेली । गुरुवार की सुबह नवरात का पहला दिन नहर मे लोग जब सॉकर उठे तो नगर का नजारा देखकर दंग रह गए। जहां रोज हर ओर कूड़ा पता रहता था आज हर तरफ स्वच्छ माहौल नजर आ रहा था यह परिवर्तन शासन के निर्देश पर हुआ है जिसमे रात कालीन सफाई अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अगले साल स्वच्छता सर्वेक्षण होने है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने अभी से कमर कस ली है शासन के निर्देश पर शहरो मे रात कालीन सफाई अभियान चलाया जा रहा है ऊंचाहार नगर के विभिन्न मोहल्लो मे बुधवार की रात जब बाजार मे सन्नाटा पसर गया तो नगर मे सफाई का काम शुरू हुआ यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा जिसमे पूरे नगर मे झाड़ू लगाई गयी है कार्यक्रम की रूपरेखा निकाय कर्मचारी सुशील कुमार मिश्रा ने तय की थी, जबकि अरविंद मौर्या की देखरेख मे अभियान चलाया गया।

जन पहल रेडियो प्रसारण कार्यक्रम काफी प्रभाव शाली

जन पहल रेडियो प्रसारण कार्यक्रम काफी प्रभाव शाली 

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सलोन रायबरेली । प्रा० वि०फरीदगढ सलोन मे रेडियो प्रसारण मे शामिल सलोन रायबरेली सर्व शिक्षा अभियान एवं यूनीसेफ के सयुक्त प्रयास से संचालित जन पहल रेडियो प्रसारण कार्यक्रम मे आज प्रा० वि० फरीदगढ सलोन मे एस.एम.सी अध्यक्ष रामचन्दर सदस्य रमेश कुमार गौड किरन कलावती ने जनपहल रेडियो प्रसारण कार्यक्रम सुना और इसे काफी प्रभावशाली बताया। एस0एम0सी0 पदाधिकारियो ने विद्यालय के प्र० अ०ध्रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा एस० एस० पाण्डेय की सराहना करते हुए कहा कि श्री पाण्डेय दूारा आये दिन जागरुकता से जुडें कार्यक्रम विद्यालय मे कराये जाते है। जिससे अभिभावक तथा बच्चो को काफी लाभ  और सीखने को मिलता है। सभी ने जनपहल रेडियो प्रसारण मीना रेडियो प्रसारण के लिए सर्व शिक्षा अभियान और यूनीसेफ के प्रति धन्यवाद दिया कि ऐसे कार्यक्रमो के प्रसारण से ग्रामीण क्षेत्र जहाँ ससाधनो का प्रभाव है उन्हें सरकार की योजनाओ को जानने समझने का अवसर मिलता है तथा बच्चे अच्छी तरह से सीख लेते है। इस अवसर पर विद्यालय के प्र० अ०ध् रिसोर्स  प्रर्सन एस०एस० पाण्डेय ने एस0एम0सी0 पदाधिकारीयो से कहा कि आप सब होने वाली मासिक बैठको के अलावा भी समय-२ पर विद्यालय मे आकर अपना सहयोग देते रहे तथा विद्यालय न आने वाले बच्चो को अभिभावक से सम्पर्क कर उन्हें शिक्षा का महत्व बताकर उनके बच्चो को निर्धारित वेशभूषा विद्यालय भेजने के लिए जागरुक करे इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ पिंकी देवी सुमन सफाई कर्मी सुभाष रसोईया किरन कलावती एव अन्य अभिभावक व एस0एम0सी0 पदाधिकारी उपास्थित रहे।