Translate

Wednesday, September 20, 2017

पुलिस कप्तान ने थाने का निरीक्षण किया और साथ ही पीस कमेटी की बैठक ली

पुलिस कप्तान ने थाने का निरीक्षण किया और साथ ही पीस कमेटी की बैठक ली

लखीमपुर (सिंगाही) खीरी। पुलिस कप्तान ने थाने का निरीक्षण किया और साथ ही पीस कमेटी की बैठक भी ली। बैठक में क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।पुलिस अधीक्षक डॉ0 एस चिनप्पा ने थाने का निरीक्षण किया और साफ सफाई देखी। थाने की साफ सफाई देखकर अधीक्षक ने प्रसन्न होकर थानाध्यक्ष रामकुमार यादव को पुरस्कार में पांच हजार रुपये देने की घोषणा की। एसपी श्री एस चिनप्पा ने आगामी त्योहारो नवरात्रि, दशहरा, दीपावली व मोहर्रम के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक भी की। बैठक में मौजूद संभ्रांत लोगो से श्री चिनप्पा ने कहा कि आने वाले त्योहारो को सभी लोग मिलजुलकर मनाये और कानून व्यवस्था बनाये रखने में हमारी मदद करे। एसडीएम अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा देश बिभिन्न परम्पराओं को खुद में समेटे हुए है और आप सब सभी त्योहारो को सौहार्द पूर्ण मनाये। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी सविरत्न गौतम, सिंगाही थानाध्यक्ष राम कुमार यादव, थाना सिंगाही पुलिस स्टाफ समेत  भाजपा नेता राजीव गुप्ता, रामगोपाल सोनी, गिरिजेश ठठेर, अमनदीप सिंह व क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ससुराल पक्षी से प्रताड़ित महिला ने कोतवाली में लगाई गुहार कोतवाली में कोई सुनवाई नही

ससुराल पक्षी से प्रताड़ित महिला ने कोतवाली में लगाई गुहार  कोतवाली में कोई सुनवाई नही

पीड़ित ने महिला आयोग से शिकायत कर न्याय की लगाई गुहार

लखीमपुर खीरी । जनपद खीरी की कोतवाली मोहम्मदी का मामला प्रकाश में आया है ।एक गर्भवती महिला को प्रताड़ित करने का एक मामला प्रकाश में आया है । पीड़ित ने जिसकी शिकायत मोहम्मदी पुलिस से की थी । मोहम्मदी पुलिस द्वारा कारवाही न किये जाने से परेशान महिला ने मामले को राज्य महिला आयोग तक पहुँचा कर न्याय मांगा है । पीड़ित महिला पसगवां कोतवाली के कस्बा जंगबहादुरगंज की निवासी है । पीड़ित महिला रीना पुत्री हिटलर ने बताया कि मेरी शादी मेरे पिता ने अपने सामर्थ के अनुसार दान दहेज व हिन्दू रीत रिवाज के साथ, मचला मुर्तजाअलीनगर, निवासी गंगाराम के पुत्र प्रदीप के साथ 24 फरवरी 2016 को हुई थी । विवाहिता ने आरोप लगाया है कि शादी के कुछ समय बाद उसके ससुराल बाले उसे धीरे धीरे परेशान करने लगे । और दहेज में बाईक व एक लाख रुपये मांगने लगे । जिसका मेरे द्वारा बिरोध करने पर मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे । इसी दौरान में गर्भवती हो गई । उसके बाद भी ससुराल बालो ने मुझ पर रहम नही किया और मुझे आये दिन प्रताड़ित करते रहे । 6 जून 2017 को उसने एक पुत्र को जन्म दिया । विवाहिता ने आरोप लगाया है कि उसका नन्दोई व नन्दोई का पिता शादी का माध्यम है। प्रताड़ित करने में उनकी भूमिका है । विवाहिता ने बताया कि 29 जून की रात को मुझे ससुराल बालो ने मारापीटा और जान से मारने की कोशिश की । किसी तरह मैंने पूरी बात अपने मायके बालो को बताई । जहां से मेरे पिता मुझे लेने आ गये । तो मेरे पिता को भी मेरे ससुराल बालो ने कुरुरता से जलील किया । जिसकी शिकायत पीड़िता ने मोहम्मदी कोतवाली में की लेकिन किसी ने मेरी नही सुनी । जिसके बाद मैंने मामले को राज्य महिला आयोग से शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीस कमेटी की बैठक अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपन्न हुई

पीस कमेटी की बैठक अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपन्न हुई

लखीमपुर खीरी। जनपद की कोतवाली मोहम्मदी परिसर में पीस कमेटी की बैठक अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में संपन्न हुईl बैठक में आगामी दुर्गा पूजा विजयदशमी तथा मोहर्रम त्योहारों के संबंध में चर्चा की गई lबैठक में आए लोगों को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने कहा कि सभी लोग शांति और सद्भाव पूर्ण ढंग से त्यौहारों को मनाएं यदि कहीं किसी गड़बड़ी की आशंका हो तो तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करें lपुलिस आपकी सुरक्षा तथा समाज में सद्भाव बनाए रखने के लिए हर समय  तैयार है lबैठक को उप जिलाधिकारी सुखबीर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद ,कोतवाली प्रभारी डीके सिंह ,बार संघ के पूर्व अध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ला ,व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल रस्तोगी ,इमाम असजद सिद्दीकी, सैयद मोहम्मद अब्बास नकवी, मोहम्मद मोबीन खान, भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ,गोपाल मोहन रस्तोगी ,मौलाना यूनुस ने भी संबोधित किया इस अवसर पर भाजपा महामंत्री सत्य प्रकाश शुक्ला, सपा नगर अध्यक्ष सगीर आलम ,बार संघ के महामंत्री राजीव बाजपेई ,मोहम्मद हसन नकवी, दिनेश गुप्ता ,मनोज गुप्ता ,रजनीश बाजपेई ,आलिम रजा ,कस्बा चौकी इंचार्ज जे पी यादव सहित नगर के तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसानो को कर्जमाफी के प्रमाण पत्र मंडी परिसर में वितरित किये

किसानो को कर्जमाफी के प्रमाण पत्र मंडी परिसर में वितरित किये

मोहम्मदी ।लखीमपुर खीरी। ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत किसानो को कर्जमाफी के प्रमाण पत्र मंडी परिसर में वितरित किये गये। जिसमे विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह जिलाधिकारी आकाशदीप एसपी डॉ0 एस चिनप्पा ,एसडीएम सुखबीर सिह सीओ विजय आनंद कोतवाल डीके सिह कृषि निदेशक नायब तहसीलदार  मोहमदी तथा पसगवॉ सहित अनेक अधिकारीगण तथा पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रैन में लूट की घंटनाओ को अंजाम देने बाले गैंग के पाँच शातिर बदमाश पुलिस की गिरफ्त में

ट्रैन में लूट की घंटनाओ को अंजाम देने बाले गैंग के पाँच शातिर बदमाश पुलिस की गिरफ्त में

आगरा ।। जनपद की जीआरपी पुलिस ने ट्रैन में लूट की घंटनाओ को अंजाम देने बाले गैंग के पाँच शातिर बदमाशो को पकड़ किया प्रेस वार्ता के दौरान खुलाशा करते हुए जनपद एस पी रेलवे नितिन तिवारी ने बताया कि बदमाशो के कब्जे से 14 मोबाईल 2 लैपटॉप 4 चाकू एक बैग किया बरामद ,वारदातो में शामिल बाक़ी बदमाशो को ट्रेस कर कार्यवाही के लिए टीम कर रही है।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार नहीं मिलने पर ससुरालियों ने की विवाहिता की हत्या

दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार नहीं मिलने पर ससुरालियों ने की विवाहिता की हत्या

आगरा ।। जनपद के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के न्यू सीतानगर में दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार नहीं मिलने पर ससुरालियों ने की विवाहिता की हत्या। ससुराल वाले शव को पंखे के कुंडे पर लटकाकर हुए फरार मुतक का नाम रेनू देवी उम्र26 वर्ष है रेनू के परिवार वाले ने थाना में मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस मौके पर पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिये भेजा है ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

विदेशी पर्यटकों की रेकी करने वाला बदमाश दबोचा

विदेशी पर्यटकों की रेकी करने वाला बदमाश दबोचा

आगरा ।। जनपद के थाना ताजगंज क्षेत्र के संस्कृति एम्पोरियल के सामने पुलिस ने विदेशी पर्यटकों की रेकी करने वाला बदमाश दबोचा ।बताते चले की शोरुम के बाहर खड़ी गाड़ियों के फोटो खींच लूट की योजना बनाते थे वही विदेशी पर्यटकों के फोटो और वीडियो बनाकर आगरा के एक एम्पोरियम संचालक को व्हाट्सअप से सेंड किया करता था। पूछताछ के दौरान शातिर बदमाश बोला आगरा में कई जगह गिरोह के सदस्य सक्रिय है अन्य बिंदुओं के आधार पर  पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

यू पी में कानून व्यवस्था ठीक- डिप्टी सी एम शर्मा


ऐतिहासिक रामबारात बड़ी धूम धाम से निकली गई

यू पी में कानून व्यवस्था ठीक- डिप्टी सी एम शर्मा

आगरा ।। जनपद में आयोजित ऐतिहासिक रामबारात बड़ी धूम धाम से निकली गई जिसमें भगवान के सुंदर स्वरूप और उत्कृष्ट झांकियां मनमोहक रही । यू पी के डिप्टी सी एम दिनेश शर्मा जनकपुरी में शिरकत करने पहुंचे ।उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सरकार के 6 माह पूरे होने पर कहा कि यू पी में कानून व्यवस्था ठीक है आगे और भी बेहतर होगी , अपराधी कुछ दिनों में जमीन छोड़ ऊपर ही पहुंचे गए ,राम मंदिर को लेकर कहा कि राम मंदिर तो भाजपा सरकार में ही बन चुका है अब तो भव्यता ही बांकी रह गयी है ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

5000 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

5000 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र में 4 साल से फरार चल रहे अपहरण व बलात्कार का 5000 का इनामी अभियुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार बताते चले कि कई घटनाओ को अंजाम दे चुका जीशान नामक अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा बताते चले कि 4 जून 2013 को एक 13 वर्षीय लड़की का अपहरण कर चार लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था उसी मामले का मुख्य आरोपी मोहम्मद जीशान जगतपुर निवासी जिस पर पुलिस ने 5000 का इनाम भी घोषित किया था पुलिस ने लक्ष्मण पुर रेलवे फाटक से अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखाया प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किरण हॉल में अपर पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अब कौन और कैसे करेगा गरीब जनता का बेड़ा पार  जब अपने जिले में ना हो जनता का निवारण तो आखिर ये गरीब जनता कहाँ जाए

अब कौन और कैसे करेगा गरीब जनता का बेड़ा पार  जब अपने जिले में ना हो जनता का निवारण तो आखिर ये गरीब जनता कहाँ जाए

विधायक जी फिर कर गये जनता के बीच, नवीन मण्डी में शौचालय निर्माण कराने की घोषणा

-दिनों दिनों जनता से दूर हो रही है पार्टी के नेताओं की पकड़
-बिजली की समस्या से जूझ रहे है क्षेत्रीय किसान व जनता

सलोन रायबरेली। भाजपा के वरिष्ट नेताओं को कही न कही अब ऐसा अभास होने लगा है कि पार्टी का जनाधार कम हो रहा है। शायाद इसी लिए पार्टी अध्यक्ष अमिशाह ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को जनता तक पहुॅचने एवं उनके सुख दुख में शामिल होने की लगातार बात कही जा रही है। शायद इस लिए कि अभी पार्टी को 2019 में लोक सभा चुनाव फिर से जीतना है। आर0एस0एस0 तो पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अगाह कर चुका है कि भाजपा का जनाधार और उनकी लोकपिय्रता अब वैसे नहीं रही जैसे पहले हुआ करती थी। शायद इसी लिए भाजपा के दिग्गज नेताओं ने प्रधान मंत्री के जन्म दिवस पर बड़े की हर्षोउल्लास से लोगों के बीच में जाकर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का जम्मदिवस मनाया। नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के मौके पर एक बार फिर से पार्टी के नेताओं ने पुनः प्रयास शुरू कर दिया है कि वह लोगों के बीच में बने रहे और जनाधार पहले जैसा प्राप्त हो सके। दिल्ला की राजनीति में रायबरेली की भूमिका सबसे अहम रहती है। शायद इसी लिए भाजपाईयों द्वारा लगातार कोई न कोई कार्यक्रम रायबरेली में किया ही जाता रहा है। चाहे वह रायबरेली के प्रभारी मंत्री नन्दगोपाल नंदी के द्वारा हो या फिर स्थानीय विधायकों के द्वारा हो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सलोन विधायक दलबहादुर कोरी द्वारा सलोन में नवीन मंण्डी स्थल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बृजेश शुक्ता की अगुवाई में 150 गरीब लोगों में टीशर्ट, एवं फलों का वितरण किया गया। वहीं स्थानीय विधायक ने मण्डी स्थल में शौचालय निर्माण कराये जाने की घोषणा भी की। जिसके बाद स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा उनके इस प्रयास को जनता के हित में करार दिया। वहीं जनता ने कहा कि नेता तो सिर्फ और सिर्फ घोषणाएं करते है उनकी कोई भी बात सत्य नहीं होती है। अब देखो मंण्डी में कब शौचालय निमार्ण होता है।  वहीं स्थानीय जनता का यह भी कहना है कि पार्टी के स्थानीय नेताओं द्वारा पार्टी की छबि को धूमिल किया जा रहा है। जनता का कोई भी काम नहीं हो रहा है सिर्फ नेता आते है और भाषण देकर चले जाते है गरीब की कही सुनी नहीं जाती। क्षेत्र में बिजली का अकाल है किसानों को बिजली नहीं मिल पा रही है जिससे उनकी धान की फसले सूख रही है। वहीं प्रदेश के मुख्ंयमंत्री लगातार कह रहे है कि 18 घण्टे बिजली दी जा रही है। नेता यह जतना के बीच में आकर यह नहीं देखते कि कितने घण्टे क्षेत्र में बिजली मिल रही है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही भाजपा को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है जो 2019 में लोक सभा चुनाव में देखने को मिल सकता है। क्योंकि क्षेत्र की जनता अपने आप को ठगी हुई महसूस कर रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र