Translate

Saturday, August 5, 2017

चर्चा का विषय बनी चोटी काटने की अफवाह

कौन काट रहा है महिलाओं को चोटियां

ब्यूरो ख़बर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शाहजहाँपुर।। दिल्ली,हरियाण,राजस्थान के बाद यूपी के जिला शाहजहाँपुर में भी महिलाओ के चोटी कटने की 6 घटनाएं प्रकाश में आयी है जोकि सुनने में ही एक कोरी अफवाह लगती है परन्तु क्या है चोटी कटने की घटना? ,कौन काट रहा है महिलाओं की चोटियां ?, कही कोई शरारती तत्व तो नही या तंत्र विद्या का कोई माहिर तांत्रिक तो नही दे रहा अंजाम या फिर बालो के कारोबारी/व्यापारियों का कोई खेल तो नही । ऐसे कई अनसुलझे सवाल जहन में खडे होते है किंतु मामले की तह तक पहुँचने के लिए चोटी कटी पीड़ित महिलाओं से जिला अस्पताल में मिले तो उनका कहना है कि चक्कर आया बेहोश होकर गिरे उसके बाद जब होश आया तो चोटी कटी मिली वही पीड़ित दूसरी महिला का कहना है कि कोई साया आया जिसे देख कर चिल्लाये और बेहोश हो गए उसके बाद जब होश आया तो चोटी कटी मिली ।मुख्यता चोटी कटी केसों में महिलाओं का बेहोश होना पाए गए जिस सम्बन्ध में डॉक्टर साहब ने बताया कि बीपी की प्रॉब्लम के कारण बेहोश हुई महिलाये तथा साथ ही मनोबज्ञानिक डॉक्टर रवि मोहन का कहना है कि ये एक हिस्टीरिया की बीमारी है जिसमे लोग अपने कपड़े फाड़ना,यहाँ तक की पेशाब करने का भी पता नही चलता । चोटी महिलाये अपने आप ही काट रही है जिसका उनको बीमारी व बेहोशी के कारण पता नही चलता परन्तु बात यहाँ पर खत्म नही होती डॉक्टर्स की बात सुनने के बाद जहन में फिर कुछ नए अनसुलझे सवाल खड़े होते है कि एक दम यह बीमारी कहा से आई ? सरगर्मी से तेजी से अस्पताल से बाहर निकल आफिस की ओर जा रहे थे कि अचानक मेरी नजर साइकिल पर कबाड़ खरीदने वाले पे पड़ी जो माइक द्वारा कबाड़ के साथ साथ बोलो की भी आवाज दे रहा था लेकिन कुछ समझ मे नही आ रहा था तो पड़ोस की सैलून की दुकान पर पता किया तो पता चला कि कटे हुए बालो को काबड़ी के हाथों वो बेचते है वही नगर के काबड़ी व्यपारियों से बातो ही बातों में पता चला कि बालों को उचित व अच्छे दामो में भारत की राजधानी दिल्ली में बेचा जाता है जो दिल्ली के रास्ते विदेशो में सप्लाई किये जाते है क्योंकि विदेशो में भारतीय बालो की डिमांड है जिनसे बालो के व्यापारियों को अच्छा पैसा मिलता है ।सूत्रों की माने तो बालों के कारोबारियों व व्यापारियों ने अपने गुर्गे हर गली मोहल्लों में सैलूनों की दुकानों के साथ साथ नगरवासियो से भी 10 रुपये के 10 ग्राम ,50 रुपये के 50 ग्राम और एक किलो के 1000 के दामों में बालों की ख़रीददारी के लिए छोड़ रखे है परन्तु इन बातों से भी कोई निष्कर्ष नही निकलता और सोचने की बात ये है कि महिलाओ का गहना लम्बे सुन्दर बालो को किसकी नजर लग रही है जो अपने आप चोटियां कट रही है अगर कोई शरारती तत्व अफवाह फला कर मजे ले रहा है तो वो सामने क्यों नही आता और अगर बालो के कारोबारियों व व्यापारियों की कोई साजिश है तो क्यों? जिस संबंध में पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह एक कोरी अफवाह है जिसपर आम जनमानस ध्यान न दे और जो भी शरारती तत्व इस प्रकार की अफवाह शोसल मीडिया से लेकर आम जन मानस के बीच फैला रहा है उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी तथा फर्जी भ्रमित अफवाह फैलाने किसी भी व्यक्ति के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो पुलिस को सूचित करें कानून अपने हाथ मे न लें।

Thursday, August 3, 2017

आलमपुर, कट्टी तहसील निवासियो को मिला अभयदान

आलमपुर, कट्टी तहसील निवासियो को मिला अभयदान

भोगनीपुर शाखा कट जाने पर देर रात ही कार्यवाही-बाढ़ के संकट से बचाया

फ़िरोज़ाबाद। जिलाधिकारी द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से गॉंव आलमपुर कट्टी तहसील सिरसागंज निवासियों को मिला अभयदान, टली बड़ी अनहोनी दुर्घटना| जिलाधिकारी ने जागरूक ग्रामीणों को दिया साधुवाद जिन्होंने समय पर उन्हें सूचित किया, लापरवाही बरते जाने पर नहर विभाग को नोटिस दिया गया।गाँव आलमपुर कट्टी निवासियों की जागरूकता और जिलाधिकारी द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही के परिणामस्वरूप गाँव बाढ़ में डूबने से बचा और बड़ी अनहोनी दुर्घटना टली| जिलाधिकारी नेहा शर्मा के सीयूजी मोबाइल पर बुधवार-गुरुवार की रात 1 बजे गाँव आलमपुर कट्टी के ग्रामीण द्वारा सूचित किया गया कि नहर की भोगिनिपुर शाखा कट जाने से गाँव में पानी भर रहा और यदि तत्काल कार्यवाही नहीं हुयी तो पूरा गाँव बाढ़ में डूब जाने की आशंका है तथा साथ ही  परिस्थितियों की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी सिरसागंज सहित तहसीलदार और आर आई को मौके पर भेजकर तत्काल कार्यवाही किये जाने निर्देश दिए| चुस्त प्रशासन और कुशल नेत्रत्व में रातों रात पांच जे.सी.बी. मशीनों की व्यवस्था की गयी और रात्रि 2 बजे से मिट्टी डालने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी लगातार मौके पर नजर बनाये हुए थे|  सुबह होने से पहले मिट्टी का बंधा बनाकर पानी रोक दिया गया| इस प्रकार बड़ी अनहोनी दुर्घटना टल गयी नहीं तो पूरा गाव बाढ़ में बह जाने की आशंका थी| निश्चित रूप से यह घटना जिलाधिकारी द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही से संभव हुयी है| जिलाधिकारी ने उन्हें समय रहते सूचित किये जाने पर ग्रामीणों को साधुवाद दिया है| साथ ही उन्होंने मौके पर कार्य करने वाली टीम की भी प्रशंसा की है| जिलाधिकारी ने उदासीनता बरते जाने पर नगर विभाग की पेट्रोलिंग टीम को लापरवाही बरते जाने के लिए कारण बताओ नोटिस दिया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता

नमकीन की फैक्ट्री में एफएसडीए के सहायक खाद्य आयुक्त ने मारा छापा लिये जाँच के लिए नमूने

नमकीन की फैक्ट्री में एफएसडीए के सहायक खाद्य आयुक्त ने मारा छापा लिये जाँच के लिए नमूने

आगरा ।।जनपद में स्थित कान्हा एग्रो फ़ूड पीला खार नगला बिहारी थाना एत्माद्दोला क्षेत्र के नुनीहाई में एक नमकीन की फैक्ट्री में एफएसडीए के विनीत कुमार सहायक खाद्य आयुक्त ने मारा छापा,जिसमे मनको को ताक पर रख कर बनती है नमकीन, चंद रुपयों के लालच में लोगों के स्वास्थ से खिलवाड़ किया जा रहा है नमकीन के उत्पादन में लिमिट से ज्यादा मात्रा में रंग विरंगे कलर्स का इस्तेमाल किया जा रहा है पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जाँच के लिये कई नमूने लिए गुए।

सोन सिंह संवाददाता तहसील एत्मादपुर आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एफएसडीए की टीम ने कई नामचीन रेस्टोरेंट में की छापेमारी ,घेवर के स्टॉक से लिया गया नमूना

एफएसडीए की टीम ने कई नामचीन रेस्टोरेंट में की छापेमारी ,घेवर के स्टॉक से लिया गया नमूना

आगरा ।।शहर के नामचीन रेस्टोरेंट बीकानेरवाला में मिली बासी बिरियानी और बासी सब्जियां, एफएसडीए की मण्डलीय टीम ने की कारवाई सहायक खाद्द आयुक्त विनीत कुमार के नेतृत्व में हुई कारवाई एक्सपायरी के बाइट्स भी मिले, बासी बंद से बनता था बर्गर का बेस, काफी मात्रा में मिले घेवर के स्टॉक से लिया गया नमूना, ब्रांड के नाम पर लोगो के स्वास्थ से खिलवाड़ज हो रहा है और लोगों की जेबों पर डाला जा रहा है डाका।

सोनू सिंह संवाददाता तहसील एत्मादपुर (आगरा)
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, August 2, 2017

फ़िरोज़ाबाद में स्वाइन फ्लू की जांच के संसाधन नही

फ़िरोज़ाबाद में स्वाइन फ्लू की जांच के संसाधन नही

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में 2 महीने पहले का एक मामला आया था जिसमें 1.5 साल के बच्चे को तहसील जसराना के गांव अवाजी थानुमाई के सुरजीत सिंह के बेटे रुद्र प्रताप को स्वाइन फ्लू था जिसका इलाज आगरा के निजी अस्पताल में डॉ निखिल चतुर्वेदी के यहाँ चल रहा है,जिसके परिजन प्राइवेट तौर पर आगरा इलाज करवा रहे है,फ़िरोज़ाबाद में स्वाइन फ्लू की जांच के संसाधन नही है आगरा मेडिकल कॉलेज या सैफई मेडिकल कॉलेज से स्वाइन फ्लू की जांच करवानी पड़ती है,फिलहाल फ़िरोज़ाबाद में एक टीम स्वाइन फ्लू की जांच के लिए गांव गांव जा रही है लेकिन कोई भी नया मामला प्रकाश में नही आया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

देश,प्रदेश,और जिले में नाम रोशन करने बाले छात्र बलविंदर सिंह का सम्मान समारोह दून पब्लिक स्कूल प्रांगण में संपन्न हुआ

देश,प्रदेश,और जिले में नाम रोशन करने बाले छात्र बलविंदर सिंह का सम्मान समारोह दून पब्लिक स्कूल प्रांगण में संपन्न हुआ

मुख्यअतिथि उपजिलाधिकारी मोहम्मदी श्री सुखवीर सिंह द्वारा पुरुस्कृत किया गया

मोहम्मदी (खीरी)।।नगर के दून पब्लिक स्कूल में बारहवीं कक्षा में वर्ष 2015 में मोहम्मदी तहशील में प्रथम स्थान प्राप्त करने बाले छात्र वलबिन्दर सिंह ने NEET -2017 में अभूतपूर्व सफलता अर्जित कर् ऑल इंडिया रैंक 3768 प्राप्त की तो वहीं इस होनहार बच्चे का उत्तर प्रदेश में 372 वीं रैंक प्राप्त की वलविंदर सिंह को मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज इलाहाबाद मिला है।इनके पिता श्री मलकीत सिंह एक साधारण किसान है किसान परिवार में जन्मे  वलविंदर सिंह के परिवार में उनके गाँव बिचपरी के ख़ुशी का माहौल है सभी वलविंदर सिंह के उज्ज्वल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते है । वलविंदर सिंह एक होनहार छात्र है वचपन से ही वलविंदर सिंह अपनी कक्षा में हमेशा प्रथम स्थान प्राप्त किया गुरुओं का आदर बड़ो का सम्मान और अपने कठिन परिश्रम से जाने जाने बाले वलबिन्दर सिंह को दून पब्लिक स्कूल में उपजिलाधिकारी श्री सुखबीर सिंह ने लेपटॉप देकर सम्मानित किया तथा उन्होंने कहा कि सफलता के लिए प्रतिदिन आप को अध्धयन करना अनिवार्य है और बच्चो को समाज में सफल लोगो के बीच मे रहकर उनसे समय-समय पर परामर्श लेते रहना चाहिए।इसकी क्रम में बच्चों को सम्बोधित करते हुए स्कूल चेयर मैन डॉ गुरुमेजर सिंह ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है वलविंदर सिंह की सफलता से हम सब् बहुत खुश् है और पूरा दून परिवार वलविंदर के उज्जवल भविष्य की कामना करता है। कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्या शमा ज़ैदी,शिवम दीक्षित,विमल अवस्थी,मनोज कुशवाहा, प्रभात शर्मा,संजय सक्सेना,भीमसेन राजपूत आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा विधायक नगर निगम एकीकरण मामला विधानसभा में उठायें . महेश गिरी

सांसद महेश गिरी ने भाजपा विधायकों को निगम एकीकरण के विषय में पत्र लिखा

भाजपा विधायक नगर निगम एकीकरण मामला विधानसभा में उठायें . महेश गिरी

अपने स्तर पर हर विभाग मंत्रालय से निवेदन करूंगा . महेश गिरी

नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी ने तीनों निगमों के एकीकरण हेतु सभी भाजपा विधायकों को पत्र लिखा। सांसद ने पत्र द्वारा विधायकों से निवेदन किया कि तीनों निगमों को पुनः एक करने हेतु अपने स्तर पर इस विषय को विधानसभा में उठाए तथा इसके हेतु विधानसभा में प्रस्ताव रखें। सांसद ने बताया कि निगम के एकीकरण हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख चुका हूँ तथा जल्द ही उनसे समय लेकर तीनों निगमों के एकीकरण व दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने हेतु हस्तक्षेप हेतु निवेदन करूगां। उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री के समक्ष भी अपने स्तर पर निगम एकीकरण मामले को रखूंगा।ज्ञात हो कि अभी हाल ही में उन्होंने संसद सदन में दिल्ली नगर निगम के एकीकरण का मामला उठाया था। सांसद ने कहा था कि वर्ष 2012 में दिल्ली की काग्रेंस सरकार द्वारा अपने राजनीतिक  लाभ पंहुचाने को प्राथमिकता देते दिल्ली नगर निगम को 3 हिस्सों में बांट दिया गया था। 74वां संशोधन नगरीय प्रशासन को दुरूस्त बनाने एवं निगमों को अधिक शक्ति प्रदान करता है ताकि वे अधिक राजस्व प्राप्त कर सके एवं सुचारू रूप से व्यवस्था चला सके। परन्तु इस विभाजन के हो जाने से इस संविधान संशोधन में निमित्त शक्तियों का प्रयोग अच्छें तरीके से कर पाना मुश्किल है।सांसद ने कहा कि दूसरी ओर वर्तमान की दिल्ली सरकार भी अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने में असमर्थ है तथा दिल्ली की जनता को बदतर व्यवस्था में गुजर बसर करना पड़ रहा है। सड़कए पीने के पानी आदि जैसी मूलभुत सुविधाएं भी सही प्रकार से लोगों को नही मिल पा रही है। नालों में गिरकर लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। और तो और अब लगभग 50 हजार छात्रों के भविष्य के खिलवाड़ करते हुए दिल्ली सरकार ने कालेज का फंड रोक दिया हैए जो बेहद खेद का विषय है। कहां एक और दिल्ली सरकार ने चुनाव में कई वायदें किए थे जिनमें एक यह भी वायदा था कि दिल्ली को बेहतर शिक्षा का क्षेत्र बनाया जाएगा वहीं नए कालेज तो खोलना दूर.खुले हुए कालेज भी बंद होने के कगार पर है।  सांसद ने बताया कि वर्तमान में दिल्ली की व्यवस्था काफी दयनीय है। देश की राजधानी होने के नाते दिल्ली को साफ रखना व जनहीत सुविधाओं से परिपूर्ण व व्यवस्थित बनाना अति आवश्यक है।

एम्बुलेंस चालको को भी नहीं मिल रहा है तीन माह से वेतन, चालक परेशान

स्वास्थ्य विभाग की टूटी कमर, 102 व 108 एम्बुलेंसों को नहीं मिल पा रहा है कम्पनी से डीजल

एम्बुलेंस चालको को भी नहीं मिल रहा है तीन माह से वेतन, चालक परेशान

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेंली


रायबरेली। स्वास्थ्य विभाग में दर्जनो की संख्या में खड़ी 102 व 108 एम्बुलेंसों पर यदि गौर करे तो यह अखिलेश सरकार की योजनाओं में से एक थी। जिसमे मरीजो को बेहतर, इलाज के लिए जल्द हास्पिटल पहुचाने की व्यवस्था की गई थी। और कही न कही लोगो को इसकी सुविधा भी भरपूर मिल रही थी। लेकिन इस समय ये एम्बुलेंस सिर्फ और सिर्फ अस्पतालों में षो पीस की तरह खड़ी रहती है। क्योकि इन गाडियों में डीजल नहीं रहता है। इसका काम जीवीएम कंपनी को दिया गया था पर आज यह व्यवस्था कही न कही कंपनियों की लापरवाही से खुद बीमार हो गई है। दरअसल बीते तीन दिनों से एम्बुलेंसों में डीजल ही उपलब्ध नही हो पा रही है। जिसकी वजह से ये एम्बुलेंस अब खड़ी हो गई है। इस पूरे मामले में एम्बुलेंस के चालकों व ईएमटी से बात की गई तो उनका कहना है की डीजल न होने की वजह से हम लोग एम्बुलेंस की सुविधाएं लोगों को नही दे पा रहे है। जिस कारण यह एम्बुलेस अब ज्यादातर खड़ी ही रहती है क्योंकि न तो कम्पन्नी डीजल देती है और न ही डीजल भराने का कम्पनी से कोई पैसा मिलता है। यही नही उन लोगों का यह भी कहना है की कंपनी बीते तीन माह से उनका वेतन भी नही दे रही है। और वह गैर जनपद के रहने वाले है यहां इनका कोई जान पहचान का नही है फिर भी किसी तरह उधार लेकर ये लोग जीवन यापन कर रहे है, कि शायद शासन प्रशासन सुन ले और यह एम्बुलेस सेवा पहले जैसी सुचारू रूप से चलने लगे।

दरोगा एवं चालक के खिलाफ व्यापार मण्डल बग्गा गुट ने किया प्रदर्शन, एस0पी0 को सौपा ज्ञापन

दरोगा एवं चालक के खिलाफ व्यापार मण्डल बग्गा गुट ने किया प्रदर्शन, एस0पी0 को सौपा ज्ञापन


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेंली


रायबरेली । महराजगंज कोतवाली में तैनात दरोगा जय प्रकाश यादव एवं पुलिस वाहन चालक वीरेन्द्र यादव द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न के सम्बन्ध में एक ज्ञापन उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को सौंपा। जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन में कहा कि महराजगंज कोतवाली में तैनात दरोगा जय प्रकाश यादव एवं पुलिस वाहन चालक वीरेन्द्र यादव द्वारा आये दिन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जाती हैं। 30-07-2017 को समय लगभग 4ः00 बजे कस्बे के व्यापारी किसी काम से चैराहे पर आये हुए थे, उसको वीरेन्द्र यादव ने रूकने का इशारा किया, कस्बे के होने के कारण वह नहीं रूका तो उसके सिर पर लाठी मार दिया, जिससे उसके सिर पर गम्भीर चोटें आयीं, इसी क्रम में 31-07-2017 को रात्रि समय लगभग 9ः30 बजे चेकिंग लगाये हुए थे, कस्बे के व्यापारी सोमू वर्मा पुत्र लाल जी वर्मा दुकान बन्द करके चैराहे पर कुछ सामान लेने गया था, उसी समय जय प्रकाश यादव व उनके साथ में वीरेन्द्र यादव उसको रोक कर पैसे की मांग करने लगे, कहा कि या तो चालान करवाओ या फिर 500ध्- रूपये दो, इतने में व्यापारी ने महराजगंज व्यापार मण्डल अध्यक्ष अमित कुमार जायसवाल (रिंकू) को फोन करके सूचना दी, जब तक महराजगंज व्यापार मण्डल अध्यक्ष आते तब तक व्यापारी से 200ध्- रूपये ले चुके थे, व्यापार मण्डल अध्यक्ष अमित कुमार जायसवाल ने निवेदन किया कि यह कस्बे के व्यापारी हैं, मैं इन्हें जानता हूँ इतने में वर्दी का रौब दिखाते हुए कहने लगे कि भाग जाओ जो कुछ करना हो कर लो हम नहीं छोड़ेगें, हस्तक्षेप के बाद दो सौ रूपये की रसीद देते हुए भद्दी-भद्दी गालियाँ देने लगे। उपरोक्त सरकारी कर्मचारियों द्वारा शासन-प्रशासन की छवि ध्ूामिल करने का प्रयास निरन्तर किया जा रहा है। पुलिस के उक्त दोनों कर्मचारियों की कार्यशैली से महराजगंज के व्यापारियों में अत्यन्त रोष व्याप्त है। जिलाध्यक्ष् ने पुलिस अधीक्षक से माँग की कि महराजगंज कोतवाली में तैनात दरोगा जय प्रकाश यादव एवं पुलिस वाहन चालक वीरेन्द्र यादव के कार्यो की जाँच कराते हुए अविलम्ब स्थानान्तरण कराया जाए अन्यथा की स्थिति व्यापारी समुदाय सड़कों पर उतरने को बाध्य होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज गुप्ता, मुकेश रस्तोगी, अतुल श्रीवास्तव, जी0सी0 सिंह चैहान, रिंकू जायसवाल, प्रदीप पटेल, ओम प्रकाश चैबे, हरिओम सिंह, फूलचन्द्र सोनकर, सुमित गुप्ता, कुलदीप वर्मा, विजय सोनकर, दिलीप सिंह, ओम प्रकाश चैबे, बाबू भाई, अश्वनी श्रीवास्तव, सुरेश यादव, गुरजीत सिंह तनेजा, सत्यांशु दुबे, सत्येन्द्र चोधरी, मो0 शाकिब कुरैशी आदि लोग उपस्थित रहे।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष मनाये जाने के क्रम में विकास खण्डवार तिथियां निर्धारित

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष मनाये जाने के क्रम में विकास खण्डवार तिथियां निर्धारित

 

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष मनाये जाने के क्रम में विकास खण्डवार तिथियां निर्धारित की गयी थी। जिसमें 10, 11, व 12 जुलाई, 2017 को विकास खण्ड मिर्जापुर तथा 17, 18, एवं 19 जुलाई 2017 को कलांन में आयोजित होने वाले अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन विकास खण्ड परिसर में जलभराव होने के कारण स्थगित कर दिया गया था। इसके अतिरिक्त 13, 14, तथा 15 अगस्त 2017 को जिला स्तर पर अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी आयोजित कराये जाने हेतु तिथियां निर्धारित की गयी थीं किन्तु उक्त तिथियों मंे 15 अगस्त एवं जन्मष्टमी के पर्व पर व्यवस्तता होेने के कारण उक्त तिथियों में मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन हो पाना सम्भव नहीं है। इस कारण उक्त तीनों स्थानों पर अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन हेतु निम्न तिथियां निर्धारित की गयी हैं। अवशेष विकास खण्डों में पूर्व में निर्धारित तिथियों में ही अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। 25, 26, एवं 27 अगस्त 2017 को जनपद स्तर पर एवं 11, 12, एवं 13 सितम्बर 2017 को विकास खण्ड मिर्जापुर, तथा 14, 15, एवं 16 ंिसतम्बर 2017 को विकास खण्ड कलांन में अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी, उपरोक्तानुसार अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन पूर्व की भांति करायंे, प्रभारी के रूप में व्यवस्था करना सुनिश्चित कर लें। शासन की मंशा है कि मेलांें का उद्देश्य आम जन के साथ समाज के दलित, निर्धन, शोषित और उपेक्षित वर्ग को सरकार की जन कल्याणकारी व जनहित कार्य योजनाओं से मेले में ही लाभान्वित कराया जा सके। श्री सिंह ने खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि आप लोग ग्राम प्रधान व सम्भ्रान्त नागरिकांे से मिलकर मेले का वृहद प्रचार-प्रसार करायें ताकि मेले में सभी जरूरत मन्द ग्रामीण भाई बहनों  व किसानों को मेले का लाभ मिल सके। समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण पूर्वानुसार अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में अपनी विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमांे एवं नीतियों को आम जनता में प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार साहित्य व पम्पलेट आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। लीड बैंक अधिकारी को भी निर्देश दिये कि बैंक से सम्बन्धित जानकारियां मेले में दी जायें।