Translate

Thursday, July 27, 2017

ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में 7 लोग घायल

ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में 7 लोग घायल

फ़िरोज़ाबाद ।। थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव नगला गोला रोड एफएम वाटिका के करीब तेज गति से चलती पिकअप गाड़ी आगे चलते ट्रक में पीछे से घुसी। जिसमे सवार सात लोग घायल हो गए। सातो को 108 एम्बुलेंस जिला अस्पताल लेकर आई। जिसमे एक की हालत गंभीर है। घायलो में कानपुर के पदमपुर निवासी दीपक पुत्र रामनाथ, कानपुर के प्रहलादपुर निवासी नरेंद्र पुत्र कमोल सिंह, कानपुर के मगीसापुर निवासी मनीष पुत्र यशपाल सिंह, प्रहलादपुर निवासी बृजेश, कानपुर निवासी गंभीर और अतुल हैं। जिनमे मनीष की हालत गंभीर हैं।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

नगर आयुक्त के आदेश पर सफाई कार्य शुरू

नगर आयुक्त के आदेश पर सफाई कार्य शुरू

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में नगर के जिला अस्पताल के सामने बनी दवा मार्केट में कई सालो से चोक पड़े नाले की समस्याए प्रमुखता से पिछले दिनों दी गयी थी। नाला चोक होने के कारण अक्सर बरसात होने पर जलभराव हो जाता था। नवागत नगर आयुक्त कमलेश कुमार के चार्ज लेने के बाद जब बीते दिन उन्हें अवगत कराया गया तो उन्होंने समस्या को तुरंत गंभीरता से लिया। इतना ही नहीं सफाई कर्मचारीयो को भेज यहाँ चोक पड़े नाले की सिल्ट निकालने और जब तक समस्या दूर न हो जाये लगे रहने की बात कही। की इस पहल के बाद जिला अस्पताल के सामने नगर आयुक्त के आदेश पर कार्य शुरू हुआ। दुकानदारो में भी ख़ुशी दिखी। दुकानदार नवागत नगर आयुक्त का आभार जता रहे थे। नवागत नगर आयुक्त ने कहा मुझे आप सब समस्या बताएं हम दूर कराएँगे। जनता की हर शिकायत को गंभीरता से लिया जायेगा।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, July 26, 2017

जल कल विभाग में सर्वे कर्मचारी लिस्ट लगाकर नदारद

जल कल विभाग में सर्वे कर्मचारी लिस्ट लगाकर नदारद

फिरोजाबाद ।। जनपद में प्रधान मंत्री आवास योजना के सर्वे सरयु बाबू  नामक कम्पनी को ठेका दिया था जिसका सर्वे नगर निगम के जल कल विभाग में होना था लेकिन यहां सर्वे को मजाक बना दिया गया यहां पर महिलायें पुरूष सुबह से लाईन लगा कर जल कल विभाग एकत्रित रहे लेकिन कोई भी सर्वे कर्मचारी जल कल विभाग में नजर नहीं आया l जल कल विभाग में सर्वे कर्मचारी लिस्ट लगाकर नदारद हो गये वहीं लिस्ट अंग्रेजी में होने के कारण महिलाओं काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शासन के आदेश का हुआ पालन ,पुलिस शब्द लिखा गाड़ी से हटवाया

शासन के आदेश का हुआ पालन ,पुलिस शब्द लिखा गाड़ी से हटवाया

फिरोजाबाद।। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नगला किला में NH2 पर चैकिंग चल रही थी तभी एक दरोगा की बुलोरो जिसका कलर सफेद गाडी जिसका नम्बर UP 83 AF 4289 पर आगे पीछे पुलिस लिखा हुआ था जिसको थानाप्रभारी ने अपने सामने गाड़ी को रुकवा कर पुलिस लिखा हटवाया क्योकि उस गाड़ी में दरोगा जी नही थे दरोगा जी का बेटा गाड़ी चला रहा था।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिलाओं ने हरियाली तीज पर मनाया धमाल

महिलाओं ने हरियाली तीज पर मनाया धमाल

फिरोजाबाद ।। महिला मंडल द्वारा आज बुधवार को हरियाली तीज के अवसर पर हरियाली महोत्सव मनाया। इस दौरान महिलाओं ने खूब धूम मनाई। महिलायों द्वारा सावन के गीत गाकर झूलों पर झूली। साथ ही ढोलक की थाप पर खूब थिरकी। शिकोहाबाद में महिला मंडल की महिलायों ने हरियाली उत्सव मनाया। इस दौरान इन महिलाओं ने हरे रंग की साड़ी पहन रखी थी। इसके साथ ही  सावन के झूलों ने मुझको बुलाया, में परदेशी घर वापस आया। आदि सावन के गीतों के साथ ढोलक की थाप पर ये महिलाएं खूब झूमी तथा नाचीं । हरे रंग में रंगी ये महिला म्स्न्दल की सदस्य प्रकृति प्रेम का सन्देश देती हुयी सी प्रतीत हो रही थीं। इस अवसर पर रेखा गुप्ता, शोभा खंडेलवाल, श्वेता अग्रवाल, प्रतिभा, नीता अग्र्वाक, वीना, सोनिका, सारिका चौहान, सरिता राठोर, सोनू, संध्या, नीतू आदि थीं । 

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पं.दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर 3 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

पं.दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर 3 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

फ़िरोज़ाबाद।। पं.दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर उनके विचारो से आम जनता को अवगत कराए जाने एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओ के विषय में जनसाधारण को जानकारी उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य 3 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जनपद में पं.दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर उनके विचारो से आम जनता को अवगत कराए जाने एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओ के विषय में जनसाधारण को जानकारी उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा ब्लाक स्तर पर लगायी जा रही तीन दिवसीय प्रदर्शनी के क्रम में 26 जुलाई से 28 जुलाई तक टूंडला विकास खंड स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन तहसील परिसर टूंडला में अन्त्योदय एवं प्रदर्शनी आयोजन किया गया,कार्यक्रम का उद्घाटन उपजिलाधिकारी टूंडला डा. सुरेश कुमार द्वारा 26 जुलाई को प्रातः 11 बजे किया गया, इसमें पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित वृत्तचित्रों के साथ सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। प्रदर्शनी में सभी विभागों के स्टाल लगाये गए जिसमे अधिकारियो द्वारा जनता को सरकार की जनउपयोगी योजनाओ की जानकारी दी गयी और योजनाओ से उन्हें लाभान्वित भी किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा इस प्रदर्शनी में स्वास्थ्य शिविर लगाकर दवाओं के वितरण जैसी सुविधाये प्रदान की गयी, इसके साथ साथ समाज कल्याण विभाग,दिव्यांगजन कल्याण विभाग, प्रोबेशन विभाग, कृषि विभाग, पंचायत राज विभाग, बैंक, मत्स्य, नगर निगम,विद्युत् आदि सभी जिलास्तरीय विभागों द्वारा प्रदर्शनी एवं मेले में प्रतिभाग किया गया और जनता को सरकार द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी उपलबंध करायी गयी एवं लाभान्वित किया गया। इसमें सूचना विभाग द्वारा पंडित दीन दयाल जी पर आधारित प्रदेश सरकार की योजनाओ का निःशुल्क प्रचार किया गया।।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक 28 जुलाई को

जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक 28 जुलाई को

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, उपायुक्त उद्योग ने बताया है कि जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक 28 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित की जायेगी। उक्त बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करें ।



जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक 27 जुुलाई को

जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक 27 जुुलाई को

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक 27 जुुलाई को अपरान्ह 12 बजे विकास भवन सभागार में सम्पन्न होगी। जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा किया जाना प्रस्तावित है।

महिलाओं को अच्छी तैयारी नहीं करायी गयी तो उन्हें तत्काल हटा दिया जायेगा - जिलाधिकारी

महिलाओं को अच्छी तैयारी नहीं करायी गयी तो उन्हें  तत्काल हटा दिया जायेगा - जिलाधिकारी

 

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) विभाग द्वारा दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास के अन्तर्गत गठित 101 स्वयं सहायता समूहों का एक दिवसीय कार्यशाला गांधी भवन प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया।जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कढ़ाई, बुनाई, सिलाई, बचत आदि की जानकारी करने पर पाया कि महिलाओं को ग्रुप की ओर से अच्छी तैयारी नहीं करायी गयी। जिस पर जिलाधिकारी नाराजगी व्यक्त करते हुए सी0ओ0 भय हृदयनाथ त्रिपाठी व अविनाश मिश्रा को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि यदि महिलाओं को अच्छी तैयारी नहीं करायी गयी तो उन्हें  तत्काल हटा दिया जायेगा। इसलिए उन्हे ट्रेनिंग अच्छी करायें। यह भी निर्देश दिये कि जिला बेसिक शिक्षा से मिलकर स्कूलों को भी जोड़े। उन्होंने जिला परियोजना निदेशक को निर्देश दिये कि ट्रेनिंग सेन्टर कहां-कहां स्थापित हैं उन्हें चेक करायें। जिलाधिकारी ने मास्टर टेªनर प्रीति वर्मा से जानकारी करते हुए पाया कि 100 रुपये प्रति महिला एक माह में मिलता है। इस पर जिलाधिकारी ने सभी ट्रेनरों को ब्यूटीशियन व अन्य ट्रेडों के लिए जगह की व्यवस्था करके कार्य करायें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि प्रति ग्रुप को 10 हजार रुपये दें। जिस पर बैंक 4 गुना ऋण देगी। जिसमें 7 प्रतिशत बैंक ब्याज लेगी। जिसमें बैंक अनुदान पर छूट भी मिलेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 सर्वेश कुमार, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, समूहों की महिला आदि उपस्थित रहें।

ई-पाॅस मशीन की मदद से मिलने वाले खाद्यान्न से वंचित व्यक्तियों के लिए यह अच्छी खबर है कि उन्हें भी अब खाद्यान्न मिलेगा

ई-पाॅस मशीन की मदद से मिलने वाले खाद्यान्न से वंचित व्यक्तियों के लिए यह अच्छी खबर है कि उन्हें भी अब खाद्यान्न मिलेगा

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया है कि जनपद के शहरी क्षेत्र के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकानों पर ई-पाॅस मशीन की मदद से मिलने वाले खाद्यान्न से वंचित व्यक्तियों के लिए यह अच्छी खबर है कि उन्हें भी अब खाद्यान्न मिलेगा। लेकिन इसके लिए उन्हें वोटर आई0डी0 ड्राइविंग लाइसेंस की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति खाद्यान्न वितरण के समय उचित दर विक्रेता को देना पड़ेगा। इसके लिए आपूर्ति विभाग की ओर से 28 जुलाई तक दुकानों पर विशेष कैम्प लगाकर वितरण करने का निर्देश दुकानदारों को दिया गया है। वितरण सही तरीके से कराने की जिम्मेदारी क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षकों को सौंपी गई है। गत माह कोटे की दुकान पर खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी नगर पंचायतों व नगर पालिका क्षेत्र में कोटेदारों को ई-पाॅस मशीन दी गयी है तथा व्यवस्था की गई है कि इन दुकानों पर खाद्यान्न मशीन के ही जरिये मिलेगा। वितरण के दौरान कोटेदारों द्वारा कई तरह के व्यवधान आने की बात कहीं गई जैसे जिनके पास आधार नहीं था या जिनका अंगूठा मैच नहीं हुआ तो उनको खाद्यान्न नही मिल पाया। इसकी शिकायत कार्ड धारकों ने आपूर्ति विभाग से की। इस पर शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि इसके लिए विशेष व्यवस्था की जाये तथा कैम्प लगाकर वितरण कराया जाये, जिससे कतिपय कारणोंवश आधारकार्ड उपलब्ध न होने पर उस लाभार्थी की पहचान सुनिश्चित किये जाने हेतु कोई अन्य पहचान प्रमाण पत्र प्राप्त कर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा। शासन से निर्देश प्राप्त हुए है कि किसी भी दशा एवं स्थिति में शहरी क्षेत्र की किसी भी उचित दर दुकान पर मैनुअल वितरण नहीं किया जायेगा। मशीन में दिक्कत होने पर टेक्निशियन को बुलाकर उसे ठीक भी कराया जा रहा है। विभाग की मंशा है कि कोई भी वास्तविकता पात्र कार्डधारक खाद्यान्न से वंचित न रहने पाये। जनपद में कुल 11 नगरीय क्षेत्र हैं जिसमें कुल 219 दुकानें हैं। उक्त सभी दुकानों पर ई-पाॅस मशीनें आ चुकी हैं। जिनसे खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। सभी कार्डधारकों को आधार नम्बर से लिंक किया गया है। कोई भी कार्डधारक दुकान पर पहुंचकर मशीन पर अपना अंगूठा लगाता है तो उसकी पुष्टि हो जाती है और उसे खाद्यान्न मिल जाता है। नगरीय क्षेत्र में वर्तमान में कुल 85906 कार्डधारक है, जिनमें पात्र गृहस्थी 82626 एवं अन्त्योदय कुल 3280 कार्डधारक हैं। नगर पालिका परिषद शाहजहाँपुर/समस्त नगर पंचायतों के अन्तर्गत खाद्यान्न वितरण कराये जाने हेतु पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाती है। सम्बन्धित नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि 25 जुलाई से 30 जुलाई को प्रातः 8 बजे से पर्यवेक्षणीय अधिकारी/सतर्कता समिति/सभासदों की उपस्थिति में आवंटित उचित दर विक्रेता के यहां मौके पर पहुंचकर वितरण से वंचित कार्डधारकों को उपरोक्तानुसार दिये गये निर्देशों के आधार पर वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। वितरण के उपरान्त अवशेष खाद्यान्न का समायोजन अगले माह में कराते हुए वितरण सम्बन्धी समस्त अभिलेखों को सुरक्षित रखें व वितरण की सम्पूर्ण आख्या जिला पूर्ति अधिकारी शाहजहाँपुर को उपलब्ध करायेंगे।