Translate

Wednesday, July 19, 2017

शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हुए परिषदीय विद्यालयों में निशुल्क ड्रेस व बैग का वितरण नही किया गया

शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हुए परिषदीय विद्यालयों में निशुल्क ड्रेस व बैग का वितरण
नही किया गया

मोहम्मदी ।। खीरी विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में शासन के आदेशानुसार बच्चों को निशुल्क ड्रेस व बैग का वितरण 15 जुलाई तक हो जाना था। लेकिन विकासखंड के कई विद्यालयो मे ड्रेस व बैग का वितरण नहीं किया गया है ।प्राथमिक विद्यालय भोगियापुर मे प्रधान व प्रधानाचार्य की मिली भगत के चलते अभी तक बच्चों को ड्रेस व वैग का वितरण नहीं किया गया है। ग्रामीणों की माने तो विद्यालय परिसर में गंदगी का अंबारलगा रहता है । बच्चों को बैठे की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है । विद्यालय की भूमि पर अवैध रूप से दबंगो  ने कब्जा कर रखा है । जिसके चलते बच्चों की शिक्षा व्यवस्था बाधित हो रही है । बच्चों को शौच जाने के लिए शौचालय आदि की व्यवस्था ठीक न होने से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अध्यापक समय पर विद्यालय नहीं आते है । बच्चों को कीचड़ भरे रास्ते से होकर निकलना पडता है । क्षेत्र के ऐसे कई विद्यालय हैं जिनमें इस तरह की समस्याएं चल रही है जैसे कि अलीनगर प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर, रामपुर मिश्र, उम्मरपुर , लौकी खेड़ा, शिव नगरा आदि विद्यालयों में इन समस्याओं के चलते शिक्षा व्यवस्था बाधित हो रही है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार का कहना है कि जल्द ही जांच कर समस्याओं को दूर किया जाएगा तथा दोषी व्यक्तियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दबंगों ने स्कूल में घुसकर काटे पेड़

दबंगों ने स्कूल में घुसकर काटे पेड़

मोहम्मदी खीरी ।  कोतवाली के गांव उकरमुहां में बने पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सोमवार की वीती रात कुछ अज्ञात अराजक तत्वों ने स्कूल में घुसकर चार बकैना के हरे भरे पड़े तोड़ दिये है । जिसकी सूचना प्रधानाध्यापक सीमा देवी व ग्राम प्रधान ने जंगबहादुरगंज चौकी पुलिस को दी है। जिसमे लिखा है कि  ये पेड़ 2 वर्ष पूर्व लगवाये गये थे । जिन्हें कुछ अज्ञात अराजक तत्वों ने रात में स्कूल के अंदर घुस कर पेड़ तोड़ दिये है । प्रधानाध्यापक ने बताया कि पहले भी पेड़ स्कूल में पेड़ तोड़े जा चुके है । अब ये इस प्रकार की दूसरी घटना है । जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया

जंगबहादुरगंज । खीरी । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सयुंक्त निदेशक डा0 अवधेश यादव व औषधी मंडलीय कंसल टेंट सीमा निगार ने पसगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दैरान तमाम कमियां हाथ लगने पर सभी की जमकर फटकार लगा दी । इस दौरान अस्पताल के सभी डॉक्टर मूक दर्शक बने रहे । बताते चले कि पिछले कई बर्षो से पसगवां अस्पताल लगातार विवादों के घेरे में  है तमाम जांच व जनप्रतिनिधियों के औचक निरीक्षण के बाद भी पसगवां अस्पताल के डॉक्टर सुधारने का नाम नही ले रहे है । वही  सोमवार को अचानक  भाजपा नेता अनिल शुक्ला की शिकायत पर लखनऊ से दो सदस्यीय टीम पसगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दोपहर लगभग दो बजे पहुँची जहाँ टीम के पहुचते ही अस्पताल के डॉक्टरों में हड़कंप मच गया । लखनऊ से आई डॉक्टरों की टीम ने लगभग साढ़े तीन घण्टे तक अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया ।  हर जगह हर रूम में कोई न कोई कमी मिली जिसको लेकर अस्पताल के स्टाफ की जमकर फटकार लगाई । इस दौरान अस्पताल में तैनात एलटी जयपाल पिछले 12 दिनों से अनुपस्थित मिले वही दूसरे डा0 गौरव खन्ना लगभग 40 दिनों से अनुपस्थित है । जिनकी उपस्तिथि पंजिका पर अनुपस्तिथि दर्ज की । इसके बाद निरीक्षण के दौरान ज्वाइन डारेक्टर ने सबसे पहले अस्पताल में बाथरूम का निरीक्षण किया जिसमें गन्दगी को लेकर स्वीपर बंटी की जमकर फटकार लगा दी । इसके बाद अर्स काउंसलर शालिनी पांडये के कमरे में बैठकर उनके सभी अभिलेख देखे । इसके बाद दवा वितरण कक्ष देखा जहा टूटी कुर्सियां पड़ी थी और दवाये तीन फार्मासिस्ट होने के बाबजूद यहा दवाई वाड वाय गया प्रसाद वाटता मिला जिस पर अधीक्षक सहित फार्मासिस्ट आशुतोष राठौर, रितेश मिश्रा, मुर्तजा हुसैन, की जमकर फटकार लगाई और कार्य को सही ढंग से करने की हिदायद दी । निरीक्षण के दौरान किसी भी डॉक्टर के बदन पर  डाक्टर ड्रेस कोट नही था । सुबिधा शुल्क के बारे में पूछा तो सभी को सांप सूंघ गया । इस पर किसी ने भी जबाब नही दिया । प्रचार प्रसार सामग्री का समुचित डिस्प्ले नही दिखा । लेवर रूम का निरीक्षण किया जहा उपस्तिथ नर्स सरिता वर्मा से प्रसव के दौरान 500 रुपये लेने की बात पूछी जिस पर नर्स सरिता वर्मा से लिखित लिया । इस दौरान मौके पर मिले मरीजो के नाम और मोबाइल नंबर भी नोटकर लिये । लेवर रूम में गंदगी होने पर अस्पताल वैयम गुरुविंदर की फटकार लगाई और पुराने डस्टवीन को तत्काल हटवाया गया नया लगवाया गया । इस दौरान अस्पताल में औषधी भंडार को देखकर उनके होश उड़ गये जहाँ दवाओं का रख रखाव ठीक नही था । गंदगी ने अपने पैर फैला रक्खें थे। नेपकिन की पेटियो की भरमार लगी थी । जिस पर फार्मासिस्टों सहित स्वीपर की जमकर फटकार लगाई । वही अस्पताल में महिला मरीजो ने अस्पताल में बर्षो से तैनात वाडवाय गया प्रसाद की शिकायत की कि महिलाओं की एमटीपी महिला डॉक्टर की जगह वड़वाय करता है । सभी कमियों को अस्पताल से स्वाथ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त निदेसक डा0 अबधेश यादव ने लिखित लिया । और सुधरने का आस्वाशन दिया । जांच के बाद पसगवां निवासी शिकायत कर्ता भाजपा नेता अनिल शुक्ला के भी बयान लिये । जिस पर शिकायत  कर्ता अशोक शुक्ला ने बताया की अभद्र व्यवहार करने बाले डॉक्टर का ट्रांसफर हो गया है अब मुझे कोई दिक्कत नही है  । छोटी मोटी कमियां रह गई है वो भी सही हो जाये तो ज्यादा वेहतर है  । वही लोगो ने बताया कि पिछले लगभग एक बर्ष से पसगवां अस्पताल में सीएमओ भी नही आये है । कुल मिलाकर अस्पताल में अभी तक शासन द्वारा भेजी गई तमाम सुविधाओ का लाभ मरीजो तक पूर्ण रूप से नही मिल पा रहा है । जिससे आये दिन शिकायते होती रहती है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खाद्य पदार्थों में मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़

खाद्य पदार्थों में मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़

लखीमपुर।। मोहम्मदी खीरी तहसील क्षेत्र मे खाद्य पदार्थों में मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । बरसात के मौसम में वैसे भी बीमारियों का फैलना शुरू हो जाता है खाने योग्य पदार्थों में मिलावट होना बांसी खाद्य सामग्री का विक्रय करना ठीक उसी प्रकार से है कि एक तो करेला फिर नीम पर चढ़ा वैसे भी संक्रामक बीमारियों का समय फिर खाने की सामग्री भी बासी को बीमारी तो फैलेगी ही नगर में सस्ते के चक्कर में वह सब कर रहे हैं दुकानदार समोसा जलेबी बेटी की दुकानों पर यह सब किया जा रहा है समोसे में बसे आलू का प्रयोग जलेबी में पिछले दिनों की घोली गई मैदा तथा कुछ विशेष प्रकार के कैमिकल्स का व अन्य सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है ।जो आम आदमी के स्वास्थय पर  गलत असर डाल रहा है ।जब उपभोक्ता इसकी शिकायत संबंधित दुकानदार से करने पहुंचता है तो वह लड़ाई झगड़े पर उतारु हो जाता है आगे कोई विकट परिस्थिति बने इसके लिए पहले से ही खाद सुरक्षा अधिकारी को इस ओर विशेष ध्यान देकर सख्त कदम उठाने चाहिए जिससे लोगों को बीमारियों के ग्रहण से बचाया जा सके।

आख़िरकार तोड़ दिया गाय ने दम ,प्लास्टिक खाने से हुई थी बीमार

आख़िरकार तोड़ दिया गाय ने दम ,प्लास्टिक खाने से हुई थी बीमार

गौ सेवक एक छात्र सहित हिन्दू युवा वाहिनी ने भी कराया था इलाज

फ़िरोज़ाबाद।। हम जिस प्लास्टिक पॉलीथिन का इस्तेमाल करते है और फिर वह किसी सड़क पर डाल देते है, उसका खामियाजा बेजुबान जानवरों को भुगतना पड़ता है। आज एक गाय थाना दक्षिण क्षेत्र सुभाष तिराहे के सामने वाली गली में इसी वजह से मौत का शिकार हो गयी। बीते दिनों इसका इलाज उसायनी से आये एक छात्र शिवम् ने किया था तो उसी दिन हिन्दू युवा वाहिनी ने देर सायं चिकित्सक को दिखाकर इलाज कराया था। इसके बाद भी उसकी जान बच नहीं सकी। इलाज के दौरान डॉक्टर ने बताया था इसके पेट में पॉलीथिन जम गयी है। इसी कारण इसका बचना मुश्किल है। वही हुआ  अगर हमारे शहर के समाजसेवी हिन्दू संगठनो के पदाधिकारियों को कुछ करना है तो सबसे पहले पॉलीथिन को सड़क पर फिकवाना और इसका प्रयोग करना बंद कराये तब कई जानवरो की होने वाली मौत बच पाएगी।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

साईकिल सवार व्यक्ति को वैगनआर ने रौदा-मौत

साईकिल सवार व्यक्ति को वैगनआर ने रौदा-मौत

फ़िरोज़ाबाद।। थाना जसराना क्षेत्र एटा-शिकोहाबाद रोड पर रात एक साइकिल सवार 30 वर्षीय व्यक्ति को तेज गति ने निकलती वैगनआर ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। चालक तो वैगनआर लेकर फरार हो गया। पर ग्रामीणों ने उसका वाहन संख्या नम्बर नोट कर लिया है। शव को देर रात पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 20 को

अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 20 को

फ़िरोज़ाबाद। भारतीय अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मलेन ग्वालियर के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन की अध्यक्षता में हुयी बैठक में अग्रवाल धर्मशाला फिरोजाबाद में अग्रबन्धुओं को संबोधन करते हुए उन्होंने बताया कि अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन फिरोजाबाद जिले में  20 अगस्त को होना निश्चित हुआ है ! जिसमें उनके अलावा महेन्द्र अग्रवाल ( आगरा ) , कृष्णमुरारी अग्रवाल ( फिरोजाबाद ), आलोक अग्रवाल ( फिरोजाबाद ),  संजीव अग्रवाल  ( शिकोहाबाद ), मोहन अग्रवाल ( फिरोजाबाद ) , महेश जौहरी ( आगरा ),अंकित अग्रवाल ( फिरोजाबाद ), अनुराग अग्रवाल ( शिकोहाबाद ) ,  धीरज अग्रवाल ( शिकोहाबाद ), अखिल अग्रवाल ( शिकोहाबाद ),  महावीर अग्रवाल  ( आगरा ) , विनय अग्रवाल ( शिकोहाबाद ) की उपस्थिति रहेगी बैठक के दौरान अग्रवाल समाज के काफी लोग उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, July 18, 2017

महिला के साथ किया गया गैंगरेप

महिला के साथ किया गया  गैंगरेप

फ़िरोजाबाद।। जनपद के थाना टूंडला क्षेत्र के आनंदनगर में एक महिला के साथ किया गया  गैंगरेप। पीड़ित महिला ने 2 लोगों के खिलाफ दी घटना की तहरीर। टूंडला पुलिस ने महिला के जेठ को किया गिरफ्तार। एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। पुलिस पीड़ित महिला और उसके पति से कर रही पूंछताछ।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ऐसा कोई भी वाहन आये नजर तो दें सूचना-एसएसपी

सुभाष तिराहा शिकोहाबाद में एक कार का हुआ चालान

पीछे प्लेट पर थे स्टाइलिश फ़ॉल्ट में संदिग्ध नम्बर

ऐसा कोई भी वाहन आये नजर तो दें सूचना-एसएसपी

फ़िरोज़ाबाद।।थाना शिकोहाबाद क्षेत्र सुभाष तिराहे पर एक कार जिसका नम्बर यूपी 83 वी 8055 था पर जिस तरह पीछे नेम प्लेट पर उस नम्बर प्लेट पर स्टायलिश फॉन्ट थे वह संदिग्ध थे दूर से बॉस नजर लिखा समझ आ रहा था। एसएसपी अजय कुमार पांडे ने इस वाहन का चालान कराया। वाहन के चालक ने अपना नाम सुनील पुत्र हवलदार सिंह बताया। साथ ही कहा शहर में कहीं भी किसी भी चौराहे पर ऐसा कोई फ्रॉड टाइप नम्बर दिखे तो उन्हें सीधे सूचना दें।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्यालय का औचक निरीक्षण किया - जिलाधिकारी

विद्यालय का औचक निरीक्षण किया - जिलाधिकारी

फ़िरोजाबाद।। शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार लाने एवं विद्यालयों की वास्तविक स्थिति  जानने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मंगलवार को नगला अमान के कस्तूरवा गाॅधी विद्यालय व ग्राम बजीरपुर जेहलपुर के आश्रम पद्दती विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को कस्तूरबा गांधी विद्यालय में व्यवस्थाए ठीक मिली जबकि  निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को आश्रम पद्दती विद्यालय में अनकों को खामियां मिली जिसमें में साफसफाई की व्यवस्था ठीक नहीं थी विद्यालय परिसर में गंदगी मिली,उन्होंने विद्यालय की रसोई का भी निरीक्षण किया जिस में बहुत गंदगी पाई गई। बिजली की व्यवस्था भी ठीक नहीं थी पेय जल की स्मस्या पर जिलाधिकारी ने तत्काल टेन्कर मगाने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने इस अव्यवस्था पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आश्रम पद्धति विद्यालय के अधीक्षक को कड़ी चेतावनी दी एवं सभी व्यवस्थाये दुरुस्त किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा यह बेहद खराब स्थिति है और यदि इसमें सुधार नहीं हुआ तो कठोर कार्यवाही की जायेगी।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र