Translate

Thursday, July 6, 2017

हबीबगंज में एक लड़की को भगा कर ले जाने के आरोप में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले

हबीबगंज में एक लड़की को भगा कर ले जाने के आरोप में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले

फ़िरोजाबाद।। थाना रामगढ़ के हबीबगंज में एक लड़की को भगा कर ले जाने के आरोप में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें लड़की पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं थाने में लड़की को भगाने वाले युवक के खिलाफ तहरीर भी दी है पुलिस घटना की जांच कर रही  लड़की के पिता ने बताया की लड़की भगाने की बात कहने लड़के के घर गए थे जहा लड़की को बरामद करने की बात करने पर इसी बात को लेकर उन्होंने हमारे साथ मारपीट कर दी।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

48 घंटे से अधिक समय तक बिजली, पानी की कटौती से मचा हाहाकार

48 घंटे से अधिक समय तक बिजली, पानी की कटौती से मचा हाहाकार

नालो की सफाई न होने से लोगो के घरो व दुकानो में घुसा गंदा पानी

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली। क्षेत्र में दो दिनो से हो रही लगातार बारिस से नगर क्षेत्र में त्राहिमाम मच गया है। बिजली, पानी की कटौती से लोगो का हाल बेहाल है। नालो की सफाई न होने से बारिस को पानी लोगो के घरो व दुकानो में घुस गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष के कई बार निर्देषो के बाद भी सफाई कर्मचारियों ने नालो की सफाई नही की। जिसका परिणाम नगर की जनता को भुगतना पड़ा है। दो दिनो से हो रही झमाझम बारिस से नगर के सभी नाले चोके हो गये। जिसके चलते नालो को गंदा पानी सड़क में बहता नजर आया। पुराने व नीचे बने मकानो व दुकानो में बरसात का गंदा पानी घुस गया जिससे लोगो का जीवन नरकीय हो गया है। कस्बे के मेंन रोड़, घोशियाना, बरदहाई, पूरे बाबा समेंत कई मोहल्लो में हालात बद से बदतर होते जा रहे है। लोगो का कहना है कि अपने नेताओं की आवाभगत में लगे रहने वाले सफाई कर्मचारी कामचोर होते जा रहे हैं। काम के लिये सख्ती करने पर हडताल करने वाले इन कर्मचारियांे के खिलाफ नगर पंचायत प्रषासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहियें जिससे लोगो को इस प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। दो दिनो से हो रही लगातार बारिस के कारण नगर व क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। लगातर 48 घंटे से अधिक समय से गुल बिजली के चलते लोगो को खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। घरो में लगे इनवर्टर की बैटरी समाप्त होने से लोग अंधेरे में रहने के लिये मजबूर है। बिजली के गायब रहने से लोगो का हाल बेहाल है। बिजली ने होने के चलते लोग अपने घरो में पानी नही भर पा रहे है। जिसके कारण स्नान व षौच आदि के लिये लोगो को पानी की किल्लत हो रही है। इस संबध में एसडीओं रोहित सिंह ने बताया कि बरसात के चलते इंसुलेटरो में खराबी आने के कारण बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से नही चल पा रही है। देहात क्षेत्र में खराब इंसुलेटरो को खोजने में व अनवरत वर्शा से कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। जल्द ही समस्या का समाधान खोजकर बिजली व्यवस्था सही कराई जायेगी। झमाझम बरसात व बिजली कटौती के बीच नगर पंचायत की टंकी की मोटर जलने से लोगो को तिहरी समस्या से जूझना पड़ रहा है। हजारो लोगो को पानी की आपूर्ति देने वाली नई पानी टंकी की मोटर एक बार फिर जल गई। जिससे आधे नगर की जलापूर्ति ठप हो गई। बारिस के पानी व बिजली कटौती से त्रस्त लोगो को पानी की किल्लत के रूप में एक नई समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

मांगों का निस्तारण ही समस्या का हल-आशीष

मांगों का निस्तारण ही समस्या का हल-आशीष

आवागमन के लिए मार्ग नही तो अन्य काम भी नही-कांग्रेस नेता

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। शहर के बरखापुर क्षेत्र के नागरिकों का सब्र तब टूट गया जब की रिंगरोड निर्माण का काम कर रही जेकेएम कंपनी की कारगुजारी की बदौलत लोगों का गाँव में आना जाना पूरी तरह से बाधित हो गया। वार्ड नं 07 का बरखापुर शारदा नहर के किनारे बसा हुवा शहरी आबादी क्षेत्र है जिसपर की विगत दो वर्षों से रिंगरोड बनाने का काम जेकेएम कंपनी द्वारा किया जा रहा है। स्थानीय लोंगों द्वारा कई बार कंपनी के जिम्मेदार लोंगों से सर्विस रोड बनाने की मांग की गयी किन्तु किसी ने भी गंभीरता से समस्या को नही लिया। नतीजा जनता का गुस्सा फूट पड़ा। लोंगों ने कांग्रेस नेता आशीष द्विवेदी के नेतृत्व में निर्माणाधीन रिंगरोड का कार्य इस मांग के साथ रुकवा दिया की जब तक स्थानीय नागरिकों को आवागमन के लिए मार्ग नही तो अन्य कोई काम भी नही होने दिया जायेगा। जनाक्रोश की सूचना पर मिल एरिया थाना पुलिस व् जेकेएम कंपनी के अधिकारी के सी तिवारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे व् लोंगों से बातचीत कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया किन्तु समस्या से त्रस्त नागरिक किसी भी दशा में मानने को तैयार नही हुवे। कांग्रेस नेता ने आशीष द्विवेदी ने अधिकारियो को समस्या से अवगत कराटे हुवे कहा की कंपनी के अमानवीय दृष्टिकोण की बदौलत बरखपुर उमरा कसेहटी आदि  कई गाँवों के लोग रबदा युक्त मार्ग से आने जाने को बाध्य हैं जनता में गुस्सा पराकाष्ठा पर है इनकी मांगों का निस्तारण ही समस्या का हल है। अंततः आशीष द्विवेदी ने दोनों पक्षों की मध्यस्त कर मामले को सामंजस्य के साथ निपटाया व् सर्विस रोड के निर्माण के लिए त्वरित कार्य प्रारम्भ होने की दशा में स्थानीय लोंगों को शांत रहने की बात कही। जेकेएम के (एच आर-एडमिन) के सी तिवारी ने लोंगों को आश्वस्त किया की आज और अभी से काम शुरू कर आपको आवागमन के लिए मार्ग तैयार करने के बाद ही रिंगरोड का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। मौके पर कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष जीतेन्द्र तिवारी, पवन मौर्या, संजय त्रिवेदी, गुरूदीन रैदास, चेतन शर्मा आदि के साथ भारी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित रहे।

05 जुलाई से 31 अगस्त,तक धारा-144 लागू

05 जुलाई से 31 अगस्त,तक धारा-144 लागू

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

शाहजहाँपुर। श्रावण मास में काँवड़ियों द्वारा शिवालयों में जलाभिषेक करने, रक्षाबन्धन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्ठमी आदि त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पूरे जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 05 जुलाई, से 31अगस्त,तक धारा-144 लगाई गयी है। उक्त आदेश निर्गत करते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा है कि उनके आदेश के किसी अंश का उल्लघंन करने पर भा0द0सं0 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा।  

रैपिड सर्वे का प्रशिक्षण 400 प्रशिक्षर्थियों को दिया गया

रैपिड सर्वे का प्रशिक्षण 400 प्रशिक्षर्थियों को दिया गया

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

शाहजहाँपुर। प्रभारी अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट श्री विनय प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में रैपिड सर्वे का प्रशिक्षण गाँधी भवन में 400 प्रशिक्षर्थियों को दिया गया।इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट ने नगर पालिका के कर्मचारियों, तहसील के लेखपाल शिक्षा विभाग आदि को निर्देश देते हुए कहा कि नगर निकायों में वार्डवार जनसंख्या के आधार पर सर्वे किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रमुख सचिव नगर विकास अनुभाग एक के आदेशानुसार पूर्व में किये गये रैपिड सर्वे को निरस्त कर अब दोबारा से रैपिड सर्वे का कार्य किया जायेगा। उन्हांेने कहा कि नगर पालिका परिषद शाहजहाँपुर की कुल जनसंख्या के पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों की जनसंख्या के अनुपात में पिछड़ी जाति के लिए स्थान आरक्षित किये जाने हैं। उन्होंने कहा कि पिछड़ी जाति के परिवारों की गणना वार्डवार रैपिड सर्वे वार्ड वार किया जायेगा। इस अवसर पर तहसीलदार नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका रोजा टी0सी0 नगर पालिका टी0आई0 नगर पालिका आदि उपस्थित रहे।

छात्रावास में निवास पूर्णरूप से निःशुल्क है जिसका प्रवेश आवेदन पत्र 30 जुलाई तक प्राप्त करें

छात्रावास में निवास पूर्णरूप से निःशुल्क है जिसका प्रवेश आवेदन पत्र 30 जुलाई तक प्राप्त करें

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

शाहजहाँपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी, एन0एन0 द्विवेदी ने बताया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति बालक छात्रावास गन्ना किसान डिग्री कालेज परिसर पुवायां शाहजहाँपुर में स्थित है। जिसकी छमता 48 छात्रों की है। अनुसूचित जाति/पिछड़ा वर्ग/सामान्य वर्ग के नगर पुवायां में संचालित किसी भी संस्था में अध्ययनरत छात्र जो प्रवेश लेने के इच्छुक है। अनुसूचित जाति के छात्रों को विशेष प्राथमिकता दी जायेगी। छात्रावास में निवास पूर्णरूप से निःशुल्क हैं। ऐसे छात्र कार्यालय जिला समाज कल्याण विभाग शाहजहाँपुर से सम्पर्क कर प्रवेश आवेदन पत्र 30 जुलाई,तक प्राप्त कर सकते हैं। शासनदेश के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न की जायेगी।

मासिक राजस्व स्टाक एवं कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक 11जुलाई को

मासिक राजस्व स्टाक एवं कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक 11जुलाई को

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

शाहजहाँपुर। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया है कि जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मासिक राजस्व स्टाक एवं कर-करेत्तर की बैठक समीक्षा बैठक 11 जुलाई, को कलेक्ट्रेट सभागार में अपरान्ह 3 बजे से  आहूत की गयी है। जिसमें सम्बन्धितों को माह जून,की अद्यावधिक सूचनाओं सहित बैठक में समय से नियत स्थान पर प्रतिभाग करने के निर्देश दिये है।

आगामिक क्षेत्र पंचायत की बैठक 15 जुलाई को

आगामिक क्षेत्र पंचायत की बैठक 15 जुलाई को

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

शाहजहाँपुर। क्षेत्र पंचायत बण्डा, सचिव/खण्ड विकास अधिकारी ने बताया है कि क्षेत्र पंचायत बण्डा जनपद की आगामिक क्षेत्र पंचायत की बैठक 15 जुलाई को दिन शनिवार प्रातः 11 बजे ब्लाॅक प्रमुख की अध्यक्षता में विकास खण्ड सभागार में आयोजित की जायेगी। समस्त सम्मानित सदस्य इस बैठक में सादर आमंत्रित हैं।

जनशिकायतों को संवेदनशील एवं पारदर्शी ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें

जनशिकायतों को संवेदनशील एवं पारदर्शी ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र


शाहजहाँपुर। मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी ने वीडियो कांन्फ्रेन्सिंग के द्वारा प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों, डी0आई0जी0, जिलाधिकारियांे एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये कि वह जनशिकायतों को संवेदनशील एवं पारदर्शी ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।वीडियो कांन्फ्रेन्सिंग द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यदि तहसील, विकास खण्ड, थाना स्तर पर जनता की समस्याओं को संवेदनशील होकर गम्भीरता पूर्वक सुुनते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये तो शिकायतकर्ता को लखनऊ आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं का मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारी द्वारा शीघ्र निस्तारण करना आवश्यक है। अन्यथा यही छोटी समस्या आगे चलकर बड़ी हो जाती है। उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वह प्रति सप्ताह पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर प्राप्त शिकायत एवं उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की समीक्षा करें। मण्डल स्तर पर भी 15 दिन में निस्तारण की समीक्षा की जाये और माह में एक बार शासन स्तर पर भी समीक्षा होगी। मा0 मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये कि समस्त शिकायतों का निस्तारण अभियान के रूप में 31 जुलाई 2017 तक करके प्रमाण-पत्र देगें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिस विभाग की शिकायत हो उस विभाग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें। जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि यदि सही पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिलेगा तो शिकायतें नहीं होगी। कोई गरीब भूखा नहीं रहना चाहिए। उसके पास राशन हो यह सम्बन्धित अधिकारी सुनिश्चित करें। उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने भू-माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही, अपराधियों पर पूर्णता अंकुश लगाने, बिना भेदभाव के एफ0आई0आर0 दर्ज करने, रात्रि पेट्रालिंग करने आदि निर्देश देते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। वीडियो कांन्फ्रेन्सिंग में मुख्यमंत्री जी ने कई जिलों के शिकायत कर्ताओं से भी सीधे वार्ता करते हुए निस्तारित हुई समस्या के सम्बन्ध में जानकारी की।  वीडियो कांन्फ्रेन्सिंग में जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह, मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 सर्वेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, विद्युत, पंचायत, बेसिक शिक्षा आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बिक्की बाॅक्सर गैंग का 15 हजार रूपए इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ़्तार

बिक्की बाॅक्सर गैंग का 15 हजार रूपए इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ़्तार।

फिरोजाबाद।। आगरा ज़ोन का 15 हजार रूपए का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ़्तार। बिक्की बाॅक्सर गैंग की पुलिस ने तोड़ी कमर बताते चले कि बहुचर्चित संजय मित्तल अपहरण काण्ड को सनसनीखेज़ तरीके से पुलिस की वर्दी में अंजाम देने वाले आधा दर्जन कुख्यात बदमाशों के गैंग का आखिरी शातिर भी फिरोज़ाबाद पुलिस से बच पाने में नाकाम हुआ था परन्तु बीती मध्य रात्रि के आसपास कुख्यात अपराधी जय प्रकाश दीक्षित उर्फ़ जेपी को मुठभेड़ के दौरान काफ़ी मशक्कत के बाद गिरफ़्तार किया गया। इसके पास से रिवाल्वर समेत 2 असलाह और करीब 2 दर्जन ज़िन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं। घटना में प्रयुक्त बोलेरो कार भी बदमाश से बरामद की गयी गिरफ़्तार अभियुक्त जेपी कुख्यात बिक्की बाॅक्सर गैंग का सक्रिय अपराधी है। और, चौथी बार जेल जा रहा है। एसएसपी अजय कुमार पाण्डेय ने गिरफ़्तार करने वाली टीम को प्रशस्ति-पत्र और नकद ईनाम प्रदान करने की घोषणा की है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र