Translate

Friday, June 30, 2017

अवैध शराब बरामदगी में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध शराब बरामदगी में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। थाना परौर पुलिस द्वारा ग्राम खजूरी से चन्द्रसेन पुत्र शिवराज नि0खजूरी थाना परौर व रामफल रामभरोसे नि0 खजूरी थाना परौर को 10.10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना परौर में आबकारी अधिनियम की धाराओ के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत कर दोनो अभियुक्तो का चालान किया गया। थाना निगोही पुलिस द्वारा ग्राम खिरिया खुर्द से रामनिवास पुत्र रामपाल नि0 खिरिया खुर्द को 10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया और उधर थाना निगोही में आबकारी अधिनियम की धाराओ के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत करअभियुक्त का चालान किया गया । थाना कलान पुलिस द्वारा कस्बा कलान से मुकेश पुत्र साधू नि0नई बस्ती धर्मपुर थाना कलान को 14 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त  सम्बन्ध में थाना कलान में आबकारी अधिनियम की धाराओ के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत करअभियुक्त का चालान किया गया।



जुआ और सटटा अभियान में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

जुआ और सटटा अभियान  में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा मो0 बी0बी0जई ह्ददफ से संजीव पुत्र सन्तोष नि0 बाडूजई थाना सदर बाजार को सटटा लगाते समय गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से जामा तलाशी लेने पर 530 रू0 नकद व सटटा पर्ची बरामद हुई। थाना पर जुआध्सटटा अधिनियम की धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान कर दिया गया और उधर साथ ही थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मो0 दिलावरपुर से संजय पुत्र रामदास नि0 कच्चा कटरा थाना कोतवाली व राजीव पुत्र लक्ष्मीनारायण नि0 अजीजगंज थाना कोतवाली को सटटा लगाते समय गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से जामा तलाशी लेने पर क्रमशः 480 रू0 व 810 रू0 नकद व सट्टे की पर्चीयां बरामद हुई। थाने पर जुआध्सटटा अधिनियम की धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान कर दिया गया। इसी श्रखला में थाना रौजा पुलिस द्वारा आर्दश नगर से जगराम उर्फ जग्गू पुत्र छोटेलाल नि0 आर्दश नगर  को सटटा लगाते समय गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से जामा तलाशी लेने पर 280 रू0 नकद व सटटा पर्ची बरामद हुई। थाना पर जुआध्सटटा अधिनियम की धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान कर दिया गया।

अवैध शस्त्र अभियान के अन्र्तगत दो अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध शस्त्र अभियान के अन्र्तगत दो अभियुक्त गिरफ्तार

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।थाना तिलहर पुलिस द्वारा मनोज पुत्र तेजराम नि0 बडेपुर थाना तिलहर को भक्सी तिराहा से 01 तमंचा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया । उक्त सम्बन्ध में थाना तिलहर में मु0अ0सं01183ध/17, धारा.3//27 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर चालान किया गया तथा थाना गढिया रंगीन पुलिस द्वारा सतेन्द्र सोदान सिँह नि0 बस्तीनगला थाना गढिया रंगीन से एक भाला के साथ गिरफ्तार कियाएउक्त सम्बन्ध में थानागढिया रंगीन में मु0अ0सं0 310ध/17,धारा.4ध/27 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर चालान किया गया ।

सरकार के 100 दिन कार्य दिवस के अन्तर्गत 288 मजरों को विद्युतीकरण लक्ष्य के सापेक्ष 271 मजरों में विद्युतीकरण कर दिया गया

सरकार के 100 दिन कार्य दिवस के अन्तर्गत 288 मजरों को विद्युतीकरण लक्ष्य के सापेक्ष 271 मजरों में  विद्युतीकरण कर दिया गया



अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत विद्युत विभाग द्वारा वर्तमान सरकार के 100 दिन कार्य दिवस के अन्तर्गत 288 मजरों को विद्युतीकरण लक्ष्य के सापेक्ष 271 मजरों में  विद्युतीकरण कर दिया गया है। शासन की पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत जिलों के राजस्व ग्रामों के जो मजरे विद्युतीकरण से छूटे हुए थे उन मजरांे का चयन करते हुए वहां पोल, तार व 10 के0बी0ए0 एवं 16 के0बी0ए0 का ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युतीकरण किये जाने का प्राविधान है। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत अंशुमान यादव ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत गांव के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को उनके घर में निःशुल्क विद्युत कनेक्शन के साथ एक बोर्ड, विद्युत केबिल, बल्ब विद्युत तार लगाने का पाइप निःशुल्क दिये जाते हैं। इस योजना के अन्तर्गत जिले में 1994 मजरों को चिन्हांकित करते हुए विद्युतीकरण का कार्य विद्युत विभाग द्वारा कराया जा रहा है। जिले में अब तक 825 मजरों का विद्युतीकरण किया जा चुका है। जिले के विकास खण्ड बण्डा में 146 मजरों में 51 मजरे, भावलखेड़ा के 163 मजरों में 94 मजरे, ददरौल 130 मजरों में 81 मजरे, जैतीपुर 143 मजरों में 72 मजरे, जलालाबाद 222 मजरों में 56 मजरे, कलांन 109 मजरों में 45 मजरे, कांट 181 मजरों में 70 मजरे, खुदागंज 121 मजरों में 59 मजरे, खुटार 92 मजरों में 44 मजरे, मिर्जापुर 122 मजरों में 40 मजरे, निगोही 131 मजरों में 51 मजरे, पुवायां 143 मजरों में 45 मजरे, सिधौली 142 मजरों में 57 मजरे, तिलहर 149 मजरों में 47 मजरे विद्युतीकृत किये गये हैं। अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि अन्य मजरों में विद्युतीकरण का कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जिला मुख्यालय पर 24 घंटे तहसील मुख्यालय पर 20 घंटे तथा गांवों में 18 घंटे (लोकल फाल्टको छोड़कर) बिजली आपूर्ति की जा रही है।अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि शासन की एकीकृत ऊर्जा विकास योजना के अन्तर्गत विद्युत उपकेन्द्रों का निर्माण एवं वितरण ट्रांसफार्मर, खुले तार को ए0बी0सी0 केबिल में परिवर्तन करते हुए विद्युत सुधार का भी कार्य तेजी से कराया जा रहा है। कांट और कटरा में 33 के0बी0ए0 का विद्युत उपकेन्द्र बनना शुरू हो गया है। खुदागंज एवं नगर में उपकेन्द्र बनाने की कार्यवाही चल रही है।
         

Thursday, June 29, 2017

01 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू किये जाने की प्रभावी तिथि नियत की गयी

01 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू किये जाने की प्रभावी तिथि नियत की गयी

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0शिबु ने आज प्रेसवार्ता कर  गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स इंटीग्रेटेड, इंडायरेक्ट टैक्स (अप्रत्यक्ष कर) के विषय में विस्तृत रूप से अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि  जो माल या सेवाओं अथवा माल व सेवाओं दोनों की आपूर्ति पर लगने वाला कर हैैै। वर्तमान में निम्नलिखित माल (गुड्स) को जी0एस0टी0 के दायरे से फिलहाल बाहर रखा गया है। मानव उपभोग के लिए मादक शराब, पेट्रोलियम कच्चा माल, पेट्रोल, नेचुरल गैस, विमानन टरवाइन ईंधन वर्तमान में कई प्रकार के इंडायरेक्ट टैक्स लगाये गये जा रहे थे तथा व्यापारियों को एक कार्य के लिए अलग-अलग रिटर्न अलग-अलग कार्योलयों में रिटर्न एवं टैक्स जमा करना होता था। प्रत्येक राज्य के मूल्य सम्बन्धित कर में अलग-अलग प्रावधान था तथा कर दी दरों में भी व्यापक स्तर पर विसंगतियां थीं, जिससे व्यापारियों में स्वच्छ प्रतिस्पर्धा का अवसर उपलब्ध नहीं हो पाता था तथा कामन नेशलन मार्केट एवं ईज आॅफ ड्रइंग बिजनेस की मंशा पूर्ण नहीं हो पा रही थी तथा टैक्स के ऊपर भी टैक्स लग जाता था। उदाहरण स्वरूप एक्साइज ड्यूटी पर भी वैट देना पड़ता था तथा अंतर प्रान्तीय खरीद करने वाले व्यापारी जो सीएसटी देकर आते थे उसका कोई लाभ प्रान्त के व्यापारी को नहीं मिल पाता था, जिस कारण कैश क्रेडिट इफेक्ट हो जाता था। इन समस्याओं के समाधान हेतु तथा पूरे देश में कर की दर में एकरूपता लाने हेतु जीएसटी लागू किये जाने का निर्णय लिया गया है। सर्वप्रथम भारत में जीएसटी लागू करने की बात 2006 में आयी थी, किन्तु इस सम्बन्ध में आवश्यक संविधान संशोधित 2016 में पारित हो सका, जिसके क्रम 01 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू किये जाने की प्रभावी तिथि नियत की गयी है। जीएसटी में 17 प्रकार के इंडायरेक्टए करों को समाहित किया गया है एजिसमें मुख्ये रूप से केन्द्री य उत्पाकद शुल्कर ए सर्विस टैक्सर एमूल्यट संवर्धित कर एप्रवेश करए केन्द्री य बिक्री करएमनोरंजन कर एलक्जकरी टैक्सर एपरचेज टैक्से एएडीशनल एक्सायइज ड्यूटी एएडीशनल कस्ट्म ड्यूटी  व सभी प्रकार के सेस ए सैट आदि सभी करों को जीएसटी में सम्मिलति ि‍कया गया है । जीएसटी लागू होने से व्याीपारी को मुख्यी लाभ यह होगा कि अंतर प्रांतीय खरीद पर भी आईटीसी दिये जाने का प्रावधान है । इससे कैश क्रेडिंग इफेक्टर समाप्तर होगा तथा आल इण्डिया आईटीसी का लाभ मिलने से माल की लागत को कम करेगा दूसरी तरफ यह कॉमन नेशनल मार्केट के डेवलप का मार्ग प्रशस्ती करेगा एवं कार्यालय के चक्क र नहीं लगाने पडेंगे तथा इसमें असेसमेंट का प्रावधान केवल 5 प्रतिशत रखा गया हैएजिसका चयन रेंडम आधार पर कम्यूतथा टर द्वारा किया जाएगा । शेष 95 प्रतिशत   व्यामपारियों  का  रिटर्न  उनके  द्वारा  घोषित  किये  गये  विवरण को मान्य ता दी जाएगी। सभी प्रकार के फार्मो से छुटकारा मिलेगा। जीएसटी या वैट 160 से अधिक देशों में लागू है । कुल मिलाकर अब वैट इतिहास बन जाएगा और वह अधिक परिष्कृकत होकर जीएसटी के रूप में जारी रहेगा । जीएसटी में 20 लाख से कम टर्नओवर वाले व्या पारियों को पंजीयन के दायरे से बाहर रखा गया है और उनको पंजीयन लेना आवश्य0क नहीं है । जीएसटी को आजादी के बाद सबसे बड़ा आर्थिक सुधार के रूप में देखा जा रहा है  । इससे जीडीपी में 01 से 02 प्रतिशत तक वृद्वि होना सम्भा वित है । जीडीपी में वृद्वि केवल जीएसटी लगने से अपेक्षित नहीं हैएबल्कि जीएसटी में वैट में जो अब तक अनऑर्गनाइज्डज सेक्टजर के रूप में थे ए जीएसटी में ऑर्गनाइज सेक्ट र के रूप में बढ़ेगें एजिस कारण जीडीपी में वृद्वि अपेक्षित है । दुनिया भर में सबसे पहले जीएसटी लागू  करने वाला देश फ्रांस था । हालांकि वैट का सबसे पहले विचार जर्मनी में 1920 के दशक में आया था । इस तरह फ्रांस 1954 में वैट लागू करने वाला दुनिया का पहला देश बना था । कर सुधार समय की मांग है एजिसका परिष्कृ त रूप जीएसटी के रूप में है । प्रांत के भीतर बिक्री करने वाले सालाना 75 लाख तक के टर्नओवर वाले व्यावपारियों के लिये कम्पोेजीशन स्कीाम उपलब्ध  हैए जिसे वैट में लागू सामान्यह समाधान योजना से व्याापाक बनाया गया है । पहले के समाधान योजना अपनाने वाले व्याूपारी प्रांत बाहरसे खरीद नहीं कर सकते थेएकिंतु अब प्रान्तय बाहर से खरीद करने पर कोई बंदिश नहीं है । पहले 50 लाख तक टर्नओवर वाले व्याीपारियों के लिये समाधान योजना उपलब्धह थी एजिसे जीएसटी में 75 लाख तक के टर्नओवर वाले व्याकपारी भी समाधान योजना अपनाने के पात्र होंगे । समाधान योजना अपनाने व्यातपारियों को 4 त्रैमासिक रिटर्न व 01 वार्षिक रिटर्न दाखिल करना होगा समाधान अपनाने वाले व्यावपारियों के टर्नओवर की गणना कुल बिक्री से है एचाहे वह करयोग्यर  हो या  रमुक्तन  ।  सकल  टर्नओवर  पर  ट्रेडर्स  की  दशा में  1  प्रतिशतए  मैन्यूीफैक्च रर की दशा में 2 प्रतिशत तथा कुक्डे फूड की दशा में 5 प्रतिशत समाधान शुल्के रखा गया है । प्रदेश के लगभग पौने तीन लाख व्याथपारी 20 से 75 लाख टर्नओवर के दायरे में होने के कारण समाधान की श्रेणी में आ जाएगे । अब तक वैट में 25 लाख से अधिक टर्नओवर वाले सभी व्यानपारियों को ई. रिटर्न दाखिल करना होता था एजो  अब जीएसटी में समाधान योजना न अपनाने वाले व्याभपारियों के लिये मासिक रिटर्न तथा एक वार्षिक रिटर्न दाखिल करना होगा । इस प्रकार 25 लाख टर्नओवर वाले  तथा समाधान योजना न अपनाने वाले व्याटपारी भी मासिक आन लाइन रिटर्न दाखिल कर रहे थे जिसे जीएसटी में 20 लाख रूपये कर दिया गया है । जीएसटी लागू होने पर जो पहला रिटर्न 20 जुलाई तक फाइल करनाथा उसके लिये भी 2 महीने की छूट है यानी पहला रिटर्न अब 20 सितम्बलर तक दाखिल करना होगा । व्या पारियों के लिये आकस्मिक दुर्घटना मृत्‍यु पर 4 लाख की निशुल्को बीमा योजना जीएसटीमें भी जारी रहेगी । जीएसटी लागू करने का एक उदण्देश्यृ भ्रष्टा चार पर अंकुश लगाना भी है । जीएसटी के तहत सभी काम ऑन लाइन होगे एजबकि अधिकारियों की विवेकाधीन शक्तियों में भी कमी की गयी है ताकि कोई अधिकारी व्याेपारियों का उत्पीवड़न न कर सके । जीएसटी में कारोबारियों को चिंता मुक्तत करने और उनके हौसले बढ़ाने के लिये वाणिज्यक कर विभाग अब शासक की बजाय मित्र की भूमिका में नजर आएगा । तीन माह तक वाणिज्ये कर विभागके अधिकारी न तो किसी की जांच करेगें और  न ही कहीं छापे डालेंगे । जीएसटी में छोटी.मोटी त्रुटियों के संबंधमें कोई  प्रतिकूल निर्णय नहीं लिया जाएगा।एक्टामें यह भी  प्रावधान कियागया गया है यदि व्याेपारी द्वारा कर देने से रह गया या गलत आईटीसी क्ले्म कर ली गयी गयी है या गलत रिफण्डै कर ि‍लया है तो व्याेपारी नोटिस जारी होने के बाद अपना सही कर  जमा कर देते हैं तो कोई प्रतिकूल निर्णय नहीं लिया जाएगा । व्याोपारीकी मंशा सही न होने की दशा में यदि व्याकपारी अपनी भूल स्वीलकार करते हुए कर जमा कर देतेहैंतो  भी कोई अर्थदण्ड  अथवा अन्य  विधिक कार्यवाही नहींकी जाएगी । जीएसटी के तहत जानबूझकर फर्जी काम करते हुए 02 करोड़ रूपये से अधिक की कर;टैक्सी द्धचोरी पर गिरफ्तारी का प्रावधान है। 02 से 05 करोड़ रुपये की कर चोरी को गैर जमानती व असंज्ञेय अपराध की श्रेणी में रखा गया है । 05 करोड से अधिक कर ; टैक्सी द्ध चोरी को गैरजमानती व संज्ञेय अपराध माना गया है। 99ण्9 प्रतिशत  व्याधपारी इसकी परिधि में नहीं आते हैं । जीएसटी लागू होने से भवन निर्माण एलोहा व सीमेण्ट  एमोटर व दो पहिया वाहन एदवायेंएकोयला ए बिस्किट व रेडीमेड वस्त्रों  सहित अन्यभ वस्तुोओं के दाम में कमी आएगी । साथ ही सभी प्रकार के अनाजए आटाए मैदाए सूजीए वेसलए दालेए लकड़ी का कोयला आदि को पूर्णतया करमुक्ती कर दिया गया है। केवल वांटेड अनाज व आटाएमैदा एसूजी की बिक्री करने वालों के लिये 5 प्रतिशत कर का प्रावधान रखा गया है । हर जिले व जोन में फ्री इंटरनेट तथा जीएसटी में रजिस्ट्रे शन वाणिज्यर कर विभाग एजिले में 05 एजोन में 10 कम्यूट्र टर लगाने जा रहा है । व्याापारियों को सिर्फ एक बार केंद्र में आना होना और यहीं से इनका रजिस्ट्रेमशन हो जाएगा । इन केद्रों में भी इण्टकरनेट या फ्री वाई फाई की व्यहवस्थाे रहेगी ।सुबह 8 बजे से  रात 8बजे तक विभाग के 02 अधिकारी भी यहांमौजूद रहेगे । इन केद्रों में 02.02 अधिकारियों की ड्यूटी सुबह 08 से से 2 बजे तक तथा 2 बजे रात 8 बजे तक रहेगी । इन अधिकारियों के नाम और मोबाइल नम्बवर भी विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्धू होंगे।

सर्वोच्च प्राथमिकता को दृष्टिगत करते हुए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को समाधान दिवस आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया

सर्वोच्च प्राथमिकता को दृष्टिगत करते हुए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को समाधान दिवस आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया

शाहजहाँपुर। जिला मजिस्ट्रेट नरेन्द्र कुमार सिंह ने अपने आदेश में कहा है  कि मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश गृह (पुलिस) अनुभाग-3, लखनऊ के पत्र संख्या-1742 पी/छः-पु-3-2017-42पी/2005 दिनांक 14.06.2014 के अन्तर्गत जनपद समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निस्तारण किये जाने विषयक शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता को दृष्टिगत करते हुए अधिकांश समस्यायें जैसे भूमि विवाद दबंग व्यक्तियों द्वारा उत्पीड़न, शारीरिक हिंसा, जोर जबरदस्ती से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान के लिए थाना स्तर पर उभय पक्ष तथा राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में एक साथ सुनवाई कर पंचायती तरीके से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किये जाने के परिप्रेक्ष्य में थाना स्तर पर प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को समय प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक समाधान दिवस आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त के साथ-साथ यह भी निर्देश दिये गये है कि उक्त थाना समाधान दिवस में नगरीये क्षेत्रों के थानों पर सम्बन्धित नगर निकाय के समक्ष अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए 2 माह का राजस्व/पुलिस विभाग का रोस्टर निर्धारित किया जाये। इसी सन्दर्भ में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अपने पत्र संख्या-335/पी0एस0एम0एस0/2017 दिनांक 02 मई 2017 के माध्यम से यह निर्देश दिये गये हैं कि समाधान दिवस को अब थाना समाधान दिवस के नाम से जाना जायेगा। इन दिवसों के निर्धारित दिन सार्वजनिक अवकाश होने की स्थिति में अलग कार्य दिवस पर निर्धारित थाने पर थाना समाधान दिवस आयोजित किये जायेंगे। तद्नुसार शासन के निर्देशवत् माह जुलाई, अगस्त व सितम्बर, 2017 के प्रथम व तृतीय शनिवार के लिए राजस्व अधिकारियों का रोस्टर थानावार जारी कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने  समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह निर्धारित तिथि व थाने पर पहुँचकर जन शिकायतों का निस्तारण करें।


कारोबारी से तमंचे के बल नकदी और आभूषण आदि सामान लूटकर लुटेरे भाग गए और अभी तक पुलिस पर्दाफाश नही कर सकी

kकारोबारी से तमंचे के बल नकदी और आभूषण आदि सामान लूटकर लुटेरे भाग गए और अभी तक पुलिस पर्दाफाश नही कर सकी

फिरोजाबाद।।हाल ही में एक कारोबारी से हुई लूट का पुलिस पर्दाफाश नहीं कर पाई है। बुधवार को एक और कारोबारी लुटेरों का शिकार बन गया। तमंचे के बल नकदी और आभूषण आदि सामान लूटकर लुटेरे भाग गए। रसूलपुर थाना क्षेत्र के मुहल्ला दुर्गा नगर निवासी चूड़ी कारोबारी विवेक गोयल बुधवार रात्रि करीब पौने नौ बजे अपने घर जा रहे थे। मुहल्ला चौबान स्थित मोहन-दे माता मंदिर के समीप पहुंचे ही थे कि बाइक सवार तीन युवकों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। एक लुटेरे ने उनकी एक्टिवा की चाबी निकालते हुए नाली में फेंक दी और फिर उन पर तमंचा तान दिया। इसके बाद दो लुटेरों ने उनके हाथ से सोने की अंगूठी व जंजीर छीन ली। इसके बाद जेब से आठ हजार रुपये व मोबाइल फोन लूट मुहल्ला दुली की ओर भाग गए। शोरगुल पर कुछ लोगों ने लुटेरों का पीछा किया, लेकिन कोई नहीं मिला। घटना से कारोबारियों में आक्रोश पैदा हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी करने के साथ ही समीप में एक स्थान पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे। तीनों लुटेरे कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस फुटेज के सहारे लुटेरों की जानकारी में जुट गई है। घटना की सूचना पर सदर विधायक मनीष असीजा मौके पर पहुंचे और घटना से एसएसपी को अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की।
बता दें हाल ही में दुर्गा नगर गली संख्या सात में एक चूड़ी कारोबारी से नगदी, मोबाइल और एक्टिवा लूट ली थी, लेकिन पुलिस अब तक लुटेरों को गिरफ्तार नहीं पकड़ सकी है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओ की जानकारी व उनकी चयन प्रक्रिया मे जमकर मनमानी करने का मामला

प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओ की जानकारी व उनकी चयन प्रक्रिया मे जमकर मनमानी करने का मामला

लखीमपुर।। मोहम्मदी ।। विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायतो मे विकास के नाम पर हो रही खानापूर्ति का खुलाशा तब हुआ जब ग्रामीणो ने आवास ,शौचालय ,पेंशन ,राशन कार्ड आदि के लिए खुली बैठक का आयोजन ग्राम पंचायतो मे न होने की बात कही ।प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओ की जानकारी व उनकी चयन प्रक्रिया मे जमकर मनमानी करने का मामला प्रकाश मे आया है ।ग्रामीणो ने जानकारी देते हुए उच्चाधिकारियो एवं मीडिया कर्मी को बताया कि ज्यादातर ग्रामपंचायतो मे खुली बैठक का आयोजन सिर्फ कागजो पर किया जाता है ।खुली बैठक की जानकारी हम ग्रामीणो को नही मिल पाती है ।खुली बैठक कब की जाती है ,कहाॅ की जाती है और उसमे कौन कौन ग्रामीणो को बुलाया जाता है ? यह सब जाॅच का विषय हो सकता है ।ग्रामीणो का कहना है कि यदि अधिकारी / कर्मचारी ग्रामीणो से जानकारी चाहे तो हम सब ग्रामीण जानकारी दे सकते है ।मौके की फोटो को भी फर्जी तरीके से बना लिया जाता है ।अधिकारी गाॅव मे आना नही चाहते यदि गाॅव का हाल जानना है तो मौके पर पहुॅचे ताकि जनता अपना हाल उनको बता सके ।यदि जाॅच के नाम पर कोई अधिकारी / कर्मचारी जाता भी है तो वह प्रधान से मिलकर चला आता है ।ग्रामीणो की समस्या को कोई सुनना नही चाहता है।ग्राम पंचायतो मे जाॅच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही देखी जा सकती है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मार्गो पर राहगीरो का निकलना मुश्किल,प्रशासन मौन

मार्गो पर राहगीरो का निकलना मुश्किल,प्रशासन मौन

लखीमपुर।। मोहम्मदी। शासन प्रशासन की उदासीनता के  चलते अतिक्रमण रूपी दानव ने नगर को अपनी चपेट मे ले रखा है ।जिससे मुख्य मार्गो पर राहगीरो का निकलना मुश्किल हो गया है।इस अतिक्रमण की समस्या को लेकर राष्ट्रीय जनता पार्टी( एस ) के जिलाध्यक्ष/मण्डल प्रभारी लखनऊ ने पार्टी के पदाधिकारियो के साथ  जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी से भेटकर अतिक्रमण कारियो के खिलाफ अभियानचलाकर नगर को अतिक्रमण मुक्त कराने की बात करते हुए बताया कि  रामलीलागेट से होकर तालिबअली चौराहा , अस्पताल रोड, बाजारगंज ,सब्जी बाजार, शुक्लापुर रोड , गुलौली रोड आदि रास्तो पर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है स्कूल जाने वाले बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पडता है ।अतिक्रमण के चलते आए दिन जामजैसी स्थिति बनी रहती है ।     पैदल चलने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।वहीं कई लोग इस अतिक्रमण रूपी दानव की चपेट मे आकर असमय काल के गाल मे भी समा चुके है। नगर के बरबर चौराहे से बाजार गंज व बाजार रोड पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट मे है जिससे आवा गमन वाधित होता है।आए दिन छोटी बडी दुर्घटना ये होती रहती है ।पूर्व मे कई बार तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने नगर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया गया पर अभीतक कोई परिवर्तन दिखाई नही दे रहा है ।जिलाधिकारी ने  अतिक्रमण को जल्द ही अतिक्रमणकारियो से मुक्त कराने तथा दोषी व्यक्तियो पर कठोर कार्यवाही किए जाने की बात कही है ।इस मौके पर व्लाक अध्यक्ष शिवेन्द्र सिहॅ सोमवंशी , अनिल कुमार , शशिबाला सिहॅ, संजय सिहॅ चौहान, राम प्रताप , दिपांशू सिहॅ , रवि ,कुसुम रानी, विविध प्रकाश सिहॅ सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मक्खनपुर प्राथमिक व् जूनियर विद्यालय के सुधर रहे दिन, एसएसपी के नेतृत्व में लगाये गये सौ से अधिक पौधे

जारी है एसएसपी का सकारात्मक प्रयास

मक्खनपुर प्राथमिक व् जूनियर विद्यालय के सुधर रहे दिन, एसएसपी के नेतृत्व में लगाये गये सौ से अधिक पौधे

फ़िरोज़ाबाद-मक्खनपुर में एसएसपी अजय कुमार द्वारा गोद लिए गए जूनियर व प्राथमिक विद्यालय के दिन अब सुधरने लगे हैं। बीते दिन जहाँ कार्य सुबह से ही शुरू हो गए थे वहीँ आज सुबह ही एसएसपी अजय कुमार मक्खनपुर पहुँच गए। उन्होंने विद्यालय के पार्को में पौधारोपण कराया। ग्रामीणों ने भी खूब उत्साह दिखाया। कई महिला पुरुषो ने भी खुद अपने हाथ से पौधे लगाए। उन्होंने वृद्ध ग्रामीणों को शॉल देकर सम्मानित भी किया। कहा कार्य बराबर जारी रहेंगे।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र