Translate

Thursday, June 15, 2017

जनता से मधुर व्यवहार करने के प्रभारी निरीक्षक को दिए निर्देश एस एसपी अजय कुमार

जनता से मधुर व्यवहार करने के प्रभारी निरीक्षक को दिए निर्देश एस एसपी अजय कुमार

फिरोजाबाद।। एसएसपी अजय कुमार द्वारा जनपद थाना मक्खनपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हवालात, कार्यालय तथा रजिस्टर नंबर 08, मलखाना रजिस्टर आदि चेक किये गये। प्रभारी निरीक्षक मक्खनपुर को निर्देशित किया गया की थाना पर आने वाले जनता के व्यक्तियों के साथ मधुर व्यवहार किया जाये तथा उनकी समस्या सुनकर उसका तत्काल निस्तारण किया जाये।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फिरोजाबाद के पालीवाल हॉल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया

फिरोजाबाद के पालीवाल हॉल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया

फिरोजाबाद के भाजपा विधायक मनीष असीजा को उत्तर प्रदेश विधान मंडल दल का सचिव बनाए जाने पर समारोह का आयोजन किया गया इस समारोह का संचालन भगवानदास शंखवार ने किया वहीं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा सिरसागंज सीट से विधायक प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह और पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी फिरोजाबाद प्रेमचंद संखवार भी मौजूद रहे फिरोजाबाद विधायक मनीष असीजा का कार्यकर्ताओं पर लोगों ने माला पहनाकर जोशीला स्वागत किया भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं मैं विधायक मनीष असीजा का स्वागत करने की होड़ लगी रही वहीं कार्यक्रम में मौजूद मनोज संखवार विकास तोमर आईटी विभाग प्रेमचंद संखवार अखिलेश शर्मा भगवानदास संखवार केशव संखवार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे जो कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिली।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम नेहा शर्मा ने ली कोल्डस्टोरेज एसोसिएशन के पदाधिकारी,किसानों और व्यापारियों की बैठक

डीएम नेहा शर्मा ने ली कोल्डस्टोरेज एसोसिएशन के पदाधिकारी,किसानों और व्यापारियों की बैठक

किसानों से जल्द आलू निकासी की अपील की,डीएचओ बलजीत सिंह ने रखी व्यापारियों की समस्या

फ़िरोज़ाबाद-ज़िलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में शीतगृह स्वामियों,कृषकों उद्यान विभाग/मंडी विभाग की बैठक हुई जिसमें ज़िलाधिकारी नेहा शर्मा से समस्त शीतगृह स्वामियों ने ज़िले से अभी तक मात्र 5% से 10% आलू निकासी पर चिंता व्यक्त की और कहा कि इस प्रकार किसानों को कई समस्यायें आएगी जिसमें आलू फिकने की समस्या मुख्य है,बैठक में शामिल किसानों ने प्रत्येक पैकेट पर 20 रुपए से 50 रुपए किराया कम करने की अपील ज़िलाधिकारी महोदया से की।इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि व्यापारियों का बाहर की मंडियों में पेमेंट फॅस जाता है जिससे किसानों के आलू लेने में व्यापारियों को भी दिक्कत होती है इसलिए पुलिस विभाग से ऐसे मामलों में सहयोग प्रदान करने की अपील की,इस मौके पर कोल्डस्टोरेज यूनियन के पदाधिकारी समेत किसानों, व्यापारियों ने हिस्सा लिया।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

8 जुलाई को पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन

8 जुलाई को पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन

शाहजहाँपुर । नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत/अपर जिला जज, विजय कुमार डंुगराकोटी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुसार माननीय मुख्य न्यायाधिपति, सर्वोच्च न्यायालय/मुख्य संरक्षक राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय वरिष्ठ न्यायमूर्ति, सर्वोच्च न्यायालय/माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 8 जुलाई को पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत/अपर जिला जज, जनपद न्यायलय शाहजहाँपुर द्वारा अवगत कराया गया है कि जो भी व्यक्ति अपने मामले सुलह समझौता के आधार पर करवाना चाहते है वे सम्बन्धित न्यायालयों/फोरम में इस आशय का प्रार्थना पत्र देकर अपने मामले आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में लगवा सकते हैं।


खरीफ उत्पादकता गोष्ठी, किसान मेला एंव प्रदर्शनी का अध्यक्ष जिला पंचायत ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन जितेन्द्र कुमार शर्मा के साथ दीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती की मूर्ति पर मल्र्यापण कर शुभारम्भ किया

खरीफ उत्पादकता गोष्ठी, किसान मेला एंव प्रदर्शनी का अध्यक्ष जिला पंचायत ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन जितेन्द्र कुमार शर्मा के साथ दीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती की मूर्ति पर मल्र्यापण कर शुभारम्भ किया

 अक्रास टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

शाहजहाँपुर। अध्यक्ष जिला पंचायत अजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी, किसान मेला एंव प्रदर्शनी गन्ना शोध परिषद सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।गोष्ठी का अध्यक्ष जिला पंचायत ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन जितेन्द्र कुमार शर्मा के साथ दीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती की मूर्ति पर मल्र्यापण कर शुभारम्भ किया। उक्त अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि कृषकों की आर्थिक उन्नति एवं सम्पन्नता सुनिश्चित कराने के लिए उत्तर प्रदेश की कृषि नीति के अन्तर्गत शप्तक्रांन्ति प्रसार सिंचाई एवं जल प्रबन्धन, मृदा, स्वास्थ्य एवं उर्वरता, बीज प्रबन्धन, विपणन, मशीनीकरण एवं शोध तथा कृषि विविधीकरण पर विशेष बल देते हुए कृषकों के फसल उत्पादन में बढ़ोत्तरी करना है। उन्होंने कहा कि जिले के किसान अधिक से अधिक वैज्ञानिक एवं तकनीकि विधि को अपनाते हुए फसल के उत्पादन में बढ़ोत्तरी करें। शासन द्वारा किसानों को कई सुविधाए दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि किसान भाई बायो खाद का प्रयोग करें। रासायनिक खाद से खेत की उर्वरता कम होती जा रही है। उन्होंने कहा कि किसान पारदर्शी योजना के अन्तर्गत जनपद के कृषक भाई अपना पंजीकरण करा लें जिससे उन्हें शासन की हर सुविधा का लाभ मिल सके। इस अवसर अपर जिलाधिकार प्रशासन जितेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि किसान भाई अधिक उत्पादन वाली उन्नतिशील नयी प्रजातियों को अपनायें और कृषि के साथ-साथ पशुपालन, कृषि वानिकी, सब्जी उत्पादन आदि कृषि आधारित खेती अपनाते हुए चर्तुदिक विकास करें। उक्त अवसर पर परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, जिला विकास अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभागों की योजनाओं के विषय में बताया। उपनिदेशक कृषि प्रभाकर सिंह ने बताया कि खरीफ 2016 में खाद्यान्न तथा तिलहनी फसलों के अन्तर्गत कुल लगभग 234984 हेक्टेयर क्षेत्रफल आच्छादित हुआ था। जनपद की मुख्य फसल धान के अन्तर्गत खरीफ 2016 में 205666 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बुवाई हुई थी तथा 29.74 कुन्टल/हेक्टेयर उत्पादकता प्राप्त हुई। जनपद के परिश्रमी किसानों के प्रयासों से विगत वर्ष 630609 मै0 टन तिलहनी फसलों का उत्पादन हुआ था। खरीफ 2017 के लिए 658734 मै0 टन तिलहन उत्पादन लक्ष्य निर्धारित किया। खरीफ की मुख्य फसल धान का खरीफ 2017 में आच्छादित 205681 हेेक्टेयर एवं उत्पादकता 31.25 कुन्टल/हेक्टेयर का निर्धारण किया गया है। जनपद में शुद्ध सिंचित क्षेत्रफल कुल कृषि भूमि का 88 प्रतिशत है। जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र कुमार चैधरी ने जिले में उर्वरकों एवं बीज की उपलब्धता एवं वितरण के विषय में अवगत कराया। उक्त अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डा0 सुभाष, डा0 प्रताप सिंह, डा0 एम0पी0 गुप्ता, डा0 के0एन0 सिंह ने कृषि सम्बन्धी विभिन्न प्रकार की जानकारी दी। उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी आर0के0 सिंह ने भी विचार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर अधिक धान उत्पादन करने पर मा0 प्रधानमंत्री जी के हाथों से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किसान जगदीश प्रसाद को सभी ने बधाई देते हुए सम्मानित किया। उक्त अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी किसान आदि उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर कृषि से सम्बन्धित विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी का अध्यक्ष जिला पंचायत एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ एक-एक स्टाल पर जाकर अवलोकन किया।

रामलीला महोत्सव समिति के आरपी सिंह कर रहे अधिकारियो को गुमराह


आजादी के समय से है श्री हनुमानजी महाराज मंदिर का ट्रस्ट

फ़िरोज़ाबाद तहसील के ग्राम मौजा मोहम्मदपुर  गजमलपुर के राजस्व में दर्ज है 52 बीघा की यह संपत्ति

रामलीला महोत्सव समिति के आरपी सिंह कर रहे अधिकारियो को गुमराह

जान लगा देंगे पर हार नहीं मानेंगे-ट्रस्टी

फिरोजाबाद।।ऊपर दी गयीं यह सब बातें श्री हनुमानजी महाराज मंदिर के ट्रस्टीगणो ने वार्ता के दौरान कहीं। साथ ही बताया कि श्री हनुमान जी महाराज कि उक्त संपत्ति और मंदिर प्रबंधन के लिए 1947 में जिला जज न्यायलय आगरा द्वारा श्री हनुमान जी महाराज ट्रस्ट का गठन कर तीन ट्रस्टियो की नियुक्ति की थी। समय समय पर किसी ट्रस्टी के निधन या अन्य कारणों से हुए रिक्त स्थान पर शेष ट्रस्टियों द्वारा नए ट्रस्टियों का मनोनयन किया जाता रहा। वर्षो से रामलीला मेले के लिए  संभ्रांत लोगो द्वारा बनायीं गयी कमेटी को इस भूमि का कुछ हिस्सा एक महीने के लिए दिया जाता रहा। समय बदलने के साथ समिति में स्वार्थी लोगों की नियतें बदलने लगीं। रामलीला महोत्सव समिति के आरपी सिंह द्वारा दुकानदारो से अवैध रूप से किराया वसूला जाने लगा। अपनी मनमानी वसूली को छिपाने के लिए ट्रस्ट के खिलाफ अधिकारीयो को गुमराह कर एफआईआर दर्ज करा दी। लेकिन ट्रस्टी चुप रहने वाले नहीं है। जनता सब जानती है। नयी यूपी सरकार के भू माफियाओं के लिए गठित एंटी स्क्वायड से भी उम्मीद है। फिलहाल जिलाधिकारी नेहा शर्मा को मामले से अवगत करा दिया गया है। कहा जान चली जाए लेकिन मंदिर की संपत्ति को ऐसे नहीं जाने देंगे। न्याय के लिए संघर्ष करेंगे। वार्ता के दौरान पूर्व ट्रस्टी प्रोफेसर डॉ एमसी उपाध्याय, वर्तमान ट्रस्टी अध्यक्ष विष्णु बंसल, कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी, राजनरायन गुप्ता मुन्ना आदि मौजूद रहे।

*जांच कमेटी की है गठित-डीएम*

इस बारे में जब डीएम नेहा शर्मा से बात की गयी तो उनका कहना था मामला उनके संज्ञान में है इसको लेकर जांच कमेटी गठित की है। जांच के बाद जो भी निस्कर्ष निकलेगा उसके आधार पर ही आगे की कार्यवाही होगी।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अतिकुपोषित 1500 बच्चों में से 800 बच्चों की माताओं को न्यूट्रीला के पैकेट वितरित

अतिकुपोषित 1500 बच्चों में से  800 बच्चों की माताओं को न्यूट्रीला के पैकेट वितरित

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र


शाहजहाँपुर। विकास खण्ड मदनापुर में आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में विभिन्न लाभार्थियों को लाभान्वित कराते हुये जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने समापन किया। विकास खण्ड मदनापुर के अतिकुपोषित 1500 बच्चों में से  800 बच्चों की माताओं को न्यूट्रीला के पैकेट वितरित किये तथा पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन दर्शन तथा विचारो पर आधारित जिला सूचना कार्यालय द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी से स्कूल कालेजो के बच्चों की हुई प्र्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये बच्चों को पुरस्कृत करते हुये उन्हंे प्रोत्साहित किया। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), पूर्व विधायक देवेन्द्रपाल सिंह, ब्लाक प्रमुख आरती देवी, जिला विकास अधिकारी श्री उग्रसेन यादव, सहायक निदेशक सूचना के0एल0चैधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय श्री ने अतिकुपोषित बच्चों की माताओं को न्यूट्रीला के पैकेट देते हुये कहा कि इन अतिकुपोषित बच्चों को साफ-सुथरा रखे और बच्चांे को जब भी खाना खिलाये तो अपना हाथ अच्छी तरह से साफ कर लें तथा यदि बच्चें अपने हाथ से खा रहे है तो उनका हाथ साफ करके ही उन्हें खिलाये। जिलाधिकारी के आहवाहन पर अतिकुपोषित बच्चों के लिये न्यूट्रीला के 500 पैकेट विकास खण्ड द्वारा दिया गया। जिसमें 100 पैकेट ब्लाक प्रमुख, 100 पूर्व विधायक, 100 पैकेट ग्राम कुनिया के ग्राम प्रधान जदुवीर सिंह, 100 पैकेट ग्राम प्रधान सिकन्दरपुर कंला सरोजा देवी, 100 पैकेट ग्राम मदनापुर की ग्राम प्रधान विश्वकान्ती पत्नी महेशपाल सिंह ने दान किया। उसी तरह 200 पैकेट उपनिदेशक कृषि द्वारा तथा 100 पैकेट जल निगम के अधिशासी अभियन्ता द्वारा बच्चों के सेहत के लिये दान किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अतिकुपोषित बच्चों को एक माह के अन्दर सामान्य श्रेणी में लाना है।जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर आधारित प्रतियोगिता में अर्पूव मिश्र, राधव शुक्ला व नेतान्शी सिंह तथा इण्टर के अंकिता सिंह, राजन श्रीवास्तव, धीरज सिंह को क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने पर पुरस्कृत करते हुये प्रोत्साहित किया। उसी तरह लक्ष्मी स्वंय सहायता समूह तथा प्रदूषण पर लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी हेतु सृष्टि ंिसह को भी जिलाधिकारी ने पुरस्कृत किया। विकास खण्ड की ओर से 5 हैण्डपम्पों की रिबोर हेतु अधिशासी अभियन्ता जल निगम विनय पाल को 1.80 लाख रूपये के चेक जिलाधिकारी ने वितरित किये।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त मेला एवं प्रदर्शनी में विभिन्न विभागो द्वारा 3644 लाभार्थियों विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुये मौके पर लाभान्वित भी किया गया। मदनापुर विकास खण्ड में लगी उक्त अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी में अच्छी व्यवस्था करने पर जिलाधिकारी ने ब्लाक प्रमुख, सहायक विकास अधिकारी (पं0) राजेश शर्मा सहित ब्लाक के अन्य कर्मचारियों के कार्य की प्रसंशा की।

15 जून को गन्ना शोध परिषद शाहजहाँपुर में खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एवं कृषि मेला का आयोजन किया गया

15 जून को गन्ना शोध परिषद शाहजहाँपुर में खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एवं कृषि मेला का आयोजन किया गया

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। उपनिदेशक कृषि प्रभाकर सिंह ने बताया है कि 15 जून को गन्ना शोध परिषद शाहजहाँपुर में खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एवं कृषि मेला का आयोजन किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि जिलाधिकारी होगें। मेले में कृषि व अन्य विभागो के कृषि वैज्ञानिको द्वारा वैज्ञानिक एवं तकनीकी जानकारी दी जायेगी। उन्होंने कृषक बन्धुओं से कहा है कि वह 10.30 बजे कृषि मेले में पहुंचकर मेले का लाभ उठायेें।



गोला रोड पर एक चार माह का बालक लावारिस अवस्था में मिला

गोला रोड पर एक चार माह का बालक लावारिस अवस्था में मिला

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। प्रथम श्रेणी न्याययिक मजिस्ट्रेट बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने बताया है कि लावारिस अवस्था में मिले बालक को बाल कल्याण समिति ने विशेष दत्तक गृहण इकाई लखीमपुर  खीरी भेज दिया। उन्होंने बताया कि थाना खुटार के अन्र्तगत गोला रोड पर एक चार माह का बालक लावारिस अवस्था में मिला था। लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बालक को किशोर न्याय (बालको की देखरेख) संरक्षण अधिनियम के विरूद्ध ग्राम रसवां कला निवासी रामऔतार की सुपुदर्गी में दे दिया। न्याय पीठ बाल कल्याण समिति को जब मामले की जानकारी मिली तो समिति ने बालक को पेश करने का आदेश थानाध्यक्ष खुटार को दिया। थाना खुटार में तैनात उप निरीक्षक गुड्डू सिंह ने बालक को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। चिकित्सीय परीक्षण के बाद बालक की उचित देखभाल व संरक्षण के लिये न्यायपीठ बाल कल्याण समिति ने बालक को विशेष दत्तक गृहण इकाई लखीमपुर-खीरी पुलिस अभिरक्षा में भेजने का आदेश पारित किया। उक्त कार्यवाही के दौरान न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के मुकेश कुमार ंिसह, सुयश सिन्हा, जीशान अहमद आदि उपस्थित रहें।

जो भी व्यक्ति अवैध रूप से नहरो की कटिग करेगा वह दण्डित किया जायेगा- अध्यक्ष जिला पंचायत

जो भी व्यक्ति अवैध रूप से नहरो की कटिग करेगा वह दण्डित किया जायेगा- अध्यक्ष जिला पंचायत

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

शाहजहाँपुर। अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह यादव की अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।नहरो की समुचित सफाई के विषय में अधिशासी अभियन्ता, शारदा नहर ने बताया कि नहरो की सफाई का कार्य शुरू हो गया है जिलेे की कुल 27 नहरो की सफाई कराई जा रही है। जिसमें शारदा नहर की 18, राष्ट्रीय जल प्रबन्धन की 9 नहरे है। अध्यक्ष जिला पंचायत ने सिल्ट सफाई की नहरो की सूची सभी मा0 जनप्रतिनिधियों एवं सिंचाई बन्धु के सदस्यों को दिलाते हुये कहा कि जिन-जिन क्षेत्रों में सिल्ट सफाई का कार्य हो रहा है वहां उन क्षेत्रों के लोग सफाई कार्य की गुणवत्ता पर नजर अवश्य रखे।बैठक में हथौड़ा बुुजुर्ग के पूर्व ग्राम प्रधान विजय प्रेमी ने कहा कि राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना विभाग की लोधी माईनर की टेल तक सफाई नही होती तथा इस माईनर पर अवैध कब्जा करके लोगो ने दुकाने बना रखी है। जिले में एक मात्र शहीद जदुनाथ सिंह के नाम पर बना स्टेडियम के रास्ते पर अवैध कब्जा किया गया है। वह जमीन नहर विभाग की है। इसपर अध्यक्ष जिला पंचायत ने अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय जल प्रबन्धन को निर्देश दिये कि वह उक्त अवैध कब्जा तत्काल हटवाते हुये समिति को अवगत कराये। बैठक में नहरो के कटिग के विषय में यह कहा गया कि जो भी व्यक्ति अवैध रूप से नहरो की कटिग करेगा वह दण्डित किया जायेगा। नहर विभाग भी नहर की पटरियो का रख-रखाव सही ढ़ग से करे। नहरे रोस्टर के अनुसार चलाने के निर्देश दिये गये और जो कुलावे खुल गये/टूट गये है उन्हें सही कराया जाये। जिन राजकीय नलकूपो की बिजली व यांत्रिक खराबी है उसे विद्युत विभाग और नलकूप विभाग दूर करें। कोई भी राजकीय नलकूप अधिक देर तक खराब नही रहना चाहिये। उक्त अवसर पर अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर आर0के0वर्मा ने कार्यवाही पढके सुनाया। बैठक में परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजयप्रकाश, विद्युत, नलकूप निगम, भूमि संरक्षण, उद्यान आदि विभागो के अधिकारी, किसान फकीरेलाल, अनिल सिंह आर्य आदि उपस्थित रहें।