Translate

Friday, May 19, 2017

बीएलओ नदारद, वोटर खा रहे दर-दर की ठोकरें

बीएलओ नदारद, वोटर खा रहे दर-दर की ठोकरें

शाहजहांपुर। नगर निकाय चुनाव को देखते हुए 10 से 15 मई तक मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य पोलिंग बूथों पर चल रहा है। लेकिन वास्तविक स्थिति इसके विपरीत दिखाई दे रही है। बूथों पर बीएलओ की डियूटी लगाई गई है लेकिन वह अपनी डयूटी का निर्वाहन नहीं कर रहे हैं। सूची में नाम बढ़वाने या अन्य संशोधन कराने के लिए वोटर बूथों के चक्कर लगा रहे है। वहाँ उनकी बात सुनने वाला कोई नजर नहीं आता।वार्ड संख्या 41 अण्टा का मतदान स्थल 253 अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मंडल चमकनी में है। क्षेत्र के मतदाता सुधीर कुमार दीक्षित अपने परिवार का वोट सूची में शामिल कराने के लिए 10 मई से बूथ के चक्कर लगा रहे हंै। अभी तक बीएलओ बूथ पर एक बार भी नहीं आए हंै। उन्होनें बताया कि 10 से 14 मई तक वह कई बार बूथ पर गये पर वहाँ बीएलओ अंकित रस्तोगी नहीं मिले। जब सुपरवाईजर लेखपाल वेदराम से मोबाइल पर वार्ता की गई तो वह लगातार कहते रहे कि बीएलओ बूथ पर ही मिलंेगे। कई बार परेशान होने के बावजूद श्री दीक्षित का फार्म अभी तक जमा नहीं हो पाया। जब कई बार सम्पर्क किया गया तो सुपरवाईजर ने कहा यदि बीएलओ नहीं पहँुच रहे है तो वह क्या करें। जब लेखपाल से पूछा गया कि उन्होनें बीएलओ के खिलाफ क्या कार्यवाही की है तो उन्होनें बताया कि विभाग को सूचित कर दिया है। सुपरवाईजर ने रजिस्ट्रार कानूनगो रजनीश से बात करने को कहा। कानूनगो ने बताया कि अंकित रस्तोगी ड्यूटी पर नहीं आये हंै ।श्री दीक्षित ने बताया कि सूची में नाम शामिल करने के लिए 15 मई आखिरी तारीख है। बीएलओ के बूथ पर न आने की वजह से क्षेत्र के वोटरों के नाम मतदाता सूची तें शामिल नहीं हो पा रहे हैं। सूची में नाम शामिल होने का 1 दिन बचा है। नगर निकाय चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची का प्रदर्शन 10 से 15 मई तक करने का निर्देश निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया है जिसकी लापरवाह बीएलओ धज्जियां उड़ा रहे है। इससे आयोग की जो मंशा है कि कोई वोट से वंचित न रहे उस पर प्रश्न चिन्ह् बीएलओ व अन्य अधिकारी लगा रहे हैं। यदि सूची बनाने में इसी तरह लापरवाही हुई तो तमाम वोटर वोट डालने से वंचित रह सकते है।यह एक बूथ का हाल है अन्य बूथों पर भी कमोवश यही नजारा देखने को मिल रहा है। बीएलओ व सुपरवाइजर की लापरवाही की शिकायत सुधीर दीक्षित ने राज्य निर्वाचन आयुक्त व जिला निर्वाचन अधिकारी ईमेल पर की है। उनका कहना है कि आयोग के निर्देशों का पालन न करने वाले बीएलओ, सुपरवाईजर व अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये।

प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के आॅन लाइन आवेदन 24 मई तक

प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के आॅन लाइन आवेदन 24 मई तक

शाहजहाँपुर। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र रमेश चन्द्रा ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत वर्ष 2017-18 के जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र शाहजहाँपुर द्वारा सामान्य वर्ग/ओ0बी0सी0 /अल्पसंख्यक/अनुसूचित जाति/जनजाति सभी के लिए आॅन लाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। ूूूणअपबण्हवअण्पद आॅन लाइन आवेदन कर सकते हैं। आॅनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार करने की अन्तिम तिथि 20 मई 2017 निर्धारित की गई थी, जिसको बढ़ाकर 24 मई तक आॅन लाइन उद्योग/सेवा क्षेत्र के अन्तर्गत ही स्वीकार किये जायेगें। निर्धारित अन्तिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें। योजना से सम्बन्धित अतिरिक्त जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में सम्पर्क कर सकते हैं।



विशेष टीकाकरण अभियान 24 मई से 10 जून तक

विशेष टीकाकरण अभियान 24 मई से 10 जून तक

शाहजहाँपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर कमल कुमार ने बताया है कि जिला स्तर पर गठित जिला टास्क फोर्स में जे0ई0 टीकाकरण से वंचित 01-15 वर्ष के समस्त बच्चों को विशेष टीकाकरण अभियान (24 मई से 10 जून 2017) के अन्तर्गत जे0ई0 टीकाकरण से आच्छादित करने हेतु अभियान चलाया जाना है। बैठक में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 22 मई को अपरान्ह 5 बजे विकास भवन सभागार में आयोजित की जायेगी। अतएव सभी सदस्यों से अनुरोध है कि समिति की बैठक में कृपया समय से उपस्थित होने का कष्ट करें।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री की केन्द्र पर वितरण किये जाने हेतु निर्गत किये जाने की तिथि व समय से माननीय क्षेत्रीय विधायकों को भी अनिवार्य रूप से सूचित करें

आंगनबाड़ी कार्यकत्री की केन्द्र पर वितरण किये जाने हेतु निर्गत किये जाने की तिथि व समय से माननीय क्षेत्रीय विधायकों को भी अनिवार्य रूप से सूचित करें

शाहजहाँपुर। जिला कार्यक्रम अधिकारी  विजय श्री ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/समस्त मुख्य सेविका प्रभारी, बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रायः स्थानीय मा0 जन प्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, मा0 विधायकों द्वारा दूरभाष एवं जनता दर्शन, तहसील दिवस आदि में इस आशय की जानकारी चाही जाती है कि पोषाहार भण्डार में आपूर्ति होने के उपरान्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लाभार्थियों में वितरण किये जाने हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्री को किस-किस तिथि में किस-किस समय तक पोषाहार वितरित किया जाता है। उन्होंने विभागीय कर्मचारियों से कहा है कि पोषाहार भण्डार से आंगनबाड़ी कार्यकत्री की केन्द्र पर वितरण किये जाने हेतु निर्गत किये जाने की तिथि व समय से माननीय क्षेत्रीय विधायकों को भी अनिवार्य रूप से सूचित करें, और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाये। अपने दायित्वों में निहित होने के साथ ही साथ सम्बन्धित प्रेषित सूचनाओं की एक प्रति उन्हें भी उपलब्ध करायी जाये।

घटना के दौरान मोबाइल नेटवर्क भी कर दिए गए थे लॉक,करीब बीस साल पूर्व इनके पिता का भी मक्खनपुर से हुआ था अपहरण

घटना के दौरान मोबाइल नेटवर्क भी कर दिए गए थे लॉक,करीब बीस साल पूर्व इनके पिता का भी मक्खनपुर से हुआ था अपहरण

आज की बड़ी घटना ने करीब बीस साल पहले हुयी घटना की याद दिला दी। वह घटना इन्ही उद्योगपति के पिता उद्यमी सत्यप्रकाश मित्तल उर्फ़ सत्तो लाला के साथ हुयी थी। जिसे कुछ इसी एक्शन में अंजाम दिया गया था। बाद में वे मुक्त होकर आ गए थे। इस घटना की ख़ास बात यह रही की घटना के दौरान सभी मोबाइल नेटवर्क भी सील हो गए थे। कोई भी फ़ोन नहीं लग रहा था। घटना के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे है कि इसकी गूंज सीएम के कानो तक पहुँच गयी है। कईयो पर बड़ी कार्यवाही हो सकती है।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पर्यावरण मित्र जागरूकता एवं प्रोत्साहन कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने स्वच्छता का दिया संदेश 

पर्यावरण मित्र जागरूकता एवं प्रोत्साहन कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने स्वच्छता का दिया संदेश 

शिकोहाबाद। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ‘कचरा प्रबन्धन’ एवं तम्बाकू पर जागरूक एवं प्रोत्सहान करना था। इस अवसर पर स्वच्छता एवं तम्बाकू निषेध कमेटी के सदस्यों को जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा  पर्यावरण मित्र कैप, हरित कलश एवं जूट बैग देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंजर उल-वासै ने की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिलाधिकारी एवं नगरपालिका ईओ का बैजयन्ती माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी महोदया ने खाद क्षेत्र का विजिट किया जिसमें कृषि विशेषज्ञ आयुष भूषण ने किचिन वेस्ट एवं अन्य कचरे से तैयार होने वाली खाद प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।जिलाधिकारी महोदया द्वारा गुडहल के पौधे रोपित किये गये साथ ही जैविक उत्पाद एवं स्वच्छता ई-कार्ड प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।  जिलाधिकारी महोदया ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने 1 अप्रैल को स्वच्छता के ऊपर एक गोष्ठी की थी जिसमें पर्यावरण मित्र टीम के सदस्य भी उपस्थित थे परन्तु मुझे यह आशा नहीं थी कि पर्यावरण मित्र टीम उस गोष्ठी को एक आंदोलन में बदल देगी। जब पर्यावरण मित्र टीम से दीपक औहरी और नगर पालिका ईओ मुझसे रुकनपुर कमेटी के संदर्भ में मिले तो मैंने पूछा कि रूकनपुर ही क्यों? तब दीपक औहरी ने मुझे कुछ फोटो दिखाए और बताया कि यह नगर में गन्दा मुहल्ला है और इस जगह एक स्वच्छता अभियान की आवश्यकता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदया ने घोषणा की कि 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर हम शिकोहाबाद नगर में 5 हजार डस्टविन बांटेगे तथा इस जागरूकता अभियान को और गति देंगे। कार्यक्रम में डाॅ. ए.के. आहूजा, डाॅ. रजनी यादव, श्री अरविन्द तवारी, डाॅ. चन्द्रवीर जैन, डाॅ. डी.पी. सिंह, श्री मनोज कुलश्रेष्ठ,  श्री लक्ष्मीनारायण यादव, श्री रामप्रकाश गुप्ता, श्री राजेश गुप्ता, श्री मनोज शर्मा, श्री आर.एस. यादव, श्री आर.सी. गुप्ता, श्री आर.एन.यादव, एवं श्री रामनरेश यादव मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे। संचालन दीपक औहरी ने किया तथा मोहित जादोंन, आयुष भूषण का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा। 
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस की वर्दी में बाइक पर आये अपहरणकर्ता

प्रमुख उद्योगपति को उसी की कार में अपहरण कर ले गए बदमाश

पुलिस की वर्दी में बाइक पर आये अपहरणकर्ता

पहले किया था दोनों और का ट्रैफिक जाम-फिर दिया घटना को अन्जाम

विधायक मनीष असीजा ने लखनऊ में ही सीएम को कराया अवगत

पुलिस ने जनपद की सीमाएं की सील-हो रही सघन चेकिंग

जनपद के गणेश नगर निवासी प्रमुख उद्योगपति संजय मित्तल आज दोपहर एक बजे करीब अपनी इनोवा कार से थाना दक्षिण क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एफएम ग्लास जा रहे थे। इसी दौरान मीरा चौराहे के आगे बाइक सवार बदमाश ने उनकी कार रोककर उसमे ही सवार होकर अपहरण कर ले गए। दिनदहाड़े हुयी इस घटना से खलबली मच गयी। बताया गया बाइक सवार बदमाश पुलिस की वर्दी में आये थे पहले दोनों और का ट्रैफिक रोका था फिर उनका अपहरण कर ले गए। पुलिस भी घटना के आधा घंटे बाद मौके पर पहुँची। वहीँ विधायक मनीष असीजा इस समय लखनऊ में है। जानकारी होने पर उन्होंने वहीँ सीएम को अवगत करा दिया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने जनपद की सभी सीमाये सील कर सघन चेकिंग शुरू कर दी है। उद्योगपति के घर आने वालों का तांता लग गया है।
कश्मीर सिंह
व्यूरो चीफ अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र फ़िरोज़ाबाद 9917086925

फिल्म पहल हर दर्शक के लिए है -रामसूरत बिंद

फिल्म पहल हर दर्शक के लिए है -रामसूरत बिंद

**************************

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फिल्म जगत

बेहतरीन कथावस्तु ।शानदार अभिनय और उस पर सुंदर फिल्मांकन । इन्हीं विशेषताओं के कारण एकलव्य फिल्म्स एंड टेलीविजन के बैनर तले बन रही फिल्म पहल निर्माण के अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रही है । सामाजिक ताने-बाने पर आधारित फिल्म पहल एक संवेदनशील विषय के आधार पर दर्शकों को निसंदेह चौकने पर विवश करेगी । फिल्म का कथानक ही उसका टर्निंग पॉइंट है जो उसकी रिलीज के वक्त आम जनमानस को सोचने पर मजबूर कर देगा । निर्माता रामसूरत बिंद द्वारा फिल्म पहल में उन मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करने का प्रयास हुआ है जिन्हें हमारी फिल्म इंडस्ट्री ने अभी तक साझा नहीं किया है । फिल्म ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित है और उन लोगों का प्रतिनिधित्व करती नजर आती है जो विकसित समाज से पूरी तरह कट चुके हैं । यह फिल्म देश प्रदेश की सरकारों को विचारने पर विवश भी करेगी कि वह जिस विकसित समाज का स्वपन और लक्ष्य लेकर चले हैं , वह दृष्टिकोण इस अत्यंत दयनीय अवस्था वाले समाज पर अभी तक लागू क्यों नहीं हुआ है ।  एक देश जो आंकड़ों के बल पर अपना ग्राफ बढ़ा रहा है ,  इन आंकड़ों के नीचे भी एक जीवन है जो अपने शरीर को भारी बोझ की तरह ढो रहा है । फिल्म पहल के अधिकांश कलाकार नवोदित हैं मगर थिएटर से लंबे अरसे से जुड़े होने के कारण उनका अभी तक का अभिनय उनके परिपक्व होने की तरफ इशारा करता है । खासतौर से फिल्म पहल में मुख्य भूमिका निभा रहे राजशेखर साहनी अमिट छाप छोड़ रहे हैं । फिल्म में वह अपने चरित्र में इस भांति घुल मिल गए हैं कि प्रतीत नहीं होता वह एक मंझे हुए कलाकार नही हैं । उनकी सहनायिका प्रियंका रघुवंशी है । एक बुजुर्ग का किरदार निभाने वाले ओम प्रकाश 'ओम ' भी बड़े कलाकारों को टक्कर देते नजर आएंगे । इसके अतिरिक्त आशा, सुनील निषाद बृजनाथ सिंह , विपिन गोर, मुकेश जायसवाल , अजय प्रजापति भी विभिन्न भूमिकाओं को जीवंत बनाने के प्रयास में जुटे हैं । रामसूरत बिंद से फिल्म के विषय पर बातें होती हैं तो वह स्पष्ट  कहते हैं कि उनके जीवन का एक ही सपना था कि वह जब भी फिल्म निर्माण की शुरुआत करेंगे तो पहला विषय ग्रामीण जीवन शैली ही होगा । वह फिल्म के लेखक  एवं गीतकार सुरेश कुमार एकलव्य का आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने पहल जैसी कहानी को पटल पर उतारा । बलराम बिंद के निर्देशन की प्रशंसा करते हुए वह कहते हैं कि उन्होंने एक बेहतरीन कथा को अमलीजामा पहनाने का जो संकल्प लिया है ,वह उसमें सफल होते दिखाई पड़ रहे हैं । अवश्य ही फिल्म पहल  साल की सबसे बड़ी हिट साबित होगी ।फिल्म पहल में चार गीत हैं जिन्हें मुंबई स्टूडियो में रिकॉर्ड किया जा चुका है । जिन्हें पंचम निषाद ,रेखा राव और दीपमाला ने गाया है । गानों का फिल्मांकन शीघ्र ही बलिया,  वाराणसी और आजमगढ़ में होने वाला है ।फिल्म लगभग 80 प्रतिशत  तैयार हो चुकी है । अब केवल क्लाइमैक्स और पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य बाकी है । आशा की जा सकती है कि फिल्म जुलाई अगस्त के दौरान सिनेमा हॉल के रूपहले पर्दे पर प्रदर्शित कर दी जाएगी ।

आईपीएल मैचों पर सट्टा करते दो गिरफ्तार

आईपीएल मैचों पर सट्टा करते दो गिरफ्तार
नवलगढ़ (झुंझुनूं)

आईपीएल मैचों पर सट्टा करते दो गिरफ्तार
बुकी अनूप व उसके साथी को किया गिरफ्तार
छोटा बस स्टैंड पर चल रहा था सट्टे का कारोबार
सीआई नवलकिशोर मीणा के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई । लैप टॉप जब्त कर पुलिस जोड़ रही है हिसाब-किताब
कृष्णकान्त शर्मा
प्रदेश संवाददाता राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद

ब्रेकिंग न्यूज़

**** फ़िरोज़ाबाद हिंदुस्तान अख़बार के दफ्तर से पत्रकार की मोटर साइकिल चोरी ....3 अन्य मोटर साइकिल के भी लोक टूटे मिले ....नही थम रही है बाइक चोरी की वारदात ....थाना उत्तर का मामला ****

**** फिरोजाबाद थाना उत्तर के मौहल्ला किसन नगर के एक मकान में चोरों ने किया हाथ साफ पिछले तीन दिन पहले ही इस घर में नव विवाहिता का आगमन हुआ है ****