Translate

Tuesday, May 16, 2017

ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद

*फ़िरोज़ाबाद-:थाना टूंडला के ग्राम गढी दरिकपुर में शाम छः बजे सरकारी समर से पानी भरने को लेकर दो पक्षों चले लाठी डंडे,
श्यामवती देवी पत्नी शुगर सिंह,मंजू देवी पत्नी बच्चू सिंह और बच्चू पुत्र अंतर सिंह घायल,घायल बच्चू सिंह ने थाने में दी लिखित तहरीर!!*

*फ़िरोज़ाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय अन्तर्जनपदीय लूट गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के संबंध में आज 2 बजकर 30 मिनट पर एक प्रेस वार्ता करेंगे*

*फ़िरोज़ाबाद में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले,लूट के अंतरजनपदीय गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के संबंध में आज 2 बजकर 30 मिनट पर एसएसपी अजय कुमार पांडेय द्वारा एसपी सिटी कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया जायेगा,जिसमें बैंक से रुपए निकालकर ले जा रहे व्यक्तियों से की गयी लूट का भी खुलासा किया जायेगा*
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

देर रात जमीनी विवाद में महिला पर फायर

**देर रात जमीनी विवाद में महिला पर फायर**

**परिजन सगे भतीजे पर ही लगा रहे आरोप**

थाना सिरसागंज क्षेत्र गाँव रूधेमई निवासी एक 60 वर्षीय महिला पर जमीनी विवाद के चलते देर रात फायर किया गया। जिसमे उसके हाथ में छर्रे लगने से लहुलुहान् होकर गिर पड़ी। परिजन पहले उसे शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय लाये फिर वहां से जिला अस्पताल। यहाँ चिकित्सक ने नाजुक हालत के चलते आगरा रैफर किया है। साथ आये परिजनो का आरोप है कि जेठ के लड़के ने फायर किया है l

कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कभी पुलिसकर्मी तो कभी ट्रैफिक सिपाही से आये दिन लोगों की हाथापाई होगी

फ़िरोज़ाबाद के सुहागनगरी में डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी अजय कुमार ने गुलाब के फूल लोगो को देकर हेलमेट पहन बाइक चलाकर इस अभियान की शुरुआत की थी तब कभी नहीं सोचा था ऐसे भी दिन आएंगे कभी पुलिसकर्मी तो कभी ट्रैफिक सिपाही से आये दिन लोगों की हाथापाई होगी। अभी दो दिन पूर्व ही हेलमेट को लेकर जैन मंदिर चौराहे पर पुलिस से एक व्यक्ति की हाथापाई हो गयी थी। मंगलवार दोपहर फिर से यही वाकया दोहराया गया। लेकिन अबकि बारी ट्रैफिक पुलिस की थी।  पूरनप्रकाश नामक एक व्यक्ति को बिना हेलमेट ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो उसने पहले से ही चालान होने की बात कहते हुए रसीद भी दिखाई। फिर उस रसीद को देखकर कहा गया अब ये काम नहीं करेगी। व्यक्ति का आरोप है उससे चालान न करने के एवज में दो सौ रूपए मांगे गए। वह बौखला गया। उस व्यक्ति ने चौराहे पर एक बस को रोक खड़ा हो गया। दोनों में खूब हॉट टॉक होती रही हाथापाई भी हुयी। इस दौरान एक महिला की स्कूटी भी बस के आगे के पहिये के नीचे आ गयी। वह तो भला हो लोगो का जो तुरंत बस रुकवा दी। वर्ना इन सब बातों के बीच किसी महिला की जान भी जा सकती थी। अब सवाल यह था क्या इस तरह हेलमेट अभियान सफल हो पायेगा? क्या एक बार एक दिन पहले ही चालान होने के बाद 24 घंटे बिना गुजरे फिर उसी व्यक्ति को आड़े हाथो लिया जा सकता है? अफ़सोस सोचने वाली बात यह है जब हमारी शहर के डीएम एसएसपी की इस अभियान पर पूरी नजर है। तब पुलिस के नित नए ऐसे मामले प्रकाश में आ रहे है। सोचो अगर नजर न होती तो होता क्या?

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ न्यूज़ स्टार चैनल फ़िरोज़ाबाद 9917086925

डायल 100 ने एक महिला की शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया

फ़िरोज़ाबाद में थाना जसराना क्षेत्र के कौरारा बुजुर्ग में देर रात करीब 12 बजे के बाद एक पति अपनी पत्नी की किसी बात को लेकर जबरदस्त धुनाई कर रहा था। जिसकी आवाजें आसपास भी सुनाई दे रही थीं। पत्नी ने किसी तरह मौका मिलने पर डायल 100 को फोन कर अवगत कराया। उसी वक्त कुछ मिनटों के अंतराल में मौके पर डायल 100 पहुँच गयी और पत्नी की पिटाई कर रहे पति को वहां से उठाकर थाने ले आई। इस तरह डायल 100 ने एक महिला की शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया। जिसकी आसपास के लोगो ने सराहना की।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र फ़िरोज़ाबाद 9917086925

आवास विकास कालोनी में रखे ट्रांसफार्मर में देर रात दो बजे लगी भीषण आग

फ़िरोज़ाबाद में शिकोहाबाद के आवास विकास कालोनी में रखे ट्रांसफार्मर में देर रात दो बजे लगी भीषण आग। आसपास के लोगो ने दी फायर बिग्रेड को सूचना। कराया लाइट को बंद। एल सुबह तीन बजे तक बुझाया जा सका। अफ़सोस वाली बात यह रही। इस घटना के बीच न तो विद्युत विभाग का कोई जेई, न एसडीओ और न ही एक्सईइन मौके पर पंहुचा। यहाँ ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद संभावना जताई जा रही है विद्युत विभाग के अधिकारियो की लापरवाही के चलते आज रात तक भी लाइट चालू नहीं हो पाएगी।

कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

Sunday, May 14, 2017

दो समुदाय में हुआ झगड़ा

दो समुदाय में हुआ झगड़ा
सीओ सदर सहित कई थानो का फोर्स मौके पर।
फ़िरोज़ाबाद में थाना नारखी क्षेत्र के गॉव कपावली में एक विशेष समुदाय और दूसरे अन्य समुदाय में हुआ किसी बात को लेकर बड़ा झगड़ा। मौके पर पहुँचे सीओ सदर, साथ में कई थानो का फ़ोर्स।  अभी हो रहा है शान्ति का माहौल कायम करने का प्रयास।

कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मो-9917086925

Saturday, May 13, 2017

निजी मकान में बिना किसी आदेश के लगाया जा रहा था सरकारी नल ।प्रार्थना पत्र देने पर उपजिलाधिकारी पुवायां ने सम्बंधित अधिकारी को आदेशित कर रुकबाया बोरिंग का कार्य

शाहजहाँपुर। पुवायां के गढ़ी मोहल्ले में निजी मकान में बिना किसी आदेश के लगाया जा रहा था सरकारी नल ।प्रार्थना पत्र देने पर उपजिलाधिकारी पुवायां ने सम्बंधित अधिकारी को आदेशित कर रुकबाया बोरिंग का कार्य।
प्रार्थिनी ने अवगत करते हुए बताया कि पिता स्व रामलाल की मैं एक इकलौती पुत्री होने के नाते उक्त मकान की स्वामिनी हूँ वर्तमान में । परंतु कुछ आसामाजिक तत्व मेरी पैतृक संपत्ति को हड़पने की नियत से सार्वजनिक बताकर उसमे सरकारी नगर पालिक का नल लगवा रहे थे जबकि मेरे मकान की दाखिल ख़ारिज की रसीद और वारिसान पत्र होने के बाद भी कुछ शातिर तत्व मेरे मकान पर कब्जा करने का प्रयास निरंतर कर रहे है।जिस सम्बन्ध में कई प्रार्थना पत्र दिए जा चुके है ।

Friday, May 12, 2017

पुलिस ने की सघन चैकिंग शुरु की खास कर तीन सवारी व विना नम्बर व्लेट ब विना हेटमेट के गाडियों के चालान किए

जनपद  फिरोजाबाद के शहर शिको हाबाद के एटा तिराहे पर एस एस पी श्री अजय कुमार के शक्त निर्देशन में नसीरपुर व नगरा खंगर पुलिस ने की सघन  चैकिंग शुरु की खास कर तीन सवारी व विना नम्बर व्लेट ब विना हेटमेट के गाडियों के चालान किए जा रहे थे नसीरपुर एस एच ओ व नगराखंगर एस एच ओ राकेश कुमार गुप्ता मय फोर्स के एटा तिराहे पर मुस्तेद रहें चैकिगं को लेकर मोटर साईकिल वाहन स्वामी मे अफरा तफरी का माहोल रहा।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसएसपी ने सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी किये सम्म्मनित

एसएसपी ने सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी किये सम्म्मनित

एसएसपी अजय कुमार ने पुलिस लाइन में सैनिक सम्मलेन में सभी थानो/पुलिस लाइन/कार्यालयों से समस्या लेकर आये अधिकारीयो व् कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण को सम्बंधित को निर्देशित किया। साथ ही अगले सैनिक सम्मेलन में समस्या के निस्तारण को अवगत कराने को भी प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को निर्देशित किया। सम्मलेन के उपरान्त विगत माह में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नर्सिंग डे के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल में चला स्वच्छता अभियान

नर्सिंग डे के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल में चला स्वच्छता अभियान

***सीएमएस ने खुद लगाई स्टाफ संग झाडू***

फिरोजाबाद। शुक्रवार सुबह नर्सिंग डे के उपलक्ष्य स्वच्छ्ता अभियान जिला अस्पताल में चलाया गया। सीएम्एस डॉ अजय अग्रवाल ने स्टाफ के डॉक्टर्स संग खुद लगाई झाड़ू। साथ ही स्वच्छ्ता अभियान पर जोर दिया। उन्होंने बताया आज दोपहर एक बजे जिला अस्पताल में मरीजो को फल वितरण भी होगा।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र