Translate

Monday, May 8, 2017

युवती से प्रेम बना चर्चा का विषय

 युवती से प्रेम बना चर्चा का विषय

ऊंचाहार। ऊंचाहार नगर के एक बीजेपी नेता के एक दूसरी बिरादरी के युवती से प्रेम होने का मामला दिन प्रतिदिन चर्चा का विषय बना पडा हुआ है।हलाकि यहां के रहने वाले बीजेपी नेता इसी क्षेत्र से एक बार बीजेपी से प्रत्याशी के तौर पर किस्मत अजमाया था किन्तु उसमे उनको पराजय का सामना करना पडा है हलाकि वे दलबदलू नेता के नाम से चर्चित है।जिनकी प्रेम कहानी का मामला प्रकाश मे आया है जिसमे मामला कुछ यूं है कि कोतवाली के गांव पिपरहा निवासिनी एक युवती के पहले उसके परिवार को अपने बस मे लच्छे लच्छेदार बातों को करने के बाद लिया जिसके बाद उसको अपने पास शिक्षा ग्रहण करने के बहाने रखा जिसके बाद उसकी प्रेम कहानी शुरू हो गया और उसका खुलासा कई वर्ष बाद अब यूं हुआ कि युवती उस नेता से छुटकारा चाहती है और वह अपने बिरादरी के एक युवक से शादी करना चाहती है लेकिन ये बात नेता जी को गंवारा लगने पर वे विरोध निरंतर जारी करने पर मामला कोतवाली तक पहुंच गया है हलाकि हाईप्रोफाइल का मामला होने पर पुलिस ने युवती को डरवाकर वगैर प्रार्थना पत्र लिये वापस हो गये।हलाकि युवती इतनी सहमी है कि कुछ मीडिया कर्मियों के पहुंचने पर बताने से इंकार कर रही है। हलाकि ये प्रेम कहानी क्षेत्र मे होटल से लेकर चाय की चुस्की के साथ व पान की गुमटियों मे पान की पीच के साथ राहगीर से लेकर विपक्ष पार्टी के कुछ नेता मजा लेते हुए दिखे हलाकि मामला चर्चा का विषय है।यहां पर सवार ये उठता है कि क्या युवती के पिता के उम्र वाले नेता जी से युवती को छुटकारा मिलेगा या युवती होती रहेगी राजनितिक शिकार ये एक प्रश्न चिन्ह बनकर गूंज रहा है। हलाकि कोतवाल से पूंछा गया तो उन्होने साफ साफ इंकार कर दिया और कहने लगे कि फिलहाल जांच करवाया जायेगा।


भू माफिया ने लेखपाल को धमकाया; पुलिस लीपापोती मे जुटी

भू माफिया ने लेखपाल को धमकाया; पुलिस लीपापोती मे जुटी


ऊंचाहार। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र मे सरकार के बदलाव होने के बावजूद भू माफियाओं के रूतबे मे कमी नही आ रही है जिसका आयाम ये है कि हल्का लेखपाल को सरेआम गालीगलौज करते हुए एक दबंग का वीडीओ वायरल होने पर प्रशासन मे खलबली मच गयी है। मामला कोतवाली के गांव पट्टीरह सकैथवल का है। जहां पर ग्राम प्रधान विमलाउपाध्याय ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने का किया था जिसी मामले की स्थली जांच करने क्षेत्रीय लेखपाल शिवबहादुर यादव ग्राम पंचायत पट्टीरहसकैथवल गये थे जहां पर एक दबंग द्वारा जमीन की स्थली जांच के दौरान ही हल्का लेखपाल को भद्दीभद्दी गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट पर आमादा हो गया जिसका वीडियो वायरल होनेपर जब हल्का लेखपाल से संपर्क किया तो उन्होने मामले की पुष्टि करते हुए लेखपाल ने बताया कि अरोपी के खिलाफ पुलिस कंट्ोलरूम 100 पर सूचना दिया गया था जिसके बाद मै फरार महौल को देखते हुए हो गया था।जिसकी सूचना तहसील के अधिकारियों को भी दिया गया है।उधर एसडीएम एस सुधाकरन ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल ने कोई लेखित इस तरह की शिकायत व सूचना हमसे नही किया है फिलहाल अपने स्तर से जांच करवाने के बाद विभागी कार्यवाही लेखपाल के साथ बदसलूकी करने वाले के खिलाफ करवाया जायेगा।हलाकि ये घटना यूपी सरकार मे सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल खडा कार दिया है यदि ऐसा ही भू माफिया धमकाते रहेंगे तो क्या होगा कार्यवाही ये एक प्रश्न चिन्ह बनकर गूंज रहा है।

जावेद आरिफ 
ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डोर टू डोर बेसिस पर स्थलीय सत्यापन कराये जाने सम्बन्धी बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई

डोर टू डोर बेसिस पर स्थलीय सत्यापन कराये जाने सम्बन्धी बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई 

शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में राज्य सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजना के पेंशनरो (पूर्व नाम समाजवादी पेंशन योजना) का तीन दिन के अन्दर विशेष अभियान चलाकर शासनादेश दिनांक 07.02.2014 के प्रस्तर 5.1.1 ग्रामीण क्षेत्र एवं 5.2.1 शहरी क्षेत्र के लाभार्थी हेतु वर्णित पात्रता की शर्तो के आधार पर डोर टू डोर बेसिस पर स्थलीय सत्यापन कराये जाने सम्बन्धी बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने जिले के 167 अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नामित कर सत्यापन कार्य सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सत्यापन कार्य दिनांक 10.05.2017 तक कार्य पूर्ण कर सत्यापन रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय में सत्यापन सूची उपलब्ध करा दें। जिससे शासन को समयानुसार सूचना भेजी जा सके। उन्होंने कहा कि  इस योजनान्र्तगत यदि किसी परिवार के व्यक्ति को विधवा, विकलांग अथवा वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ पा रहा हो या बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहा हो या  परिवार में 0.5 हेक्टेयर सिंचित अथवा 01 हेक्टेयर असिंचित से ज्यादा भूमि उपलब्ध हो, परिवार में किसी भी प्रकार का मोटराइज्ड वाहन/मशीनीकृत कृषि उपकरण जैसे-जीप, कार, थ्री-व्हीलर, स्कूटर, मोटरसाईकिल, ट्रेक्टर, पावर ट्रीलर थ्रेसर या हारवेस्टर हो, कोई सदस्य सरकारी/गैर सरकारी/एन0जी0ओ0/निजी संगठनो में नियमित वेतन भोगी कर्मचारी हो, कोई भी सदस्य आयकर दाता हो, कोई भी सदस्य शासकीय/अर्द्धशासकीय सेवाओं से सेवानिवृत्त हुए हो तो ऐसे लोग उक्त पेंशन के लिये अपात्र माने जायेगें। जिलाधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में यदि कोई विधवा विकंलाग अथवा  वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे हो, बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे हो परिवार के स्वामित्व में 25 वर्ग मीटर कवर्ड एरिया से अधिक का पक्का मकान हो, जीप, कार, थ्री-व्हीलर, स्कूटर, मोटरसाईकिल आदि हो, कोई सदस्य सरकारी/गैर सरकारी/एन0जी0ओ0/निजी संगठनो में नियमित वेतन भोगी कर्मचारी हो, कोई भी सदस्य आयकर दाता हो, कोई भी सदस्य शासकीय/अर्द्धशासकीय सेवाओं से सेवानिवृत्त हुए हो तो ऐसे लोग उक्त पेंशन के लिये अपात्र माने जायेगें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु ने समस्त सत्यापन अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 25 प्रतिशत लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन स्वंय करते हुये सम्पूर्ण सूची मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जाये। उन्होंने निर्देश दिये पात्र पाये गये लाभार्थियों का आधार संख्या व मोबाइल नम्बर अवश्य लिखा जाये। सत्यापन कार्य समयान्र्तगत तथा त्रुटि रहित ढ़ग से पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित नोडल अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होगें। उक्त अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरपाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

वैश्य एकता परिषद् का कार्यकर्त्ता सम्मलेन दस मई को सायं चार बजे से होगा

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद् फ़िरोज़ाबाद के जिलाध्यक्ष वीएस गुप्ता ने बताया की वैश्य एकता परिषद् का कार्यकर्त्ता सम्मलेन दस मई को सायं चार बजे से होगा। जिसमे मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री यूपी सरकार एसपी सिंह बघेल सहित जनपद के विधायकगण आदि मौजूद रहेंगे। इसमें वैश्य समाज की राजनितिक भागीदारी और अन्य समस्याओं को उठाया जाएगा। नई सरकार के साथ नई उम्मीद भी जागी है। वार्ता कै दौरान जिला महामंत्री रीतेश अग्रवाल, संजय गया,विनोद माहेश्वरी संग काफी संख्या में वैश्य समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्रैकिंग फिरोजाबाद

**** फ़िरोज़ाबाद मेंथाना शिकोहाबाद क्षेत्र के हाइवे किनारे एक व्यक्ति का शव तो दूसरा गंभीर अचेतावस्था में देर रात मिला जिनकी हुयी शिनाख्त। परिजनों ने जताई हत्या कर शव फेकने की आशंका। अचेत को किया गया आगरा रैफर। पुलिस का कहना सम्भवत सड़क हादसा। दोनों आरौंज रोड पर गए थे दावत खाने।*****

*** फ़िरोज़ाबाद में थाना सिरसागंज क्षेत्र के स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह के दौरान देर रात हुयी हर्ष फायरिंग में शिकोहाबाद के ओम नगर का एक युवक गंभीर घायल। किया गया आगरा रैफर ***

***** फ़िरोज़ाबाद में थाना नारखी क्षेत्र के गाँव त्रिलोकपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में हुयी चोरी। जिसमे गैस चूल्हा,अखिलेश यादव सरकार वाले स्कूल बैग व अन्य जरुरी सामान चोरी हो गया है पहले भी बार हो चुकी है स्कूल में चोरी।*****

कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फ़िरोज़ाबाद-थाना टूंडला के अंतर्गत दिन दहाड़े लाखों की डकैती से मची सनसनी,रेलवे के जेई के घर में लोगों को बंधक बनाकर लाखों की लूट

फ़िरोज़ाबाद-थाना टूंडला के अंतर्गत दिन दहाड़े लाखों की डकैती से मची सनसनी,रेलवे के जेई के घर में लोगों को बंधक बनाकर लाखों की लूट

फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला के अंतर्गत न्यू रेलवे कॉलोनी में आज दिनदहाड़े दोपहर के 2 बजे रेलवे के जेई के यहाँ पर बदमाशों ने परिवार के लोगों को बंधक बनाकर लाखों की लूट कर ली लूट के बाद बदमाश फरार हो गए,लूट के बाद परिजनों ने आस पास के लोगों को बताया तब पुलिस को सूचना दी गयी,दिनदहाड़े लूट की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीएम उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना ने किया लक्ष्य से अधिक आँकड़ा पार

**** पीएम उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना ने किया लक्ष्य से अधिक आँकड़ा पार*****

**** फ़िरोज़ाबाद के ही 39 गैस वितरकों ने एक मई तक दिए 49853 कनेक्शन ****
.--------------------
प्रधानमन्त्री की उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना ने एक मई 2017 तक लक्ष्य से अधिक दो करोड़ से अधिक का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई योजना इस कदर सफल हो। प्रधानमन्त्री उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना की फ़िरोज़ाबाद नोडल अधिकारी सुमिति सारस्वत ने बताया इस लक्ष्य को पंख लगाने का कार्य फ़िरोज़ाबाद के 39 गैस वितरकों ने दिया है। यहाँ का परिणाम 41.5 प्रतिशत रहा है। देशभर के गाँवों को प्रदूषण रहित बनाने के प्रधानमंत्री के सपब के रूप में यह योजना बीपीएल परिवारो की महिलाओं के नाम पर एलपीजी कनेक्शन दिलाने और धुंआ रहित कम प्रदूषण वाले, आरामदायक और स्वस्थ जीवंत जीने की दिशा में एक महत्वपूर्ण योजना के रूप में उभरी है। वे यहाँ के सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स का आभार व्यक्त करती है और उन्हें आगे फिर नया कीर्तिमान इस लक्ष्य को बढ़ाने की तैयारी करने को कहती है। ताकि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी की यह योजना हर गरीब के घर तक पहुँचे।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, May 7, 2017

राजस्व स्टाफ एवं कर करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक 09 मई को


राजस्व स्टाफ एवं कर करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक  09 मई को


शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजस्व स्टाफ एवं कर करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक दिनांक 09 मई को अपरान्ह 3 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार आयोजित की गई है। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने दी है।

तीन-तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी लगाने हेतु कार्यक्रम की कार्ययोजना तथा समस्त विभागो द्वारा कराये जाने वाले कार्यो के सम्बन्ध मंे बैठक आयोजित

तीन-तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी लगाने हेतु कार्यक्रम की कार्ययोजना तथा समस्त विभागो द्वारा कराये जाने वाले कार्यो के सम्बन्ध मंे बैठक आयोजित

शाहजहाँपुर।जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में 08 मई को अपरान्ह 12.30 बजे विकास भवन सभाकक्ष मंे पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी मनाये जाने हेतु मई से 25 सितम्बर तक जिला स्तर पर तथा समस्त विकास खण्ड स्तर पर तीन-तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी लगाने हेतु कार्यक्रम की कार्ययोजना तथा समस्त विभागो द्वारा कराये जाने वाले कार्यो के सम्बन्ध मंे बैठक आयोजित की गई है। जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह उक्त बैठक में ससमय अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें।



गर्मियो का मौसम शुरू होते ही मच्छरो का प्रकोप बढ गया है ।इसके चलते क्षेत्र मे मच्छरजनित बीमारियो का खतरा मंडराने लगा

मोहम्मदी - गर्मियो का मौसम शुरू होते ही मच्छरो का प्रकोप बढ गया है ।इसके चलते क्षेत्र मे मच्छरजनित बीमारियो का खतरा मंडराने लगा है ।नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो मे मच्छरो का प्रकोप अपनी चरम सीमा पर चल रहा है ।नगर की जनता ने क्ईबार उच्चाधिकारियो को अवगत कराया है लेकिन अभीतक किसी प्रकार की कोई राहत नही मिल सकी है ।नगर मे फागिंग आदि की व्यवस्था अभी तक नही करायी गयी है ।जनता मच्छरो के आकंत से पीडित है ।इसके चलते मच्छर जनित बीमारियो जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे रोगो की फैलने की आशंका बढती जा रही है ।नगर के ग्रामीणो ने मच्छरो से बचाव के लिए फागिंग कराए जाने की माॅग जिला प्रशासन से की है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र