Translate
Monday, March 20, 2017
8 मार्च को द्विमासिक राष्ट्रीय लोक अदालत
8 मार्च को द्विमासिक राष्ट्रीय लोक अदालत
शाहजहाँपुर । शिखा प्रधान सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि उत्तर प्र्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुसार माननीय मुख्य न्यायाधिपति, सर्वोच्च न्यायालय/ मुख्य संरक्षक राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय वरिष्ठ न्यायामूर्ति, सर्वोच्च न्यायालय/माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 8 मार्च को द्विमासिक राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंन कहा कि सचित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर द्वारा अवगत कराया गया है कि जो भी व्यक्ति अपने मामले सुलह समझौता के आधार पर करवाना चाहते हैं वे सम्बन्धित न्यायालयों/ फोरम में इस आशय का प्रार्थना-पत्र देकर अपने मामले आगामी द्विमासिक राष्ट्रीय लोक अदालत में लगवा सकते हैं।
30 अप्रैल के उपरान्त कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा
30 अप्रैल के उपरान्त कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा
शाहजहाँपुर/20 मार्च 2017/जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रभा ने बताया है कि आयुक्त महोदय खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश जवाहर भवन लखनऊ की अध्यक्षता में आहुत बैठक दिनांक 17.03.2017 में निर्देश दिये गये है कि समस्त पात्र-गृहस्थी /अन्त्योदय राशनकार्ड में यूनिटवार आधारकार्ड की सीडिंग शत-प्रतिशत अनिवार्य रूप से करा लें। ग्रामीण क्षेत्र के समस्त राशनकार्ड धारक अपनी-अपनी तहसीलों पर स्थित आपूर्ति कार्यालयांे में निर्धारित प्रारूपों में समस्त सूचनाएं भरकर उपलब्ध कराये तथा नगरीय क्षेत्र के राशनकार्ड धारक जिला पूर्ति कार्यालय शाहजहाँपुर मंे सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक को अपनी अनिवार्य सूचनाएं उपलब्ध करायें। ऐसे राशनकार्ड धारक जो दिनांक 30 जून 2017 तक अपने राशनकार्ड में यूनिटवार आधार सीडिंग नहीं करवायेगें उनके राशनकार्ड साॅफ्टवेयर से स्वतः ही निरस्त हो जायेगें जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित राशनकार्ड धारक का होगा।उन्होंने बताया कि जनपद शाहजहाँपुर के समस्त आॅनलाइन प्रदर्शित पात्र- गृहस्थी/अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों से अनुरोध है कि आप सभी दिनांक 30 अप्रैल 2017 तक अनिवार्य रूप से निर्धारित प्रारूप पर समस्त सूचनाएं सम्बन्धित कार्यालय में उपरोक्तानुसार उपलब्ध करायें, जिससे दिनांक 30 जून 2017 तक यूनिटवार आधार सीडिंग का कार्य कराया जा सकें। 30 अप्रैल 2017 के उपरान्त कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
अप्रैल में चीनी का वितरण नहीं किया जायेगा
अप्रैल में चीनी का वितरण नहीं किया जायेगा
शाहजहाँपुर । जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रभा ने बताया कि आयुक्त महोदय खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश जवाहर भवन लखनऊ की अध्यक्षता में आहुत बैठक दिनांक 17.03.2017 में अवगत कराया गया है कि भारत सरकार के द्वारा माह अप्रैल 2017 में समस्त पात्र-गृहस्थी/अन्त्योदय राशनकार्ड धारको को माह अप्रैल 2017 में चीनी का वितरण नहीं किया जायेगा।उन्होंने जनपद शाहजहाँपुर के कार्डधारकों से अपील करते हुए बताय है कि माह अप्रैल 2017 से उचित दर विक्रेताओं के पास चीनी की उपलब्धता नहीं होगी जिस कारण से चीनी का वितरण पात्र-गृहस्थी/ अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों में कराया जाना सम्भव नहीं है।
निर्धारित अवधि में लाइसेंस नवीनीकरण नहीं कराये ,तो सम्बन्धित पम्प का लाइसेंस स्वतः ही निरस्त हो जायेगा
निर्धारित अवधि में लाइसेंस नवीनीकरण नहीं कराये ,तो सम्बन्धित पम्प का लाइसेंस स्वतः ही निरस्त हो जायेगा
सलाहकार समिति की बैठक 24 मार्च को
सलाहकार समिति की बैठक 24 मार्च को
शाहजहाँपुर । मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (जिला महिला चिकित्सालय) अध्यक्ष, जिला सलाहकार समिति ने बताया है कि पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम 1994 के अन्तर्गत जिला स्तर पर गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक 24 मार्च को अपरान्ह 4 बजे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला महिला चिकित्सालय, अध्यक्ष जिला सलाहकार समिति शाहजहाँपुर की अध्यक्षता में कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कक्ष में आयोजित की जायेगी। कृपया उक्त बैठक में ससमय से बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
नीलामी बोली नीलामी समिति के समक्ष 27 मार्च को
नीलामी बोली नीलामी समिति के समक्ष 27 मार्च को
शाहजहाँपुर । अध्यक्ष, ठेका बोली नीलामी समिति, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय संख्या-10, ने बताया है कि सिविल जज जूनियर डिवीजन पुवायां शाहजहाँपुर के परिसर में पुवायां कैन्टीन व साईकिल स्टैण्ड का ठेका वर्ष 2017-18 (01.04.2017 से 31.03.2018) के लिए नीलामी बोली नीलामी समिति के समक्ष 27 मार्च को अपरान्ह 3 बजे नजारत, कार्यालय सिविल जज जूनियर डिवीजन पुवायां में किया जायेगा। नीलामी की शर्तों की जानकारी प्राप्त करने हेतु कार्यालय नजारत, सिविल जज जूनियर डिवीजन पुवायां में सम्पर्क कर सकते हैं।
बच्चों को पढ़ाने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार किया
बच्चों को पढ़ाने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार किया
Sunday, March 19, 2017
एसएसपी अजय कुमार ने शिकोहाबाद थाने में किया हत्याकांड का खुलासा
एसएसपी अजय कुमार ने शिकोहाबाद थाने में किया हत्याकांड का खुलासा👉
बताया कि अवैध संबधों के चलते हुयी शिकोहाबाद के मैनपुरी चौराहा के युवक की हत्या। कहा मृतक की पत्नी के अपने रिश्तेदार से थे सबंध। पत्नी रेनू की सलाह पर प्रेमी व दो साथियों के साथ मिलकर की गयी हत्या। आरोपी प्रेमी के पिता सीआरपीएफ में है, वार्ता के दौरान एसएसपी ने, शिकोहाबाद थाना प्रभारी सोमपाल सैनी को दिया प्रसंसि पत्र और टीम को नकद पाँच हजार रूपये का इनाम
कश्मीर सिंह
फिरोजाबाद ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
टूण्डला से भाजपा के विजयी प्रत्याशी प्रोफ़ेसर एसपी सिंह बघेल को बनाया गया कैबिनेट मंत्री
उत्तर प्रदेश में जनपद फ़िरोज़ाबाद को केंद्र सरकार ने टूण्डला से भाजपा के विजयी प्रत्याशी प्रोफ़ेसर एसपी सिंह बघेल को कैबिनेट मंत्री बनाकर नई सौगात दी है। अब जिले का एक कर्मठ नेता कैबिनेट मंत्री है। इससे बड़ी गर्व की बात क्या हो सकती है। अपने चुनाव के दौरान अन्य जिलों के लिए स्टार प्रचारक भी रहे।इससे पूर्व वे भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। वे टूण्डला से भारी मतों से विजयी रहे। अपनी पुलिस की नौकरी छोड़ प्रोफ़ेसर एसपी सिंह बघेल ने राजनीती में कई मुश्किल बाधाओं से डटकर मुकाबला किया और सफलता भी पायी। उनका जिले के आसपास अन्य जिलों में भी गावों में लोगों से गहरा रिश्ता है। अब उनकी इस उपलब्धि पर यहाँ की जनता को आस है। जनपद विकास के पथ पर जरूर अग्रसर होगा
कश्मीर सिंह
फ़िरोज़ाबाद ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र