Translate

Monday, March 15, 2021

होली की जगह पर रखी गयी होली,असमाजिक तत्वों के द्वारा की गयी फायरिंग

रामलीला मैदान के पास में देर रात्रि चली गोली पुलिस कर रही है जांच 
पिनाहट,आगरा।  कस्बा में बीती रात मे चौघान वाली माता मंदिर के पास होली जलाने के स्थान पर होली रखने पर असमाजिक तत्वों के द्वारा फायरिंग करदी गयी जिसकी वजह से कस्बे का माहौल गरमा गया।कस्बा के रामलीला मैदान के पास चौघान वाली माता मंदिर के सामने खाली पडी भूमि पर चैयरमैन पति द्वारा निर्माण कार्य कराया गया था।जिसकी ढहा दिया गया।वही मुहल्लावासी का कहना है इस धार्मिक स्थल की जमीन पर वर्षो से होलिका जलती रही है।वही शनिवार को थाने मे लिखित ज्ञापन देने के बाद मुहल्ला बासियो ने इस रविवार रात इस जमीन पर होलिका रखी तो कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा रात करीब दस बजे स्थल पर फायरिंग कर दी गयी।जिससे भारी तनाव हो गया।मोके पर पुलिस पहुच गयी।वही पुलिस ने दोनो पक्षो से बातचीत कर उक्त स्थान पर ही होलिका को रखवा दिया।इस बात पर चैयरमैन पति प्रभाकर गुप्ता ने बताया कि कस्बा का माहौल न बिगडे हालात शांति पूर्ण रहै।इसलिये उन्हे होली रखने मे कोई आपत्ति नही है।वही थानाध्यक्ष पिनाहट प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि दोनो पक्षो से बातचीत कर होलिका रखवा दी गयी है।जिससे हालात सामान्य है।

रिपोर्ट : विष्णु परिहार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: